Connect with us

ख़बर उत्तर प्रदेश

Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, श्रद्धालुओं के स्नान का बना महारिकॉर्ड

Published

on

Mahakumbh 2025: Crowd of devotees gathered on Mahashivratri, a great record was made for the number of devotees taking bath

Prayagraj: महाकुंभ में महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है। महाशिवरात्रि के लिए देश विदेश के श्रद्धालु मंगलवार की रात से ही महाकुंभ क्षेत्र में पहुंचने लगे। महापर्व पर श्रद्धालुओं की आस्था अपने शिखर पर नजर आई, जिसके फलस्वरूप दोपहर दो बजे तक ही 1.18 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। महाशिवरात्रि पर संगम स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई है।

पौष पूर्णिमा 13 जनवरी से शुरू हुआ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम आज संपन्न हो रहा है। महाकुंभ के 45 दिनों में प्रयागराज में अब 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। यदि देश की कुल जनसंख्या से स्नानार्थियों की तुलना की जाए तो इसके अनुसार भी लगभग 50 प्रतिशत भारत ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा ली है।

कुंभ ही नहीं, दुनिया के किसी भी आयोजन में आज तक एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोग नहीं जुटे हैं, जितने 45 दिनों के अंदर प्रयागराज में बनाए गए एक अस्थायी शहर में जुट गए। यह संख्या कई देशों की आबादी से भी कई गुना ज्यादा है। 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में सनातन आस्था की पावन डुबकी लगाकर धार्मिक और सांस्कृतिक एकता की अद्वितीय मिसाल कायम की है।

Continue Reading
Advertisement

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP Cabinet: हार्ड कॉपी के स्टांप पेपर की जगह लेंगे ई-स्टांप, बंद पड़ी सहकारी कताई मिलों में लगेंगे नए उद्योग

Published

on

UP Cabinet: E-stamp will replace hard copy stamp paper, new industries will be set up in closed cooperative spinning mills

Lucknow: राजधानी लखनऊ में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई। कैबिनेट में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि कुल 19 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। सभी को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई है। इन प्रस्तावों में बंद पड़ी कताई मिलों पर नए उद्योग लगाने को मंजूरी मिली। टैक्सफेड ग्रुप के अंतर्गत उप्र सहकारी कताई मिल्स संघ लिमिटेड कानपुर की बंद पड़ी कताई मिलों की 451.20 एकड़ भूमि के औद्योगिक प्रयोग के लिए यूपीसीडा को नि:शुल्क हस्तांतरित करने को स्वीकृति प्रदान की गई है।

10 हजार से लेकर 25 हजार तक के हार्ड कॉपी स्टांप की जगह लेंगे ई-स्टांप

कैबिनेट की बैठक में स्टांप पेपर को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। अब 10 हजार से लेकर 25 हजार मूल्य तक के हार्ड कॉपी के स्टांप पेपर चलन से बाहर कर दिए जाएंगे। इनकी जगह ई-स्टांप का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए 5,630 करोड़ रुपये से अधिक के स्टांप को बीड आउट किया जाएगा। पुराने स्टांप 31 मार्च 2025 तक ही मान्य होंगे। स्टांप प्रणाली में पारदर्शिता और गड़बड़ियों को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

लखनऊ डिफेंस कॉरिडोर में डीटीआईएस की स्थापना के लिए भूमि हस्तांतरित

मंत्रिपरिषद की बैठक में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड के अंतर्गत डीटीआईएस की स्थापना के लिए एसपीवी को 0.8 हेक्टेयर भूमि नि:शुल्क हस्तांतरित करने को लेकर स्वीकृति प्रदान की गई है। डीटीआईएस फैसिलिटी का विकास एक कॉमन टेस्टिंग फैसिलिटी सेंटर के रूप में किया जाएगा। इसमें लखनऊ नोड के अंतर्गत स्थापित रक्षा इकाईयों द्वारा अपने उत्पादों का परीक्षण एवं सर्टिफिकेशन के लिए किया जाएगा।

