Connect with us

ख़बर उत्तर प्रदेश

Ayodhya: दीपोत्सव में 22 लाख से अधिक दीपों से जगमगाए सरयू घाट, अयोध्या में फिर बना रिकॉर्ड

Published

on

Ayodhya: Saryu Ghat illuminated with more than 22 lakh lamps during Deepotsav, record made again in Ayodhya

Ayodhya Deepotsav 2023: दिवाली की पूर्व संध्या पर अयोध्या राममय है। सरयू घाट पर सातवां दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। इसमें सरयू नदी के किनारे 51 घाटों पर 22 लाख 23 हजार दीप जलाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री योगी सहित कई नेता और संतों से लेकर 54 देशों के राजदूत और आम जनता भी शामिल हुई। इस दौरान घाट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरती की। बता दें कि पिछली बार अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में सरयू तट पर 15 लाख 76 हजार दीप जलाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था।

ड्रोन से की गई दीपों की गिनती

अयोध्या के 51 घाटों पर जलाए गए 22 लाख 23 हजार दीपक जलाने के लिए 1 लाख 5 हजार लीटर सरसों तेल का इस्तेमाल किया गया है। दियों की गिनती के लिए 8 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। दीपोत्सव कार्यक्रम में राम के पेड़ी पर होलोग्राफिक लाइट के जरिए महर्षि वाल्मीकि की रामयण की कथा सुनाई गई। इससे पहले सुबह श्रीराम के अयोध्या आगमन को प्रतीकात्मक रूप में दर्शाते हुए भव्य शोभा यात्रा निकली गई। दोपहर में भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण पुष्पक विमान (हेलिकॉप्टर) से अयोध्या पहुंचे।

सीएम योगी ने किया राम का राज तिलक

पुष्पक विमान (हेलिकॉप्टर) से अयोध्या पहुंचे भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने स्वागत किया। इसके बाद प्रभु राम को रामकथा पार्क लाया गया। यहां सीएम योगी ने राम का राज तिलक किया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भगवान राम के 14 साल के वनवास की स्मृतियों को अविस्मरणीय बनाने के लिए आज अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘2017 में जब दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी, तब अयोध्या वासियों की ओर से एक ही नारा गूंजता था। तब आपकी एक ही आवाज आई थी। योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो। वही उत्साह की परीक्षा की घड़ी आज उतर प्रदेश वासियों की आज चुकी है।’

Advertisement

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: फिरोजाबाद में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 5 की मौत, 6 मकान ढहे, मलबे में दबे हो सकते हैं कई लोग

Published

on

UP News: 5 killed in explosion in firecracker factory in Firozabad, 6 houses collapsed, many people may be buried under the debris

Firozabad: उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में पटाखा फैक्ट्री में रखे पटाखों में सोमवार देर रात अचानक आग लगने से भीषण विस्फोट हो गया। घटना शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नौशहरा में रात करीब 10.30 बजे के करीब हुई। धमाका इतना भीषण था कि पटाखा फैक्ट्री के आसपास के 6 मकान ढह गए। जबकि कई मकानों के खिड़की-दरवाजे उड़ गए और दीवारों में दरार आ गई।

सूचना पर पहुंचीं पुलिस और फायर बिग्रेड की टीमें 10 घंटे से रेस्क्यू में लगी हैं। मलबे से 11 लोगों को बाहर निकाला गया। अभी और लोगों के दबे होने की आशंका है। जेसीबी मशीनों को भी घटनास्थल पर लाया गया है। भारी मलबे को हटाकर दबे लोगों को रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है। फैक्ट्री अवैध थी या वैध, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: जूस विक्रेता पर ग्राहकों को पेशाब मिलाकर पिलाने का आरोप, लोगों ने पीटकर पुलिस को सौंपा

Published

on

UP News: Juice seller accused of giving drink mixed with urine to customers, people beat him and handed him over to police

