ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में पहुंचे 1500-1500 रुपए, दुग्ध उत्पादकों के लिए की बड़ी घोषणा

Sheopur: मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को श्योपुर जिले के विजयपुर में स्व-सहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1897 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की गई। इसमें लाड़ली बहना योजना राशि के 1250 रुपए के अतिरिक्त 250 रुपए की राशि मुख्यमंत्री की तरफ से रक्षाबंधन के अवसर पर लाड़ली बहनों को उपहार है। साथ ही उज्ज्वला योजना अंतर्गत बहनों को 52 करोड़ रुपए की अनुदान राशि भी उनके खातों में ट्रांसफर की गई है। स्व-सहायता समूह की बहनों को 10 हजार 300 करोड़ की ऋण राशि विभिन्न स्व-रोजगार गतिविधियों के लिए वितरित की गई है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सावन के महीने में रक्षाबंधन का त्यौहार, त्यौहारों का राजा है। त्यौहारों को सामूहिकता में मनाने का आनंद ही कुछ और है। आज पूरा मध्यप्रदेश एक साथ त्यौहार मना रहा है। रक्षाबंधन के दिन जब 19 अगस्त को बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक करेंगी, तो ऐसा लगेगा जैसे मध्यप्रदेश के भाल पर तिलक हो गया हो। इससे प्रदेश का मस्तक गौरव से ऊंचा हो जाएगा। उन्होंने कहा के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में घर-घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी से इस अभियान से जुड़ने का आहृवान किया।
श्योपुर जिले की दो तहसील बनेंगी नगर पंचायत
मुख्यमंत्री ने विजयपुर में 344 करोड़ रुपए के 158 कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। साथ ही बहनों को लाड़ली लक्ष्मी सहित अन्य योजनाओं के हितलाभ वितरित किए गए। उन्होंने श्योपुर जिले की वीरपुर और कराहल तहसीलों को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की और क्षेत्र विकास के लिए अनेक सौगातें दीं।
किसान अपनी जमीन संभालकर रखें- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नदी जोड़ो अभियान के अंतर्गत इस क्षेत्र में चंबल, कालीसिंध और पार्वती नदियों को जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। इससे क्षेत्र में सिंचाई, पानी और बिजली की पर्याप्त आपूर्ति होगी। शीघ्र ही राजस्थान और मध्यप्रदेश मिलकर 70 हजार करोड़ के नए कार्यों का भूमि-पूजन करने वाले हैं। इस क्षेत्र के किसान अपनी खेती की जमीन को संभालकर रखें। आने वाले समय में यह क्षेत्र कृषि उत्पादन में पंजाब-हरियाणा को भी पीछे छोड़ेगा।
दुग्ध उत्पादकों के लिए की बड़ी घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन और पशुपालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार अब दुग्ध उत्पादन पर भी बोनस देगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दुग्ध उत्पादकों को अनुदान राशि दिए जाने की घोषणा की है। प्रदेश में जो भी व्यक्ति 10 से अधिक गौ-वंश पालेगा, उसे गौ-शालाओं की तरह ही अनुदान दिए जाने की भी योजना बनाई गई है।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP Board Result 2025: 10 वीं में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल, 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने किया टॉप

MP Board Result 2025: मध्यप्रदेश बोर्ड (MPBSE) की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) से जारी कर दिए हैं। कक्षा 10वीं में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक हासिल कर टॉप किया है। इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 9 लाख 53 हजार छात्र शामिल हुए थे। एमपीबीएसई की 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 76.22 प्रतिशत रहा। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी https://mpbse.mponline.gov.in के अलावा Digilocker App, MPBSE Mobile App या MP Mobile App के जरिए भी परिणाम देख सकते हैं।
एप में Know Your Result विकल्प का चयन कर, अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक (एप्लिकेशन नंबर) दर्ज करके रिजल्ट देखा जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो बच्चे असफल हुए, वे यह न समझें कि यह आखिरी मौका है। उनको दोबारा मौका मिलेगा। वे सालभर में दो बार परीक्षा दे सकेंगे। राज्य सरकार और माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश ने छात्रों से अपील की है कि वे सही और अधिकृत पोर्टल्स का उपयोग करें। किसी अफवाह या अनाधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा न करें।
12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी रहीं टॉपर
मध्यप्रदेश बोर्ड (MPBSE) की 12वीं परीक्षा में सतना की प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है। प्रियल ने 500 में से 492 अंक हासिल किए हैं। इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 7 लाख 6 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। 12वीं का रिजल्ट 74.48% रहा। छात्र https://mpbse.mponline.gov.in के अलावा Digi locker App, MPBSE Mobile App या MP Mobile App के जरिए भी परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। ऐप में Know Your Result विकल्प का चयन कर अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक (एप्लिकेशन नंबर) दर्ज करके रिजल्ट हासिल कर सकते हैं।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP Board Result: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार सुबह 10 बजे, सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे जारी

MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल मंगलवार, 6 मई 2025 को सुबह 10 बजे हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीएम हाउस में नतीजों का ऐलान करेंगे। बोर्ड ने इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पहले नतीजे जारी करने का समय शाम पांच बजे रखा गया था। मुख्यमंत्री डॉ. यादव जैसे ही रिजल्ट जारी करेंगे, छात्र इसे एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.mponline.gov.in पर देख सकेंगे। बता दें कि इस साल करीब 16 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है।
बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, “माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (DPSE) मुख्य परीक्षा 2025 के परीक्षा परिणाम दिनांक 6.05.2025 को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री निवास (समत्व भवन) पर माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के द्वारा घोषित किए जा रहे हैं।”
16.60 लाख विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के फल का इंतजार
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की अंतिम परीक्षाओं में कुल 16,60,252 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इसमें इंटरमीडिएट के 7,06,475 और हाईस्कूल के 9,53,777 विद्यर्थी शामिल हैं। परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च तक हुआ। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित हुई। नतीजों की घोषणा 6 मई को की जाएगी।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: लव जेहाद के आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर, पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश में लगी गोली

Bhopal: राजधानी भोपाल के टीआईटी (TIT) कॉलेज में छात्राओं को ड्रग्स, सेक्स, धोखा और ब्लैकमेलिंग के जाल में फंसाने के मामले में लव-जिहाद के मुख्य आरोपी फरहान को शॉर्ट एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली लगी है। घायल आरोपी को हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात अशोका गार्डन पुलिस फरहान को लेकर गिरोह के फरार आरोपी अबरार की तलाश में सीहोर जिले के बिलकीसगंज जा रही थी। इसी दौरान रातीबड़ थाना क्षेत्र में सरवर गांव के पास आरोपी फरहान ने पेशाब करने के बहाने गाड़ी रुकवाकर पिस्टल छीनकर फरार होने की कोशिश की। पुलिस से झूमाझटकी को दौरान फरहान के पैर में गोली लगी है। पुलिस की सुरक्षा में फरहान को हमीदिया में भर्ती कराने के साथ हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज कर लिया है।
अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि बताया कि फरहान को पुलिस ने शुक्रवार शाम को ही रिमांड पर लिया है। रात में उसे लेकर सीहोर जा रहे थे। ऐसे में उसके परिचितों और संबंधियों को जानकारी लगी होगी। पुलिस अब यह भी पता कर रही है कि कहीं फरहान के पनाहगार, करीबी और परिचित उसके फरार होने की कोई योजना तो नहीं बनाए हुए थे। पुलिस टीम पर हमला कर फरार होने के बाद कोई उसे फॉलो कर बचाने का प्रयास में तो नहीं था। ऐसे साक्ष्य मिलने पर संबंधित के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
भोपाल लव जिहाद केस में टीआईटी कॉलेज की छात्राओं से दुष्कर्म, दरिंदगी, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और लव जिहाद के मुख्य आरोपी फरहान सहित पांच आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। फरहान के साथ नबील भी अशोका गार्डन थाना पुलिस की रिमांड पर हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है। फरहान और उसके गिरोह के आरोपियों के मोबाइल और लैपटॉप के सीक्रेट फोल्डर में जितने भी वीडियो मिले हैं, अधिकांश फरहान के कॉलेज की छात्राओं के हैं। कुछ पासआउट हैं, बाकी उसी कॉलेल की छात्राएं हैं।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: नर्मदा परिक्रमा पथ में होंगे भोजन, विश्राम और ध्यान के लिए विशेष प्रबंध, 321 स्थानों की पोर्टल पर की गई मैपिंग

Bhopal: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में चल रहे जल गंगा संवर्धन अभियान की गतिविधियों की समीक्षा कर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को बधाई दी। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा कलेक्टर्स को जरूरी निर्देश भी दिए। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) डॉ. राजेश राजौरा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नर्मदा परिक्रमा पथ में आश्रय स्थलों में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। परिक्रमा पथ के 321 स्थानों की पोर्टल पर भी मैपिंग की गई है। परिक्रमावासियों के विश्राम, भोजन के साथ ही संतों के लिए ध्यान कक्ष और कुटिया की व्यवस्था भी इन स्थानों पर की जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी जिलों को बधाई
जल गंगा संवर्धन अभियान में कूप रीचार्ज कार्य में बैतूल जिला प्रदेश में प्रथम है। खंडवा द्वितीय और छिंदवाड़ा तृतीय स्थान पर है। खंडवा जिले में घोड़ापछाड़ नदी के संरक्षण के कार्य को व्यापक प्रशंसा मिली है। यह नदी छह महीने सूखी रहती थी। अब 12 ग्रामों की साढ़े सात सौ हेक्टेयर जमीन की सिंचाई होने लगी है। अमृत सरोवर निर्माण में धार प्रथम है। सीधी द्वितीय स्थान और छिंदवाड़ा तृतीय स्थान पर है। प्राचीन बावड़ियों के संरक्षण में टीकमगढ़ जिले में वजीतपुरा बावड़ी का संरक्षण किया गया है। इंदौर में अहिल्या कुंड ने संरक्षण के बाद नया स्वरूप ले लिया है। इंदौर में एक पॉली टैंक कानिर्माण भी हुआ है, जहां मत्स्य पालन हो रहा है। नर्मदापुरम में नर्मदा पथ में जल मंदिर का निर्माण किया गया है।