Advertisement

आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए भूमि हस्तांतरित

आगरा मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम कॉरिडोर के लिए 8684.68 वर्ग मीटर भूमि को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को नि:शुल्क हस्तांतरित किया गया है। यह जमीन उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की थी। वहीं, द्वितीय कॉरिडोर के लिए गृह विभाग की 20,753 वर्ग मीटर भूमि को भी आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को नि:शुल्क हस्तांतरित किया गया है। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग 90 वर्ष की लीज पर और 30-30 वर्ष के नवीनीकरण के प्राविधानों के सहित एक रुपये प्रतीक मूल्य पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को भूमि हस्तांतरित करेगा। इसे लेकर कैबिनेट की स्वीकृति मिल गई है।

राज्य स्मार्ट सिटी मिशन योजना को दो साल का विस्तार

मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य स्मार्ट सिटी योजना को दो साल के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया। यह योजना प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों के लिए लागू होगी। पहले यह योजना पांच साल के लिए थी। अब इसे राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विस्तार दिया जा रहा है। केंद्र सरकार ने 2019-20 में प्रदेश में 10 स्मार्ट सिटी का चयन किया था। जबकि, प्रदेश सरकार ने सात शहर, गाजियाबाद, मेरठ, फिरोजाबाद, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन, शाहजहांपुर और गोरखपुर को भी शामिल किया था। इस विस्तार से शहरी विकास को नई गति मिलेगी।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: ‘संभल की जामा मस्जिद अब विवादित ढांचा’, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान लिखवाया

Published

on

UP News: 'Jama Masjid of Sambhal is now a disputed structure', Allahabad High Court wrote during the hearing

Sambhal Jama Masjid: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को संभल की शाही जामा मस्जिद को सुनवाई के दौरान विवादित ढांचा लिखवाया है। विवादित ढांचे की रंगाई-पुताई की मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष की विवादित ढांचे को बार-बार मस्जिद कहने की आपत्ति के बाद जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल ने स्टेनो से विवादित ढांचा शब्द लिखने को कहा। अब इलाहाबाद हाईकोर्ट मस्जिद कमेटी की अर्जी पर 10 मार्च को सुनवाई करेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि हिंदू पक्ष के वकील हरि शंकर जैन शुरू से ही अपनी याचिका में संभल की जामा मस्जिद को विवादित ढांचा बताते आए हैं। आज भी सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा – ये (मुस्लिम पक्ष) मस्जिद कहेंगे तो हम मंदिर कहेंगे, राम मंदिर के केस में भी उसे (बाबरी मस्जिद) विवादित ढांचा ही कहा जाता था। इसके बाद जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल ने स्टेनो से विवादित ढांचा शब्द लिखने को कहा।

हिंदू पक्ष कर रहा विवादित ढांचे के ‘हरि हर मंदिर’ होने का दावा

बता दें कि कथित रूप से मुगल शासक बाबर के समय में बनी संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष का दावा है कि यह ‘हरि हर मंदिर’ था। जहां पर बाद में मुगलों के शासन के समय विवादित ढांचे का निर्माण किया गया। इसको लेकर हिंदू पक्ष की तरफ से एक वकील ने कोर्ट सर्वे की मांग के साथ स्थानीय कोर्ट में याचिका दायर की थी।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

BSP: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से किया निष्कासित, बोलीं- ससुर के प्रभाव में कर रहे काम

Published

on

BSP: Mayawati expels nephew Akash Anand from the party, says he is working under the influence of his father-in-law

BSP: बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी के नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी पद छीनने के बाद अब पार्टी से ही निष्कासित कर दिया है। सोमवार को मायावती ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर लिखा बीएसपी की आल-इण्डिया की बैठक में कल आकाश आनन्द को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी। लेकिन इसके विपरीत आकाश ने जो अपनी लम्बी-चौड़ी प्रतिक्रिया दी है।

ससुर बने आकाश की सजा की वजह

मायावती ने फैसले को लेकर आगे लिखा- आकाश ने परिपक्वता दिखाने की बजाय जो अपनी लम्बी-चौड़ी प्रतिक्रिया दी है वह उसके पछतावे व राजनीतिक मैच्युरिटी का नहीं बल्कि उसके ससुर के ही प्रभाव वाला ज्यादातर स्वार्थी, अहंकारी व गैर-मिशनरी है, जिससे बचने की सलाह मैं पार्टी के ऐसे सभी लोगों को देने के साथ दण्डित भी करती रही हूं। अतः परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट के हित में तथा मान्यवर कांशीराम की अनुशासन की परम्परा को निभाते हुए आकाश आनन्द को, उनके ससुर की तरह, पार्टी व मूवमेन्ट के हित, में पार्टी से निष्कासित किया जाता है।

आकाश आनंद ने ये दिया था बयान

आकाश आनंद ने अपनी सफाई में कहा था कि मैं मायावती जी का कैडर हूं, और उनके नेतृत्व में मैने त्याग, निष्ठा और समर्पण के कभी ना भूलने वाले सबक सीखे हैं, ये सब मेरे लिए केवल एक विचार नहीं, बल्कि जीवन का उद्देश्य हैं। आदरणीय बहन जी का हर फैसला मेरे लिए पत्थर की लकीर के समान है, मैं उनके हर फैसले का सम्मान करता हूं उस फैसले के साथ खड़ा हूं।

Advertisement

मायावती जी द्वारा मुझे पार्टी के सभी पदों से मुक्त करने का निर्णय मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भावनात्मक है, लेकिन साथ ही अब एक बड़ी चुनौती भी है, परीक्षा कठिन है और लड़ाई लंबी है।  ऐसे कठिन समय में धैर्य और संकल्प ही सच्चे साथी होते हैं। बहुजन मिशन और मूवमेंट के एक सच्चे कार्यकर्ता की तरह, मैं पार्टी और मिशन के लिए पूरी निष्ठा से काम करता रहूंगा और अपनी आखिरी सांस तक अपने समाज के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा।

कुछ विरोधी दल के लोग ये सोच रहे हैं कि पार्टी के इस फैसले से मेरा राजनीतिक करियर समाप्त हो गया, उन्हें समझना चाहिए कि बहुजन मूवमेंट कोई करियर नहीं, बल्कि करोड़ों दलित, शोषित, वंचित और गरीबों के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई है। यह एक विचार है, एक आंदोलन है, जिसे दबाया नहीं जा सकता। इस मशाल को जलाए रखने और इसके लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने के लिए लाखों आकाश आनंद हमेशा तैयार हैं।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

BSP: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में सभी पदों से हटाया, बोलीं- मेरे जिंदा रहते कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा

Published

on

BSP: Mayawati removed nephew Akash Anand from all posts in the party, said - there will be no successor while I am alive

Lucknow: बहुजन समाज पार्टी में अंदर मचा हुआ घमासान जारी है। रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया। आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ के निष्कासन के बाद उनका यह दूसरा बड़ा फैसला है। मायावती ने एक साल में दूसरी बार आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया है। वहीं आकाश के पिता आनंद कुमार और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया गया है। इस मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अब मेरे जिंदा रहने तक मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। पार्टी और मूवमेंट के हित में रिश्ते नातों का उनके लिए कोई महत्व नहीं है। मायावती ने यह ऐलान लखनऊ में बसपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में दिया।

मेरे जिंदा रहते मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा- मायावती

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि अब मैंने खुद भी यह फैसला लिया है कि मेरे जीते जी व मेरी आखिरी सांस तक भी अब पार्टी में मेरा कोई भी उत्तराधिकारी नहीं होगा। जिस फैसले का पार्टी के लोगों ने दिल से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए पार्टी व मूवमेन्ट पहले है। भाई-बहन व उनके बच्चे तथा अन्य रिश्ते नाते आदि सभी बाद में हैं।

बैठक में नहीं पहुंचे आकाश आनंद 

लखनऊ में हुई बैठक में  बसपा के कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए। हालांकि आकाश आनंद मीटिंग में नहीं पहुंचे। मंच पर अकेले मायावती ही बैठी रहीं। मायावती इससे पहले भी 7 मई 2024 को गलतबयानी की वजह से भतीजे आकाश आनंद से सारी जिम्मेदारियां छीन चुकी हैं। हालांकि 47 दिन बाद ही उन्होंने अपना फैसला पलट दिया था। 3 जून 2024 को उन्होंने भतीजे आकाश को फिर से अपना उत्तराधिकारी बनाया और नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी भी सौंप दी थी।

Advertisement

आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को ठहराया जिम्मेदार

मायावती ने पूरे घटनाक्रम के लिए भतीजे आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पार्टी व मूवमेन्ट के हित में आकाश आनन्द को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से अलग कर दिया गया है। जिसके लिए पार्टी नहीं बल्कि पूर्ण रूप से इसका ससुर अशोक सिद्धार्थ ही जिम्मेदार है, जिसने पार्टी को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ आकाश आनन्द के पोलिटिकल कैरियर को भी खराब कर दिया है।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

Sambhal Jama Masjid: एएसआई ने हाईकोर्ट में कहा- मस्जिद में रंगाई-पुताई की जरूरत नहीं, 4 मार्च को होगी सुनवाई

Published

on

Sambhal Jama Masjid: ASI said in the High Court - there is no need for painting in the mosque, hearing will be held on March 4

Sambhal Jama Masjid: इलाहाबाद हाईकोर्ट में संभल जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई की मांग को लेकर दाखिल अर्जी पर आज सुनवाई हुई। कोर्ट के आदेश के अनुपालन में एएसआई ने अपनी जांच रिपोर्ट दाखिल की है। रिपोर्ट में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने कहा है कि मस्जिद में रंगाई-पुताई की कोई आवश्यकता नहीं है। जांच के दौरान मस्जिद में गंदगी व कुछ जगहों पर झाड़ियां उगी पाई गई हैं। इसके फोटोग्राफ भी एएसआई ने कोर्ट में दाखिल किए हैं। इस पर कोर्ट ने एएसआई को मस्जिद की सफाई और उगी हुईं झाड़ियां को साफ करने का निर्देश दिया है।

4 मार्च को होगी अगली सुनवाई

मुस्लिम पक्ष ने एएसआई की जांच रिपोर्ट के खिलाफ ऑब्जेक्शन दाखिल करने के लिए समय लिया है। वहीं हिंदू पक्ष ने भी एफिडेविट फाइल करने के लिए समय लिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 4 मार्च की तिथि नियत की है। उधर, संभल में 24 नवंबर को हुए हिंसा और बवाल के मामले में बयान दर्ज करने के लिए न्यायिक जांच आयोग की तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार को शहर में रहेगी। आयोग के सदस्य संभल के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आम लोगों के बयान दर्ज करेंगे। टीम के सदस्य शनिवार को भी जिले में रहेंगे और बवाल के दौरान मौजूद अधिकारी व कर्मचारियों से भी बयान दर्ज करेंगे।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP Cabinet: E-stamp will replace hard copy stamp paper, new industries will be set up in closed cooperative spinning mills UP Cabinet: E-stamp will replace hard copy stamp paper, new industries will be set up in closed cooperative spinning mills
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

UP Cabinet: हार्ड कॉपी के स्टांप पेपर की जगह लेंगे ई-स्टांप, बंद पड़ी सहकारी कताई मिलों में लगेंगे नए उद्योग

Lucknow: राजधानी लखनऊ में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई।...

