Connect with us

Film Studio

Abhishek-Aishwarya: बेटे-बहू के बिगड़ते रिश्ते की अफवाहों पर बिग बी का जवाब, लिखा- ‘अटकलें तो अटकलें ही हैं’

Published

on

Abhishek-Aishwarya: Big B's response to the rumors of deteriorating relationship between son and daughter-in-law, wrote - 'Speculations are only speculations'

Abhishek-Aishwarya: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादीशुदा जिंदगी को लेकर पिछले काफी समय से तरह-तरह की अटकलें लगाई जाती रही हैं। दावे तो यहां तक किए जा रहे हैं कि दोनों तलाक लेने जा रहे हैं। हालांकि, ये ख़बरें फिलहाल अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं हैं, क्योंकि इसको लेकर कोई भी पुष्ट जानकारी नहीं दे पाया है। इस बीच अपने परिवार को लेकर उठ रही अटकलों के बीच अमिताभ बच्चन ने आज अपने ब्लॉग पर एक नोट साझा किया है। उन्होंने इसमें अटकलों के संदंर्भ में ही बात की है।

‘फैमली को लेकर कम ही बोलता हूं’

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। वे नियमित रूप से पोस्ट साझा करने के साथ-साथ ब्लॉग लेखन भी करते हैं। अपने हालिया ब्लॉग में उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि बिग बी ने ब्लॉग के जरिए अपने बेटे और बहू के रिश्ते को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। बिग बी ने ब्लॉग की शुरुआत इस तरह की है, ‘अलग दिखने और जीवन में इसकी उपस्थिति पर यकीन करने के लिए बहुत साहस, दृढ़ विश्वास और ईमानदारी की दरकार होती है। मैं अपने परिवार को लेकर बहुत कम ही बोलता हूं, क्योंकि वह मेरा अधिकार क्षेत्र है। मैं इसकी निजता को बनाए रखता हूं’।

‘अटकलें तो अटकलें ही हैं’

बिग बी ने आगे लिखा, ‘अटकलें तो अटकलें ही हैं…वे बिना वेरिफिकेशन के वे असत्य अटकलें हैं…’। वेरिफिकेशन चाहने वाले अपने पेशे के लिए प्रमाण मांगते हैं। मैं तो उनकी पसंद के पेशे में होने की उनकी इच्छा को चुनौती नहीं दूंगा और मैं समाज की सेवा में उनकी कोशिशों की तराफी ही करूंगा। लेकिन असत्य.. या प्रश्न चिन्ह लगी कुछ चुनिंदा जानकारियां उनके लिए कानूनी सुरक्षा हो सकती हैं, जो सूचना देते हैं.. लेकिन संदिग्ध भरोसे का बीज भी इसी प्रतीक के साथ रोपा जाता है, जिसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है’।

Advertisement

प्रश्नवाचक लगाकर कंटेट लिखने वालों पर सवाल

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में प्रश्न चिन्ह (?) का हवाला देते हुए लिखा है, ‘प्रश्न चिन्ह के साथ आप जो चाहें लिखें, अभिव्यक्त करें… लेकिन जब आप उसके बाद प्रश्न चिह्न लगाते हैं, तो आप न केवल यह कह रहे होते हैं कि लिखा हुआ संदिग्ध हो सकता है… बल्कि आप गुप्त रूप से यह भी चाहते हैं कि पाठक उस पर विश्वास करे और उसे आगे बढ़ाए, जिससे वह फिर से मूल्यवान साबित हो जो आपने लिखा है’।

आपका काम खत्म हो गया?

आपका कंटेंट लिख जाता है। सिर्फ उस वक्त के लिए नहीं, बल्कि कई और पलों के लिए। पाठक जब उस पर प्रतिक्रिया देते हैं और फिर उस कंटेंट को विस्तार मिलता है। प्रतिक्रिया कैसी भी हो सकती है। नकारात्मक भी और भरोसे वाली भी। जो भी हो, लेखक को विश्वसनीयता प्रदान करनी चाहिए, यही लेखक का व्यवसाय है। दुनिया को झूठ या प्रश्ननाचक असत्य से भर दें और आपका काम खत्म हो गया? इस चीज ने किसी व्यक्ति या परिस्थिति को किस हद तक प्रभावित किया होगा, इसका ख्याल नहीं किया गया। अगर आपके पास कभी विवेक था तो इस तरह उसे दबा दिया गया????? इस पर मैंने प्रश्नवाचक चिन्ह लगा दिया…’।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement

Film Studio

Dharmendra: एक्टर धर्मेंद्र ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, परिवार ने की निजता का सम्मान करने की अपील

Published

on

Actor Dharmendra discharged from Breach Candy Hospital, family appeals for respect for privacy

Dharmendra Health Update: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को बुधवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। उनके परिवार ने फैसला किया है कि अब उनका इलाज और रिकवरी घर पर ही जारी रहेगी। यह जानकारी साझा करते हुए उनके डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि धर्मेंद्र पिछले कई हफ्तों से कभी अस्पताल में भर्ती हो रहे थे, तो कभी घर लौट रहे थे। उन्हें सुबह करीब 7:30 बजे अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।