Ghaziabad: उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद लोनी की इंद्रपुरी कॉलोनी में जूस में पेशाब मिलाकर पिलाने का आरोप मुस्लिम दुकानदार आमिर पर लगा है। लोगों ने जूस की दुकान से एक केन में पेशाब भरा हुआ पाया। पूछताछ करने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। इस पर कुछ लोगों ने आमिर की पिटाई कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जूस दुकान संचालक आमिर पुत्र साबिर को गिरफ्तार कर लिया। लोगों की सूचना के आधार पर उसके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया। उसकी दुकान पर काम करने वाले नाबालिग कर्मचारी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस पूछताछ में केन में मानव मूत्र होने की बात मानी है। हालांकि उसने जूस में पेशाब मिलाने की बात से इंकार किया है। उसका कहना है कि आसपास पेशाब करने के लिए कोई जगह नहीं थी, इसलिए केन का इस्तेमाल पेशाब करने के लिए कर रहे थे। इसी केन को देखकर लोगों को गलतफहमी हो गई। उसने बताया कि वह मूल रूप से बहराइच का रहने वाला है। डेढ़ महीने पहले ही उसने यहां जूस की दुकान खोली है।

वहीं, लोगों ने बताया कि खुशी जूस काॅर्नर के बारे में कई दिन से शिकायत मिल रही थी। यहां जूस पीने वाले लोगों ने बताया कि जूस में अजीब का स्वाद आता है। इस पर दुकान पर नजर रखी गई। स्थानीय लोगों का कहना था कि उन्होंने अपनी आंखों से देखा है कि वह जूस के गिलास में केन से निकालकर मूत्र मिलाता है। लोगों ने दावा किया कि पिटाई के दौरान उसने कबूल किया कि वह गलती कर रहा था और इसके लिए उसे माफ किया जाए। एसीपी का कहना है कि दुकान के अंदर केन में मूत्र भरकर रखना संदेह पैदा कर रहा है। एसीपी ने बताया कि जूस की दुकान से नमूने जांच के लिए लैब भेजे हैं। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: युवाओं के लिए खुशखबरी! राजस्व विभाग में आने वाली हैं बंपर भर्ती

Published

on

UP News: Good news for the youth! Bumper recruitment is coming in Revenue Department

Lucknow: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही योगी सरकार नौकरी के लिए भर्ती निकालने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी ने नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल के साथ लिपिकीय संवर्ग के खाली पदों को तत्काल भरने का निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इसके अलावा तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक जैसे पदों के लिए जहां पदोन्नति लंबित है, वहां तत्काल प्रक्रिया पूरी की जाए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आम जन से जुड़े कार्यों को समयबद्धता के साथ मेरिट के आधार पर निस्तारित किया जाए। अनावश्यक कहीं भी कोई प्रकरण लंबित न रहे। बैठक में मुख्य सचिव, अध्यक्ष राजस्व परिषद, प्रमुख सचिव राजस्व सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही।

CM योगी का निर्देश- लंबित न रहे एक भी मामला

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आय, जाति और निवास प्रमाण पत्रों से लेकर पैमाइश, नामांकन, घरौनी, खतौनी, सर्वे, पट्टा सहित ढेरों महत्वपूर्ण प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण हो सके, इसके लिए न केवल विभाग के रिक्त पदों पर नई नियुक्ति की आवश्यकता है, बल्कि आवश्यकतानुसार नवीन पदों का सृजन किया जाए। यही नहीं, उन्होंने राजस्व परिषद के अंतर्गत बन्दोबस्त आयुक्त (ग्रामीण) बन्दोबस्त आयुक्त (नगरीय) तथा निदेशक प्रशिक्षण का नवीन पद सृजित करने की भी जरूरत बताई।

राजस्व विभाग और परिषद में तकनीकी दक्ष युवाओं को मिले प्राथमिकता

Advertisement

शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में राजस्व विभाग के कामकाज और उपलब्ध मानव संसाधन की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग और राजस्व परिषद में काम के बदलते स्वरूप और अधिकता को देखते हुए दक्ष युवाओं की तैनाती की जानी चाहिए। नवीनतम तकनीकों को अपनाने के लिए तहसील, जिला, मंडल और राजस्व परिषद में आई.टी. में दक्ष लोगों की तैनाती की जानी चाहिए।

लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों को मिलेगा वाहन भत्ता

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता के कार्यों में राजस्व विभाग के कार्मिकों को प्रायः फील्ड में काम करना पड़ता है। ऐसे में यह उचित होगा कि लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को वाहन भत्ता दिया जाना चाहिए। इसी तरह नायब तहसीलदार की कार्यक्षमता में बढ़ोतरी के लिए उन्हें चार पहिया वाहन की उपलब्धता कराई जाए। साथ ही, जीपीएस से संबंधित कार्यों के बेहतर संपादन के लिए लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को नए टैबलेट भी उपलब्ध कराए जाएं।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: बहराइच में आदमखोर लंगड़ा भेड़िया है सबसे खतरनाक, ट्रेस हुई लोकेशन

