ख़बर उत्तर प्रदेश
Lucknow: दिवाली की रात इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, अवैध संबंध बने कारण? सवालों के घेरे में पत्नी की कहानी
Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र के मानस नगर इलाके में इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की उनकी पत्नी और दस साल की बेटी के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। सतीश कुमार सिंह प्रयागराज में पीएसी की चौथी वाहिनी में तैनात थे। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर सतीश अपने मानस नगर स्थित घर से परिवार समेत लक्ष्मी पूजा के बाद बहन की नंद के राधाजीपुरम स्थित घर दिवाली मनाने गए थे। देर रात करीब ढाई बजे जैसे ही उन्होंने अपने घर लौटकर कार से उतरे, हमलावर ने उन पर गोलियां बरसा दीं। वारदात को अंजाम देकर हमलावर भाग गया। इसके बाद इंस्पेक्टर सतीश को लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौके पर हुई चार राउंड फायरिंग
पुलिस को वारदात स्थल से .32 बोर के चार खोखे मिले हैं। पीएसी के इंस्पेक्टर सतीश पर कुल चार राउंड फायरिंग हुई। इसमें एक गोली उनकी गर्दन. एक गोली उनके कान के पास, एक गोली उनके हाथ और एक गोली मिस फायर हुई है। मृतक सतीश की पत्नी का कहना है कि जब हम रात को लौटे तो वो और उसकी बेटी कार में सो गए थे। पति सतीश के कार से उतरने के बाद गोली चलने की आवाज आई। जैसे ही उठी, तो देखा कि वो जमीन पर गिरे थे और एक शख्स वहां से भाग रहा था।
पत्नी का आरोप- पति के थे कई महिलाओं से अवैध संबंध
मृतक इंस्पेक्टर सतीश की पत्नी भावना वर्मा का आरोप है कि उनके पति के कई महिलाओं से अवैध संबंध थे। उनकी बेटी ने कुछ समय पहले एक लड़की को घर में आते हुए देखा था। इस बात को लेकर उनका सतीश से झगड़ा भी हुआ था। सतीश की पत्नी भावना ने अपने पति पर घर में कॉल गर्ल्स लाने का दावा भी किया है। इसकी जानकारी उनके ससुर को भी है। उन्होंने कहा कि हमारा किसी से कोई विवाद नहीं था।
घटना में उठ रहे कई सवाल
- इंस्पेक्टर सतीश सिंह अपनी बहन की नंद के घर दिवाली मनाने गए थे। उनके ढाई बजे रात घर लौटने की जानकारी और लोकेशन किसने दी?
- मृतक सतीश का घर कॉलोनी की एक गली के आखिरी में है। इससे आगे का रास्ता ब्लॉक है। दोनों तरफ घर हैं। ऐसे में हमलावर कैसे वारदात को गुपचुप तरीके से अंजाम देकर भागने में सफल हो गया।
- सतीश की कार जब गली में घुसी, तो उन्हें गाड़ी की हेडलाइट में हमलावर दिखाई क्यों नहीं दिया?
- अगर कोई सतीश की कार का पीछा कर रहा था, तो पुलिस इंस्पेक्टर होने के बावजूद क्या सतीश इसका अंदाजा नहीं लगा पाए?
एसटीएफ को सौंपी गई जांच
राजधानी लखनऊ में हुई पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या के मामले के खुलासे के लिए एसटीएफ को जांच सौंपी गई है। एसटीएफ की टीम ने सोमवार को घटनास्थल पर पहुंच कर पूरी घटना का जायजा लिया। एसटीएफ लखनऊ यूनिट रविवार- सोमवार की रात 2:30 बजे हुई घटना के पर्दाफाश के लिए तमाम पहलुओं की जांच कर रही है। एसटीएफ की ओर से जल्द ही हत्याकांड के आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी का दावा किया गया है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: लेखापाल के 9000 पदों पर होगी भर्ती, यूपीएसएसएससी के माध्यम से होगी भर्ती
Lucknow: उत्तरप्रदेश में लेखपाल भर्ती के लिए अगले हफ्ते यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) को अधियाचन भेजा जाएगा। राजस्व परिषद को 15 मंडलों से रिक्त पदों का ब्योरा मिल गया है। शेष तीन मंडलों का ब्योरा भी दो-तीन दिन में मिलने की संभावना है। यह भर्ती करीब 9 हजार पदों पर होगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों में रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत सभी जिलों में लेखपालों के रिक्त पदों की गणना करवाई गई है। इसके साथ ही कार्मिक विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पहले हुए भर्ती परीक्षा की प्रतीक्षा सूची से कोई भी पद नहीं भरे जा सकते हैं। इसलिए सभी रिक्त पद पर यूपीएसएसएसी के माध्यम से ही भरे जाएंगे।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: UPSRTC कर्मचारियों को अब मिलेगा 1 करोड़ का बीमा, बच्चों की पढ़ाई के लिए 10 लाख