परिवार ने प्राइवेसी की अपील की

एक्टर धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने के बाद परिवार ने प्राइवेसी की अपील करते हुए आधिकारिक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा, ‘धर्मेंद्र जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अब वे घर पर आराम करेंगे। हम मीडिया और लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे किसी तरह की अफवाह न फैलाएं और इस समय उनकी तथा परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें। हम सभी का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने धर्मेंद्र जी की अच्छी हेल्थ और लंबी उम्र के लिए दुआ की। कृपया उनका सम्मान करें क्योंकि वे आप सभी से बहुत प्यार करते हैं।

सांस लेने की तकलीफ की वजह से हॉस्पिटल में हुए थे भर्ती

लीजेंड एक्टर धर्मेंद्र को 10 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनके बेटे सनी देओल की टीम ने मंगलवार को बताया था कि धर्मेंद्र की सेहत में सुधार आ रहा है। उनकी अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए दुआ करिए। इससे पहले 11 नवंबर की मीडिया में धर्मेंद्र के निधन की फर्जी खबर आई थी, जिसके बाद उनकी बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने नाराजगी जताई थी।

Advertisement
Continue Reading

Film Studio

Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ मां बनीं, पति विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Published

on

Katrina Kaif: Bollywood actress Katrina Kaif became a mother, husband Vicky Kaushal gave information on social media

Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ शुक्रवार को बेटे को जन्म दिया। विक्की कौशल और कटरीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि दोनों पेरेंट्स बन गए हैं। घर पर नन्हा राजकुमार आया है। विक्की ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर खुशखबरी देते हुए बताया है कि दोनों पेरेंट्स बन गए हैं। घर पर नन्हा राजकुमार आया है। विक्की ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि मैं ब्लेस्ड महसूस कर रहा हूं। ओम्।

शादी के करीब चार साल बाद कटरीना और विक्की माता-पिता बने हैं। कटरीना और विक्की ने अपनी पोस्ट में लिखा- हमारी खुशियों का खिलौना इस दुनिया में आ चुका है. हम दोनों ही खुशी से फूले नहीं समा पा रहे हैं, क्योंकि वो हमारी हैप्पीनेस है और हम भगवान का शुक्रिया अदा भी करते हैं कि उन्होंने जीवन में बेटे को दिया है। 7 नवंबर 2025, कटरीना और विक्की।

Katrina Kaif: Bollywood actress Katrina Kaif became a mother, husband Vicky Kaushal gave information on social media

कटरीना ने सितंबर महीने में मां बनने की घोषणा की थी। इंस्टाग्राम पर कटरीना कैफ ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो और विक्की कौशल बेबी बंप थामे हुए नजर आए थे। इसके साथ कटरीना ने पोस्ट में लिखा था- “हम जिंदगी का सबसे अच्छा चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं, दिल खुशी और आभार से भरे हुए हैं।” कटरीना और विक्की की शादी 9 दिसंबर 2021 में हुई थी। जिसमें केवल करीबी लोग शामिल हुए थे।

Continue Reading

Film Studio

Satish Shah Death: फिल्म-टीवी एक्टर सतीश शाह का निधन, रविवार को होगा अंतिम संस्कार

Published

on

Satish Shah Death: Film-TV actor Satish Shah passes away, last rites to be performed on Sunday

Satish Shah Death: ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ फेम अभिनेता सतीश शाह का शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। वे 74 साल के थे। सतीश शाह लंबे समय से किडनी से जुड़ी परेशानी से जूझ रहे थे और हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। एक्टर सतीश शाह टीवी शो साराभाई वर्सेज साराभाई और जाने भी दो यारो से फेमस हुए थे। उन्होंने मैं हूं ना (2004), कल हो ना हो (2003), फना (2006) और ओम शांति ओम (2007) जैसी कई मशहूर फिल्मों में काम किया था। साल 2008 में वे अर्चना पूरन सिंह के साथ शो कॉमेडी सर्कस में बतौर जज भी नजर आए थे।

किडनी की बीमारी से पीड़ित थे सतीश शाह

एक्टर सतीश लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट कोलकाता में हो चुका था। डेढ़ महीने वहां रहकर वे पूरी तरह ठीक होकर वापस आए थे। अचानक आज खाना खाने के बाद वे गिर पड़े। उन्हें तुरंत हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके मैनेजर ने बताया कि शाह का पार्थिव शरीर अस्पताल में ही रखा गया है। अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।

Continue Reading

Film Studio

Asrani Death: दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन गोवर्धन असरानी का निधन, परिवार ने गुपचुप तरीके से पूरी की अंतिम इच्छा

Published

on

Asrani Death: Veteran actor and comedian Govardhan Asrani passes away, family secretly fulfills last wish