Published

on

UP News: Lame wolf is the most dangerous man-eater in Bahraich, location traced

Bahraich: उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले की महसी तहसील के 50 से अधिक गांवों में आतंक का पर्याय बने 6 आदमखोर भेड़ियों के कुनबे में से 5 को पकड़ा जा चुका है। एक मादा भेड़िया को मंगलवार 10 सितंबर को वन विभाग ने ग्रामीण की मदद से दबोच लिया। अब सिर्फ लंगड़ा भेड़िया ही पकड़ से दूर है। इस लंगड़े भेड़िये को सबसे ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि लंगड़ा भेड़िया ही आदमखोर भेड़ियों के झुंड का सरदार है। उसे पकड़ने के लिए कवायद तेज कर दी गई है।

लंगड़े भेड़िए की लोकेशन ट्रेस हुई 

वन विभाग की टीम को लंगड़े भेड़िए की एक लोकेशन मिली है, जहां उसके मौजूद होने की संभावना है। जल्द ही उसे दबोच लिया जाएगा। वहीं वन विभाग के जानकार मादा भेड़िया के बिछड़ने के बाद लंगड़े भेड़िये के और भी आक्रमक होने की बात कह रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों को और सचेत रहने व सर्च अभियान और तेज करने की सलाह दे रहे हैं।

मार्च महीने से जारी है भेड़ियों का आतंक

महसी तहसील क्षेत्र के हरदी थाना क्षेत्र में मार्च महीने में भेड़ियों के हमलों की शुरुआत हुई थी। इसके बाद एक के बाद 10 लोगों को भेड़ियों ने अपना शिकार बनाया। वन टीम द्वारा ड्रोन में दिखे भेड़ियों में से अब तक पांच को पकड़ा जा चुका है। पकड़े गए भेड़ियों में एक मादा भेड़िया थी, जिसकी रेस्क्यू के बाद मौत हो गई थी। वहीं, दो भेड़ियों को लखनऊ चिड़ियाघर और एक को गोरखपुर चिड़ियाघर भेज दिया गया था। अब मंगलवार 10 सितंबर को पकड़े गए भेड़िये को भी गोरखपुर चिड़ियाघर भेज दिया जााएगा।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: बहराइच में एक और आदमखोर भेड़िया पकड़ाया, दो महीने में भेड़िए ले चुके हैं 9 लोगों की जान

Published

on

UP News: Another man-eating wolf caught in Bahraich, wolves have taken the lives of 9 people in two months

Bahraich: बहराइच में एक और आदमखोर भेड़िए को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। मंगलवार सुबह 4 बजे हरबंशपुर गांव में एक भेड़िया जब गांव में घुसने की कोशिश कर रहा था, तभी ग्रामीणों ने उसे देख लिया। उन्होंने लाठी-डंडे लेकर भेड़िए को खदेड़ा, तो संयोग से भेड़िया उसी दिशा में दौड़ा, जिस दिशा में वन विभाग ने जाल लगा रखा था। आखिरकार वन विभाग के जाल में आदमखोर भेड़िया फंस गया और ग्रामीणों की मदद से वन विभाग के कर्मचारियों ने उसे पिंजरे में डाल दिया।

2 महीने में आदमखोर भेड़ियों ने ली 9 जानें

बहराइच के महसी तहसील की करीब 50 गांव की 80 हजार से ज्यादा की आबादी पिछले दो महीने से भी ज्यादा से भेड़ियों के खौफ में जी रही है। गांव वाले रातभर जागकर शिफ्ट में पहरेदारी कर रहे हैं। ये लोग लाठी-डंडे और बंदूक लेकर दिन-रात पूरे गांव का चक्कर लगा रहे हैं। लोगों को घर का दरवाजा बंद कर सोने और अकेले न निकलने की सलाह दी गई। भेड़ियों के अब तक सॉफ्ट टारगेट बच्चे और बुजुर्ग महिलाएं रही हैं। वे दो महीने में सात बच्चों समेत 9 लोगों की जान ले चुके हैं। जबकि 50 से ज्यादा पर हमला किया है।

