Connect with us

अर्थ जगत

Forex Reserves India: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में जबरदस्त उछाल, इतने अरब डॉलर की हुई बढ़ोतरी

Published

on

Forex Reserves India: भारत के विदेशी मुंद्रा भंडार (Forex Reserves India) में जबरदस्त उछाल आया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार 14.72 अरब डॉलर बढ़कर 544.715 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है।  इससे पहले 4 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.09 अरब डॉलर घटकर 529.99 अरब डॉलर रह गया था। विदेशी करेंसी एसेट्स जो कुल रिजर्व का प्रमुख हिस्सा माना जाता है, वो 11.8 अरब डॉलर बढ़कर 482.53 अरब डॉलर हो गया है। वहीं गोल्ड रिजर्व 2.64 अरब डॉलर बढ़कर 39.70 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है।

R.O. No. 12338/ 107

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार इस वर्ष मार्च में 607 अरब डॉलर था जो 3 सितंबर 2021 के 642.45 अरब डॉलर से 97.73 अरब डॉलर कम है। 21 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में 117.93 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी थी जब विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 524.52 अरब डॉलर पर जा पहुंचा था। विदेशी मुद्रा भंडार में बीते 13 हफ्ते में से 11 हफ्ते में गिरावट दर्ज की गई है। महंगे आयात और रूस यूक्रेन युद्ध के बाद से लगातार विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट देखने को मिली थी।

ये भी पढ़ें:

Football world cup: फाइटर जेट्स की सुरक्षा में कतर पहुंची यह टीम, जाने क्या है मामला?

अर्थ जगत

GST: वित्तीय वर्ष 2022-23 में हुई जबरदस्त कमाई, जीएसटी कलेक्शन में 22 फीसदी उछाल

Published

on

GST: Record earnings from GST in the financial year 2022-23

GST Collection: कोरोना काल की मार से उबर कर भारतीय अर्थव्यवस्था नित नई बुलंदियों को छू रही है। कारोबारी गतिविधियों में जबरदस्त तेजी के फलस्वरूप सरकार को वित्त वर्ष 2022-23 में जीएसटी कलेक्शन में रिकॉर्ड 18.10 लाख करोड़ की कमाई हुई है। यह पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में जीएसटी से जुटाई गई 14.83 लाख करोड़ की राशि से लगभग 22 फीसदी अधिक है। वहीं 2020-21 में वसूली 11.36 लाख करोड़ रुपए रही थी।

R.O. No. 12338/ 107

वित्तीय वर्ष 2023-24 की हुई शानदार शुरुआत

एक अच्छी ख़बर ये भी है कि, वित्तीय वर्ष 2023-24 के शुरुआती महीने अप्रैल में भी ऑल टाइम हाई जीएसटी कलेक्शन दर्ज किया गया है। बीते महीने सरकार के खाते में 1.87 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ,  जो अब तक का रिकॉर्ड है। वहीं पिछले साल इसी महीने (अप्रैल22) में हुए जीएसटी कलेक्शन से तुलना करें, तो यह करीब 12 फीसदी अधिक है। अप्रैल में सिंगल डे कलेक्शन का भी रिकॉर्ड बना। 20 अप्रैल को 9.8 लाख ट्रांजेक्शन के जरिए 68,228 करोड़ रुपए का टैक्स जमा हुआ, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन का रिकॉर्ड है।

Continue Reading

अर्थ जगत

Alert: सावधान रहें, आपको कोई देख रहा है, गृह मंत्रालय ने चेताया

Published

on

Alert: Be careful, someone is watching you, Home Ministry warns

Alert: आज के दौर में डिजिटल माध्यम (Digital transactions) से पैसों का लेने-देन आम हो चुका है। यहां तक की गांवों और दूर दराज के इलाकों में भी इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है। इसका दूसरा पक्ष ये भी है कि लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) की शिकायतें भी दिनोंदिन बढ़ रही हैं। सरकार और एजेंसियां भी इसकी रोकथाम और धरपकड़ के अलावा लोगों को जागरूक कर भी इससे बचने के लिए आगाह कर रही हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल में ही ट्विटर हैंडल @Cyberdost पर एक तस्वीर साझा कर डिजिटली भुगतान करने वालों को चेतावनी दी है।

R.O. No. 12338/ 107

फोटो में साफ देखा जा सकता है कि पेमेंट के लिए लगी POS मशीन के ठीक ऊपर सीसीटीवी (CCTV) कैमरा लगा नजर आ रहा है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस तरह आपका पिन आसानी से जाना जा सकता है। गृह मंत्रालय ने चेतावनी जारी की है कि आप अपना पिन सुरक्षित रखें और इसे छिपा कर इस्तेमाल करें। गृह मंत्रालय ने ट्वीट में साफ लिखा है कि अपने पैसे को बचाने के लिए अपने पिन की सुरक्षा करें। पीओएस (POS) या एटीएम (ATM) मशीन में पिन डालते समय अपने आस पास के कैमरों को जरूर देख लें।

Continue Reading

अर्थ जगत

RBI: रेपो रेट में आरबीआई ने नहीं किया बदलाव, नहीं बढ़ेगी आपके लोन की EMI

Published

on

RBI: No change in repo rate, EMI will not increase

RBI: रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा समिति (RBI MPC) की तीन दिन चली बैठक आज खत्म हो गई। बैठक खत्म होने के बाद गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) ने फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि आरबीआई ने सर्वसम्मति से रेपो रेट को बरकरार रखा है। यानी रेपो रेट 6.50 फीसदी ही रहेगी। आरबीआई ने लगातार 6 बार रेपो रेट बढ़ाने के बाद सातवीं बार रेपो रेट न बढ़ाकर बड़ी राहत दी है। बता दें कि पिछले साल मई से लेकर अब तक आरबीआई रेपो रेट में 250 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर चुका है। आरबीआई गवर्नर दास ने कहा कि हमने अर्थव्यवस्था में जारी सुधार को देखते हुए आम सहमति से नीतिगत दर में कोई बदलाव न करने का फैसला किया। गवर्नर दास ने कहा कि आगे जरूरत पड़ने पर स्थिति के मुताबिक कदम उठाए जाएंगे।

R.O. No. 12338/ 107

रेपो रेट के न बढ़ने से मिली आम लोगों को राहत

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो रेट न बढ़ाने का असर आम आदमी की जेब पर भी पड़ेगा। रेपो रेट में बदलाव न होने से लोगों की EMI में परिवर्तन नहीं होगा, जिससे लोगों पर कर्ज का बोझ नहीं बढ़ेगा। दरअसल रेपो रेट बढ़ने से बैंकों को आरबीआई को ज्यादा ब्याज देना पड़ता है। जिसकी भरपाई बैंक अपने ग्राहकों से ही करते हैं। वे होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोने की ब्याज दर बढ़ा देते हैं। इससे लोग की ईएमआई बढ़ जाती है।

Continue Reading

अर्थ जगत

Property in Mumbai: मुंबई में हुई प्रॉपर्टी की सबसे महंगी डील, 252 cr में बिका ट्रिपलेक्स फ्लैट

Published

on

Mumbai most expensive property deal

Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अपना घर लेने का सपना हर कोई देखता है। लेकिन यहां प्रॉपर्टी की कीमतें देश के दूसरे हिस्सों से कहीं ज्यादा हैं। मुंबई शहर से आए दिन एक से बढ़कर एक महंगी डील की ख़बरें सुर्खियां बनती रहती हैं। अब एक बार फिर मुंबई में एक अंडर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट में ट्रिपलेक्स फ्लैट के लिए 252 करोड़ की डील हुई है। यह फ्लैट दक्षिण मुंबई के वालकेश्वर इलाके की एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग लोढ़ा मालाबार टॉवर के टॉप थ्री फ्लोर के लिए हुई है। बताया जा रहा है कि 1.4 लाख रुपए प्रति स्क्वायर फुट के हिसाब से 18 हजार स्क्वायर फुट के फ्लैट की डील हुई है। सूत्रों का कहना है कि मुंबई में हुई अब तक की ये सबसे महंगी डील बजाज ग्रुप के डायरेक्टर नीरज बजाज और मैक्रोटेक डेवलपर्स ( लोढ़ा ग्रुप) के बीच में हुई है। उद्योगपति बजाज ने लोढ़ा ग्रुप की 31 मंजिला बिल्डिंग के 29.30 और 31वें फ्लोर को खरीदा है। साथ ही उन्होंने 8 पार्किंग का स्पेस भी खरीदा है

R.O. No. 12338/ 107

2026 में बनकर तैयार होगी इमारत

दक्षिण मुंबई के वालकेश्वर इलाके में बन रही बिल्डिंग लोढ़ा मालाबार टॉवर का काम अभी शुरू ही हुआ है। राजभवन के पास बन रही इस बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन का काम पूरा होने में तीन साल का वक्त लगने का अनुमान है। बिल्डिंग के 2026 तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है। इंडस्ट्रियलिस्ट बजाज फिलहाल मुंबई के पैडर रोड के माउंट यूनिक बिल्डिंग में रहते हैं। यह बिल्डिंग करीब 50 साल पुरानी है और इसमें आज के समय के हिसाब से आधुनिक सुविधाएं नहीं हैं। बजाज फैमली को नए टॉवर में प्राइवेट रूफटॉप की सुविधा के साथ ही अपना स्विमिंग पूल भी रहेगा।

पिछले महीने 240 करोड़ में बिका था पेंटहाउस

नीरज बजाज और लोढ़ा ग्रुप के बीच हुई 252 करोड़ की अब तक की सबसे महंगी प्रॉपर्टी डील से पहले पिछले महीने 240 करोड़ में एक पेंटहाउस बिका था। तब मुंबई के वर्ली इलाके में हुई इस डील को देश की सबसे महंगी प्रॉपर्टी डील माना गया था। बता दें कि फरवरी महीने में वेलस्पन ग्रुप के चेयरमैन बीके गोयंका ने 30000 स्क्वायर फुट के पेंटहाउस को 240 करोड़ में खरीदा था। हालांकि गोयंका ने पेंटहाउस की डील एक ऐसे प्रोजेक्ट के लिए की थी, जो पूरा हो चुका था। जबकि बजाज और लोढ़ा ग्रुप के बीच हुई यह डील एक अंडर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के लिए है।

Continue Reading

अर्थ जगत

Gold Jewelry: 1 अप्रैल से सोना खरीदी-बिक्री की प्रक्रिया में होगा बदलाव, आप भी जान लें नियम

Published

on

Hallmark Unique Identification (HUID)

Gold Jewelry: सरकार ने ग्राहकों के साथ सोना और सोने के गहनों को बेचे जाने के दौरान होने वाली धोखाधड़ी से बचाने के लिए बड़ा फैसला किया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार अब 1 अप्रैल से देश में हॉलमार्क के रूप में चार अंकों के हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) वाले गहनों को बेचा नहीं जा सकेगा। इसके बजाय, अब हॉलमार्क के रूप में 6 अंकों के अल्फ़ान्यूमेरिक नंबर वाले गहने ही बेचे जा सकेंगे। मंत्रालय ने कहा कि यह फैसला 4 और 6 डिजिट हॉलमार्किंग के कंफ्यूजन को दूर करने को लेकर लिया गया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार नया नियन लागू होने के बाद 4 डिजिट वाले हॉलमार्क भी पूरी तरह से बंद हो जाएंगे।

R.O. No. 12338/ 107

क्या होता है हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन?

बता दें कि सरकार ने सोने की खरीदी-बिक्री में हॉलमार्किंग को अनिवार्य बनाने के लिए करीब डेढ़ साल पहले कवायद शुरू की थी। सोना या इससे बने किसी भी तरह के गहने की पहचान के लिए हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) नंबर उसपर गढ़ा जाता है। ये HUID नंबर 6 अंकों वाला अल्फान्यूमेरिक कोड होता है। इसके बाद ज्वैलर्स उस गहने की डिटेल बीआईएस के पोर्टल पर अपलोड कर देते हैं। इससे आप इस नंबर से खरीदी गई ज्वैलरी से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

Gyanvapi Case: Shock to the Muslim side from the High Court, the case of regular worship of Shringar Gauri will continue Gyanvapi Case: Shock to the Muslim side from the High Court, the case of regular worship of Shringar Gauri will continue
ख़बर उत्तर प्रदेश3 days ago

Gyanvapi Case: हाईकोर्ट से मुस्लिम पक्ष को झटका, श्रंगार गौरी की नियमित पूजा का केस चलता रहेगा

Gyanvapi Case: वाराणसी (Varanasi) के ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर...

UP News: Both accused of killing a soldier in Jalaun killed in encounter UP News: Both accused of killing a soldier in Jalaun killed in encounter
ख़बर उत्तर प्रदेश3 weeks ago

UP News: सिपाही की हत्या के दोनों आरोपी एनकाउंटर में ढेर, 10 मई की रात की थी हत्या

UP News(Jalaun Encounter): उत्तरप्रदेश के जालौन में 10 मई की रात ड्यूटी पर तैनात सिपाही की हत्या के दो आरोपियों को...

UP News: BJP's bumper victory in UP civic elections UP News: BJP's bumper victory in UP civic elections
ख़बर उत्तर प्रदेश3 weeks ago

UP News: यूपी को सिर्फ योगी पसंद है, प्रदेश की सभी 17 नगर निगमों पर लहराया भगवा झंडा

UP News: उत्तरप्रदेश के निकाय चुनावों में भाजपा को जिस तरह प्रचंड जीत मिली है, उससे एक बार फिर प्रदेश में...

UP News: Counting of votes continues in civic elections, BJP at the forefront UP News: Counting of votes continues in civic elections, BJP at the forefront
ख़बर उत्तर प्रदेश3 weeks ago

UP News: निकाय चुनाव में वोटों की गिनती जारी, बीजेपी सब पर भारी

UP Nikay Chunav Result 2023: यूपी में नगरीय  निकाय चुनावों की तस्वीर आज शाम तक पूरी साफ हो जाएगी। वोटों...

Gyanvapi: High Court's important order in the Gyanvapi case Gyanvapi: High Court's important order in the Gyanvapi case
ख़बर उत्तर प्रदेश3 weeks ago

Gyanvapi: ज्ञानवापी मामले में हाईकोर्ट का अहम आदेश, केस का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है फैसला

Gyanvapi Case: वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने अहम आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने फैसला दिया...

Advertisement https://khabritaau.com/wp-content/uploads/2023/05/2F47E478-FF9F-45C8-BC12-FCE36568A76E.jpeg

RO NO. 12402/ 129

अभी तक की बड़ी खबरें

  • An error has occurred, which probably means the feed is down. Try again later.

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

Trending