ख़बर यूपी / बिहार
UP News: कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान स्पष्ट लिखनी होगी, हलाल सर्टिफिकेशन प्रोडक्ट बेचने पर होगी कड़ी कार्रवाई

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रियों के लिए बड़ा कदम उठाया है। पूरे यूपी में कांवड़ मार्गों पर खाने-पीने की दुकानों पर संचालकों-मालिकों का नाम और पहचान बतानी होगी। शुक्रवार को यह आदेश जारी करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी। उधर, इस फैसले का अखिलेश यादव और मायावती ने कड़ा विरोध किया है।
यूपी में मुजफ्फरनगर पुलिस ने सबसे पहले दुकानों के बाहर दुकानदारों को अपना नाम लिखने का आदेश दिया था। इसके पीछे पुलिस का कहना था कि इससे कांवड़ यात्रियों में कोई दुविधा नहीं रहेगी। मतलब, दुकानदार का धर्म पता चल सकेगा। इस साल कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हो रही है, जो 19 अगस्त तक चलेगी। यूपी में हर साल 4 करोड़ कांवड़िए हरिद्वार से जल उठाते हैं।
मायावती, अखिलेश ने जताया विरोध
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार के इस फैसले पर आरोप लगाया कि भाजपा सामाजिक सद्भाव की दुश्मन है। समाज का भाईचारा बिगाड़ने का कोई न कोई बहाना ढूंढ़ती रहती है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इस फैसले को असंवैधानिक बताया। कहा- यह फैसला चुनावी लाभ के लिए है। यह प्रयास धर्म विशेष के लोगों का आर्थिक बायकॉट करने का है।
ख़बर यूपी / बिहार
UP News: सपा ने तीन विधायकों को पार्टी से निकाला, अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडेय पर कार्रवाई

Lucknow: समाजवादी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देते हुए अपने तीन विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी ने गोशाईगंज के विधायक अभय सिंह, गौरीगंज सीट से विधायक राकेश प्रताप सिंह और ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज कुमार पाण्डेय पर एक्शन लिया है। पार्टी ने इन विधायकों पर सांप्रदायिक और विभाजनकारी सियासत को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसान विरोधी, महिला विरोधी, युवा विरोधी और व्यापार विरोधी नीतियों का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की है।
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए समाजवादी पार्टी ने जानकारी दी है कि विधायक अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडेय को “उनकी सांप्रदायिक विभाजनकारी नकारात्मकता और किसान विरोधी, महिला विरोधी, युवा विरोधी, कारोबारी विरोधी , नौकरीपेशा विरोधी और ‘पीडीए विरोधी’ विचारधारा का समर्थन करने के कारण” निष्कासित कर दिया।
पार्टी की पोस्ट में आगे लिखा है कि इन लोगों को हृदय परिवर्तन के लिए दी गई ‘अनुग्रह-अवधि’ की समय-सीमा अब पूरी हुई, शेष की समय-सीमा अच्छे व्यवहार के कारण शेष है। भविष्य में भी ‘जन-विरोधी’ लोगों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं होगा और पार्टी के मूल विचार की विरोधी गतिविधियां सदैव अक्षम्य मानी जाएंगी। जहां रहें, विश्वसनीय रहें।
ख़बर बिहार
Bihar News: सीतामढ़ी जिले में बनने जा रहा है मां जानकी का भव्य मंदिर, CM नीतीश शेयर किया डिजाइन

Sitamarhi:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में प्रस्तावित मां जानकी मंदिर के अंतिम डिजाइन को X पर शेयर किया है। बिहार के इस स्थान को देवी सीता का जन्मस्थान माना जाता है। बिहार सरकार ने पुनर्विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए एक न्यास (ट्रस्ट) का भी गठन किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने X पर मंदिर की कई तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, “मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित करने के लिये भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं का डिजाइन अब तैयार हो गया है, जिसे आपके साथ साझा किया जा रहा है।
सीएम नीतीश ने आगे लिखा कि निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए एक ट्रस्ट का गठन किया गया है और राज्य सरकार पुनौरा धाम में भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। नीतीश कुमार ने इसे सभी बिहारवासियों के लिए गौरव और सौभाग्य की बात बताया।
अयोध्या राम मंदिर के डिजाइन सलाहकार को मिली थी जिम्मेदारी
बिहार कैबिनेट ने हाल ही में “पुनौरा धाम जानकी मंदिर” के विकास के लिए डिजाइन सलाहकार के तौर पर नोएडा की एक निजी कंपनी को जिम्मेदारी देने की मंजूरी दी थी। यही कंपनी अयोध्या में राम मंदिर की मास्टर प्लानिंग और वास्तुकला सेवाओं के लिए सलाहकार थी। नीतीश कैबिनेट ने मंदिर के समग्र विकास के लिए पहले ही 120 करोड़ रुपये मंजूर किए थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 13 दिसंबर 2023 को पुनौरा धाम जानकी मंदिर के समग्र विकास की आधारशिला रखी थी।
नए डेवलपमेंट प्लान में क्या-क्या है?
“पुनौरा धाम जानकी मंदिर” के नए डेवलपमेंट प्लान के तहत, राज्य सरकार ‘सीता-वाटिका’, ‘लव-कुश वाटिका’ विकसित करेगी। साथ ही परिक्रमा पथ, डिस्प्ले कियोस्क, कैफेटेरिया और बच्चों के लिए प्ले एरिया का भी निर्माण कराएगी। राज्य सरकार के अनुसार, पुनौरा धाम को जोड़ने वाली सभी सड़कों का भी विकास किया जा रहा है। इसके अलावा, तीर्थ स्थल के चारों ओर थीम आधारित द्वार और पार्किंग क्षेत्र का निर्माण भी किया जा रहा है।
ख़बर बिहार
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान, इनकी पेंशन में किया डबल से ज्यादा इजाफा

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा एलान किया है। सीएम नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी।
एक करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को मिलेगी मदद
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। इससे एक करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा हैं और उनका सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहेगी।
तेजस्वी को दिया जवाब
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव घोषणा कर चुके हैं कि अगले विधानसभा चुनाव में अगर राजद की सरकार बनती है, तो बुजुर्गों को 1,500 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी। यह योजना वृद्धावस्था पेंशन योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लागू की जाएगी। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वृद्धा पेंशन, दिव्यांगों के लिए पेंशन में डबल से भी ज्यादा वृद्धि कर तेजस्वी के हाथ से यह मुद्दा छीन लिया है।
ख़बर यूपी / बिहार
UP Encounter: लूट के इरादे से दंपति की हत्या करने वाला बदमाश एनकाउंटर में ढेर, थाने के सामने हत्या करने वाले आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर

UP Encounter News: यूपी पुलिस ने शुक्रवार तड़के फिरोजाबाद में एनकाउंटर में 50 हजार के इनामी बदमाश राजू खान को ढेर कर दिया। राजू खान पर बीती 4 मार्च को शिकोहाबाद के वंशीनगर में लूट के इरादे से बुजुर्ग दंपति की हत्या का आरोप था। वहीं, 15 जून की रात मलिखानपुर में घर के बाहर सो रही एक बुजुर्ग महिला को घायल कर उसने जेवर लूटने की वारदात में भी राजू का नाम सामने आया था।शिकोहाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश राजू लूट के इरादे से घूम रहा है। उसकी लोकेशन पुरातन रोड स्थित नोवा फैक्ट्री के पास मिली थी। इसके बाद पुलिस और एसओजी ने इलाके की घेराबंदी कर राजू को सरेंडर के लिए कहा। लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वो गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे इलाज का लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गाजियाबाद में हत्या का आरोपी के दोनों पैर में गोली लगी
गाजियाबाद के मुरादनगर थाने के बाहर हत्या करने वाले आरोपी मोंटी चौधरी को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। एनकाउंटर में मोंटी के दोनों पैरों में गोली लगी है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम खिमावती सुराना लिंक रोड पर आरोपी मोंटी चौधरी से पुलिस की मुठभेड़ हुई। घायल मोंटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बदमाश मोंटी ने 18 जून की रात अपने एक साथी अजय के साथ एक शख्स की मुरादनगर थाने के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपियों का मृतक रवि और उसके पिता से घर के सामने से कार निकालने को लेकर झगड़ा हो गया था।
ख़बर बिहार
Bihar News: पीएम मोदी ने सिवान से पटना-गोरखपुर वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी, उत्तर बिहार से पूर्वांचल का सफर होगा आसान

Siwan: प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को सिवान जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया और कप्तानगंज होते हुए सीधे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन के शुभारंभ से उत्तर बिहार से पूर्वांचल (यूपी) जाने वाले यात्रियों का सफर कम समय में और सुविधाजनक तरीके से पूरा होगा। बता दें कि इस वंदे भारत ट्रेन की लंबे समय से मांग की जा रही थी, जिसे अब प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा कर दिया है।
मुजफ्फरपुर स्टेशन पर ट्रेन के स्वागत में फूलों की वर्षा
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन के आगमन को लेकर विशेष तैयारी की गई थी। स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में समारोह आयोजित हुआ। दोपहर ढाई बजे जब वंदे भारत ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, तो लोगों में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। बच्चे, युवा और बुजुर्गों ने ट्रेन का फूल-मालाओं से स्वागत किया। ट्रेन को देखने और उसमें सवार होने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। यात्रियों ने प्रधानमंत्री के इस कदम की सराहना की और आभार जताया।
हाजीपुर से महानगरों तक वंदे भारत की मांग
हाजीपुर के स्थानीय लोगों ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन हाजीपुर से गुजर रही है, यह अच्छा है, लेकिन यहां से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई जैसी महानगरों के लिए भी वंदे भारत ट्रेनें शुरू होनी चाहिए। लोगों का कहना है कि अब उत्तर बिहार से यूपी जाना आसान और तेज़ हो गया है। वंदे भारत ट्रेन से लोगों का कीमती समय बचेगा और यात्रा सुविधाजनक होगी। वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ से उत्तर बिहार के प्रमुख जिलों को गोरखपुर और उससे आगे के इलाकों से तेज़ और सीधा रेल संपर्क मिल गया है।
- ख़बर देश7 hours ago
Indian Railways: ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए बड़ी ख़बर, 1 जुलाई से बढ़ जाएगा किराया
- अर्थ जगत7 hours ago
EPFO: ईपीएफओ ग्राहकों के लिए खुशखबरी, ऑटो सेटलमेंट की सीमा 1 लाख से बढ़कर 5 लाख हुई
- ख़बर दुनिया5 hours ago
Israel-Iran War: सीजफायर के बाद इजराइल ने तेहरान पर दागी मिसाइलें, नेतन्याहू बोले- पहला हमला ईरान ने किया, पलटवार जरूरी
- ख़बर छत्तीसगढ़5 hours ago
Chhattisgarh: वाराणसी में आयोजित 25वीं सेंट्रल जोनल काउंसिल में फैसला, अगली बैठक बस्तर में होगी
- ख़बर छत्तीसगढ़6 hours ago
Chhattisgarh: बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान हेतु टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी, जानकारी देने कर सकते हैं संपर्क