ख़बर देश
पंजाब के ‘कैप्टन’ बनाएंगे अपनी टीम, कांग्रेस छोड़ अन्य दलों से गठबंधन में परहेज नहीं

चंडीगढ़:पंजाब की राजनीति को लेकर जिस तरह की अटकलें थीं, वैसा ही हुआ। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को विराम लगाते हुए साफ कर दिया कि वह नवंबर में अपनी अलग पार्टी का ऐलान कर देंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह अपनी पार्टी में उन सीनियर टकसाली नेताओं को तरजीह देंगे, जो अपने दलों से अलग हो चुके हैं।
‘The battle for Punjab’s future is on. Will soon announce the launch of my own political party to serve the interests of Punjab & its people, including our farmers who’ve been fighting for their survival for over a year’: @capt_amarinder 1/3 pic.twitter.com/7ExAX9KkNG
— Raveen Thukral (@Raveen64) October 19, 2021
‘कैप्टन’ को कांग्रेस छोड़ किसी से परहेज नहीं
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को छोड़ किसी भी अन्य दल से गठबंधन करने का विकल्प खुला रखेगी। उन्होंने गठबंधन के बारे में साफ कर दिया कि ऐसा गठबंधन चुनाव से पहले भी हो सकता है और चुनाव के बाद भी।
‘Hopeful of a seat arrangement with @BJP4India in 2022 Punjab Assembly polls if #FarmersProtest is resolved in farmers’ interest. Also looking at alliance with like-minded parties such as breakaway Akali groups, particularly Dhindsa &
Brahmpura factions’: @capt_amarinder 2/3 https://t.co/rkYhk4aE9Y— Raveen Thukral (@Raveen64) October 19, 2021
ये भी पढ़ें:
R.O. No. 12276/ 129



ख़बर देश
Naba Das Death: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास का निधन, ASI ने मारी थीं गोलियां

Bhubaneswar News: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास का भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर में उस समय पुलिस विभाग के ASI ने ताबड़तोड़ गोलियां दागी थीं, जब वे एक कार्यक्रम के सिलसिले में पहुंचे थे। रविवार दोपहर करीब एक बजे घटी इस घटना में मंत्री दास गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वह लहूलुहान होकर अपनी कार के गेट के पास में ही गिर गए थे। उन्हें गंभीर हालत में भुवनेश्वर एयरलिफ्ट किया गया था, जहां काफी कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस मामले की जांच सीआईडी-क्राइम ब्रांच ने अपने हाथ में ले ली है। साइबर विशेषज्ञ, बैलिस्टिक विशेषज्ञ और अपराध शाखा के अफसरों समेत सात सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया गया है। टीम का नेतृत्व डीएसपी रमेश च डोरा कर रहे हैं।

R.O. No. 12276/ 129


ख़बर देश
Odisha Naba Das Shot: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को करीब से मारी गोली, हालात गंभीर

Attack on Naba Kishor Das: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब कुमार दास पर जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले में उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री पर उनकी ही सुरक्षा में लगे एक पुलिस एएसआई ने बिलकुल पास से 3 से 4 गोलियां मारीं। ये घटना उस वक्त हुई जब मंत्री नब दास ब्रजराजनगर के गांधी चौक पर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री को गंभीर हालत में एयर लिफ्ट कर भुवनेश्वर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने स्वास्थ्य मंत्री पर हमले की निंदा करते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की है।
Odisha | An ambulance carrying State Health Minister Naba Das leaves for a private hospital from Bhubaneswar airport
He was airlifted to Bhubaneswar after he was shot at by one police personnel near Brajarajnagar in Jharsuguda district today. pic.twitter.com/ahae6zLacr
— ANI (@ANI) January 29, 2023
गाड़ी से उतरते समय मारी गोली
स्वास्थ्य मंत्री नब कुमार दास जैसे ही ब्रजराजनगर के गांधी चौक पर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उतरे उन्हें पुलिस एएसआई ने बिलकुल करीब से गोली मार दी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि घटना को किसी पुलिस कर्मी ने ही अंजाम दिया या फिर किसी बदमाश ने पुलिस की वर्दी पहन घटना को अंजाम दिया। फिलहाल घटना के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। इस बीच घटना के एक चश्मदीद ने दावा किया है कि सुरक्षा में तैनात पुलिसवाले ने ही गोली मारी है। चश्मदीद के मुताबिक हमलावर गोली मारने के बाद फायरिंग करते हुए भागा है, लेकिन हमलावर को किसी पुलिसवाले ने नहीं रोका।
"At a public grievance office opening, Naba Das was the chief guest. When he arrived, crowd gathered to welcome him. Suddenly, a gunshot was heard. We saw a police personnel running away after shooting from close range; Minister to be air lifted to Bhubaneswar," says eye witness https://t.co/IUtmORV2oL pic.twitter.com/7udTvCIVm0
— ANI (@ANI) January 29, 2023
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर देश
Bharat Jodo Yatra: पुलवामा हमले के घटनास्थल पर राहुल ने दी श्रद्धांजलि, यात्रा में शामिल हुईं महबूबा मुफ्ती

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा फिलहाल कश्मीर के अनंतनाग जिले में है। रविवार को यात्रा की शुरुआत पंथा चौक से होकर बुलवर्ड रोड पर नेहरू पार्क तक चलेगी। शनिवार को जब भारत जोड़ो यात्रा पुलवामा जिले में थी, तब राहुल ने लेथपोरा में 2019 में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के घटनास्थल पर श्रद्धांजलि दी। लेथपोरा हमले में सीआरपीएफ के चालीस जवान शहीद हो गए थे।
उस मिट्टी को नमन, जहां पुलवामा हमले के वीर शहीदों का खून शामिल है।
आज #BharatJodoYatra के दौरान @RahulGandhi जी ने पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/OykL0ygOCb
— Congress (@INCIndia) January 28, 2023
प्रियंका गांधी वाड्रा और महबूबा मुफ्ती भी यात्रा में हुईं शामिल
शनिवार को पुलवामा में दोपहर बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी राहुल के साथ पदयात्रा में कदम से कदम मिलाते नजर आईं। वहीं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अपनी बेटी इल्तिजा मुफ्ती के साथ यात्रा में शामिल हुईं। इसके अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी यात्रा से जुड़े। शुक्रवार को कांग्रेस के यात्रा की सुरक्षा में चूक के आरोप लगाने के बाद शनिवार को यात्रा काफी कड़ी सुरक्षा में आगे बढ़ी। उधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत जोड़ो यात्रा में आगे भारी भीड़ उमड़ने का दावा करते हुए शामिल यात्रियों को समुचित सुरक्षा देने की मांग को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने चिट्ठी में कांग्रेस पार्टी की तरफ से कई मांगें रखी हैं।
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर देश
Char Dham Yatra 2023: चार धामों के कपाट खुलने की तारीख तय, इस दिन से होगा यात्रा का आगाज

Char Dham Yatra News: उत्तराखंड की चार धाम यात्रा सनातन धर्म में आस्था रखने वालों के बीच एक अहम स्थान रखती है। हर व्यक्ति जीवन में कम से कम एक बार इन चारों तीर्थों के दर्शन करना चाहता है। इस साल चार धाम यात्रा के आगाज 22 अप्रैल से होने जा रहा है। बदरी-केदार मंदिर समिति के अनुसार, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट अक्षया तृतीया के पावन पर्व पर 22 अप्रैल को खुलेंगे। केदारनाथ मंदिर के कपाट 26 अप्रैल को खोले जाएंगे। वहीं, गुरुवार को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि भी घोषित की जा चुकी है। इस साल बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे।
पिछले साल पहुंचे थे रिकॉर्ड तीर्थ यात्री

कोरोना काल में दो साल बाद बिना किसी पाबंदी के चली चार धाम यात्रा में पिछले साल तीर्थयात्रियों ने नया रिकॉर्ड बनाया था। पहली बार चारों धामों में 46 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए थे। वहीं 19 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ ही चारधाम यात्रा का समापन हो गया था।
चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन (ChardhamYatra Registration)
उत्तराखंड की चार धाम यात्रा के लिए हर श्रद्धालु के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। जो भी तीर्थयात्री यात्रा करना चाहते हैं, वो चार स्टेप में अपना रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकते हैं। यात्रा शुरू होने से पहले इच्छुक तीर्थयात्री उत्तराखंड पर्यटन विभाग आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है। अब यात्रिओं को चार धाम की यात्रा पर जाने के लिए ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी। अब केवल आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा और पंजीकरण करते समय उम्मीदवारों के पास सभी आवश्यक जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
स्टेप 1. वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 2. जरूरी दस्तावेज संलग्न करें।
स्टेप 3. प्रोसेसिंग फीस ऑनलाइन पेमेंट गेटवे या ऑफलाइन बैंक या पोस्ट ऑफिस के जरिए भरें।
स्टेप 4. रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की ई कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रखें।
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर देश
Pariksha Pe Charcha 2023: परीक्षा को लेकर पीएम मोदी ने छात्रों को दिए टिप्स, बोले- कभी भी दबाव के दबाव में ना रहें

