Film Studio
एक्टर आमिर खान अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से भी हुए अलग, साझा बयान जारी कर दी जानकारी

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और उनकी दूसरी पत्नी किरण राव शादी के 15 साल बाद अलग हो गए हैं। उन्होंने अपने संयुक्त बयान में कहा है कि उनका 15 सालों का सफर बहुत खूबसूरत रहा, लेकिन अब उनकी राहें अलग हो गई हैं। हालांकि, दोनों अपने बेटे आजाद की परवरिश मिलकर करेंगे। साथ ही इसका असर उनके प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स पर भी नहीं पड़ेगा।
Actor Aamir Khan and his wife Kiran Rao, in a joint statement announce divorce after 15 years of marriage.
The couple said, "We would like to begin a new chapter in our lives – no longer as husband and wife, but as co-parents and family for each other." pic.twitter.com/gnQd2UPLTZ
— ANI (@ANI) July 3, 2021
आमिर खान और किरण राव ने ज्वॉइंट स्टेटमेंट में कहा- “इन 15 खूबसूरत वर्षों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और हंसी साझा की है और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है। अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे – अब पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए सह-माता-पिता और परिवार के रूप में। हमने कुछ समय पहले एक प्लांड सेपरेशन शुरू किया था, और अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं, अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह साझा करेंगे।
साझा बयान में दोनों ने आगे कहा-” हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिनका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे। हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे, जिनके बारे में हम भावुक महसूस करते हैं। हमारे रिश्ते में इस विकास के बारे में उनके निरंतर समर्थन और समझ के लिए हमारे परिवारों और दोस्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद जिनके बिना हम यह कदम लेने में इतने सुरक्षित नहीं करते। हम अपने शुभचिंतकों से शुभकामनाएं और आशीर्वाद की उम्मीद करते हैं और आशा करते हैं कि – हमारी तरह – आप इस तलाक को अंत की तरह नहीं, बल्कि एक नए सफ़र की शुरुआत के रूप में देखेंगे।
R.O. No. 12276/ 129



Film Studio
Masaba Gupta: नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने रचाई दूसरी शादी, जानें कौन बना दूल्हा

Masaba Gupta Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता और वेस्ट इंडीज के लीजेंड क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी मसाबा गुप्ता ने आज 27 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी रचा ली। मसाबा और सत्यदीप लंबे वक्त से रिलेशनशिप में थे। दोनों की ही यह दूसरी शादी है। सत्यदीप मिश्रा की पहली शादी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी से साल 2009 में हुई, लेकिन 2013 में दोनों का तलाक हो गया था। वहीं मसाबा ने साल 2015 में फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंतेना वर्मा से शादी की थी. हालांकि, साल 2019 में दोनों अलग हो गए थे।
रील लाइफ को रियल में बदला

मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा को नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज ‘मसाबा मसाबा’ में देखा गया था। इसी शो के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। इस शो में सत्यदीप ने मसाबा के पति का रोल प्ले किया था और आज दोनों ने रील लाइफ के इस रिश्ते को रियल लाइफ में बदल लिया है। सत्यदीप मिश्रा पेशे से एक एक्टर हैं, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म नो वन किल्ड जेसिका से की थी। वे ही में रिलीज हुई फिल्म विक्रम वेधा में भी नजर आए थे।
R.O. No. 12276/ 129


Film Studio
Athiya Shetty KL Rahul Wedding: एक दूजे के हुए अथिया-राहुल, खंडाला में लिए सात फेरे

KL Rahul Athiya Shetty Wedding: क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) आज शादी के बंधन में बंध गए। इस जोड़ी ने खंडाला में सुनील शेट्टी के फॉर्म हाउस में शादी की रस्में निभाईं। सुनील शेट्टी बेटी अथिया की शादी की रस्में पूरी होते ही मीडिया के सामने आकर मिठाइयां बांटकर ‘ऑफिशियली ससुर बनने’ का ऐलान कर दिया। इस दौरान उनके साथ बेटे अहान भी मौजूद थे। बता दें कि अथिया और के एल राहुल पिछले चार साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इन दोनों की शादी की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों सितारे फेरे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
“In your light, I learn how to love…” ♥️
Today, with our most loved ones, we got married in the home that’s given us immense joy and serenity. With a heart full of gratitude and love, we seek your blessings on this journey of togetherness. 🙏🏽@theathiyashetty pic.twitter.com/1VWxio5w6W
— K L Rahul (@klrahul) January 23, 2023
R.O. No. 12276/ 129


Film Studio
Actor Vikram Gokhale: दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का निधन, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Actor Vikram Gokhale: हिंदी और मराठी सिनेमा के साथ छोटे परदे के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का निधन हो गया है। वे बीते काफी दिनों से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनकी हालत गंभीर होने के चलते उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। विक्रम गोखले ने 82 साल की उम्र में शनिवार दोपहर अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर ने हर किसी को मायूस कर दिया है।पुणे के वैकुंठ क्रेमेटोरियम में आज शाम ही उनका अंतिम संस्कार किया गया।
पांच दशक से भी लंबा रहा फिल्मी सफर

विक्रम गोखले की पहली फिल्म ‘परवाना’ साल 1970 में रिलीज हुई थी। इसके बाद वह कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आए। उनका नाम थिएटर से भी हमेशा जुड़ा रहा। उन्हें 1990 में आई अमिताभ बच्चन की ‘अग्निपथ’ और संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ (1999) में ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता की भूमिका में देखा गया था। इसके अलावा विक्रम गोखले ने ‘भूल भुलैया’, ‘दिल से’, ‘दे दना दन’, ‘हिचकी’, ‘निकम्मा’ और ‘मिशन मंगल’ जैसी बॉलीवुड की हिट फिल्मों में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी।
छोटे परदे पर भी बनाई अलग पहचान
दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले बड़े परदे के अलावा छोटे परदे यानी टीवी पर भी कई यादगार भूमिकाओं में दिखाई दिए। उनके टीवी करियर पर नजर डालें तो उन्होंने ‘उड़ान’, ‘इंद्रधनुष’, ‘क्षितिज ये नहीं’, ‘संजीवनी’, ‘जीवन साथी’, ‘सिंहासन’, ‘मेरा नाम करेगी रोशन’, शिव महापुराण और अवरोध: में काम किया।
R.O. No. 12276/ 129


Film Studio
Vikram Gokhle: एक्टर विक्रम गोखले के निधन की ख़बर अफवाह, बेटी ने कहा-फिलहाल वो वेंटिलेटर पर हैं

Vikram Gokhle: बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के मशहूर अभिनेता विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) के निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी इसका दावा किया गया। हालांकि उनकी बेटी नेहा गोखले ने बताया कि एक्टर की हालत गंभीर है और उनके निधन की खबर महज अफवाह है। फिलहाल वो वेंटिलेटर पर हैं। वहीं उनकी पत्नी वृषली गोखले ने कहा, “वह कल दोपहर कोमा में चले गये थे और उसके बाद से, वह रिस्पॉन्ड नहीं कर रहे हैं। वह वेंटिलेटर पर हैं। बता दें कि तबियत खराब होने के बाद विक्रम गोखले को पुणे के पंडित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

R.O. No. 12276/ 129


Film Studio
Tabassum Dies: नहीं रहीं बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तबस्सुम, 78 वर्ष की आयु में कार्डियक अरेस्ट से निधन

Veteran Actress Tabassum Dies: बॉलीवुड की लीजेंड एक्ट्रेस तबस्सुम का शुक्रवार 18 नवंबर की शाम कार्डियक अरेस्ट के चलते 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया। 21 नवंबर को आर्य समाज, लिंकिंग रोड, सांताक्रुज में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। तबस्सुम इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल पर भी काफी एक्टिव थीं और बॉलीवुड के किस्से सुनाती थीं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उन्हें बेबी तबस्सुम के नाम से जाना जाता था। उनका जन्म 1944 में हुआ था।
तबस्सुम के पिता का नाम आयोध्यानाथ सचदेव था, जो एक स्वतंत्रता सेनानी थे। उनकी मां का नाम असगरी बेगम था। वो भी स्वतंत्रता सेनानी थीं। साथ ही एक पत्रकार और लेखिका भी थीं। तबस्सुम के पिता ने उनकी मां के धर्म को ध्यान में रखते हुए उन्हें तबस्सुम नाम दिया था। वहीं उनकी मां ने उनके पिता के धर्म को ध्यान में रखते हुए उनका नाम किरण बाला रखा था। बता दें कि तबस्सुम, टीवी के राम यानी अभिनेता अरुण गोविल की भाभी थी। तबस्सुम ने अरुण के भाई विजय गोविल से शादी की थी।

R.O. No. 12276/ 129


-
ख़बर देश20 hours ago
Bharat Jodo Yatra: पुलवामा हमले के घटनास्थल पर राहुल ने दी श्रद्धांजलि, यात्रा में शामिल हुईं महबूबा मुफ्ती
-
ख़बर मध्यप्रदेश20 hours ago
MP News: नर्मदा जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज का बड़ा ऐलान, प्रदेश में शुरू होगी लाड़ली बहन योजना
-
ख़बर मध्यप्रदेश7 hours ago
MP News: प्रदेश के कई हिस्सों में फिर से लौटेगी कड़ाके की ठंड, कुछ हिस्सों में जारी रहेगी हल्की बूंदाबांदी
-
ख़बर देश3 hours ago
Odisha Naba Das Shot: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को करीब से मारी गोली, हालात गंभीर
-
ख़बर उत्तर प्रदेश3 hours ago
UP News: समाजवादी पार्टी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, 14 महासचिव बनाए गए