Lucknow: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम एवं इंडियन बैंक के बीच आज कर्मचारी हित में एक अहम MOU पर हस्ताक्षर किए गए। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में परिवहन निगम के कार्मिकों का स्वेच्छा से वेतन खाता इंडियन बैंक में खोले जाने पर बैंक द्वारा बीमा आदि की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के संबंध में MOU हस्ताक्षरित किया गया।
परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन सेवा एक रिस्की सेवा है, ऐसे में हमारे कर्मचारियों के लिए यह MOU काफी लाभकारी साबित होगा। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह कोई नहीं चाहता कि उसके परिवार का कोई भी व्यक्ति असमय मृत्यु का शिकार हो, लेकिन ऐसी स्थिति में परिवार संकट में ना आए इसलिए इंडियन बैंक ने एक आत्मविश्वास पैदा करने की कोशिश की है। मंत्री ने बताया कि दुर्घटना की स्थिति में बैंक मृतक के परिजन को एक करोड रुपए का बीमा कवर मुहैया कराएगी। इसके अलावा टर्म लाइफ पॉलिसी भी बैंक ने उपलब्ध कराई है।
इंडियन बैंक में सैलरी अकाउंट खोलने वाले कर्मचारियों को एक्सीडेंटल केस में 10 लाख रुपए तक की सहायता मृतक की बेटी की शादी के लिए एवं 10 लाख रुपए तक की सहायता मृतक के बच्चे को हायर एजुकेशन के लिए बैंक उपलब्ध करा रहा है। परिवहन मंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में इंडियन बैंक से कर्मचारी जुड़े और बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है इस पॉलिसी का लाभ उठाएं।
घर बैठे जान सकेंगे बसों की लोकेशन
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस अवसर पर व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस एवं पैनिक बटन का भी बटन दबाकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अब लोग घर बैठे ही बसों की लोकेशन जान सकेंगे और उसी के अनुसार स्टेशन अपने परिजन को लेने पहुंचेंगे। इसके अलावा आकस्मिक स्थिति में पैनिक बटन दबाकर इमरजेंसी सेवा भी प्राप्त की जा सकती है। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक अत्याधुनिक सेवाएं लोगों को मुहैया कराई जाएं। इस अवसर पर उन्होंने चालकों/परिचालकों की वर्दी के लिए 1800 रुपए का चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि UPSRTC को इतना मजबूत करना है कि आने वाले समय में ब्याज से ही निगम का संचालन सुगमता से होता रहे।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Yogi Adityanath: अंबेडकर के संविधान में नहीं थे ‘सेक्युलर’ और ‘समाजवादी’ शब्द, कांग्रेस ने चुपके से जोड़े
Samvidhan Divas:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान की उद्देशिका से छेड़छाड़ की थी, डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान दिया था, उसमें ‘सेक्युलर’ और ‘समाजवादी’ शब्द नहीं थे। जब यह देश के नागरिक अधिकार निरस्त किए गए थे, इमरजेंसी थी, तब कांग्रेस ने चोरी छिपे तब इन दो शब्दों को संविधान में जोड़कर उसकी आत्मा का गला घोंटने का काम किया था।
सीएम योगी ने संविधान दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर की अगुवाई में बनी संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमेटी ने न्याय, समता और बंधुता जैसे मूल्यों को संविधान में शामिल कर देश को एक सशक्त भविष्य दिया। संविधान हर जाति, मत और मजहब के व्यक्ति को समान मताधिकार देता है। भाजपा सरकार ने संविधान के प्रति लोगों की आस्था को मजबूत किया है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जो लोग देश की जनता को गुमराह करते हैं, उनकी भावनाओं के बारे में देश की जनता को जानना जरूरी है। इनका चेहरा वास्तव में लोकतांत्रिक नहीं है। ये तानाशाही, फासीवादी मानसिकता के साथ काम करने वाले लोग हैं। जब भी अवसर मिलेगा, ये अपनी हरकत से बाज नहीं आएंगे। दलित, अति पिछड़ी जाति के लोगों को मिले संवैधानिक अधिकारों के बारे में किस प्रकार की टिप्पणियां ये करते हैं, किसी से छिपा नहीं है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: संभल में जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में बवाल, पथराव, आगजनी और फायरिंग की, 3 की मौत
