ख़बर उत्तर प्रदेश
प्रोफेसर पर लगा छात्राओं को नशीला पदार्थ खिलाकर रेप करने और सेक्स रैकेट चलाने का आरोप, पीड़ित छात्रा ने किया खुलासा
पीलीभीत:(Government Women’s College Nakatadana Chauraha Pilibhit)शहर के प्रतिष्ठित राजकीय महिला महाविद्यालय की एक छात्रा ने पुलिस में अपने ही एक प्रोफेसर के खिलाफ संगीन आरोप लगाते हुए शिकायत की है। छात्रा का आरोप है कि उसके कॉलेज में पदस्थ गणित का प्रोफेसर कामरान आलम खान 2016 में ट्रांसफर होकर आया था। उसके बाद से ही प्रोफेसर ने कॉलेज की कई छात्राओं को बहला फुसलाकर नशीला पदार्थ खिलाने के बाद अश्लील हरकतें की और इनमें कई के साथ उसने अवैध संबंध भी बनाए। पीड़ित छात्रा के साथ भी आरोपी ने डरा धमकाकर जबरन संबंध बनाए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी है। मामले के खुलासे के बाद आरोपी फरार हो गया है।
रविवार को पीड़ित छात्रा ने सदर कोतवाली में शिकायती आवेदन देकर पूरे मामले का खुलासा करते हुए यह भी आरोप लगाया है कि गणित का प्रोफेसर कॉलेज की छात्राओं को बाहर भी भेजता है। नकटादाना चौराहा स्थित प्रतिष्ठित राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रोफेसर कामरान आलम खान पर आरोप है कि वो कॉलेज की छात्राओं को फंसाकर मोहल्ला बड़ा खुदागंज में पैंटाकोस्टल चर्च के सामने अपने आवास पर बुलाकर अश्लील हरकत कर गलत संबंध बनाने को मजबूर करता है।
पीड़ित छात्रा ने तहरीर में अपने और अपने परिवार के साथ कोई अनहोनी होने की आशंका भी जताई है। छात्रा का आरोप है कि उसे अपहरण कराने की धमकी भी दी गई। आरोपी पर सख्त कार्रवाई कराने और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हो सके, इसलिए उसने शिकायत की है। पीड़िता का कहना है कि एक साल से आरोपी छात्रा को अपने जाल में फंसाए हुए है। परेशान होकर अब उसने पुलिस से शिकायत की है। छात्रा ने पुलिस को कॉलेज की कई छात्राओं पर आरोपी प्रोफेसर का साथ देने का भी आरोप लगाया है।


ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि के वैज्ञानिक सर्वे की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, कहा- हाईकोर्ट ले फैसला

UP News(Mathura): सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि में वैज्ञानिक सर्वे कराने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए कहा कि मामला अभी हाईकोर्ट में लंबित है, इसलिए मस्जिद के सर्वेक्षण पर हाईकोर्ट फैसला ले। श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण ट्रस्ट की याचिका पर सुनवाई करते हुए पिछले दिनों में हाईकोर्ट ने कहा था, कि पहले इसकी स्वीकार्यता पर फैसला होगा, तभी सर्वे पर फैसला होगा।
क्या है पूरा मामला?
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी के विवाद में एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई थी। इसमें श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट की ओर से दाखिल याचिका में ज्ञानवापी की तर्ज पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि के वैज्ञानिक सर्वे की मांग रखी गई थी। याचिकाकर्ता की ओर से तर्क दिए गए हैं कि इस तरह के निर्माण को मस्जिद नहीं माना जा सकता। 1968 में हुआ समझौता दिखावा और धोखाधड़ी है।
सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने आज क्या कहा?
श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण ट्रस्ट की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की बेंच ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा की कृष्ण जन्मभूमि से जुड़े सभी मामलों को अपने पास स्थानांतरित कर लिया है। हाईकोर्ट को यह निर्धारित करने का अधिकार मिला हुआ है कि वे रखरखाव से संबंधित मुकदमे की सुनवाई पहले करेंगे या किसी अन्य मामले की। पीठ ने यह भी कहा कि हमें यह अंतरिम आदेश के अलावा अनुच्छेद 136 के तहत हमारे अधिकार क्षेत्र के प्रयोग करने का मामला नहीं लगता।

ख़बर उत्तर प्रदेश
Ayodhya: सरयू एक्सप्रेस में महिला आरक्षी से छेड़छाड़ का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, 2 अन्य घायल

Ayodhya: यूपी एसटीएफ और अयोध्या पुलिस ने सावन मेले के दौरान सरयु एक्सप्रेस में महिला मुख्य आरक्षी के साथ छेड़छाड़ और जानलेवा हमला करने के आरोपी को मार गिराया है। पुराकलंदर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस और एसटीएफ ने मुख्य आरोपी अनीस को ढेर कर दिया है। जबकि उसके दो अन्य साथी आजाद और विशंभर दयाल उर्फ लल्लू को थाना इनायतपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। छतरिवा पारा कैल मार्ग पर हुई मुठभेड़ में पुराकलंदर थाना प्रभारी रतन शर्मा और दो अन्य सिपाहियों के भी घायल होने की सूचना है।
पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों के थाना इनायतपुर इलाके में होने की सूचना पर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने आरोपियों को घेर लिया था। जिसके बाद आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान मुख्य आरोपी अनीस भाग गया, जबकि दो अन्य को घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया गया। अनीस का पीछा कर उसे जब पूराकलंदर थाना क्षेत्र में घेरा तो उसने फिर पुलिस और एसटीएफ की ज्वाइंट टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में वो मारा गया।
गंभीर हालत में चल रहा महिला मुख्य आरक्षी का इलाज
जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए अनीस ने सावन मेले के दौरान 29-30 अगस्त की रात में सरयु एक्सप्रेस में महिला मुख्य आरक्षी से छेड़छाड़ की कोशिश की थी। महिला के विरोध करने पर मुख्य आरोपी अनीस और उसके दो साथियों ने महिला आरक्षी पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। ट्रेन की गति धीमी होने पर तीनों बदमाश फरार हो गए थे। इसके बाद से ही यूपी एसटीएफ और अयोध्या पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। गंभीर रूप से घायल महिला आरक्षी का इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: भाजपा ने अपने संगठनात्मक 98 जिलों में से 69 के जिलाध्यक्ष बदले, फेरबदल में दिखी सोशल इंजीनियरिंग की झलक

UP News(Lucknow): उत्तरप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने संगठन में कसावट लाने के लिए अपने संगठनात्मक 98 जिलों में से 69 जिलाध्यक्ष बदल दिए हैं। जबकि 29 पुराने जिलाध्यक्षों पर ही भरोसा जताया है। संगठन में इस बदलाव को लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़कर देखा जा रहा है। पिछले करीब दो महीने से इस बदलाव की चर्चाएं चल रही थीं। नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी ने नियुक्ति में सोशल इंजीनियरिंग का पूरा ख्याल रखा है। नए फेरबदल में लखनऊ महानगर में आनंद द्विवेदी, लखनऊ जिला में विनय प्रताप सिंह, कानपुर महानगर उत्तर में दीपू पांडेय, कानपुर महानगर दक्षिण में शिवराम सिंह, कानपुर देहात मनोज शुक्ला और कानपुर ग्रामीण में दिनेश कुशवाह को जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी तरह वाराणसी महानगर में विद्यासागर राय, वाराणसी जिला में हंसराज विश्वकर्मा, प्रयागराज यमुनापार में विनोद प्रजापति, प्रयागराज गंगापार में कविता पटेल, प्रयागराज महानगर में राजेंद्र मिश्र, गोरखपुर महानगर में राजेश गुप्ता, गोरखपुर जिला में युष्धिठिर सिंह, अयोध्या महानगर में कमलेश श्रीवास्तव, अयोध्या जिला में संजीव सिंह, आगरा महानगर में भानू महाजन, आगरा जिला में गिरिराज कुशवाहा, मथुरा महानगर में घनश्याम लोधी, मथुरा जिला में निर्भय पांडेय, झांसी महानगर में हेमंत परिहार और झांसी जिला में अशोक गिरि को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
यहां देखें पूरी लिस्ट

ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: नोएडा की तर्ज पर झांसी के पास बसेगा नया ओद्योगिक शहर, 35 हजार एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण

UP News(Lucknow): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण फैसलों पर कैबिनेट की मुहर लगी। कैबिनेट ने बुंदेलखंड के विकास के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया। अब नोएडा की तर्ज पर 47 साल बाद बुंदेलखंड में एक नया औद्योगिक शहर बसाया जाएगा। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि मुख्यमंत्री औद्योगिक क्षेत्र विस्तारीकरण व नए औद्योगिक क्षेत्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत झांसी में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) द्वारा नोएडा की तर्ज पर एक नए इंडस्ट्रियल टाउनशिप को विकसित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है।
मंत्रिपरिषद ने जनपद झांसी के 33 ग्रामों को सम्मिलित करते हुए बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन हेतु प्रस्तुत अधिसूचना के आलेख को अनुमोदित कर दिया है। 47 वर्षों के बाद एक नए शहर की स्थापना का निर्णय लिया गया है।#UPCabinet pic.twitter.com/Os1ASMwj9H
— Government of UP (@UPGovt) September 12, 2023
35 हजार एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण
झांसी-ग्वालियर मार्ग पर प्रस्तावित नए औद्योगिक शहर के लिए पहले चरण में झांसी के 33 राजस्व ग्रामों की 35 हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इस जमीन की कीमत 6312 करोड़ रुपए है। मंत्री खन्ना ने बताया कि बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में सरकार की ओर से 5 हजार करोड़ की व्यवस्था की गई थी। वहीं इस वर्ष(2023-24) में मुख्यमंत्री औद्योगिक क्षेत्र विस्तारीकरण व नए औद्योगिक क्षेत्र प्रोत्साहन योजना मद के तहत ऋण के रूप में 5000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि जितनी जमीन का अधिग्रहण किया जाना है, उसमें से 8 हजार एकड़ जमीन ग्राम समाज की है।
कैबिनेट के अन्य महत्वपूर्ण निर्णय
1.मंत्रिपरिषद ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत धान क्रय नीति को अनुमोदित कर दिया है। कॉमन धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2,183/कुंतल तथा ग्रेड-ए धान का समर्थन मूल्य ₹2,203/कुंतल निर्धारित है, जिसमें ₹143/कुंतल की दर से 07% की वृद्धि की गई है।
2.मंत्रिपरिषद ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रारम्भ की जा रही ‘आकांक्षी नगर योजना’ के क्रियान्वयन हेतु तैयार दिशा-निर्देशों को स्वीकृति प्रदान कर दी है। योजना का मुख्य उद्देश्य, वर्तमान में चल रही सरकारी योजनाओं को नियोजित शहरी विकास हेतु अच्छे ढंग से लागू करते हुए त्वरित प्रगति व सतत विकास प्राप्त करना है। योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में ₹100 करोड़ की व्यवस्था है।
3.मंत्रिपरिषद ने अयोध्या, फिरोजाबाद एवं सहारनपुर में नगरीय बसों के संचालन हेतु कंपनी अधिनियम, 2013 के अंतर्गत कतिपय शर्तों के अनुसार स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) गठन के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। एसपीवी को नगरों में बसें चलाने के लिए मार्ग निर्धारित करने, किराया एवं यात्री सुविधाओं पर विचार-विमर्श करने का अधिकार होगा।
4.मंत्रिपरिषद ने प्रदेश पुलिस बल में नियुक्त आरक्षी/मुख्य आरक्षी को प्रदत्त साइकिल भत्ते को मोटर साइकिल भत्ते में परिवर्तित करते हुए इसे ₹200/माह से बढ़ाकर ₹500/माह अनुमन्य किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
5.मंत्रिपरिषद ने जनपद गोरखपुर में उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल की 2वीं वाहिनी के स्थापना हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण में प्रयुक्त उच्च विशिष्टियों एवं आवासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु ₹25,523.07 लाख तथा अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु ₹17,647.19 लाख की लागत पर प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
6.मंत्रिपरिषद ने जनपद शामली में एक नई PAC वाहिनी की स्थापना हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण में प्रयुक्त उच्च विशिष्टियों एवं आवासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु ₹24,448.82 लाख तथा अनावासीय भवनों निर्माण कार्य हेतु ₹13,360.07 लाख की लागत पर प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
7.मंत्रिपरिषद ने जनपद लखनऊ में ‘वीरांगना ऊदादेवी महिला पुलिस बटालियन’ की स्थापना हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण के संबंध में कुल धनराशि ₹39,156.10 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
8.मंत्रिपरिषद ने जनपद उन्नाव में राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय के आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण के संबंध में कुल ₹43,402.86 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
9.मंत्रिपरिषद ने पर्यटन विभाग के बंद/घाटे में चल रहे/असंचालित पर्यटक आवास गृहों एवं टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर, अयोध्या को PPP मोड पर विकसित व संचालित किए जाने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस निर्णय से पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं का विकास होगा तथा प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा।
10.मंत्रिपरिषद ने आगरा एयरपोर्ट पर नवीन सिविल एनक्लेव के विकास हेतु प्रस्तुत प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। आगरा एयरपोर्ट के विकास हेतु अतिरिक्त प्रस्तावित कुल भूमि 37.4336 हेक्टेयर के क्रय हेतु कुल अनुमानित ₹123 करोड़ पर अनुमोदन प्रदान करते हुए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ व्यय किए जाने का भी अनुमोदन कर दिया है।

ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: मिर्जापुर में ATM कैश वैन से दिनदहाड़े 22 लाख की लूट, गार्ड की गोली लगने से मौत

UP News (Mirzapur ATM Van Robbery): उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर शहर में दो बाइक पर सवार चार बदमाशों में मंगलवार दोपहर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। शहर के कटरा कॉलोनी क्षेत्र के बेलतर के पास एक्सिस बैंक की एटीएम कैश वैन से चार बदमाशों ने गार्ड को गोली मारकर रुपयों से भरा बक्सा लूट लिया। गोली लगने से गार्ड जय सिंह निवासी चील्ह की मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने करीब 22 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया है। हालांकि लूटी गई राशि की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। घटना के सामने आए एक सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हुई है।
बदमाशों ने लूट के लिए जो स्थान चुना, वो काफी व्यस्त रहने वाला इलाका है, ऐसे में उनके हौसलों का अंदाज लगाया जा सकता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एटीएम कैश वैन के कर्मचारी बैंक से कैश से भरा बक्सा लाकर वैन में रख रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार हैलमेट लगाए चार बदमाश अचानक पहुंचे और हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इससे अफरा-तफरी मच गई। तभी एक बदमाश ने गार्ड को गोली मार दी और वैन से बक्सा उठाकर बदमाश भाग गए। जाते समय एक बदमाश ने कैश वैन के कर्मचारी से एक बैग भी छीन लिया और फरार हो गए।
मिर्जापुर शहर में दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप है। मौके पर आलाधिकारी पहुंच चुके हैं और नाकाबंदी कर सघन तलाशी अभियान छेड़ा गया है। कई थानों की पुलिस फोर्स को बदमाशों की खोजबीन में लगाया गया है। बैंक के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।
थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत डंकीनगंज बेलतर स्थित एक्सिस बैंक के पास कैश वैन से हुई लूट की घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर की बाइट- pic.twitter.com/Zo36rntkhl
— Mirzapur Police (@mirzapurpolice) September 12, 2023

-
ख़बर देश14 hours ago
Parliament: संसद का विशेष सत्र 4 दिन में ही खत्म, महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में भी पास
-
ख़बर उत्तर प्रदेश10 hours ago
Ayodhya: सरयू एक्सप्रेस में महिला आरक्षी से छेड़छाड़ का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, 2 अन्य घायल
-
ख़बर उत्तर प्रदेश5 hours ago
UP News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि के वैज्ञानिक सर्वे की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, कहा- हाईकोर्ट ले फैसला
-
ख़बर मध्यप्रदेश8 hours ago
MP News: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, चुनाव अभियान समिति के को-चेयरमैन बनाए गए