ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: गैंगस्टर केस में मुख्तार अंसारी को दस साल की सजा, कोर्ट ने 5 लाख जुर्माना भी लगाया

UP News: उत्तरप्रदेश की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर मामले में गाजीपुर की अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर तीन एमपी/एमएलए कोर्ट अरविंद कुमार मिश्र की अदालत ने दस साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को पांच लाख का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने दूसरे दोषी सोनू यादव को पांच साल की सजा और दो लाख का जुर्माना लगाया है। बता दें कि गुरुवार को गैंगस्टर मामले में आरोपी मुख्तार अंसारी और उसके शागिर्द सोनू यादव को दोषी करार दिया गया था। मुख्तार अंसारी बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए न्यायालय में पेश हुआ।
क्या है गैंगस्टर मामला?
साल 2009 में उत्तरप्रदेश के करंडा थाना क्षेत्र के सबुआ निवासी कपिलदेव सिंह की हत्या और मुहम्मदाबाद के अमीर हसन की हत्या के प्रयास के मामले को आधार बनाकर मुख्तार अंसारी और सोनू यादव के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। लंबे समय से इस मामले में सुनवाई चल रही थी। कोर्ट ने 26 अक्टूबर, गुरुवार शाम चार बजे निर्णय सुनाते हुए मुख्तार अंसारी और सोनू यादव को गैंगस्टर एक्ट के तहत दोषी पाया। साथ ही सजा की बिंदु पर सुनवाई और सजा निर्धारण के लिए 27 अक्तूबर की तिथि तय की थी।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: उत्तरप्रदेश में 11 डीएम समेत 33 आईएएस के तबादले, विशाल सिंह बने नए सूचना निदेशक

Lucknow: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार देर रात 33 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संतकबीरनगर व भदोही के जिलाधिकारी और वाराणसी के मंडलायुक्त बदले गए हैं। निदेशक सूचना शिशिर की भी जिम्मेदारी बदल दी गई है। विशाल सिंह नए सूचना निदेशक बनाए गए हैं।
देखें पूरी तबादला लिस्ट
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: यूपी में 6 जिलों के डीएम समेत 16 आईएएस के तबादले, अयोध्या के डीएम भी बदले गए

Lucknow: उत्तरप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। यहां 6 जिलों के डीएम समेत 16 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। इसी कड़ी में अयोध्या के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं और चंदौली के डीएम निखिल टीकाराम फूंडे को अयोध्या का नया DM बनाया गया है। अयोध्या के डीएम चंद्र विजय सिंह को विशेष सचिव. अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं चंदौली में प्रयागराज के नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को जिलाधिकारी बनाया गया है।
अमेठी की डीएम निशा को मिशन निदेशक, राष्ट्रीय आयुष मिशन के पद पर तैनाती दी गई है। सहारनपुर के नगर आयुक्त संजय चौहान अब अमेठी के नए डीएम होंगे। इटावा के डीएम अवनीश कुमार राय को बदायूं का डीएम बनाया गया है। बदायूं की डीएम निधि श्रीवास्तव को विशेष सचिव, उच्च शिक्षा के पद पर तैनाती मिली है। वहीं कन्नौज के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल को इसी पद पर इटावा भेजा गया है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव और अपर निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को कन्नौज का जिलाधिकारी बनाया गया है।
पूरी तबादला सूची देखें
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग, आग पर काबू पाया गया

Lucknow: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार रात करीब 10 बजे अचानक भीषण आग लग गई। अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर लगी आग की घटना से वहां अफरा-तफरी फैल गई। स्टाफ और मरीजों के परिजनों के सहयोग से भर्ती करीब 500 मरीजों को हॉस्पिटल से निकाल कर दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लोकबंधु अस्पताल पहुंच गए हैं।
सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान
लोकबंधु अस्पताल में आग की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर अधिकारियों से पूरी घटना की जानकारी ली। सूचना विभाग के निदेशक शिशिर सिंह ने बताया कि लोक बंधु अस्पताल में लगी आग की घटना का मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने फोन पर अधिकारियों से ली घटना की पूरी जानकारी। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। फायर ब्रिगेड टीम मौके पर है। गंभीर रोगियों को दूसरे सेंटर में ले जाया जाएगा। कोई जान-माल का खतरा नहीं है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को किया माफ, उत्तराधिकार को लेकर कही यह बात