मुख्यमंत्री ने दिये जल गंगा संवर्धन अभियान के संदर्भ में अन्य निर्देश
1.जल स्रोतों के संरक्षण के कार्य से जनप्रतिनिधि और आम नागरिक जुड़ें।
2.खेत-तालाब और कूप रिचार्ज कार्यों में भी गति लाई जाए।
3.प्राचीन बावड़ियों के संरक्षण के कार्य भी चलें
4.सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था सभी जिलों में की जाए। जहां प्रारंभ हो गए हैं, उनका सुचारू संचालन हो, नए प्याऊ भी प्रारंभ करें।
5.नदियों के जल उद्गम स्थलों की सूची तैयार कर उनके निकट पौध-रोपण के कार्य हों।
6.नर्मदा परिक्रमा के साथ ही पंचक्रोशी यात्रा और ओंकारेश्वर में नर्मदा परिक्रमा पथ से संबंधित आवश्यक कार्य हो।
7.सभी 55 जिलों में नर्सरियों के विकास के भी प्रयास हों।
तीन-चार महीने पर्वों पर होंगे ये कार्य
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में अक्षय तृतीया से रक्षाबंधन तक पानी, मिट्टी और पेड़-पौधों से जुड़े अनेक पर्व मनाए जाएंगे। इनमें 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर कुओं और जलाशयों की पूजा-अर्चना की गई। गंगा दशहरा पर 5 जून को जल की पूजा, नदियों की शुद्धता और जली संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। वट सावित्री व्रत पर 6 जून को बरगद की पूजा और धागा बांधकर वृक्ष रक्षा का संकल्प लिया जाएगा। निर्जला एकादशी पर 8 जून को जल का दान, पर्यावरण संरक्षण संदेश, हरियाली अमावस्या पर 25 जुलाई को पेड़-पौधे लगाने और उपासना करने का कार्य होगा। हरियाली तीज पर नवीन वस्त्र धारण, पेड़-पौधों की पूजा, रक्षाबंधन पर वृक्षों को राखी बांधने, कजरी तीज पर 12 अगस्त को नीम के वृक्ष की पूजा की जाएगी।
एयर एम्बुलेंस सेवा को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एयर एम्बुलेंस सेवा को लेकर निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर अधिक दुर्घटनाएं होती है, वहां गंभीर रूप से घायल नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए एयर एम्बुलेंस का उपयोग सुनिश्चित करें। डायल 100 और पुलिस से इस सेवा को जोड़ने की पहल करें। जहां आवश्यक है वहां सेवा का उपयोग प्राथमिकता से करें। ‘गोल्डन आवर’ में प्राप्त ट्रीटमेंट उपयोगी है, इसका लाभ गंभीर रोगी और दुर्घटनाग्रस्त घायल को मिले। सेवा के उपयोग से गंभीर रोगों और बड़ी दुर्घटनाओं में हो रही मृत्यु को रोका जा सकता है। कलेक्टर जिले के ब्लैक स्पॉट्स का अध्ययन करते रहें, सीएमएचओ भी प्रशासन से पूर्व समन्वय रखें।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP Cabinet: कैबिनेट ने ट्रांसफर पॉलिसी 2025 को दी मंजूरी, 30 मई तक हो सकेंगे तबादले, यूपीएस के लिए समिति गठित

Bhopal:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में सम्पन्न हुई। कैबिनेट द्वारा राज्य एवं जिला स्तर पर अधिकारियों/कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति वर्ष 2025 की स्वीकृति दी गयी है। इस नीति में 1 मई 2025 से 30 मई 2025 तक की अवधि के लिए स्थानांतरण पर प्रतिबंध शिथिल किया गया है। प्रत्येक पद/संवर्ग में वर्ष में प्रशासनिक एवं स्वैच्छिक (प्रतिबंध अवधि एवं प्रतिबंध शिथिलीकरण अवधि को मिलाकर) स्थानांतरण निर्धारित संख्या तक किए जा सकेंगे। पद/संवर्ग की संख्या 200 तक 20 प्रतिशत, 201 से 1000 तक 15 प्रतिशत, 1001 से 2000 तक 10 प्रतिशत, 2001 से अधिक 5 प्रतिशत के आधार पर स्थानांतरण किये जायेंगे। ई-ऑफिस के माध्यम से स्थानांतरण होंगे। विभाग अपने स्तर पर भी नीति बना सकता है।
कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता, पेंशनरों के डीआर में वृद्धि
मंत्रि-परिषद द्वारा राज्य शासन के सातवें वेतनमान प्राप्त कर रहे शासकीय सेवकों को 1 जुलाई, 2024 से 3 प्रतिशत की वृद्धि करते हुये कुल 53 प्रतिशत एवं 1 जनवरी, 2025 से 2 प्रतिशत की वृद्धि करते हुये कुल 55 प्रतिशत के मान से महंगाई भत्ता में वृद्धि किये जाने का निर्णय लिया गया है। 1 जुलाई, 2024 से 30 अप्रैल, 2025 तक की एरियर राशि का भुगतान जून 2025 से अक्टूबर 2025 तक पांच किश्तों में किया जाएगा। प्रथम किश्त भुगतान माह जून, 2025 ,द्वितीय किश्त भुगतान माह जुलाई, 2025, तृतीय किश्त भुगतान माह अगस्त, 2025, चतुर्थ किश्त भुगतान माह सितम्बर, 2025, पांचवी किश्त भुगतान माह अक्टूबर, 2025 में किया जायेगा।
1 जनवरी, 2024 से 30 सितम्बर, 2024 की अवधि में सेवानिवृत / मृत शासकीय सेवकों के संबंध में उन्हें/नामांकित सदस्य को एरियर राशि का भुगतान एकमुश्त किये जाने का निर्णय लिया गया। राज्य शासन के पेंशनर्स/परिवार पेंशनर्स को दिनाक 1 मार्च 2025 से सातवें वेतनमान अंतर्गत 53 प्रतिशत एवं छठवे वेतनमान अतंर्गत 246 प्रतिशत पेंशन राहत स्वीकृत करते हुये छत्तीसगढ़ शासन के पत्र दिनांक 12 मार्च 2025 पर सहमति प्रदान करने का निर्णय लिया गया। महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की स्वीकृति के फलस्वरूप एरियर राशि सहित राज्य शासन पर कुल व्यय भार 3500 करोड़ रुपए अनुमानित है।
एकीकृत पेंशन योजना (यू.पी.एस) के लिए समिति गठित
मंत्रि-परिषद द्वारा राज्य शासन के 1 जनवरी 2005 को या उसके बाद नियुक्त शासकीय कर्मचारियों के लिए एकीकृत पेंशन योजना (यू.पी.एस) लागू करने के संबंध में एक समिति का गठन किया गया है। समिति में अपर मुख्य सचिव श्री अशोक बर्णवाल अध्यक्ष, प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी, सचिव श्री लोकेश कुमार जाटव, संचालक बजट सुश्री तन्वी सुन्द्रियाल, उप सचिव श्री अजय कटेसरिया, सदस्य होंगें। संचालक पेंशन म.प्र. श्री जे.के. शर्मा, को सदस्य सचिव बनाया गया है। समिति में अंकित अधिकारियों के स्थानांतरण अथवा सेवानिवृत्ति अथवा अन्य कारणों से उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में समिति के सदस्यों में आंशिक परिवर्तन करने के लिए वित्त विभाग के भार साधक सचिव को अधिकृत किया गया है।
-
ख़बर मध्यप्रदेश22 hours ago
MP Board Result: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार सुबह 10 बजे, सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे जारी
-
ख़बर मध्यप्रदेश10 hours ago
MP Board Result 2025: 10 वीं में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल, 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने किया टॉप
-
ख़बर देश5 hours ago
India-Pakistan Tension: देश में 259 जगहों पर कल होगी मॉक ड्रिल, युद्ध के दौरान बचाव के तरीके बताए जाएंगे
-
ख़बर छत्तीसगढ़23 hours ago
Sushasan tihar: जनहित के कामों में लापरवाही के लिए कलेक्टर-एसपी होंगे जिम्मेदार, कार्य में देरी पर सीएम साय ने जताई नाराजगी
-
ख़बर छत्तीसगढ़6 hours ago
Sushasan Tihar 2025: बेमेतरा में 13वीं-14वीं शताब्दी के दो मंदिरों का होगा सौंदर्यीकरण, सहसपुर में 33 केव्ही विद्युत सब स्टेशन की घोषणा
-
ख़बर उत्तर प्रदेश9 hours ago
UP News: आगरा ज्वेलर्स हत्या और लूट कांड का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, चार दिन पहले हुई थी वारदात
-
ख़बर उत्तर प्रदेश6 hours ago
UP Cabinet: ट्रांसफर नीति को मंजूरी, 15 मई से हो सकेंगे तबादले, 17 नगर निगमों में पार्किंग बनेगी