Connect with us

अर्थ जगत

RBI: 500 रुपए के नोट सिस्टम से गायब हो रहे, आरबीआई का बड़ा अपडेट

Published

on

RBI Clarification on 500 Rupees Notes

RBI on 500 Rupees Notes: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बाजार से 500 रुपए के नोटों के गायब होने की ख़बरों का खंडन करते हुए स्पष्टीकरण(RBI Clarification on 500 Rupees Notes) जारी किया है। आरबीआई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि उसके सिस्टम से 88,032.5 रुपए के नोट गायब होने की ख़बर गलत है और आरटीआई से प्राप्त जानकारी की गलत व्याख्या की वजह से ऐसा हुआ है। आरबीआई ने कहा कि आरटीआई के तहत देश के तीन प्रिटिंग प्रेस से 500 रुपए के नोटों को लेकर जो जानकारी मांगी गई, उसका अर्थ निकालने में गलती हुई है।

R.O. No. 12338/ 107

कई मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया था 500 रुपए के नोट गायब होने का दावा 

शनिवार को एक आरटीआई के हवाले से कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था, कि नए डिजाइन वाले 500रु के लाखों नोट गायब हैं। जिनकी वैल्यू 88,032.5 है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था, कि देश के तीन छापेखानों ने मिलकर नए डिजाइन वाले 500रु के 8810.65 करोड़ नोट छापे, लेकिन रिजर्व बैंक को इनमें से सिर्फ 726 करोड़ नोट ही मिले। यानी नए डिजाइन के 500रु के 1760.65 करोड़ के नोट गायब मिले। जिसकी वैल्यू 88,032.5 करोड़ रुपए है।

मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा रहा दावा गलत- आरबीआई

Advertisement

रिजर्व बैंक के चीफ जनरल मैनेजर योगश्वर दयाल की तरफ से जारी प्रेस रिलीज और ट्विटर पर किए गए पोस्ट में कहा है कि मीडिया रिपोर्ट्स में 500 रुपए के गायब होने की जो ख़बर चल रही है, वो पूरी तरह गलत है। रिजर्व बैंक ने कहा कि इस तरह की किसी भी जानकारी के लिए सभी को आरबीआई द्वारा प्रकाशित सूचना पर ही भरोसा करना चाहिए।

Continue Reading
Advertisement

अर्थ जगत

Loan Apps: भारत में लोन एप्स के आने वाले हैं बुरे दिन, सरकार उठाने जा रही है ये कदम

Published

on

Loan Apps: Bad days are coming for loan apps in India, government is going to take these steps

Loan Apps in Bharat: देश में लोन एप्स के इंस्टैंट लोन के मकड़जाल में फंसकर कई लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं हजारों लोगों के साथ उनके परिवार भी इसके चलते आर्थिक और मानसिक परेशानियों में उलझे हुए हैं। अब सरकार ऐसे लोगों के हित में जल्द ही बड़ा कदम उठाने जा रही है। भारत में सभी तरह के इंस्टैंट लोन बैन करने की तैयारी है। इसके लिए सरकार ने गूगल और एपल को आदेश दिया है। सरकार ने ये कदम इंस्टैंट लोन एप्स के जरिए होने वाली धोखाधड़ी के चलते उठाया है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, कि “आज Google Play Store और Apple App Store पर कई एप्लिकेशन भारतीय द्वारा उपयोग किए जा रहे हैं। हम एप्लिकेशन के एक सेट को ट्रैक कर रहे हैं, जो लोन एप्लीकेशन है।

R.O. No. 12338/ 107

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, कि हमने एप्पल और गूगल के लिए एक सलाह जारी की है कि असुरक्षित एप्लिकेशन और गैर कानूनी एप्लिकेशन को स्टोर पर लिस्ट नहीं करना चाहिए। सभी डिजिटल नागरिकों के लिए इंटरनेट को सुरक्षित और विश्वसनीय बनाए रखना हमारी सरकार का उद्देश्य और मिशन है। उन्होंने कहा कि इन एप्स को पूरी तरह से खत्म करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द से जल्द एक बैठक करेगा और एक लिस्ट तैयार की जाएगी।

आरबीआई की बैठक में लोन एप्स के लिए मानदंड तैयार किए जाएंगे। बैठक के बाद जो एप्स आरबीआई के मानदंडों पर खरे उतरेंगे, सिर्फ उनका ही नाम लिस्ट में शामिल किया जाएगा। सरकार के इस फैसले के बाद तमाम फर्जी लोन एप्स चलाने वाली कंपनियों के खिलाफ कड़ा एक्शन होना तय माना जा रहा है।