Asrani Death: वेटरन एक्टर और कॉमेडियन गोवर्धन असरानी का सोमवार 20 अक्टूबर की शाम को मुंबई के एक निजी अस्पताल में  निधन हो गया। 84 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। एक्टर को 4 दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक लंग्स में पानी भरने से असरानी की हालत बिगड़ती चली गई और उनकी मौत हो गई। असरानी का अंतिम संस्कार उनकी अंतिम इच्छा के मुताबिक बेहद की करीबी लोगों की मौजूदगी में 20 अक्टूबर की शाम सांताक्रूज श्मशान घाट में किया गया।  ये एक शांत समारोह था, जिसमें सिर्फ परिवार के करीबी लोग मौजूद थे।

परिवार ने पूरी की अंतिम इच्छा

दिग्गज एक्टर असरानी के परिवार के अनुसार, उन्होंने हमेशा चाहा कि उनकी अंतिम विदाई सादगी और शांति से हो। उसमें किसी भी तरह की भीड़भाड़ और मीडिया का मेला न हो। इसी वजह से असरानी का अंतिम संस्कार बेहद करीबी लोगों की मौजूदगी में हुआ। अंतिम संस्कार की क्रिया पूरी होने के बाद ही उनके निधन की खबर सार्वजनिक की गई। असरानी की अंतिम इच्छा के मुताबिक ही उनकी परिवार ने ऐसा किया।

शोले में जेलर के किरदार में मिली पहचान

दिवंगत एक्टर गोवर्धन असरानी ने अपने एक्टिंग करियर में करीब 350 फिल्मों में काम किया। इनमें शोले, अभिमान, चुपके-चुपके, छोटी सी बात, भूल भुलैया शामिल हैं। लेकिन फिल्म शोले में असरानी के जेलर के किरदार का बोला गया डायलॉग ‘हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं’ काफी हिट रहा और इससे उन्हें एक अलग पहचान मिली। वे जब भी किसी पब्लिक इवेंट या कार्यक्रम में शामिल होते थे, उनके फैन्स बार इसी डायलॉग को बोलने की मांग करते थे।

Advertisement
Continue Reading

Film Studio

Parineeti Chopra: राघव चड्ढा- परिणीति के घर बेटे ने लिया जन्म, राघव ने लिखा- अब हम पूरे हैं

Published

on

Parineeti Chopra: Raghav Chadha and Parineeti welcomed a son, with Raghav writing, "We are complete now."

Parineeti Chopra:बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के घर नए सदस्य की एंट्री हो गई है। राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है कि परिणीति मां बन गई हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए राघव चड्ढा ने लिखा है ‘मेरा बेटा अब मेरे पास है। बाहें और हमारे दिल भरे हुए हैं। पहले हम दोनों थे, अब हम पूरे हैं।’

राघव चड्ढा ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में एक नजर का निशान बनाया है। कई यूजर्स इस पोस्ट को लाइक कर रहे हैं और इस पर कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में परिणीति चोपड़ा को प्रेग्नेंसी की वजह से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनके पति राघव चड्ढा ने खुशख़बरी देकर परिणीति के फैन्स को सरप्राइज दिया है।

राघव चड्ढा की इस पोस्ट को कई यूजर्स ने लाइक किया है और कई सेलेब्स ने कमेंट किए हैं। अभिनेत्री अनन्या पांडे ने दिल वाले इमोजी कमेंट किए हैं। कृति सेनन ने शुभकामनाएं दी हैं। हुमा कुरैशी ने भी दिल वाले इमोजी कमेंट किए हैं।

Continue Reading

Advertisment

ख़बर उत्तर प्रदेश

Chhattisgarh Assembly: Presents supplementary budget of ₹35,000 crore, the largest ever in the state's history; Finance Minister says government believes in results, not promises
ख़बर छत्तीसगढ़1 day ago

Chhattisgarh Assembly: राज्य के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा ₹35,000 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, वित्तमंत्री बोले- सरकार वादों पर नहीं, परिणामों पर विश्वास करती है

Chhattisgarh: 34 Naxalites carrying a reward of Rs 84 lakh surrender in Bijapur, including 7 women Naxalites
ख़बर छत्तीसगढ़1 day ago

Chhattisgarh: बीजापुर में 84 लाख के इनामी 34 नक्सलियों का सरेंडर, 7 महिला नक्सली भी शामिल

Mathura: 7 buses and 3 cars collided on Yamuna Expressway, 13 burnt alive in the fire in the vehicles, more than 100 injured
ख़बर उत्तरप्रदेश2 days ago

Mathura: यमुना एक्सप्रेस-वे पर 7 बसें और 3 कारें टकराईं, वाहनों में लगी आग में 13 जिंदा जले, 100 से अधिक घायल

UP News: The only son killed his parents over a monetary dispute, killing them with a grinding stone
ख़बर उत्तरप्रदेश2 days ago

UP News: इकलौते बेटे ने पैसों के विवाद में ली माता-पिता की जान, सिलबट्टे से वार कर की हत्या

MP News: Sand mafia hits SDM's car in Bhind, police seizes two trolleys
ख़बर मध्यप्रदेश2 days ago

MP News: भिंड में रेत माफिया ने SDM की गाड़ी को मारी टक्कर, पुलिस ने जब्त की दो ट्रॉलियां

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending