ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: पत्रकार से मारपीट मामले में प्रदर्शन तेज, भाजपा प्रदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस का पत्रकारों ने किया बहिष्कार
Sagar: सागर में न्यायालय परिसर में वरिष्ठ पत्रकार पंकज सोनी से मारपीट के मामले में पत्रकारों का विरोध तेज होता जा रहा है। सोमवार को पत्रकारों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस का ही बहिष्कार कर दिया। दरअसल न्यूज़ ग्राउंड ज़ीरो के पत्रकार पंकज सोनी ने न्यायालय परिसर में जिला लोक अभियोजक राम अवतार तिवारी पर उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया था। पत्रकार पंकज सोनी का कहना है कि जिला लोक अभियोजक तिवारी ने उनके खिलाफ एक ख़बर प्रकाशित होने से नाराज होकर 22 जनवरी की शाम न्यायालय परिसर में उनके साथ मारपीट की है। इस मामले में गोपालगंज थाने में मामला दर्ज हुआ है। लेकिन जिला लोक अभियोजक के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
भाजपा जिला मंत्री के भाई हैं राम अवतार तिवारी
पत्रकार से मारपीट के आरोपी जिला लोक अभियोजक राम अवतार तिवारी के सत्ताधारी पार्टी से जुड़े होने की वजह से प्रशासन दबाव में है। दरअसल राम अवतार तिवारी के भाई श्याम तिवारी सागर में भाजपा जिला महामंत्री के पद पर हैं। पत्रकारों का आरोप है कि इसी वजह से पुलिस प्रशासन दबाव में है। जिला लोक अभियोजक राम अवतार तिवारी को पद से हटाने सहित कानूनी कार्यवाही करने की मांग पर पत्रकार डटे हुए हैं। लेकिन अब तक प्रशासन ने सिर्फ आश्वासन ही दिया है।
कार्रवाई को लेकर पूरी पत्रकार बिरादरी एकजुट
सागर जिले भर के पत्रकारों द्वारा दर्जनों ज्ञापन दिए जाने और गणतंत्र दिवस पर काली पट्टी बांध कर घटना का विरोध दर्ज कराने के साथ ही मंत्री गोविंद राजपूत और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को भी ज्ञापन दिया गया है। लेकिन सोमवार 29 जनवरी तक पत्रकारों की मांग पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। पत्रकार पंकज सोनी के साथ ही लगभग आधा दर्जन पत्रकारों पर फर्जी मामले बनाए गए हैं। लेकिन अब सागर के पत्रकारों ने लामबंद होकर आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। इन सब घटनाक्रमों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने के लिए आज सागर भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी सभी पत्रकारों ने बहिष्कार किया। आने वाले दिनों में पत्रकार लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध और उग्र करने का मन बना चुके हैं।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: 5 बड़े शहरों में मिलेगी फ्री कोचिंग, जनजातीय वर्ग के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री ने किया ऐलान
Khandwa: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज खंडवा जिले के खालवा में आयोजित जनजातीय छात्र प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह में शिरकत की। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने जनजातीय वर्ग के हित में अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आकांक्षा योजना के अंतर्गत प्रदेश के अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं जैसे जेईई, नीट, एम्स और क्लेट आदि के लिए नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन संभागों में आकांक्षा योजना के क्रियान्वयन की कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है। प्रदेश के 5 बड़े नगरों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में योजना के अंतर्गत विद्यार्थी फ्री कोचिंग सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। आज प्रतीक स्वरूप विदेश में अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत पांच विद्यार्थियों को 2-2 लाख रुपए की राशि प्रदान की जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आर्थिक अभाव में गरीब परिवार एवं जनजातीय वर्ग से आने वाले बच्चों की पढ़ाई नहीं रुकेगी। बेटा-बेटी सिर्फ एडमिशन लें, पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आप सब आगे बढ़ें डॉक्टर, इंजीनियर और वैज्ञानिक बने। अगर विदेश में जाकर पढ़ना है तो उसके लिए भी सरकार पैसा देगी। इस अवसर पर केंद्रीय जनजातीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके और प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह उपस्थित थे।
कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 के शिक्षा सत्र के लिए जनजातीय कार्य विभाग की विदेश में अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति योजना में चयनित 70 विद्यार्थियों में से 5 विद्यार्थियों को सार्वजनिक मंच पर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समारोह में प्रतिभावान जनजातीय छात्र आशाराम पालवी को लंदन में पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटी की फीस और अन्य खर्च सहित लगभग 35 लाख रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिए की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं
1.प्रदेश के 89 विकास खण्डों में बनेंगे सौ-सौ सीटर आवासीय छात्रावास।
2.छात्रावासों की मेस में आधुनिक रोटी मेकर मशीन की व्यवस्था होगी।
3.हरसूद में बालिका खेल परिसर में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स बनाया जाएगा।
4.अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं के लिए उद्योगों की स्थापना पर रियायतें देंगे।
5.नए कन्या परिसर भी प्रारंभ किए जाएंगे।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: इंदौर-उज्जैन के बीच चलेगी वंदे भारत मेट्रो, मुख्यमंत्री बोले- सिंहस्थ 2028 के पहले पूरे होंगे अनेक महत्वपूर्ण कार्य
Indore: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इंदौर में विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को विकास के मामलों में मॉ़डल बनाया जाएगा। विकास कार्यों में जो कठिनाइयाँ आती हैं उन्हें दूर करते हुए विकास की गति तेज की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंहस्थ -2028 के पूर्व अनेक महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे। सीएम ने कहा कि इंदौर-उज्जैन के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए वंदे भारत मेट्रो के संचालन के संबंध में भारत सरकार से चर्चा हुई है। एलिवेटेड रोड और ब्रिज निर्माण के कार्य पूरे होंगे। यातायात की परेशानियां दूर होंगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्तमान में चल रहे मेट्रो के कार्य की भी आज समीक्षा की गई है। सर्किल वंदे मेट्रो की गति अपेक्षाकृत अधिक होगी। वर्तमान ब्राडगेज रेल लाइन के उपयोग के संबंध में भी चर्चा हुई है। राज्य सरकार, केन्द्र सरकार के सहयोग से सभी महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्ण करेगी। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का पूरा सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। स्वतंत्रता के अमृतकाल में मध्यप्रदेश को मॉडल बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश के बड़े नगरों के विकास के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रगति के प्रयास बढ़ाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रेल मार्ग के साथ ही सड़क मार्ग और हवाई मार्ग के विकास पर ध्यान दिया जा रहा है। आवासीय, औद्योगिक और व्यवसायिक क्षेत्र के विकास पर फोकस है। सुनियोजित विकास के लिए कार्य हो रहा है। आवश्यक समन्वय भी किया जा रहा है। इंदौर में चल रहे निर्माण कार्यों की गति बढ़ाने पर भी चर्चा हुई है। नगरीय निकायों की सीमाएं बढ़ाए जाने के बाद जोड़े गए ग्रामों में भी बुनियादी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 कोच पटरी से उतरे, सभी यात्री सुरक्षित
Jabalpur: इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो कोच शनिवार सुबह जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। घटना में किसी भी यात्री को चोट की कोई ख़बर नहीं है। जो डिब्बे पटरी से उतरे उसमें एक एसी कोच है, जबकि दूसरा पार्सल डिब्बा है। जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ, जब ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर पहुंचने ही वाली थी। ट्रेन स्टेशन के बिलकुल नजदीक थी, इसलिए उसकी रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटे के करीब थी।
बेपटरी हुए दोनों डिब्बों को वापस ट्रैक पर लाने के लिए रेलवे का अमला लगा हुआ है। वहीं ट्रैक भी जल्द ही सामान्य स्थिति में आ जाएगा। कुछ देर के लिए जरूर इटारसी से जबलपुर आने वाली ट्रेनों को मदन महल स्टेशन पर रोका गया। घटना की जानकारी मिलते ही पश्चिम-मध्य रेलवे (WCR) की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय मौके पर पहुंचीं। उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने चार सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है। जांच रिपोर्ट को तीन दिन में पेश करने के लिए कहा गया है।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: छतरपुर बस लूट के आरोपी 5 घंटे के अंदर पुलिस ने दबोचे, मोटर साइकिल ने बनाया अपराधी
Chhatarpur: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बस लूट की घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि राहत की बात ये रही कि पुलिस ने पांच घंटे के अंदर ही घटना को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों ने शुक्रवार सुबह 7.20 बजे लवकुश नगर से सतना जाने वाली बस को राजनगर थाना क्षेत्र में कुटनी डेम के पास पथरिया तिगैला पर पहले हाथ देकर रोका, फिर कट्टे से हवाई फायर कर यात्रियों और बस के स्टाफ को धमकाकर नकदी और जेवर लूट लिया। बस कंडक्टर से टिकट कलेक्शन की राशि को भी लुटेरों ने लूट लिया। करीब 15 मिनट के अंदर लूट को अंजाम देकर दोनों लुटेरे खेतों में भाग खड़े हुए। हालांकि घटनास्थल से थोड़ी दूर छोड़ी गई उनकी मोटर साइकिल से ही मामले का जल्दी खुलासा हो गया।
मोटर साइकिल प्रेम ने बना दिया लुटेरा
लूट का खुलासा करते हुए छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि राजनगर थाना पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले आरोपी राहुल तिवारी (22) और राजेंद्र पटेल (20) को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी अतर्रा गांव के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल हुआ कट्टा और एक प्लेटिना मोटर साइकिल जब्त की है। एसपी अगम जैन ने बताया कि लूट में शामिल एक आरोपी को मोटरसाइकिल की किस्त देनी थी, जबकि दूसरे आरोपी को गिरवी रखी अपनी मोटरसाइकिल उठाने के लिए पैसों की जरूरत थी। इसलिए दोनों ने एकराय होकर लूट को अंजाम दिया।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: राष्ट्रपति मुर्मु ने प्रदेश के सात शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से किया सम्मानित, विज्ञान भवन में आयोजित हुआ समारोह
Delhi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरुवार को शिक्षक दिवस पर विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में प्रदेश के सात शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2024 प्रदान किया। शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा सुनीता गोधा, माधव प्रसाद पटेल और सुनीता गुप्ता और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रो. नीलाभ तिवारी और प्रो. कपिल आहूजा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा प्रेमलता राहंगडाले और प्रशांत दीक्षित को पुरस्कृत किया गया।
प्रत्येक विजेता को प्रशस्ति पत्र, 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार और एक रजत पदक प्रदान किया गया है। कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता तथा शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी, और शिक्षा राज्यमंत्री सुकांता मजूमदार भी उपस्थित थे।
1.सुनीता गोधा- असाइनमेंट और एक्टिविटीज के माध्यम से बच्चों में जगाई रुचि
सुनीता गोधा को जिला मंदसौर के शासकीय हाई स्कूल, खजूरिया सारंग में सकारात्मक वातावरण तैयार करने के लिए सम्मानित किया गया। इन्होंने उपस्थिति में नियमितता लाने के लिए असाइनमेंट और एक्टिविटीज के माध्यम से कक्षा का वातावरण मनोहर बनाया, नियमित रूप से पैरंट टीचर मीटिंग (PTM) आयोजित की, शिष्यों पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान दिया और विशेष आवश्यकता वाले व आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों का नामांकन बढ़ाने का अथक प्रयास किया है।
2.माधव प्रसाद पटेल, दमोह- ग्रामीण बच्चों में पढ़ने की आदत डालने किए कई प्रयोग
माधव प्रसाद पटेल जिला दमोह के शासकीय नवीन माध्यमिक शाला, लिधौरा में विज्ञान के शिक्षक हैं। इन्होंने अपने विद्यालय में साइंस वॉल बनाई है जहां छात्र अपनी जिज्ञासाएं प्रदर्शित कर सकते हैं। ग्रामीण समुदायों में पढ़ने की आदत विकसित करने के लिए इन्होंने मोटरसाइकिल पर किताबें रखकर एक मोबाइल लाइब्रेरी शुरू की है। लर्निंग बोर्ड और खेत पाठशाला के माध्यम से इन्होंने शिक्षा को कक्षा से बाहर तक पहुंचाया है।
3.सुनीता गुप्ता – तकनीक की मदद से बच्चों के लिए गणित को सरल बना दिया
सुनीता गुप्ता जवाहर नवोदय विद्यालय, जिला डिंडोरी में गणित की शिक्षिका है। इन्होंने एनीमेटेड वीडियो और तकनीक की मदद से कम लागत वाली शिक्षण सामग्रियां तैयार कर गणित को सरल बनाया है। दीक्षा (DIKSHA) और स्वयं (SWAYAM) जैसे पोर्टल्स के लिए इन्होंने ई-कंटेंट और सॉलि़ड शेप्स को बेहतर रूप से समझने के लिए वीडियो स्क्रिप्ट्स विकसित किये है।
4.प्रो. नीलाभ तिवारी- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में रहा विशेष योगदान
राष्ट्रीय संस्कृत संस्था, भोपाल में शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. नीलाभ तिवारी पिछले 18 वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में उनका विशेष योगदान रहा है। उन्होंने 34 पुस्तकों का सम्पादन और 37 शोध पत्रों का लेखन किया है। इन्होंने संस्कृत अध्ययन और शिक्षा में भारतीय ज्ञान परंपरा की मनोवैज्ञानिकता और पाठ्यक्रम विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
5.प्रो. कपिल आहूजा- कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग क्षेत्र में शोध, अनुसंधान और लंबा शैक्षणिक कार्यों का अनुभव
आईआईटी इंदौर के प्रो. कपिल आहूजा के पास अमेरिका में 14 वर्षों से शैक्षणिक कार्यों का अनुभव है। कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में शोध और अनुसंधान के साथ-साथ उन्होंने आईआईटी में पहला एमएस MS पाठ्यक्रम शुरू कर शिक्षा को नए आयाम दिये है। इन्हें आईआईटी इंदौर द्वारा 4 बार सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार भी दिया जा चुका है।
6.प्रेमलता रहंगडाले- दृष्टिबाधित छात्रों को प्रभावी मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण
भोपाल के संभागीय आईटीआई की प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती प्रेमलता रहंगडाले को दृष्टिबाधित छात्रों को कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिसटेन्ट ट्रेड में कौशल प्रशिक्षण दिया है। इनके प्रभावी मार्गदर्शन से कई आईटीआई छात्रों ने रेलवे, बैंक जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपना केरियर बनाया है।
7.प्रशांत दीक्षित- दृष्टिबाधित छात्रों के लिए ई-कन्टेंट विकसित किया
भोपाल के संभागीय आईटीआई के ही मैकेनिक डीजल ट्रेड के प्रशिक्षण अधिकारी प्रशांत दीक्षित ने मैकेनिक डीजल ट्रेड के लिए ई-कन्टेंट विकसित कर छात्रों की राह को सुगम बनाया है। संस्था में ऑटोमोटिव लैब विकसित करने में इन्होंने अपना अमूल्य योगदान दिया है।
-
ख़बर छत्तीसगढ़17 hours ago
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ बनेगा नंबर वन राज्य, मशहूर एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी का बयान
-
ख़बर मध्यप्रदेश9 hours ago
MP News: इंदौर-उज्जैन के बीच चलेगी वंदे भारत मेट्रो, मुख्यमंत्री बोले- सिंहस्थ 2028 के पहले पूरे होंगे अनेक महत्वपूर्ण कार्य
-
ख़बर छत्तीसगढ़15 hours ago
Chhattisgarh: गणेश पंडाल में डीजे पर डांस को लेकर विवाद में दो गुटों में संघर्ष, तीन भाईयों की हत्या
-
ख़बर देश7 hours ago
Mpox: क्या भारत पहुंच गया मंकीपॉक्स?, संदिग्ध को किया गया आइसोलेट, हालत स्थिर
-
ख़बर छत्तीसगढ़10 hours ago
Chhattisgarh: स्वाइन फ्लू से स्वास्थ्य विभाग ने की सजग रहने की अपील, इलाज के लिए अस्पतालों में पुख्ता इंतजाम
-
ख़बर छत्तीसगढ़4 hours ago
Chhattisgarh: बलौदाबाजार जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, 3 घायल
-
ख़बर मध्यप्रदेश6 hours ago
MP News: 5 बड़े शहरों में मिलेगी फ्री कोचिंग, जनजातीय वर्ग के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री ने किया ऐलान