खेल खिलाड़ी
IND VS ENG: धर्मशाला टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हराया, 4-1 से जीती सीरीज
IND VS ENG: धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हरा दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से जीत ली। गुरुवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी में इंग्लैंड 218 और टीम इंडिया 477 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को दूसरी पारी में 259 रन का बढ़त मिली। इसके जवाब में इंग्लैंड टीम 195 रन पर ही सिमट गई। इस तरह इंग्लिश टीम को पारी और 64 रन से हार का सामना करना पड़ा। रविचंद्रन अश्विन ने मैच में 9 विकेट लिए।
होम ग्राउंड पर टीम इंडिया ने लगातार 17वीं सीरीज जीती
भारत की घरेलू मैदानों पर पिछले 12 साल में ये लगातार 17वीं सीरीज जीत है। होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा सीरीज जीतने का रिकॉर्ड पहले से भारतीय टीम के नाम है। ऑस्ट्रेलिया लगातार 10 सीरीज जीतकर दूसरे नंबर पर है। टीम इंडिया घर में 2012 के बाद कोई भी सीरीज नहीं हारी है। 2012 में इंग्लैंड ने ही भारत को सीरीज में 2-1 से हराया था। उसके बाद से टीम इंडिया अपने घर में कोई भी सीरीज नहीं हारी है।
खेल खिलाड़ी
IND vs BAN T20: भारत ने बांग्लादेश को पहले टी-20 में सात विकेट से हराया, तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त
Gwalior:ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को भारत ने सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को 19.5 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस तरह बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 128 रन का टारगेट रखा। जवाब में भारतीय टीम ने 11.5 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हार्दिक ने बनाए जो 16 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर नाबाद रहे। हार्दिक के अलावा कप्तान सूर्यकुमार ने भी आक्रामक बल्लेबाजी की और 14 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 29 रन बनाए। अपना पहला मैच खेलने वाले नीतीश रेड्डी भी 15 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। गेंदबाजी में भारत की ओर से अर्शदीप और वरुण ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि डेब्यू करने वाले मयंक यादव, हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
अर्शदीप ने बांग्लादेश को शुरुआती झटके दिए, जिससे टीम अंत तक नहीं उबर सकी। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 32 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 35 रन बनाए। मुकाबले में बांग्लादेश की टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही। वहीं गेंदबाजी में बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज ने एक-एक विकेट झटके।
खेल खिलाड़ी
IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर 2-0 से जीती सीरीज, दो दिन के अंदर खत्म हुआ कानपुर टेस्टV
Kanpur: भारत ने बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट में सात विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। बारिश से प्रभावित दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 95 रन का टारगेट मिला था, जिसे रोहित एंड कंपनी ने तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। विराट कोहली 29 रन और ऋषभ पंत चार रन बनाकर नाबाद रहे। विराट और यशस्वी के बीच तीसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी हुई। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने दो विकेट लिए, जबकि तैजुल इस्लाम को एक विकेट मिला। यशस्वी ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 233 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी नौ विकेट पर 285 रन बनाकर घोषित कर दी। भारत को तब 52 रन की बढ़त मिली थी। बता दें कि बारिश की वजह से दूसरे टेस्ट में पहले दिन 35 ओवर का ही खेल हो पाया । फिर दूसरे और तीसरे दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो पाया। चौथे दिन खेल शुरू हुआ और भारत ने बांग्लादेश को समेटने के बाद फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टेस्ट में किसी टीम द्वारा सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाने का रिकॉर्ड बना डाला। इसके बाद बांग्लादेश को दूसरी पारी में जल्दी समेटकर आसान लक्ष्य का पीछा किया।
बारिश से प्रभावित मुकाबले के आखिरी दिन मंगलवार को भारत को 95 रन का टारगेट मिला था, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने 17.2 ओवर में हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तैजुल इस्लाम ने शाकिब अल हसन के हाथों कैच कराया। कोहली 29 रन और ऋषभ पंत 4 रन बनाकर नाबाद रहे। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने चौका जमाते हुए टीम को जीत दिलाई।
खेल खिलाड़ी
ICC Rankings: आईसीसी की ताजा रैकिंग में यशस्वी और पंत चमके, रोहित-विराट को नुकसान
ICC Rankings: आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को तगड़ा नुकसान हुआ है। दोनों ही बल्लेबाज ताजा रैंकिंग के अंदर टेस्ट में 5-5 पायदान नीचे पहुंच गए हैं। वहीं टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल को टेस्ट रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है। वह अब टॉप-5 में आ चुके हैं। जायसवाल 751 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टेस्ट की रैंकिंग में 751 अंकों के साथ जायसवाल से सिर्फ एक पायदान नीचे छठे पायदान पर हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट की बल्लेबाजी रैंकिंग में 716 प्वाइंट्स के साथ 5 पायदान नीचे आने के बाद नंबर 10 पर काबिज हो गए हैं। इसके अलावा विराट कोहली भी 709 प्वाइंट्स के साथ 5 पायदान नीचे आने के बाद 12वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट अव्वल नंबर पर है। रूट के पास 899 प्वाइंट्स हैं। इसके अलावा वनडे की बैटिंग रैंकिंग में रोहित शर्मा नंबर 2 और विराट कोहली नंबर 4 पर मौजूद हैं, जबकि शुभमन गिल तीसरे नंबर पर हैं। यहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले स्थान पर हैं।
टी20 इंटरनेशनल की बैटिंग रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविड हेड 881 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं. फिर सूर्यकुमार यादव 805 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इसके बाद इंग्लैंड के फिल सॉल्ट तीसरे और भारत के यशस्वी जायसवाल 757 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर हैं। यहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 755 प्वाइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में भी भारत का कब्जा
टेस्ट की बॉलिंग रैंकिंग में भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 871 प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर हैं। फिर जसप्रीत बुमराह 854 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। जबकि वनडे की बॉलिंग रैंकिंग में भारत के कुलदीप यादव 665 प्वाइंट्स के साथ चौथे पायदान पर हैं। . कुलदीप वनडे की बॉलिंग रैंकिंग में टॉप-5 के अंदर रहने वाले इकलौते भारतीय हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल की बॉलिंग रैंकिंग में कोई भी भारतीय गेंदबाज टॉप-5 की रैंकिंग में मौजूद नहीं है।
खेल खिलाड़ी
IND vs BAN Test: भारत ने बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट में 280 रन से हराया, 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त
IND vs BAN Test: भारत ने बांग्लादेश को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में 280 रन से हरा दिया है। बांग्लादेश की टीम चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 234 रन पर सिमट गई। भारत ने 515 रनों का लक्ष्य दिया था। 6 विकेट लेकर रविचंद्रन अश्विन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने पहली पारी में 113 रन भी बनाए। जडेजा ने भी तीन विकेट झटके। टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर समाप्त हो गई। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को फॉलोऑन न खिलाते हुए 227 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी की। भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित कर दी थी और बांग्लादेश को 515 रन का टारगेट दिया।
515 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की दूसरी पारी 234 रन पर सिमट गई। रविचंद्रन अश्विन ने कहर बरपाते हुए छह विकेट झटके। यह उनका टेस्ट में 37वां फाइव विकेट हॉल रहा और उन्होंने इस मामले महान शेन वॉर्न की बराबरी की। बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन शांतो ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए।
खेल खिलाड़ी
Shikhar Dhawan: अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से शिखर धवन ने लिया संन्यास, आईपीएल खेलना रख सकते हैं जारी
Shikhar Dhawan Retires: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे और प्रशंसकों के बीच ‘गब्बर’ के नाम के मशहूर शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। 37 साल के इस खिलाड़ी ने 2010 में भारत के लिए डेब्यू किया था। अपने 13 साल के करियर में वह 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैचों में टीम इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान पर उतर चुके हैं।
इमोशनल वीडियो पोस्ट कर किया संन्यास का ऐलान
शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर इमोशनल वीडियो पोस्ट कर संन्यास का ऐलान करते हुए कहा, कि ‘नमस्कार दोस्तों! आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं, जहां से मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो ढेरों यादें नजर आती हैं और जब आगे देखता हूं तो पूरी दुनिया। मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी इंडिया के खेलना और ऐसा हुआ भी। इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, मेरा परिवार, मेरे बचपन के कोच तारिक सिन्हा, मदन शर्मा, जिनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखी। फिर मेरी टीम जिनके साथ मैं वर्षों तक खेला। एक नया परिवार मिला। नाम मिला। साथ मिला। ढेर सारा प्यार मिला।’
उन्होंने आगे कहा, ‘कहते हैं न कि कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटने जरूरी है। बस, मैं भी ऐसा करने जा रहा हूं। मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का एलान कर रहा हूं। अब जब मैं इस क्रिकेट यात्रा को अलविदा कह रहा हूं कि तो मेरे दिल में एक सुकून है कि मैं लंबे समय तक देश के लिए खेला। मैं बीसीसीआई और डीडीसीए को भी शुक्रिया कहना चाहूंगा कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। मैं अपने फैंस का भी शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया। मैं बस खुद से यही कहता हूं कि तुम इस बात से दुखी मत हो कि अब तुम देश के लिए नहीं खेलोगे, बल्कि इससे खुश हो कि तुम देश के लिए बहुत खेले।’
ये भी पढ़ें:
https://khabritaau.com/mp-news-third-regional-industry-conclave-will-be-held-in-gwalior-on-august-28-gwalior-chambal-will-get-the-gift-of-investment/
-
ख़बर छत्तीसगढ़10 hours ago
Chhattisgarh: बस्तर दौरे पर सीएम साय ने किया बस्तर दसराहा पसरा के विकास कार्य का लोकार्पण
-
ख़बर देश8 hours ago
EC: महाराष्ट्र में 20 नवंबर, तो झारखंड में 13 और 20 नंवबर को होगा मतदान, 23 नवंबर को नतीजे
-
ख़बर छत्तीसगढ़6 hours ago
Bastar Dussehra: विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व का ऐतिहासिक मुरिया दरबार संपन्न, सीएम साय बोले- बस्तर दशहरा हमारी समृद्ध संस्कृति का प्रतीक
-
ख़बर उत्तर प्रदेश4 hours ago
UP By Election 2024: मिल्कीपुर सीट छोड़ यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान, 23 को नतीजे