Lucknow: बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को उनके माफी मांगने के कुछ ही घंटों के अंदर माफ कर दिया है। इस बात की पुष्टि स्वयं बसपा प्रमुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, आकाश आनन्द द्वारा एक्स पर आज अपने चार पोस्ट में सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानने व सीनियर लोगों को पूरा आदर-सम्मान देने के साथ ही अपने ससुर की बातों में आगे नहीं आकर बीएसपी पार्टी व मूवमेन्ट के लिए जीवन समर्पित करने के मद्देनजर इन्हें एक और मौका दिए जाने का निर्णय।
मैं पूरी तरह स्वस्थ्य, उत्तराधिकारी बनाने का प्रश्न नहीं- मायावती
मायावती ने आगे लिखा, वैसे अभी मैं स्वस्थ्य हूं और जब तक पूरी तरह से स्वस्थ्य रहूंगी, मान्यवर श्री कांशीराम जी की तरह, पार्टी व मूवमेन्ट के लिए पूरे जी-जान व तन्मयता से समर्पित रहकर कार्य करती रहूंगी। ऐसे में मेरे उत्तराधिकारी बनाने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है। मैं अपने निर्णय पर अटल हूं व रहूंगी। उन्होंने आगे लिखा- पार्टी से निष्कासन के बाद आकाश अपनी तमाम गलतियों के लिए माफी मांगने व आगे ऐसी गलती नहीं करने को लेकर वह लोगों से लगातार सम्पर्क करता रहा है और आज उसने सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानते हुए अपने ससुर की बातों में अब आगे नहीं आने का संकल्प व्यक्त किया है।
आकाश के ससुर को माफी नहीं
बसपा प्रमुख मायावती की भतीजे आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को लेकर नाराजगी कायम है। उन्होंने अपनी ट्विटर पोस्ट में लिखा- किन्तु आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ की गलतियां अक्षम्य हैं। उन्होंने गुटबाजी आदि जैसी घोर पार्टी विरोधी गतिविधियों के साथ-साथ आकाश के कैरियर को भी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसलिए उनको माफ करने व पार्टी में वापस लेने का सवाल ही नहीं पैदा होता है।
आकाश ने आज ही मांगी थी माफी
आकाश आनंद ने बसपा सुप्रीमो और अपनी बुआ मायावती से आज ही सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए फिर से पार्टी के लिए कार्य करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने X पर जारी किए बयान में कहा कि “बी.एस.पी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यू.पी. की चार बार रही मुख्यमंत्री एवं लोकसभा व राज्यसभा की भी कई बार रही सांसद आदरणीया बहन कु. मायावती जी को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरू व आदर्श मानता हूं। आज मैं यह प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को व खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा।”
आकाश ने लिखा- “यही नहीं बल्कि कुछ दिनों पहले किए गए अपने ट्ववीट के लिए भी माफी मांगता हूं जिसकी वजह से आदरणीया बहन जी ने मुझे पार्टी से निकाल दिया है। और आगे से इस बात को सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी भी नाते रिश्तेदार और सलाहकार की कोई सलाह मशविरा नहीं लूंगा। और सिर्फ आदरणीय बहन जी के दिए गए दिशा-निर्देशों का ही पालन करूंगा। तथा पार्टी में अपने से बड़ों की व पुराने लोगों की भी पूरी इज्जत करूंगा और उनके अनुभवों से भी काफी कुछ सीखूंगा।”
उन्होंने लिखा-“आदरणीया बहन जी से अपील है कि वे मेरी सभी गलतियों को माफ करके मुझे पुन: पार्टी में कार्य करने का मौका दिया जाए, इसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा। साथ ही अब मैं आगे ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा, जिससे पार्टी व आदरणीया बहन जी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचे।”
ख़बर उत्तर प्रदेश
Weather Alert: यूपी में शुक्रवार को प्रदेश के 50 जिलों में बारिश का अलर्ट, आज कई जिलों में हुई बारिश

Lucknow: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को गर्मी से राहत मिली। दरअसल मौसम ने अचानक करवट ली और प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। प्रदेश के पूर्वी, तराई, अवध क्षेत्र समेत विभिन्न इलाकों में गरज-चमक संग जोरदार बारिश के साथ काले बादल छाए रहे और धूल भरी तेज हवाओं से दिन में ही अंधेरा जैसा छा गया। बाराबंकी, सीतापुर, गोंडा, अमेठी, बहराइच व लखीमपुर आदि में आकाशीय बिजली गिरने की भी सूचना मिली है। इस आंधी- बारिश की वजह से बहुत से किसानों की गेहूं की खड़ी फसल पानी में डूब गई और उन्हें नुकसान उठाना पड़ा।
गुरुवार से शुक्रवार बीच मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 40 जिलों में वज्रपात और 14 जिलों में आंधी व ओलावृष्टि के साथ ही 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 50 से ज्यादा जिलों बारिश की संभावना जताई गई है।
गुरुवार यानी आज सुल्तानपुर में सर्वाधिक 25.2 मिमी बारिश दर्ज हुई। इसके अलावा संतकबीरनगर, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, कानपुर, सिद्धार्थनगर, हरदोई, बहराइच, गोंडा, बस्ती आदि में भी बारिश दर्ज की गई। वहीं आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर समेत कई जिलों में 40 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से हवाएं चलीं। आंधी- बारिश के असर से पारा लुढ़का और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक गुरुवार को हुई भारी बारिश की वजह पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वा और पछुआ हवाओं में प्रतिक्रिया और समागम है। शुक्रवार को इसके असर से बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में बढ़ोतरी आएगी। इससे दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक का अंतर आ सकता है।
इन इलाकों में है बादल गर्जन के साथ वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट
प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, भदोही , जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर एवं आसपास इलाकों में।
इन जिलों में है ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर एवं आसपास इलाकों में।
यहां है 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने व मेघ गर्जन की चेतावनी
कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास इलाकों में।