अब तक पकड़े गए कुल 5 भेड़िए

बहराइच जिले की महसी तहसील में पिछले 2 महीने से भी ज्यादा से 6 आदमखोर भेड़ियों के झुंड का आतंक था। फिर एक-एक कर चार भेड़िए पकड़ लिए गए। आज सुबह 5 वां भेड़िया भी पकड़ गया। वन विभाग और ग्रामीणों का कहना है कि अब जो 6वां भेड़िया बचा है, वह लंगड़ा है। क्योंकि अब वह अकेला बचा है। इसलिए उसके जल्द बाहर आने की उम्मीद है। आशंका इस बात की भी है कि अकेला होने की वजह से वह और खूंखार हो सकता है। ऐसे में वन विभाग ने अपना ऑपरेशन तेज कर दिया है। वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की 500 कर्मियों की टीम आदमखोर की तलाश में लगी हुई है।

Advertisement

बिना ड्रोन के सहारे भेड़िए को पकड़ा

बहराइच डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि करीब एक या डेढ़ घंटे के ऑपरेशन में इस भेड़िया को पकड़ा गया है। इसे बिना ड्रोन की मदद से पकड़ा गया है, क्योंकि ड्रोन देखकर भेड़िया भाग जाते थे। पूरी रात इंतजार के बाद सुबह करीब 4 बजे एक ग्रामीण को भेड़िया नजर आया। उसने चिल्लाना शुरू किया। पूरी टीम अलर्ट हो गई। हमारी कोशिश थी कि भेड़िया उसी दिशा में भागे, जहां जाल लगा हुआ है। हुआ भी यही, भेड़िया उधर ही भागा और जाल में फंस गया। वह जाल में फंसकर छटपटाने लगा। बड़ी मुश्किल से उसको काबू किया गया और पिंजरे में डाला।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: 5 killed in explosion in firecracker factory in Firozabad, 6 houses collapsed, many people may be buried under the debris UP News: 5 killed in explosion in firecracker factory in Firozabad, 6 houses collapsed, many people may be buried under the debris
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP News: फिरोजाबाद में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 5 की मौत, 6 मकान ढहे, मलबे में दबे हो सकते हैं कई लोग

Firozabad: उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में पटाखा फैक्ट्री में रखे पटाखों में सोमवार देर रात अचानक आग लगने से भीषण विस्फोट...

UP News: Juice seller accused of giving drink mixed with urine to customers, people beat him and handed him over to police UP News: Juice seller accused of giving drink mixed with urine to customers, people beat him and handed him over to police
ख़बर उत्तर प्रदेश7 days ago

UP News: जूस विक्रेता पर ग्राहकों को पेशाब मिलाकर पिलाने का आरोप, लोगों ने पीटकर पुलिस को सौंपा

Ghaziabad: उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद लोनी की इंद्रपुरी कॉलोनी में जूस में पेशाब मिलाकर पिलाने का आरोप मुस्लिम दुकानदार आमिर पर लगा...

UP News: Good news for the youth! Bumper recruitment is coming in Revenue Department UP News: Good news for the youth! Bumper recruitment is coming in Revenue Department
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: युवाओं के लिए खुशखबरी! राजस्व विभाग में आने वाली हैं बंपर भर्ती

Lucknow: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही योगी सरकार...

UP News: Lame wolf is the most dangerous man-eater in Bahraich, location traced UP News: Lame wolf is the most dangerous man-eater in Bahraich, location traced
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: बहराइच में आदमखोर लंगड़ा भेड़िया है सबसे खतरनाक, ट्रेस हुई लोकेशन

Bahraich: उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले की महसी तहसील के 50 से अधिक गांवों में आतंक का पर्याय बने 6 आदमखोर...

UP News: Another man-eating wolf caught in Bahraich, wolves have taken the lives of 9 people in two months UP News: Another man-eating wolf caught in Bahraich, wolves have taken the lives of 9 people in two months
ख़बर उत्तर प्रदेश2 weeks ago

UP News: बहराइच में एक और आदमखोर भेड़िया पकड़ाया, दो महीने में भेड़िए ले चुके हैं 9 लोगों की जान

Bahraich: बहराइच में एक और आदमखोर भेड़िए को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। मंगलवार सुबह 4 बजे हरबंशपुर...

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending