Connect with us

Film Studio

Gadar 2 Collection: देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी गदर-2, पठान से बेहतर रहा तारा का स्ट्राइक रेट

Published

on

Gadar 2: Gadar 2 became the highest grossing film in the country, Tara's strike rate was better than Pathan

Gadar 2 Collection: सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर-2 ने अपने रिलीज के 48वें दिन ही देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। गदर-2 ने 48वें दिन 40 लाख रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही डायरेक्टर अनिल शर्मा की इस फिल्म ने देश में 524.75 करोड़ रुपए का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। जबकि वर्ल्‍डवाइड फिल्‍म ने 684.75 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है। गदर-2 की ये कामयाबी कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं, कि पठान को इतनी कलेक्शन करने में 9 हफ्ते यानी 63 दिन का समय लगा था। वहीं गदर-2 ने सिर्फ 48 दिन में ही पठान को टोटल कलेक्शन के मामले में पछाड़ दिया।

कम बजट, कम स्क्रीन, फिर भी पठान पर भारी पड़ी गदर-2

गदर-2 की सफलता पठान से कई गुना बड़ी है। दरअसल गदर-2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने खुलासा किया था कि उन्होंने फिल्म को 60 करोड़ के बजट में पूरा किया है। जबकि पठान का बजट 225 करोड़ था। वहीं गदर-2 को देशभर में 3600 स्क्रीन पर ही रिलीज किया गया और पठान को करीब 2000 स्क्रीन ज्यादा यानी 5600 स्क्रीन पर रिलीज किया गया। लगभग एक चौथाई बजट और 2000 स्क्रीन पर कम रिलीज होने के बाद भी गदर-2 ने पठान के टोटल कलेक्शन का आंकड़ा 15 दिन पहले ही छू लिया। ऐसे में गदर-2 हर मामले में पठान से बड़ी हिट साबित हुई।

Film Studio

Ganapath: टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर ‘गणपत’ का टीजर रिलीज, VFX के मामले में हॉलीवुड को टक्कर देगी फिल्म

Published

on

Ganapath: Teaser of Tiger Shroff and Kriti Sanon starrer Ganapath released

Ganapath: टाइगर श्रॉफ के फैन्स के लिए जल्द ही एक ऐसी फिल्म परदे पर आने वाली है, जो हिंदी सिनेमा को एक नए लेवल पर ले जाएगी। दशहरे पर 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली ‘गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न’ के टीजर में फिल्म के अंदर इस्तेमाल किए गए वर्ल्ड क्लास वीएफएक्स वर्क की झलक देखने को मिल रही है। टीजर को देखकर लग रहा है कि पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार हुई ‘गनपत’ के जरिए जैकी भगनानी ने हॉलीवुड को टक्कर देने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है।

‘गणपत’ की स्टारकास्ट में टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन शामिल हैं। फिल्म का डायरेक्शन ‘क्वीन’ और ‘सुपर 30’ के डायरेक्टर विकास बहल ने किया है। टीचर को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘गणपत’ में नेक्स्ट लेवल वीएफएक्स वर्क और धांसू एक्शन के साथ एक बेहतरीन स्टोरी दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने आ रही है।

Continue Reading

Film Studio

Gadar-2: रक्षाबंधन पर फिल्म ने की जबरदस्त कमाई, इस वीकेंड पर छू लेगी 500 करोड़ का आंकड़ा

Published

on

Gadar-2: The film made tremendous earnings on Rakshabandhan, will touch the figure of 500 crores this weekend

Gadar-2: बॉलीवुड और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के लिए सनी देओल की फिल्म गदर-2 संजीवनी की तरह आई है। इस फिल्म ने बॉलीवुड की एक मेगा हिट फिल्म की तलाश खत्म कर दी है। छोटे शहरों और कस्बों के सिंगल स्क्रीन थियेटर्स में इस फिल्म ने जान फूंक दी है। बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म के कलेक्शन थोड़ा कमजोर जरूर पड़े हैं, लेकिन अब भी कई बड़ी हिट फिल्मों के शुरूआती कलेक्शन से बेहतर हैं। फिल्म ने 20वें दिन 30 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी के दिन 8.75 करोड़ का कलेक्शन किया है।

500 करोड़ के कलेक्शन के करीब पहुंची गदर-2

फिल्म गदर-2 अपनी रिलीज के 20वें दिन के 8.75 करोड़ के कलेक्शन को मिलाकर अब तक कुल 474.5 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि इस वीकेंड पर यह फिल्म 500 करोड़ के फिगर को छू लेगी। फिल्म जिस तरह से कलेक्शन कर रही है उससे इसके जल्द सिनेमाघरों से उतरने की उम्मीद कम ही है। शाहरुख की जवान को रिलीज होने में अभी 8 दिन और बाकी हैं। ऐसे में गदर-2 आराम से 500-525 करोड़ के कलेक्शन के आंकड़ें को छू लेगी।

Continue Reading

Film Studio

Gadar-2: सनी देओल के बंगले की नीलामी का नोटिस बैंक ने लिया वापस, तकनीकी खामी बताया वजह

Published

on

Gadar-2: Bank withdraws auction notice of Sunny Deol's bungalow

Gadar-2: सनी देओल की फिल्म गदर-2 की बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई जारी है। दूसरी तरफ एक ख़बर ने सनी के फैन्स को थोड़ा निराश किया। रविवार को ख़बर आई कि बैंक ऑफ बड़ोदा ने सनी देओल के जुहू स्थित बंगले सनी विला की नीलामी के लिए नोटिस जारी किया है। जिसमें बैंक ने 56 करोड़ रुपए की देनदारी के चलते ‘सनी विला’ की नीलामी की बात कही थी। बता दें कि बैंक ऑफ बड़ोदा ने अपने नोटिस में नीलामी की तारीख 25 सितंबर रखी थी और ऑक्शन के लिए बंगले के बेस प्राइज  51.43 करोड़ तय किया था। वहीं बैंक के नोटिस के मुताबिक सनी देओल के इस लोन में उनके पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल गारंटर हैं।

तकनीकी खामी बता बैंक ने वापिस लिया नोटिस

सनी देओल के मुंबई के जुहू स्थित बंगले ‘सनी विला’ की ई-नीलामी के लिए जारी नोटिस को बैंक ऑफ बड़ोदा ने वापस ले लिया है। बैंक ने इसके पीछे तकनीकी वजह बताई हैं। वहीं सनी देओल्स की टीम ने रविवार को ऑक्शन के नोटिस को सही बताते हुए कहा था, कि नोटिस में दर्शाई गई राशि सही नहीं है। साथ ही सनी देओल की टीम की तरफ से यह भी कहा गया था, कि बैंक की बकाया राशि एक-दो दिन में पूरी चुका दी जाएगी।

गदर-2 से लौटे अच्छे दिन 

बॉलीवुड में देओल्स का दबदबा शुरू से रहा है। इनका नाम ही फिल्म की सफलता की गारंटी माना जाता रहा है। लेकिन सनी देओल की गदर-2 से पहले रिलीज हुई करीब 10 फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हो गईं। इससे उनके स्टारडम पर काफी बुरा असर पड़ा था। लेकिन गदर-2 की छप्पर फाड़ कमाई ने सनी देओल को फिर बॉलीवुड में सबसे आगे लाकर खड़ा कर दिया है।

Advertisement

क्या अगले एक हफ्ते में 500 करोड़ का आंकड़ा टच करेगी गदर-2?

शुक्रवार 11 अगस्त की रिलीज हुई फिल्म गदर-2 ने दसवें दिन 20 अगस्त तक कुल 377.20 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 41 करोड़ का बंपर कलेक्शन किया। उम्मीद है कि फिल्म एक-दो दिनों में 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। वहीं जिस तरह से फिल्म लगातार अच्छे प्रदर्शन कर रही है, उससे फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट का कहना है कि इस हफ्ते की आखिर तक गदर-2 500 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है।

रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही गदर-2

बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही फिल्म गदर-2 अब तक के कलेक्शन के आधार पर बॉलीवुड की 5वीं ऑल टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इसने कई बड़ी हिट फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इनमें रणबीर कपूर की संजू (342.53 करोड़), आमिर खान की पीके (340.8 करोड़) और सलमान खान की टाइगर ज़िंदा है (339.16 करोड़) रुपए शामिल है।

Advertisement
Continue Reading

Film Studio

Gadar-2: स्वतंत्रता दिवस पर फिल्म ने तोड़े कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड, 400 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है फिल्म

Published

on

Gadar-2: The film broke all the records of the collection on Independence Day, the film can touch the figure of 400 crores

Gadar-2: सनी देओल की फिल्म गदर-2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हिंदी सिनेमा के इतिहास में बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन करीब 55.5 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। फिल्म एक्सपर्ट्स दावा कर रहे हैं, कि यदि गदर-2 के साथ OMG-2 रिलीज नहीं हुई होती, तो ये आंकड़ा 75 करोड़ के पास भी जा सकता था। साथ ही ये भी दावा भी किया जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह गदर-2 परफॉर्म कर रही है, ये फिल्म इस हफ्ते 400 करोड़ कलेक्शन को टच कर सकती है।

एक हफ्ते के अंदर ही निकली 200 करोड़ के पार

सनी देओल-अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर-2 पिछले शुक्रवार 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन 40.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार 12 अगस्त को 43.08 करोड़, तीसरे दिन रविवार 13 अगस्त को 51.7 करोड़ की कमाई की। वर्किंग डे होने की वजह से सोमवार 14 अगस्त को गदर-2 के कलेक्शन 38.70 करोड़ के रहे। हालांकि दूसरी फिल्मों से तुलना करें, तो ये भी एक रिकॉर्ड है। मंगलवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेशनल हॉलिडे होने से गदर-2 की कमाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। इस दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55.5 करोड़ की छप्पर फाड़ कमाई की।

Continue Reading

Film Studio

Gadar-2: ‘पठान’ पर भारी पड़ा तारा सिंह का हथौड़ा, गदर-2 साबित हुई साल की सबसे बड़ी हिट

Published

on

Gadar-2: Tara Singh's hammer on 'Pathan', Gadar-2 proved to be the biggest hit of the year

Gadar-2: सनी देओल के फैन्स पर उनकी फिल्म ‘गदर-2’ का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा है। हाल ये है कि लोग ट्रेक्टर पर चढ़कर सिनेमा हॉल्स में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। 22 साल पहले रिलीज हुई फिल्म का सीक्वल कमाई के मामले में भी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रहा है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हर दिन इजाफा हो रहा है। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 40 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं दूसरे दिन गदर-2 ने 43 करोड़ की बंपर कमाई की। अब तीसरे दिन की कमाई का जो प्रीडिक्शम सामने आया है, उसमें गदर-2 48 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है। हालांकि ये अभी आधिकारिक आंकड़े नहीं हैं। लेकिन अगर फिल्म का कलेक्शन इसके करीब भी रहा, तो भी सनी देओल की गदर-2 शाहरुख खान की ‘पठान’ को पीछे छोड़ देगी। क्योंकि पठान ने तीसरे दिन 39.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

हर मामले में पठान पर भारी पड़ी गदर-2

बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में अब तक इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म भले ही पठान है। लेकिन आंकड़ों पर नजर डालें, तो सनी देओल की गदर-2 शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ से कई गुना बड़ी हिट है। शाहरुख की फिल्म पठान का बजट लगभग 250 करोड़ था और इसे देशभर में 5500 से ज़्यादा और ओवरसीज में 2500 से ज़्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। जबकि गदर-2 सिर्फ 75 करोड़ के बजट में बनी है और इसे मात्र 4000 स्क्रीन पर ही रिलीज किया गया है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि सनी देओल की फिल्म गदर-2 कितनी बड़ी हिट है। इस फिल्म ने सिर्फ 2 दिन में ही अपनी लागत वसूल ली है।

अक्षय की OMG-2 का भी गदर-2 के आगे निकला दम

सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ ने सिर्फ साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘पठान’ को ही नहीं पीछे छोड़ा है, बल्कि गदर-2 के साथ रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म OMG-2 भी कलेक्शन के मामले में फीकी साबित हुई है। OMG-2 ने पहले दिन 10.26 करोड़, जबकि दूसरे दिन 14.50 करोड़ का ही बिजनेस किया है। ऐसे में ये फिल्म गदर-2 से काफी पीछे चल रही है। हालांकि OMG-2 की कमाई कम होने की वजह इसके ‘A’ सर्टिफिकेट होने को भी माना जा रहा है। जिससे इस फिल्म से फैमली ऑडियंश दूर है और इसका फायदा सीधे गदर-2 को मिल रहा है।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: Kashi illuminated with 22 lakh lamps on Dev Diwali, ambassadors of more than 70 countries were present UP News: Kashi illuminated with 22 lakh lamps on Dev Diwali, ambassadors of more than 70 countries were present
ख़बर उत्तर प्रदेश1 day ago

UP News: देव दीपावली पर 22 लाख दीपों से जगमगाई काशी, 70 से ज्यादा देशों के राजदूत रहे मौजूद

Varanasi: भगवान शिव की नगरी काशी हर साल की तरह इस साल भी ऐतिहासिक देव दीपावली की साक्षी बनी। शाम होते...

UP News: Deadly attack on bus conductor in the name of insulting Islam, police encountered the accused UP News: Deadly attack on bus conductor in the name of insulting Islam, police encountered the accused
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP News: इस्लाम के अपमान के नाम पर बस कंडक्टर पर जानलेवा हमला, पुलिस ने किया आरोपी का एनकाउंटर

UP News(Prayagraj): उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को इलेक्ट्रिक बस में कंडक्टर पर चापड़ से जानलेवा हमला करने वाले इंजीनियरिंग के...

UP News: High Court's decision regarding Banke Bihari Temple Corridor, government's plan approved UP News: High Court's decision regarding Banke Bihari Temple Corridor, government's plan approved
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर हाईकोर्ट का फैसला, सरकार की योजना को मिली मंजूरी

UP News(Allahabad High Court): उत्तरप्रदेश सरकार की मथुरा के वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के चारों ओर कॉरिडोर बनाने की...

UP News: Police Inspector's brother-in-law turns out to be his murderer, wife turns out to be the mastermind of the conspiracy UP News: Police Inspector's brother-in-law turns out to be his murderer, wife turns out to be the mastermind of the conspiracy
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: पुलिस इंस्पेक्टर का साला ही निकला उसका हत्यारा, पत्नी निकली साजिश की मास्टर माइंड

UP News(Lucknow): लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र के मानस नगर इलाके में दिवाली की रात PAC इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह...

UP News: Big action by Yogi government, ban on food products with Halal certification in UP UP News: Big action by Yogi government, ban on food products with Halal certification in UP
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: योगी सरकार का बड़ा एक्शन, यूपी में हलाल सर्टिफिकेशन वाले फूड प्रोडक्ट पर लगा बैन

UP News(Lucknow): उत्तरप्रदेश में योगी सरकार के एक फैसले से हलाल सर्टिफिकेशन का धंधा चला रही कई कंपनियों और संस्थाओं...

Advertisement

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending