ख़बर दुनिया
Taiwan Earthquake: ताइवान में 7.5 तीव्रता का भूकंप, फिलीपींस-जापान तक महसूस हुए झटके
Taiwan Earthquake: ताइवान में बुधवार यानी आज सुबह 5.30 बजे (भारतीय समयानुसार) 7.5 तीव्रता का भूकंप आया। जापान और फिलीपींस तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से कई इमारतें जमींदोज हो गईं, लैंड स्लाइड भी हुई है। कई लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है। ताइवान के फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, अब तक 4 लोगों की मौत हुई है। जबकि 50 से ज्यादा घायल हैं। राहत और बचाव कार्य जारी हैं। कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं, ऐसे में इन आंकड़ों के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप ईस्ट ताइवान के हुलिएन शहर में आया। इसका केंद्र धरती से 34 किलोमीटर नीचे था।
25 साल में सबसे तेज तीव्रता का भूकंप
ताइवानी सेंट्रल वेदर ब्यूरो के मुताबिक, यह ताइवान में 25 साल में आने वाला सबसे तेज तीव्रता वाला भूकंप है। इसके पहले 1999 में 7.6 तीव्रता का भूंकप आया था। तब 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। भूकंप के बाद ताइवान, जापान और फिलीपींस ने सुनामी का अलर्ट जारी किया था। जापान के मौसम विभाग ने समुद्र में 3 मीटर यानी करीब 10 फीट तक की लहरें उठने का अनुमान जताया था। हालांकि, जापान और फिलीपींस ने अब सुनामी अलर्ट हटा दिया है।
ख़बर दुनिया
Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं का उत्पीड़न जारी, दुर्गा पूजा पंडालों पर हुए 35 हमले
Bangladesh: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले की घटनाएं पहले की अपेक्षा कई गुना बढ़ गई हैं। हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोग शांति से दुर्गा पूजा उत्सव भी नहीं मना पाए। दुर्गा पूजा पंडालों को कट्टरपंथियों द्वारा निशाना बनाने की 35 घटनाएं हुईं। एक दिन पहले ही बांग्लादेश के प्रसिद्ध जेशोरेश्वरी मंदिर में मां काली का मुकुट चोरी होने की घटना घटी। यह मुकुट प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2021 में बांग्लादेश दौरे पर मां काली की प्रतिमा को भेंट किया था। भारत ने इस घटना पर सख्त रुख दिखाया है। ढाका में भारतीय उच्चायोग ने बयान जारी करते हुए इस पर चिंता जताई है। उच्चायोग ने मुकुट को बरामद करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
दुर्गा पूजा पंडाल में घुसकर कट्टरपंथियों ने गाया इस्लामी गीत
गुरुवार 10 अक्टूबर को ढाका से लगभग 250 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में चटगांव के जत्रा मोहन सेन हॉल में दुर्गा पूजा मंडप के मंच पर आधा दर्जन मुल्लों ने इस्लामी क्रांति का आह्वान करते हुए एक गीत गाया, जिससे व्यापक आक्रोश फैल गया। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर खूब चर्चा हुई और बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की गई। इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता
बांग्लादेश में काली मंदिर से मुकुट चोरी होने की घटना और दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि मंदिरों और देवताओं को अपवित्र करने की घटनाएं निंदनीय हैं। बांग्लादेश सरकार हिंदुओं, अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
ख़बर दुनिया
Israel: ईरान ने इजराइल पर किया बड़ा हमला, 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं
Iran Israel Conflict: ईरान ने इजराइल पर बड़ा मिसाइल हमला शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार ईरान ने इजराइल पर 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं हैं। इजराइली सेना के मुताबिक, कुछ समय पहले ईरान से इजराइल की ओर मिसाइलें दागी गई थीं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है ईरान ने इजराइल पर 400 मिसाइलें दागी हैं। आईडीएफ के अनुसार देश में कई जगहों पर चेतावनी के सायरन बज रहे हैं, उसने नागरिकों को सतर्क रहने और होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का ठीक से पालन करने का निर्देश दिया है। आईडीएफ ने साथ ही कहा कि इजराइल के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और करेगा।
सोशल मीडिया पर हमले की कुछ तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि इजरायली मिसाइल से उसे इंटरसेप्ट किया जा रहा है और ईरानी अटैक को हवा में ही बेअसर किया जा रहा है। वहीं इससे पहले अमेरिका ने दावा किया था कि ईरान ने इजराइल पर हमले की तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर अमेरिका ने ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी।
इजराइल पर हमले के बाद ईरान का बयान
बैलिस्टिक मिसाइलों से इजराइल पर हमले के बाद ईरान की तरफ से बयान जारी किया गया है। ईरान की सरकारी मीडिया के हवाले से बताया जा रहा है कि ईरान ने चेतावनी दी है कि अगर इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की तो, तेहरान की प्रतिक्रिया “अधिक विनाशकारी होगी।बताया जा रहा है कि ईरान की मिसाइलें और शार्पनेल डेड सी, देश के दक्षिण इलाके और तेल अवीव के आसपास शेरोन क्षेत्र में गिरी हैं। लेकिन किसी हताहत की जानकारी नहीं है।
ख़बर दुनिया
Thailand: थाईलैंड में स्कूल बस में लगी आग, 25 की मौत, फील्ड ट्रिप पर जा रहे थे छात्र
Thailand School Bus Fire:थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के बाहरी इलाके में एक स्कूल बस में आग लग जाने से कम से कम 25 की मौत हो गई है, वहीं 16 लोग घायल हुए हैं। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, बस में 44 लोग सवार थे। हादसे का शिकार हुई बस छात्रों और शिक्षकों को लेकर फील्ड ट्रिप पर जा रही थी। फिलहाल अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि बस में आग कैसे लगी। हालांकि मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस का टायर फटने की वजह से आग लगी। रॉयटर्स के मुताबिक हादसा बैंकॉक के खू खोट इलाके में मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुआ।
स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया है कि हादसा बहुत भयावह था और दूर तक आग की लपटे दिख रही थीं। ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि बस गैस पर चल रही थी और दुर्घटना के कारण उसके ईंधन टैंक में आग लगना हो सकता है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। बस में 3 से लेकर 15 साल की उम्र तक के बच्चे मौजूद थे। इसके अलावा इनके साथ 5 टीचर भी सवार थे। BBC के मुताबिक, बस का ड्राइवर फरार है और उसे ढूंढने की कोशिश की जा रही है।
ख़बर दुनिया
Israel: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को इजराइल ने किया ढेर, बेटी जैनब की भी मौत
Israel: इजराइल और हिजबुल्लाह के जारी संघर्ष के बीच इजराइल डिफेंस फोर्स ने बड़ा दावा किया है। आईडीएफ ने शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर साझा एक पोस्ट में लिखा है कि ‘हसन नसरल्लाह अब कभी दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा।’ हिजबुल्लाह ने भी करीब 20 घंटे बाद इसकी पुष्टि कर दी है। शुक्रवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में इजराइली हवाई हमले में हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह के मारे जाने की अटकलें उसी समय से शुरू हो गई थीं, जब ये ख़बर सामने आई थी कि इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के मुख्यालय को निशाना बनाया है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, IDF ने कहा कि उन्होंने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 27 सितंबर को बंकर बस्टर बम से हवाई हमला किया था, जहां नसरल्लाह भी मौजूद था।
पीएम नेतन्याहू ने अमेरिका से दिया था हमले का आदेश
इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमले के बाद अपना अमेरिका दौरा बीच में छोड़कर ही इजराइल के लिए रवाना हो गए थे। अटैक के बाद इजराइली पीएम ऑफिस ने नेतन्याहू की एक तस्वीर जारी की थी, जिसमें वे लैंडलाइन फोन से लेबनान में हमले का आदेश दे रहे हैं। उसके बाद से ही हिजबुल्ला के शीर्ष नेता के मारे जाने के कयास लगाए जा रहे थे। अब इजराइल डिफेंस फोर्स ने हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि कर इन कयासों को सच साबित कर दिया है।
हिजबुल्लाह चीफ के साथ मारी गई उसकी बेटी, कई शीर्ष कमांडर भी ढेर
आईडीएफ ने दावा किया कि बेरूत के दक्षिणी उपनगर में हिजबुल्लाह के मुख्यालय को निशाना बनाया गया था, जो रिहायशी इमारतों के नीचे जमीन के भीतर मौजूद था। आईडीएफ ने कहा कि हिजबुल्लाह का शीर्ष कमांडर नसरल्लाह अपने सहयोगियों के साथ इजराइल पर हमले की योजना बना रहा था, उसी दौरान हुए हमले में नसरल्लाह के साथ हिजबुल्लाह के कई अन्य शीर्ष कमांडर्स की भी मौत हो गई। इससे पहले इजराइली हमले में हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के प्रमुख मोहम्मद अली इस्माइल और उसके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल के मारे जाने की खबर आई थी। साथ ही हसन नसरल्लाह की बेटी जैनब नसरल्लाह की भी मौत होने का दावा किया गया है। बीते दिनों लेबनान में हुए हमलों में हिजबुल्लाह की मिसाइल और रॉकेट फोर्स का प्रमुख मोहम्मद कबीसी भी कई अन्य शीर्ष कमांडर्स के साथ मारे गए थे।
ख़बर दुनिया
Israel: लेबनान में इजराइल की एयर स्ट्राइक में मौतों का आंकड़ा 500 के करीब पहुंचा, 1600 से ज्यादा घायल
Israel: इजराइल की लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर सोमवार को की गई एयर स्ट्राइक में बड़ी तबाही हुई है। सोमवार, 23 सितंबर को लेबनान में इजराइल ने 300 से ज्यादा मिसाइल दागी थीं। इससे पहले इजराइल की तरफ से लेबनान में लोगों को हिजबुल्ला के ठिकानों से दूर सुरक्षित जगह चले जाने का मैसेज भी दिया गया। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजराइल के हमले में अब तक 492 लोगों की मौत हो गई। इसमें 58 महिलाएं और 35 बच्चे हैं। 1,645 लोग घायल हैं। अलजजीरा के मुताबिक, 2006 में इजराइल-लेबनान जंग के बाद लेबनान पर हुआ यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है।
इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा-इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने हिजबुल्लाह के इंफ्रास्ट्रक्चर को तबाह कर दिया है जिसे उन्होंने 20 साल में तैयार किया था। हमने उनके 10 हजार रॉकेट्स बर्बाद कर दिए। इजराइल का यह लगातार चौथे दिन मिसाइल हमला था। इस दौरान लेबनान के शहरों पर 900 से ज्यादा मिसाइल दागीं गईं। वहीं, लेबनान के पलटवार की आशंकाओं के बीच इजराइल में एक हफ्ते की इमरजेंसी लगाई गई है।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के नाम संदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा-हम किसी खतरे का इंतजार नहीं कर रहे हैं, हम इसमें आगे हैं। हर जगह, हर इलाके में हम हिजबुल्लाह के टॉप लीडर को खत्म कर रहे हैं, कमांडरों को खत्म कर रहे हैं, उनके रॉकेटों को खत्म कर रहे हैं। जो हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, हम उसे गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाएंगे।’
-
ख़बर छत्तीसगढ़9 hours ago
Chhattisgarh: बस्तर दौरे पर सीएम साय ने किया बस्तर दसराहा पसरा के विकास कार्य का लोकार्पण
-
ख़बर देश7 hours ago
EC: महाराष्ट्र में 20 नवंबर, तो झारखंड में 13 और 20 नंवबर को होगा मतदान, 23 नवंबर को नतीजे
-
ख़बर छत्तीसगढ़6 hours ago
Bastar Dussehra: विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व का ऐतिहासिक मुरिया दरबार संपन्न, सीएम साय बोले- बस्तर दशहरा हमारी समृद्ध संस्कृति का प्रतीक
-
ख़बर उत्तर प्रदेश4 hours ago
UP By Election 2024: मिल्कीपुर सीट छोड़ यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान, 23 को नतीजे