Continue Reading

अर्थ जगत

GST: जीएसटी राजस्व में 11 फीसदी उछाल, अगस्त में कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपए पहुंचा

Published

on

GST: 11% jump in GST revenue, collection reaches Rs 1.60 lakh crore in August

GST: देश के जीएसटी रेवन्यू में सालाना आधार पर तगड़ी वृद्धि दर्ज की गई है। बीते माह (अगस्त) में भारत का जीएसटी कलेक्शन 1,59,069 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल इसी महीने के जीएसटी कलेक्शन की तुलना में 11 फीसदी अधिक है। पिछले साल अगस्त महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.44 लाख करोड़ रुपए था। राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा कि ‘जीएसटी से नागरिकों, ग्राहकों और सरकारों को फायदा हुआ है। हर महीने राजस्व बढ़ रहा है और केंद्र तथा राज्य यह सुनिश्चित करने के लिए एक साथ आए हैं कि जीएसटी के तहत कर दरें कम हों।’

R.O. No. 12338/ 107

Continue Reading

अर्थ जगत

Sahara Refund: निवेशकों को जल्द दी जाएगी रिफंड की दूसरी किस्त, 4 अगस्त को जारी हुई थी पहली किश्त

Published

on

Sahara Refund: Second installment of refund will be given to investors soon, the first installment was released on August 4

Sahara Refund: सहारा समूह की चार समितियों में करीब 2.5 करोड़ निवेशकों के 1.12 लाख करोड़ रुपए फंसे हैं। केंद्र सरकार ने निवेशकों का पैसा वापस लौटाने के लिए 18 जुलाई को ‘सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल’ लॉन्च किया था। इस पोर्टल पर अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग आवेदन कर चुके हैं। सरकार ने पहले चरण में 4 अगस्त को वैरिफाई हो चुके 112 आवेदकों के खातों में फंड जारी किया था। अब सितंबर में दूसरे चरण में लोगों के खातों में रकम ट्रांसफर की जा सकती है। बता दें कि लोगों के खातों में आवेदन करने के 45 दिन के अंदर पैसा लौटाया जा रहा है। ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक रिफंड के लिए आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द आवेदन करें।

R.O. No. 12338/ 107

अभी 10,000 रुपए तक ही रिफंड मिलेगा

रिफंड पोर्टल लॉन्चिंग के दिन सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा था कि फिलहाल 10,000 रुपए तक की ही राशि रिफंड की जा रही है। अगर किसी निवेशक ने इससे ज्यादा राशि निवेश की है, तो उसे फिलहाल 10,000 रुपए ही वापस किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट से ज्यादा राशि जारी करने का अनुरोध करेंगे, ताकि 10000 से अधिक राशि निवेश करने वालों का पूरा पैसा लौटाया जा सके। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अभी 5000 करोड़ रुपए की राशि ही जारी की है।

फिलहाल 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटीज के निवेशक ही कर सकेंगे आवेदन

1.सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ

2.सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, भोपाल

3.हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता

Advertisement

4.स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हैदराबाद

पहले चरण में किया जाएगा 5,000 करोड़ रुपए रिफंड

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा था कि पहले फेज में निवेशकों का 10,000 ही रिफंड किया जा रहा है। इसमें करीब 1.07 करोड़ निवेशकों का पूरा पैसा वापस हो जाएगा। शाह ने बताया कि पहले फेज में कुल 4 करोड़ निवेशकों के बीच 5,000 करोड़ की राशि बांटी जाएगी।

ऐसे करें रिफंड पोर्टल पर आवेदन

1. https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/Login पोर्टल पर जाएं।

Advertisement

2.जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें।

3. आधार नंबर के अंतिम चार अंक और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर डालें।

4. सेंड OTP पर क्लिक करें और प्राप्त OTP दर्ज करें।

5. जमाकर्ता पंजीकरण पूरा होने पर जमाकर्ता लॉगिन पर क्लिक करें।

6. फिर से आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी दर्ज करें।

Advertisement

7.नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़कर ‘मैं सहमत हूं’ पर क्लिक करें।

8.आपकी पूरी डिटेल्स प्रदर्शित होगी।

9.जमा प्रमाण पत्र की प्रति के साथ दावा अनुरोध फॉर्म भरें।

10.सोसाइटी का नाम, सदस्यता नंबर और कुल जमा राशि की जानकारी भरें।

11. सोसाइटी से पहले कोई लोन या पेमेंट मिला है, तो उसकी जानकारी भरें।

Advertisement

12.निवेश राशि 50,000 रुपए से ज्यादा है, तो पैन कार्ड की जानकारी भरें।

13.दावा सिर्फ एक बार किया जा सकेगा, इसलिए सभी डिपॉजिट की जानकारी भरें।

14.वैरिफिकेशन के बाद दावा फॉर्म डाउनलोड करें।

15.डाउनलोड दावा फॉर्म पर अपनी ताजा फोटो लगाएं और साइन करें।

16.दावा फॉर्म को पोर्टल पर अपलोड कर सम्मिट करें।

Advertisement

17.दावा सफलतापूर्वक सम्मिट करने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा।

18.आपके दावे को संबंधित सहारा सोसाइटी 30 दिन में वैरिफाई करेगी।

19.इसके बाद 15 दिन सरकारी अधिकारी आपकी दावे की जांच कर उसे अप्रूव करेंगे।

20.दावा अप्रूव होने पर आपके आधार से जुड़े खाते में राशि जमा हो जाएगी।

Advertisement
Continue Reading

अर्थ जगत

EPFO: वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज दर की घोषणा, 8.15 प्रतिशत मिलेगा ब्याज

Published

on

EPFO: Announcement of interest rate for the financial year 2022-23, will get 8.15 percent interest

EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज दर (Epf Interest Rate 2022-23) की घोषणा कर दी है। ईपीएफओ ने आज 24 जुलाई को सर्कुलर जारी कर ईपीएफ खाते के लिए 8.15 प्रतिशत ब्याज दर की घोषणा की है। वित्त मंत्रालय द्वारा अधिसूचित किए जाने के बाद वित्त वर्ष 2022-23 के लिए यह आधिकारिक ब्य़ाज दर हो जाएगी। इसके बाद ही ईपीएफ सदस्यों के खातों में नई ब्याज दर के हिसाब से राशि जमा की जाएगी। जारी सर्कुलर के अनुसार,सदस्यों के खातों में उक्त ब्याज जमा करने के लिए सभी संबंधितों को आवश्यक निर्देश जारी करने का निर्देश देने को कहा गया है।

R.O. No. 12338/ 107

कर्मचारी और नियोक्ता के लिए ईपीएफ खाते में योगदान देना अनिवार्य

वेतनभोगी कर्मचारियों को अपने ईपीएफ खाते में अपनी कमाई का 12% योगदान देना अनिवार्य है। नियोक्ता भी इतनी ही राशि जमा करवाने के लिए बाध्य है। कर्मचारी द्वारा दिए गए योगदान का पूरा हिस्सा ईपीएफ खाते में जाता है। जबकि नियोक्ता के योगदान के 12% हिस्से में से 3.67 % ईपीएफ में और बाकी 8.33% कर्मचारी पेंशन योजना(ईपीएस) में जाता है।

Continue Reading

अर्थ जगत

Ravi Ruia: भारतीय अरबपति ने खरीदी लंदन की सबसे महंगी प्रॉपर्टी, इतनी है कीमत

Published

on

Ravi Ruia: भारतीय कारोबारियों का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। शानोशौकत भरी जिंदगी के मामले में भी वो किसी से पीछे नहीं हैं। अब लंदन में एक भारतीय अरबपति ने फिर झंडा गाड़ दिया है। एस्सार ग्रुप के वाइस चेयरमैन रवि रुइया ने लंदन में सबसे महंगी प्रॉपर्टी की डील की है। यह डील करीब 145 मिलियन डॉलर यानी 1200 करोड़ रुपए की है। रवि रुइया ने इस महीने लंदन के 150 पार्क रोड स्थित हैनोवर लॉज मेंशन (Hanover Lodge mansion) को रुइया फैमली ऑफिस के माध्यम से खरीदा है। इसकी पुष्टि रुइया फैमिली ऑफिस के प्रवक्ता विलियम रीगो ने ईमेल के माध्यम से बयान जारी कर की है।

R.O. No. 12338/ 107

राजमहल से कम नहीं है हैनोवर लॉज मेंशन

लंदन के रीजेंट्स पार्क इलाके में 150 पार्क रोड पर स्थित हेनोवर लॉज मेंशन देखने में किसी राजमहल से कम नहीं है। इसका निर्माण 19वीं शताब्दी की शुरूआत में किया था। इसका डिजाइन फेमस आर्किटेक्ट जॉन नाश तैयार किया था। इस मेंशन का स्वामित्व रवि रुइया से पहले रूसी अरबपति आंद्रेइ गोनचारेनको के पास था। उन्होंने 2012 में इसे 120 मिलिय डॉलर में कंजर्वेटिव पार्टी के नेता राजकुमार बागड़ी से खरीदा था। रुइया फैमिली ऑफिस के प्रवक्ता का कहना है कि लग्जरी प्रॉपर्टी निर्माणाधीन होने की वजह से तुलनात्मक रूप से कम कीमत पर मिल गई, इससे यह रुइया के लिए एक आकर्षक निवेश बन गया।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: 40 including 12 policemen injured in the attack on satsangis, the attack was completely planned UP News: 40 including 12 policemen injured in the attack on satsangis, the attack was completely planned
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP News: सत्संगियों के हमले में 12 पुलिसकर्मी समेत 40 घायल, पूरी तरह सुनियोजित था हमला

UP News(Agra): आगरा के राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग(Radha Swami Satsang Sabha Agra Dayalbagh) के सत्संगियों की करतूत देखकर कोई भी अंदाजा...

UP News: Trishul like floodlights, Damru like media center, Varanasi stadium will be dedicated to Mahadev UP News: Trishul like floodlights, Damru like media center, Varanasi stadium will be dedicated to Mahadev
ख़बर उत्तर प्रदेश5 days ago

UP News: त्रिशूल जैसी फ्लडलाइट्स, डमरू जैसा मीडिया सेंटर, महादेव को समर्पित होगा वाराणसी का स्टेडियम

UP News(Varanasi): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गंजारी में बनने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का...

UP News: Supreme Court rejected the petition demanding scientific survey of Shri Krishna Janmabhoomi, said- High Court should take the decision UP News: Supreme Court rejected the petition demanding scientific survey of Shri Krishna Janmabhoomi, said- High Court should take the decision
ख़बर उत्तर प्रदेश6 days ago

UP News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि के वैज्ञानिक सर्वे की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, कहा- हाईकोर्ट ले फैसला

UP News(Mathura): सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि में वैज्ञानिक सर्वे कराने की मांग वाली याचिका को खारिज कर...

Ayodhya: Accused of molesting female constable in Saryu Express killed in encounter, 2 others injured Ayodhya: Accused of molesting female constable in Saryu Express killed in encounter, 2 others injured
ख़बर उत्तर प्रदेश7 days ago

Ayodhya: सरयू एक्सप्रेस में महिला आरक्षी से छेड़छाड़ का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, 2 अन्य घायल

Ayodhya: यूपी एसटीएफ और अयोध्या पुलिस ने सावन मेले के दौरान सरयु एक्सप्रेस में महिला मुख्य आरक्षी के साथ छेड़छाड़ और...

UP News: BJP changed the district presidents of 69 out of its organizational 98 districts UP News: BJP changed the district presidents of 69 out of its organizational 98 districts
ख़बर उत्तर प्रदेश2 weeks ago

UP News: भाजपा ने अपने संगठनात्मक 98 जिलों में से 69 के जिलाध्यक्ष बदले, फेरबदल में दिखी सोशल इंजीनियरिंग की झलक

UP News(Lucknow): उत्तरप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने संगठन में कसावट लाने के लिए अपने संगठनात्मक 98 जिलों में से 69...

Advertisement
CG News: Chief Minister Construction Workers Pension Assistance Scheme launched, pension of Rs 1500 will be given every month
ख़बर छत्तीसगढ़7 hours ago

CG News: मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का हुआ शुभारंभ, हर माह मिलेगी 1500 रुपए पेंशन

Gadar 2: Gadar 2 became the highest grossing film in the country, Tara's strike rate was better than Pathan
Film Studio8 hours ago

Gadar 2 Collection: देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी गदर-2, पठान से बेहतर रहा तारा का स्ट्राइक रेट

Pakistan's new identity in the world, Pakistanis are at the forefront of begging in foreign countries
ख़बर दुनिया1 day ago

Pakistan: दुनिया में पाकिस्तान की बनी नई पहचान, विदेशों में भीख मांगने वालों में सबसे आगे पाकिस्तानी

Raipur: Chhattisgarh got its first tennis academy, Chief Minister Baghel inaugurated it
ख़बर छत्तीसगढ़1 day ago

Raipur: छत्तीसगढ़ को मिली पहली टेनिस अकादमी, मुख्यमंत्री बघेल ने किया लोकार्पण

Raipur: The capital got the gift of development works worth crores
ख़बर छत्तीसगढ़1 day ago

Raipur: रायपुर शहर को मिली करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात, जीई रोड के शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक सड़क चौड़ीकरण के कार्य का हुआ भूमिपूजन

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

Trending