UP News: 'Jama Masjid of Sambhal is now a disputed structure', Allahabad High Court wrote during the hearing UP News: 'Jama Masjid of Sambhal is now a disputed structure', Allahabad High Court wrote during the hearing
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: ‘संभल की जामा मस्जिद अब विवादित ढांचा’, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान लिखवाया

Sambhal Jama Masjid: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को संभल की शाही जामा मस्जिद को सुनवाई के दौरान विवादित ढांचा लिखवाया है।...

BSP: Mayawati expels nephew Akash Anand from the party, says he is working under the influence of his father-in-law BSP: Mayawati expels nephew Akash Anand from the party, says he is working under the influence of his father-in-law
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

BSP: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से किया निष्कासित, बोलीं- ससुर के प्रभाव में कर रहे काम

BSP: बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी के नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी पद छीनने के बाद अब...

BSP: Mayawati removed nephew Akash Anand from all posts in the party, said - there will be no successor while I am alive BSP: Mayawati removed nephew Akash Anand from all posts in the party, said - there will be no successor while I am alive
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

BSP: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में सभी पदों से हटाया, बोलीं- मेरे जिंदा रहते कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा

Lucknow: बहुजन समाज पार्टी में अंदर मचा हुआ घमासान जारी है। रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद...

Sambhal Jama Masjid: ASI said in the High Court - there is no need for painting in the mosque, hearing will be held on March 4 Sambhal Jama Masjid: ASI said in the High Court - there is no need for painting in the mosque, hearing will be held on March 4
ख़बर उत्तर प्रदेश2 weeks ago

Sambhal Jama Masjid: एएसआई ने हाईकोर्ट में कहा- मस्जिद में रंगाई-पुताई की जरूरत नहीं, 4 मार्च को होगी सुनवाई

Sambhal Jama Masjid: इलाहाबाद हाईकोर्ट में संभल जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई की मांग को लेकर दाखिल अर्जी पर आज सुनवाई...

CG Cabinet: EOW will investigate complaints of corruption in Bharat Mala project, decision to start Chief Minister Good Governance Fellowship Scheme
ख़बर छत्तीसगढ़2 hours ago

CG Cabinet: भारत माला परियोजना में भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच EOW करेगी, मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना शुरू करने का निर्णय

Raipur: On the occasion of Holi, emergency medical service will continue 24 hours in Mekahara, special instructions to medical staff, security arrangements also tight
ख़बर छत्तीसगढ़5 hours ago

Raipur: होली के अवसर पर मेकाहारा में 24 घंटे जारी रहेगी आपात चिकित्सा सेवा, मेडिकल स्टाफ को विशेष निर्देश, सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी

Chhattisgarh: Chief Minister unveiled the logo of 'Bastar Pandum 2025', Bastar Pandum is a unique initiative to preserve the cultural heritage of Bastar
ख़बर छत्तीसगढ़7 hours ago

Holi 2025: रंग-गुलाल से सराबोर…फाग गीतों पर जमकर झूमे माननीय, कविताओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

Chhattisgarh: Chief Minister unveiled the logo of 'Bastar Pandum 2025', Bastar Pandum is a unique initiative to preserve the cultural heritage of Bastar
ख़बर छत्तीसगढ़8 hours ago

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री ने किया ‘बस्तर पंडुम 2025’ का लोगो अनावरण, बस्तर की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने की अनूठी पहल है बस्तर पंडुम

MP Budget 2025: Allowances of employees will increase, three lakh jobs for youth, bonus on milk to farmers, no new tax announced
ख़बर मध्यप्रदेश11 hours ago

MP Budget 2025: कर्मचारियों के भत्ते बढ़ेंगे, युवाओं को तीन लाख रोजगार, किसानों को दूध पर बोनस, कोई नए टैक्स का ऐलान नहीं

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending