Connect with us

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: आजम खान को परिवार समेत 7 साल की जेल, जानिए क्या है पूरा मामला

Published

on

UP News: Azam Khan along with his family sent to 7 years jail, know what is the whole matter

UP News(Azam Khan): उत्तरप्रदेश के रामपुर की (एमपी-एमएलए) कोर्ट ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सपा नेता आजम खां, पत्नी तंजीम फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम को सात साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने बुधवार को दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां के दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने तीनों को सीधे जेल भेजने का आदेश दिया। बता दें कि बुधवार दोपहर को ही कोर्ट ने तीनों को दोषी करार दिया था। रामपुर (एमपी-एमएलए) कोर्ट में मामले में दोनों पक्षों से 15-15 गवाह पेश हुए। कोर्ट ने गवाहों के बयान और पेश दस्तावेजों के आधार पर अपना फैसला सुनाया।

भाजपा विधायक एवं लघु उद्योग प्रकोष्ठ के तत्कालीन क्षेत्रीय संयोजक आकाश सक्सेना ने 2019 में गंज थाने में सपा नेता आजम खां के बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो जन्म प्रमाणपत्र होने का मामला दर्ज कराया था। आजम के बेटे अब्दुल्ला पर आरोप था कि उसने दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाए हैं, जिनमें एक रामपुर नगरपालिका परिषद से, जबकि दूसरा प्रमाणपत्र लखनऊ नगर निगम से बनवाया। इस मामले में सपा नेता आजम खां और उनकी पत्नी डॉ. तंजीन फात्मा को भी आरोपी बनाया गया था। 2019 के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, उनकी पत्नी और बेटा अब्दुल्ला जमानत पर चल रहे थे।

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: 10 माह पहले हुई थी बेटे की शादी, मां ने ही करा दी अपने बेटे-बहू की हत्या

Published

on

UP News: Son's marriage took place 10 months ago, mother got her son and daughter-in-law murdered

Agra: उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के थाना अछनेरा क्षेत्र के रहने वाले एक नवदंपति की हत्या राजस्थान के करौली में छोटी दिवाली (30 अक्टूबर) पर कर दी गई थी। करौली पुलिस ने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि मृतक विकास सिसौदिया और उनकी पत्नी दीक्षा की हत्या की साजिश विकास की मां ने ही रची थी। दोहरे हत्याकांड को विकास के मामा और उसके ड्राइवर ने अंजाम दिया। दरअसल विकास की मां ललिता उर्फ लालो ने अपने बहू-बेटे के चाल-चलन से परेशान होकर अपने भाई की मदद से दोनों की हत्या कराई। पुलिस ने विकास की मां ललिता, मामा रामबरन, चालक चमन खान को गिरफ्तार किया है।

10 माह पहले ही हुई थी विकास-दीक्षा की शादी 

घटना का खुलासा करते हुए एसपी करौली बृजेंद्र ज्योति उपाध्याय ने बताया, कि करौली जिले के मासलपुर थाना क्षेत्र में गांव भोजपुर के पास कार में 30 अक्टूबर की सुबह अछनेरा के गांव सांथा निवासी विकास सिसौदिया और उनकी पत्नी दीक्षा की कार में गोली मारकर हत्या की गई थी। विकास-दीक्षा की शादी 10 माह पहले ही हुई थी। दोनों करौली माता का दर्शन करने के लिए अपने मामा रामबरन (निवासी सैपऊ के गांव ईंटकी) की कार मांगकर ले गए थे। कार में विकास का शव ड्राइविंग सीट व उनकी पत्नी का शव पिछली सीट पर मिला था।

मामा के ड्राइवर ने खोला राज

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान पति-पत्नी के साथ एक और युवक दिखाई दिया था। उसकी पहचान गांव ईंटकी (धौलपुर) निवासी चमन खान के रूप में हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि चमन तीन-चार दिन से उनके घर ही रह रहा था। विकास को कार चलाना सिखा रहा था। कार विकास के मामा रामबरन (ईंटकी, धौलपुर) की है। करौली पुलिस ने चमन से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने और विकास के मामा रामबरन ने मिलकर हत्या की।

Advertisement

बेटे-बहू के बिगड़े चाल-चलन के चलते मां ने कराई हत्या

पुलिस पूछताछ में विकास की मां ललिता उर्फ लालो को अपने किए का कोई पछतावा नहीं दिखा। कातिल मां ललिता ने पुलिस को बताया कि 10 माह पहले धूमधाम से बेटे विकास की शादी की थी। लेकिन बेटे का पहले से ही एक लड़की से अफेयर था। उसका चक्कर छुड़ाने के लिए जैसे-तैसे एक लड़की से शादी करवाई, पर बहू दीक्षा तो बेटे से भी एक कदम आगे निकली। उसके भी विवाहेत्तर संबंध चल रहे थे। पता चलने पर उसने दोनों को समझाया, लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं थे। अगर बेटे-बहू की करतूतों की ख़बर गांव में फैल जाती, तो वो कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहती। समाज में भी बातें फैलने लगी थीं। इससे दूसरे बच्चों की शादियां नहीं हो पातीं।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: मधुमक्खियों के हमले में भाजपा नेता के इकलौते बेटे की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