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद पर दोबारा सर्वे को लेकर हुए पर विवाद में रविवार को हिंसा भड़क उठी। सर्वे के दौरान मुस्लिम समुदाय की हिंसक भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने तीन कारों और आठ बाइकों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस पर जमकर पथराव और फायरिंग की गई, जिसमें 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए। जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। इस घटना में बीस से अधिक पुलिस कर्मी और दो दर्जन लोग चोटिल हो गए। तीन युवकों की माैत भी हुई है। मृतकों की पहचान रोमान, बिलाल और नईम के तौर पर की गई है।
कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा, ‘पुलिस फायरिंग में कोई मौत नहीं है। हमलावरों की फायरिंग में तीनों युवकों की जान गई है।’ कमिश्नर ने आगे कहा, कि ‘हमलावर योजनाबद्ध तरीके से सर्वे टीम को टारगेट करना चाहते थे, उन्होंने 12-14 साल के बच्चों और महिलाओं को आगे कर हिंसा की।’ पुलिस प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और इलाके में कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
संभल हिंसा पर एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि ‘दंगाई पूरी प्लानिंग के तहत पुलिस की गाड़ियों को निशाना बना रहे थे। खासतौर पर पुलिस की गाड़ियों को चुन-चुनकर फूंक डाला गया। एसपी ने बताया कि दंगाइयों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जाएगी और उनके खिलाफ रासुका (NSA) लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने इस हिंसा के लिए अन्य को उकसाया उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि वे जिंदगी भर इस अपराध को याद रखें।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP By-Election Results 2024: यूपी की 9 सीटों में बीजेपी+ ने 7 सीटें जीतीं, मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर भी भाजपा का कब्जा
UP By-Election Results 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 का सेमीफाइनल माने जा रहे यूपी उपुचनाव का परिणाम आ चुके हैं। यूपी की 9 सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था। आज (23 नवंबर) को सभी 9 सीटों का परिणाम आ गया है, जिसमें मीरापुर, गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर, कटेहरी, मझवां और फूलपुर पर बीजेपी और आरएलडी ने जीत दर्ज की है। मीरापुर सीट सहयोगी आरएलडी जीती है। वहीं, समाजवादी पार्टी को केवल 2 सीटें मिली हैं। सपा सीसामऊ और करहल सीट ही जीत पाई है। भाजपा ने समाजवादी पार्टी से कटेहरी और कुंदरकी सीट छीन ली।
कुंदरकी सीट पर मिली कामयाबी ने जीत का मजा किया दोगुना
यूपी उपचुनाव के आज आए नतीजों में खास बात यह है कि बीजेपी को कुंदरकी सीट पर भी जीत मिली है। मुरादाबाद की मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर करीब 64 फीसदी मुस्लिम वोटर्स हैं। उसके बावजूद शुरुआत से ही भाजपा कैंडिडेट ने लगातार इस सीट पर बढ़त बना रखी थी। यहां से भाजपा के उम्मीदवार रामवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी के मोहम्मद रिजवान को एक लाख 43 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है।
मुख्यमंत्री योगी जीत का श्रेय पीएम मोदी का दिया
यूपी उपचुनाव परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। योगी ने यूपी की जनता का आभार जताया और इस जीत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को दिया। उन्होंने कहा कि हम करहल और सीसामऊ जरूर हारे हैं, लेकिन 2022 यूपी चुनाव से तुलना करें तो इस जीत का अंतर काफी कम हो गया है।
-
ख़बर छत्तीसगढ़11 hours ago
CG Cabinet: पुलिस भर्ती में फिजिक्ल टेस्ट के मापदंडों में एसटी वर्ग के युवाओं को मिलेगी छूट, कैबिनेट में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
-
ख़बर मध्यप्रदेश9 hours ago
Geeta Jayati: सामूहिक गीता पाठ का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, प्रतिभागियों ने एक साथ पढ़ा तीसरा अध्याय
-
ख़बर मध्यप्रदेश4 hours ago
MP News: ऊर्जा विभाग के पदों के लिए परीक्षा मार्च में, सिलेबस एक सप्ताह में अपलोड होगा
-
ख़बर छत्तीसगढ़8 hours ago
Chhattisgarh: मधेश्वर पहाड़ को मिला शिवलिंग की विश्व की सबसे बड़ी प्राकृतिक प्रतिकृति शिवलिंग होने का गौरव, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
-
ख़बर छत्तीसगढ़4 hours ago
Chhattisgarh: लाल उम्मेद सिंह होंगे रायपुर के नए एसपी, प्रदेश में चार आईपीएस के तबादला आदेश जारी