Film Studio
Shreyas Talpade: एक्टर श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक, एंजियोप्लास्टी के बाद हालत स्थिर
Shreyas Talpade Heart Attack: हिंदी और मराठी सिनेमा के मशहूर अभिनेता श्रेयस तलपड़े को गुरुवार शाम को हार्ट अटैक आया है। 47 साल के एक्टर श्रेयस तलपड़े इन दिनों अपनी नई फिल्म ”वेलकम टू द जंगल” की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग खत्म कर जब वे घर पहुंचे, तो थोड़ी देर बाद उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ। उन्हें फौरन मुंबई के अंधेरी स्थित एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। फिलहाल श्रेयस की हालत स्थिर बताई जा रही है। लेकिन हॉस्पिटल की तरफ से कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं हुआ है।
वेलकम फ्रेंचाइसी का सीक्वल है ‘वेलकम टू द जंगल’
एक्टर श्रेयस तलपड़े जिस फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग कर रहे हैं। वह वेलकम फ्रेंचाइजी का ही सीक्वल है। फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर 20 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। ‘वेलकम टू द जंगल’ में श्रेयस के अलावा अक्षय कुमार, रवीना टंडन, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, लारा दत्ता, सुनील शेट्टी और संजय दत्त अहम किरदार में नजर आएंगे। परेश रावल, अरशद वारसी, तुषार कपूर, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक भी फिल्म का हिस्सा हैं।
Film Studio
Govinda: गोली चलने पर गोविंदा के बयान से संतुष्ट नहीं मुंबई पुलिस, दोबारा दर्ज कर सकती है बयान
Govinda: फिल्म अभिनेता और राजनेता गोविंदा मंगलवार की सुबह कथित रूप से दुर्घटनावश गोली लगने से घायल हो गए थे। गोविंदा ने बाद में खुद एक बयान जारी कर अपने फैन्स को बताया कि डॉक्टरों ने गोली निकाल दी है और वह अपने प्रशंसकों के स्नेह और भगवान के आशीर्वाद से ठीक हैं। गोविंदा का मुंबई के क्रिटीकेयर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत सामान्य होने के बाद मुंबई पुलिस उनका बयान दर्ज करने पहुंची थी। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि मुंबई पुलिस गोविंदा की दुर्घटनावश गोली लगने की ध्योरी से संतुष्ट नहीं है और दोबारा गोविंदा का बयान दर्ज कर सकती है।
रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि गोविंदा की बेटी टीना आहूजा से भी पुलिस ने पूछताछ की है। उनका बयान भी दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है। वैसे अभी ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिसमें गोविंदा को गलत ठहराया जा सके। हालांकि रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि गोविंदा को 9एमएम की गोली लगी है, जबकि गोविंदा के पास .32 बोर की रिवॉल्वर है। यही नहीं, पुलिस को इस बात का शक भी है कि जब गोविंदा को गोली लगी थी, उस वक्त कोई और भी अभिनेता के साथ मौजूद था।
Film Studio
Govinda: फिल्म अभिनेता गोविंदा को खुद की रिवॉल्वर से गोली लगी, हालत खतरे से बाहर
Mumbai:बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा(60) आज सुबह पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। उन्हें अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर साफ करते हुए मंगलवार सुबह करीब 4.45 बजे गोली लग गई। गोविंदा को इलाज के लिए क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया है कि गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। उनकी पत्नी सुनीता पहले से ही कोलकाता में थीं। लेकिन घर से निकलने से पहले वो अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे। इसी दौरान वो हाथ से छूटकर गिर गई और मिसफायर होकर घुटने में गोली लग गई। गोविंदा ने खुद कॉलकर अपने मैनेजर को घटना की जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक, गोली लगने से गोविंदा के पैर से काफी खून बह गया था। उन्हें इलाज के लिए अंधेरी के क्रिटीिकेयर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। हॉस्पिटल से जुड़े सुत्रों के अनुसार, शुरुआती इलाज के बाद अब गोविंदा खतरे से बाहर हैं। उनकी पत्नी सुनीता फिलहाल अस्पताल में उनके साथ मौजूद हैं।
Film Studio
Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, भारतीय सिनेमा में अद्भुत योगदान के लिए मिलेगा सम्मान
Mithun Chakraborty: दिग्गज फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को इस साल ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने X पर ये जानकारी शेयर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि दिग्गज एक्टर मिथुन दा को उनके उल्लेखनीय सिनेमाई सफर और भारतीय सिनेमा में अद्भुत योगदान के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। एक्टर को ये अवॉर्ड 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी के दौरान दिया जाएगा।
सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए पुरस्कार
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिखा है, ‘मिथुन दा की शानदार सिनेमाई जर्नी पीढ़ियों को प्रेरित करती है! यह घोषणा करते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने महान एक्टर मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है।’
70वें नैशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह में किया जाएगा सम्मानित
मिथुन चक्रवर्ती को यह सम्मान 8 अक्टूबर, 2024 को 70वें नैशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह में दिया जाएगा। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में अब तक करीब 350 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अलग-अलग भाषाओं की कई फिल्मों में काम किया जिनमें हिन्दी से लेकर बांग्ला, ओड़िया, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, और पंजाबी फिल्में भी शामिल हैं।
Film Studio
Stree 2: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धड़ाधड़ छाप रही नोट, साल की पहली 300 करोड़ी फिल्म बनी ‘स्त्री-2’
Stree 2 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार दर्शकों को खींचने में कामयाब हो रही है। फिल्म के कलेक्शन गुजरते दिन के साथ कमजोर नहीं पड़े हैं। अब फिल्म के नाम एक नया रिकॉर्ड जुड़ गया है। 8 दिनों के कलेक्शन के साथ श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ‘स्त्री 2’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर आठवें दिन के कलेक्शन के साथ ‘स्त्री 2’ ने 300 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस ‘स्त्री 2’ ने एक हफ्ते में कुल 289 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसी के साथ फिल्म ने राम चरण की फिल्म ‘आआरआर’ के लाइफटाइम कलेक्शन (हिंदी वर्जन) को शिकस्त दे दी थी। अब ‘स्त्री 2’ के आठवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं और सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने अभी तक 10.44 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं।
‘स्त्री 2’ ने भारत में अब तक कुल 299.44 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसी के साथ ये साल 2024 की पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म बन गई है जो 300 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी है। इसके अलावा श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
Film Studio
70th National Film Awards: गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म, ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
70th National Film Awards: नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस साल फिल्म ‘गुलमोहर’ को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला। इतना ही नहीं मनोज बाजपेयी की इस फिल्म ने स्पेशल मेंशन अवॉर्ड भी अपने नाम किया। वहीं बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मलयालम फिल्म आट्टम को मिला।
70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार ऋषभ शेट्टी ने अपने नाम किया है। उन्हें यह सम्मान फिल्म कंतारा के लिए हासिल हुआ है। बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार नित्या मेनन को तिरुचित्रम्बलम के लिए और मानसी पारेख को कच्छ एक्सप्रेस के लिए संयुक्त रूप से दिया गया।
बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार सूरज बड़जात्या को ‘ऊंचाई’ के लिए मिला। हिंदी फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए प्रीतम ने बेस्ट म्यूजिक का पुरस्कार जीता। ब्रह्मास्त्र के लिए ही अरिजीत सिंह को बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला। वहीं 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में फौजा के लिए नौशाद सदर खान को बेस्ट लिरिक्स का पुरस्कार दिया गया।
-
ख़बर मध्यप्रदेश17 hours ago
MP Cabinet: दमोह के सिंग्रामपुर में हुई कैबिनेट की बैठक, धूमधाम से मनेगा दशहरा, जैन आयोग को मंजूरी
-
ख़बर देश17 hours ago
PM Kisan Nidhi: किसानों के खाते में पहुंची 18वीं किस्त, पैसे खातों में पहुंचे या नहीं ऐसे करें चेक
-
ख़बर छत्तीसगढ़15 hours ago
सशस्त्र सैन्य समारोह: जवानों के साहस, क्षमता और कौशल का अद्भुत प्रदर्शन, मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी को 7 अक्टूबर तक बढ़ाने की घोषणा
-
ख़बर उत्तर प्रदेश11 hours ago
UP News: पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर एक माह के लिए लगी रोक, इस दिन से लागू होगा नियम