Published

on

UP News: BJP leader's son dies in bee attack, wife's condition critical

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के गांव करौंदा चौधर में मधुमक्खियों के हमले में भाजपा नेता नरेंद्र त्यागी के इकलौते बेटे विकास त्यागी की मौत हो गई। जबकि मधुमक्खियों ने उनकी पत्नी अनीता त्यागी को बुरी तरह घायल कर दिया। दिवाली के दिन घर का चिराग बुझ जाने से त्यागी परिवार गहरे सदमे में है।

जानकारी के अनुसार, कोतवाली देहात के करौंदा चौधर निवासी भाजपा नेता नरेंद्र त्यागी का इकलौता बेटा विकास त्यागी उर्फ ​​विक्की (38) अपनी मां अनीता त्यागी के साथ दिवाली पर मंदिर में दीये रखने गया था। इसी दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने दोनों पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए आए और दोनों को इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए।

दोनों की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उन्हें पीएचसी ले जाने को कहा, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बिजनौर रेफर कर दिया। विकास त्यागी उर्फ ​​विक्की की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि उसकी मां अनीता त्यागी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। नरेंद्र त्यागी भाजपा नेता हैं। विकास त्यागी के दो बेटे हैं। विकास की मौत से परिवार में गम का माहौल है।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

Ayodhya: दीपोत्सव में अयोध्या में बने दो गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड, 28 लाख दीपों से जगमग हुई अयोध्या

Published

on

Ayodhya: Two Guinness Book of Records made in Ayodhya during Deepotsav, Ayodhya illuminated with 28 lakh lamps

Ayodhya Deepotsav: प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव के मौके पर दो रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज हुए। इसमें पहला रिकॉर्ड सबसे अधिक लोगों के आरती करने का, जबकि दूसरा सबसे ज्यादा दीप जलाने का। सरयू नदी के किनारे एक साथ एक हजार 121 वेदाचार्यों ने आरती में भाग लिया। इस साल अयोध्या में यह नया रेकॉर्ड बना है। इसके अलावा अयोध्या ने अपना ही मौजूदा रेकॉर्ड तोड़ते हुए सरयू नदी के किनारे 25 लाख 12 हजार 585 दीप जलाए गए, जो कि नया रिकॉर्ड है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसकी घोषणा भी की। वहीं सरयू नदी के 55 घाटों पर कुल 28 लाख दीप प्रज्जवलित किए गए।

अयोध्या में बुधवार को उत्सव का माहौल रहा। सरयू के तट दीयों की झिलमिल से रोशन हो उठे। आठवें दीपोत्सव के अवसर पर सरयू तट पर शानदार लाइटिंग की गई, साथ ही भव्य लेजर लाइट शो का आयोजन भी किया गया। नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद राम नगरी में पहली बार दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्रीराम के सीता और लक्ष्मण हनुमान और अन्य लोगों के साथ ‘पुष्पक विमान’ (हेलीकॉप्टर) से अयोध्या पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने उनका स्वागत किया। भगवान राम के रथ को मुख्यमंत्री और अन्य लोगों ने राम दरबार स्थल तक खींचकर पहुंचाया।

संत समाज ने योगी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीरामलला के पुनः अपने महल में विराजमान होने का यह दिव्य अवसर सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है। संतों का कहना है कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने अयोध्या की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को फिर से संजीवित किया है। इससे संपूर्ण संत समाज में प्रसन्नता है।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर की जारी, जल्द जारी हो सकता है रिजल्ट

Published

on

UP News: Final answer key of constable recruitment written examination 2024 released, result may be released soon

Lucknow: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड UPPRPB ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी हैं। 60 हजार से अधिक पदों पर लिए गए एग्जाम में जो अभ्यर्थी शामिल हुए हैं, वो UP Police Constable Final Answer Key 2024 PDF चेक कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल प्रोविजनल आंसर-की में प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन किया था, वो अब फाइनल आंसर चेक कर सकते हैं। नए उत्तर के बाद पहले आए अभ्यर्थियों के स्कोर में भी बदलाव होगा। फाइनल आंसर-की के बाद अब रिजल्ट भी किसी समय आ सकता है।

बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में आयोजित कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस भर्ती बोर्ड ने प्रोविजनल आंसर की जारी थी। वहीं अब आपत्तियों का निपटारा करने के बाद फाइनल आंसर की जारी हो गई हैं। अब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2024 रिजल्ट भी किसी समय जारी हो सकता है। रिजल्ट के साथ UP Police Constable 2024 Merit List भी जारी होगी। जिसे पास करने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

Ayodhya: दीपोत्सव में सरयू के घाटों पर जलेंगे 28 लाख दिये, पूरे अयोध्या में 35 लाख जलाने की तैयारी

Published

on

Ayodhya: 28 lakh lamps will be lit on the ghats of Saryu during Deepotsav, preparations are being made to light 35 lakh lamps in entire Ayodhya

Ayodhya: प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव को इस बार पहले से भी ज्यादा भव्य बनाने की तैयारी है। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के करीब 30 हजार स्वयं सेवकों द्वारा एक-एक दीये प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव में पिछला रिकार्ड तोड़ने की तैयारी है। सोमवार देर शाम तक सरयू के 55 घाट पर दीये सजाने का काम 30 हजार स्वयं सेवकों द्वारा किया जाता रहा। वहीं मंगलवार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की 30 सदस्यीय टीम घाटों पर पहुंचकर दीयों की गिनती करेगी।

सरयु घाटों पर टिमटिमाएंगे 28 लाख दीपक

विश्वविद्यायल और जिला प्रशासन सरयू घाट पर कुल 28 लाख दीपकों को सजा रहा है। वहीं पूरे अयोध्या की बात करें तो करीब 35 लाख से अधिक दीपकों की रोशनी करने की संभावना है। विश्वविद्यालय प्रशासन व जिला प्रशासन के सहयोग से 30 अक्टूबर को सायं होने वाले दीपोत्सव के लिए पूरी ताकत लगा दी है।

सुरक्षा के हैं पूरेे इंतजाम

जिला प्रशासन की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग व विवि की प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केन्द्र भी मुस्तैद हो गए हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए घाटों पर पांच कंट्रोल रूम बनाये गए हैं। वहीं दूसरी ओर घाटों पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त कर दी गई है। बिनाआईकार्ड के वालंटियर व अन्य लोगों के प्रवेश को प्रतिबन्धित कर दिया गया है।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: Son's marriage took place 10 months ago, mother got her son and daughter-in-law murdered UP News: Son's marriage took place 10 months ago, mother got her son and daughter-in-law murdered
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

UP News: 10 माह पहले हुई थी बेटे की शादी, मां ने ही करा दी अपने बेटे-बहू की हत्या

Agra: उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के थाना अछनेरा क्षेत्र के रहने वाले एक नवदंपति की हत्या राजस्थान के करौली में छोटी...

UP News: BJP leader's son dies in bee attack, wife's condition critical UP News: BJP leader's son dies in bee attack, wife's condition critical
ख़बर उत्तर प्रदेश3 days ago

UP News: मधुमक्खियों के हमले में भाजपा नेता के इकलौते बेटे की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के गांव करौंदा चौधर में मधुमक्खियों के हमले में भाजपा नेता नरेंद्र त्यागी के...

Ayodhya: Two Guinness Book of Records made in Ayodhya during Deepotsav, Ayodhya illuminated with 28 lakh lamps Ayodhya: Two Guinness Book of Records made in Ayodhya during Deepotsav, Ayodhya illuminated with 28 lakh lamps
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

Ayodhya: दीपोत्सव में अयोध्या में बने दो गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड, 28 लाख दीपों से जगमग हुई अयोध्या

Ayodhya Deepotsav: प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव के मौके पर दो रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज हुए। इसमें...

UP News: Final answer key of constable recruitment written examination 2024 released, result may be released soon UP News: Final answer key of constable recruitment written examination 2024 released, result may be released soon
ख़बर उत्तर प्रदेश5 days ago

UP News: सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर की जारी, जल्द जारी हो सकता है रिजल्ट

Lucknow: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड UPPRPB ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर-की...

Ayodhya: 28 lakh lamps will be lit on the ghats of Saryu during Deepotsav, preparations are being made to light 35 lakh lamps in entire Ayodhya Ayodhya: 28 lakh lamps will be lit on the ghats of Saryu during Deepotsav, preparations are being made to light 35 lakh lamps in entire Ayodhya
ख़बर उत्तर प्रदेश6 days ago

Ayodhya: दीपोत्सव में सरयू के घाटों पर जलेंगे 28 लाख दिये, पूरे अयोध्या में 35 लाख जलाने की तैयारी

Ayodhya: प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव को इस बार पहले से भी ज्यादा भव्य बनाने की तैयारी है। डाॅ...

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending