Film Studio
कोरोना रिपोर्ट को लेकर चल रही ख़बरों की बिग बी ने खोली पोल, ट्वीट कर बताई सच्चाई
मुंबई: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या कोरोना के इलाज के लिए नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इस बीच हाल में ही ख़बर आई, कि अमिताभ बच्चन का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है, जिसका खुद बिग बी ने खंडन किया है। उन्होंने इस खबर को गलत बताते हुए ट्वीट किया है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा है, ‘यह खबर गलत, गैरजिम्मेदार, फर्जी है !!
.. this news is incorrect , irresponsible , fake and an incorrigible LIE !! https://t.co/uI2xIjMsUU
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 23, 2020
दरअसल कुछ समाचार माध्यमों द्वारा नानावती हॉस्पिटल के सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा था कि अमिताभ बच्चन का कोरोना टेस्ट निगेटिव निकला है। हालाकि अभी उनके दो टेस्ट और होंगे। यह भी कहा जा रहा था कि अमिताभ के कोरोना निगेटिव आने की खबर को बीएमसी के साथ भी शेयर नहीं किया गया है।


Film Studio
Salman Khan: लॉरेंस गैंग की तरफ से मिली सलमान खान को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Lawrence Bishnoi: फिल्म अभिनेता सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी दी गई है। सलमान के मैनेजर की शिकायत पर मुंबई के ब्रांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मेल आईडी mohitgarag<rg6338615@gmail.com से एक धमकी भरा ईमेल शनिवार को आया है। इससे पहले 22 जून को भी सलमान खान को एक अनजान शख्स की तरफ से चिट्ठी के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी। मुंबई पुलिस ने धनकी मिलने के बाद सलमान के घर के बाहर की सुरक्षा और सख्त कर दी है।
जेल से दिए इंटरव्यू में सलमान ने दी थी खुली धमकी
गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने जेल के अंदर से ही मीडिया चैनल्स को दिए इंटरव्यू में खुलेआम सलमान खान को धमकी दी थी। लॉरेंस ने कहा था कि सलमान ने उनके समाज में पूजे जाने वाले काले हिरण का शिकार कर ठीक नहीं किया। भले ही सलमान को इसके लिए कानून ने सजा दी है, लेकिन उसे इसके लिए उसके समाज से माफी मांगनी पड़ेगी। लॉरेंस ने कहा कि अगर सलमान उनके समाज के इष्ट देवता के मंदिर में जाकर माफी मांगते हैं, तो उन्हें माफ कर दिया जाएगा, नहीं तो उनका अहंकार तोड़ने के लिए हम अपने हिसाब से कार्रवाई करेंगे।

Film Studio
Oscars Awards 2023: ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग ने जीता अवॉर्ड, ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ बनी बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म

95th Academy Awards: एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने इतिहास रच दिया है। 95वें अकेडमी अवॉर्ड्स में एमएम कीरावनी द्वारा कंपोज किए फिल्म के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग ने ‘बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग’ कैटिगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है। ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग ने दुनियाभर में मशहूर पॉप स्टार रिहाना और लेडी गागा के गानों को मात देकर इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है। ‘नाटू नाटू’ ‘बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग’ कैटिगरी में ऑस्कर जीतने वाला पहला भारतीय और एशियन गाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस उपलब्धि पर गाने के कंपोजर एमएम कीरावनी को बधाई दी है।
Exceptional!
The popularity of ‘Naatu Naatu’ is global. It will be a song that will be remembered for years to come. Congratulations to @mmkeeravaani, @boselyricist and the entire team for this prestigious honour.
India is elated and proud. #Oscars https://t.co/cANG5wHROt
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2023
बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट’ में ‘The Elephant Whisperers’ ने जीता अवॉर्ड
95वें अकेडमी अवॉर्ड्स में ‘बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट’ कैटगरी में भारत की ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने भी ऑस्कर जीता है। इस शॉर्ट फिल्म के प्रोड्यूसर गुनीत और डॉयरेक्टर कार्तिकी गोंजाल्वेस हैं। ‘The Elephant Whisperers’ फिल्म दक्षिण भारत के एक दंपति बोमन और बेली की कहानी है, जो एक अनाथ एलिफेंट बेबी की देखभाल करते हैं। इस फिल्म के जरिए इंसान और जानवर के बीच के रिश्ते और जुड़ाव को दिखाने की कोशिश की गई है। प्रोड्यूसर गुनीत की एक और शॉर्ट फिल्म ‘पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस’ को 2019 में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटगरी में ऑस्कर मिल चुका है।

Film Studio
Satish Kaushik: मशहूर एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक नहीं रहे, 66 की उम्र में हुआ निधन

Satish Kaushik Passed Away: फिल्म और थियटर जगत के मशहूर कलाकार सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे। फिल्म अभिनेता और उनके दोस्त अनुपम खेर ने आज सुबह उनके निधन की सूचना ट्वीट कर दी। अनुपम खेर ने ट्वीट किया- जानता हूं “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! जिंदगी तुम्हारे बिना पहले जैसी नहीं होगी सतीश !ओम शांति।’
जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! 💔💔💔 pic.twitter.com/WC5Yutwvqc
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 8, 2023
कार में आया हार्ट अटैक
रिपोर्ट्स के मुताबिक सतीश कौशिक गुड़गांव में किसी से मिलने एक फार्महाउस गए हुए थे। जहां से लौटते वक्त कार में ही उन्हें हार्ट अटैक आया। इसके बाद उन्हें गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को मुंबई स्थित उनके आवास पर लाया जाएगा। यहीं पर उनका आज शाम तक अंतिम संस्कार किया जाएगा।
हर क्षेत्र में बनाई अपनी पहचान
आपने बड़े परदे पर कई छोटे-छोटे किरदारों में सतीश कौशिक को देखा होगा, लेकिन उन किरदारों में सतीश कौशिक ने ऐसी जान फूंकी, कि वे सदा के लिए यादगार बन गए। फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में कैलेंडर का किरदार निभाकर उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली। ‘राम लखन’ और ‘साजन चले ससुराल’ फिल्मों के लिए बेस्ट कॉमेडियन एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी उनके नाम पर दर्ज है। एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन, स्क्रीन प्ले राइटर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी सतीश कौशिक ने खुद को स्थापित किया। इन दिनों वे कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में काम कर रहे थे।

Film Studio
Bholaa Trailer: बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाएगा ‘भोला’, अभी ट्रेलर है 30 मार्च को देखो पूरी फिल्म

Bholaa Trailer Out: बॉक्स ऑफिस के सिंघम अजय देवगन और तब्बू की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर फिल्म ‘भोला’ में धमाल मचाने आ रही है। आज ‘भोला’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर को इतना जबरदस्त रिसपॉन्स मिला है, कि रिलीज होने के कुछ घंटों के अंदर ही इसे दो मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। फिल्म ‘भोला’ सुपरहिट तमिल फिल्म ‘कैथी’ का हिंदी रीमेक है। अजय देवगन फिल्म के लीड एक्टर तो हैं ही, उन्होंने इस फिल्म का डायरेक्शन और प्रोड्यूस भी किया है। भोला के ट्रेलर को देखकर साफ लग रहा है, कि इस फिल्म में आपको धांसू एक्शन सीन देखने को मिलेंगे। बॉक्स ऑफिस पर ‘भोला’ 30 मार्च को 3डी में रिलीज होगी। फिल्म ‘भोला’ में अजय देवगन के अलावा तब्बू, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, और गजराज राव भी नजर आएंगे।

Film Studio
Raj kapoor: शो मैन राजकपूर की एक और विरासत बिकी, कई शानदार पलों का रहा है गवाह

Raj kapoor Bungalow Chembur: बॉलीवुड शो मैन राजकपूर की एक और विरासत बिक गई है। आरके स्टूडियो से लगा हुआ उनके चैंबूर स्थित बंगला भी कपूर फैमली ने बेच दिया है। इससे पहले मई 2019 में गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने आरके स्टूडियो को खरीदा था। अब स्टूडियो से लगे हुए कृष्णा राज बंगले को भी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने ही खरीद लिया है। राज साहब का मुंबई के चैंबूर में स्थित यह बंगला कई एकड़ में फैला हुआ है और देवनार फार्म रोड पर टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के पड़ोस में है। हालांकि कपूर फैमली के साथ गोदरेज प्रॉपर्टीज की डील कितने में हुई इसका खुलासा नहीं हुआ है।
1946 में बना था राजकपूर का आशियाना
राज साहब ने चैंबूर स्थित इस बंगले को साल 1946 में खरीदा था, जहां वह अपनी पत्नी कृष्णा राज और तीनों बेटों के साथ रहा करते थे। राज कपूर का ये बंगला उनके RK स्टूडियो के पीछे ही बना है। आरके स्टूडियो की स्थापना राज कपूर ने साल 1948 में की थी। कपूर्स की शानदार होली और गणेश उत्सव का चैंबूर स्थित बंगला गवाह रहा है। इसी बंगले से रणधीर कपूर और ऋषि कपूर की शादी हुई थी। यही नहीं रणधीर कपूर की बेटी करिश्मा कपूर और ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर की शादी भी कृष्णा राज बंगले से ही हुई थी।

-
ख़बर मध्यप्रदेश5 hours ago
MP News: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को इन विषयों में दिए जाएंगे बोनस अंक, जानें पूरी डिटेल
-
ख़बर देश5 hours ago
Amritpal Singh: खालिस्तानी अमृतपाल अब भी फरार, कुछ इलाकों को छोड़कर बहाल हुई इंटरनेट सेवा
-
ख़बर दुनिया3 hours ago
Pakistan: पाकिस्तान ने फिर बदला पजामा, रूस नहीं अब पश्चिमी देशों की खुशामद शुरू
-
ख़बर छत्तीसगढ़24 mins ago
Chhattisgarh: चेट्रीचंड्र (चैतीचांद) महोत्सव के लिए बड़ी घोषणा, Know more