Pariksha Pe Charcha 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के छठे संस्करण के दौरान छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने छात्रों को टाइम मैनेजमेंट, दबाव से निपटने के तरीकों, जीवन प्रबंधन और स्मार्ट वर्क के टिप्स दिए। वहीं अभिभावकों को भी उन्होंने परीक्षा के दौरान बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालने की सलाह दी। पीएम मोदी ने बच्चों को आसानी से समझ आने वाले उदाहरण देकर समझाया, जिससे बच्चे उनकी बातों को अच्छे से समझ सकें। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ मेरी भी परीक्षा है और देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं… मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों के लिए अपने बच्चों से उम्मीदें रखना स्वाभाविक है, लेकिन अगर यह सिर्फ सामाजिक स्थिति बनाए रखने के लिए है, तो यह खतरनाक हो जाता है।
मां से सीखें टाइम मैनेंजमेंट

‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि केवल परीक्षा के लिए ही नहीं हमें अपने जीवन में हर स्तर पर टाइम मैनेजमेंट को लेकर जागरूक रहना चाहिए। पीएम ने कहा कि यदि आप अपनी मां को ध्यान से देखेंगे, तो समझ पाएंगे कि समय का अच्छे से प्रबंधन कैसे किया जाता है। पीएम ने छात्रों से कहा कि केवल परीक्षा के लिए ही नहीं, जीवन में हर स्तर पर टाइम मैनेजमेंट को लेकर जागरूक रहना चाहिए। आप ऐसा स्लैब बनाइए कि जो आपको कम पसंद विषय है उसको पहले समय दें… उसके बाद उस विषय को समय दें जो आपको पसंद है। उन्होंने कहा कि काम का ढेर इसलिए हो जाता है क्योंकि समय पर उसे नहीं किया जाता। काम करने से कभी थकान नहीं होती, काम करने से संतोष होता है। काम ना करने से थकान होती है कि इतना काम बाकी रह गया है।
कभी भी दबाव के दबाव में न रहें
प्रधानमंत्री मोदी ने स्टूडेंट्स से कहा कि हम राजनीति में कितने ही चुनाव क्यों न जीत लें, लेकिन चारों तरफ से ऐसा दवाब बनाया जाता है कि हमें हारना नहीं है। क्या हमें इन दबावों से दबना चाहिए? अगर आप अपनी एक्टिविटी पर फोकस रहते हैं तो आप ऐसे संकट से बाहर आ जाएंगे। कभी भी दबावों के दबाव में न रहें। पीएम मोदी ने कहा कि क्रिकेट में कुछ बैट्समैन के आने पर दर्शक…चौका-चौका, छक्का-छक्का चिल्लाना शुरू कर देते हैं। लेकिन वो ऑडियंस की डिमांड पर चौके-छक्के लगाता है क्या। बैट्समैन का ध्यान बॉल पर ही होता है। बॉलर के माइंड को स्टडी करने की कोशिश करता है। जैसी बॉल है वैसा ही खेलता है। फोकस रहता है।’
छात्रों को सिखाईं स्मार्ट वर्क की बारीकियां
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग है जो बहुत मेहनत करते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनके लिए कड़ी मेहनत उनके जीवन के शब्दकोश में मौजूद नहीं है। कुछ मुश्किल से स्मार्ट वर्क करते हैं और कुछ स्मार्ट तरीके से हार्ड वर्क करते हैं। हमें इन पहलुओं की बारीकियों को सीखना चाहिए और परिणाम के लिए उसी के अनुसार काम करना चाहिए।
शिक्षकों को सलाह डंडा वाला रास्ता न चुनें
प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षकों को भी छात्रों को डील करने के तरीकों पर बात की। उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षक स्टूडेंट्स के साथ जितना अपनापन बढ़ाएंगे उतना बेहतर होगा। जब कोई विद्यार्थी आपसे सवाल करता है तो उसका लक्ष्य आपके ज्ञान को परखना नहीं है। बल्कि की विद्यार्थी की जिज्ञासा ही उसकी बहुत बड़ी अमानत है। उन्होंने कहा कि आज भी हमारे छात्र अपने टीचर की बात को बहुत मूल्यवान समझते हैं। हमें डंडा लेकर अनुशासन वाला रास्ता ना चुन कर अपनेपन का रास्ता चुनना चाहिए। अपनेपन का रास्ता चुनेंगे तभी लाभ होगा।
R.O. No. 12276/ 129


-
खेल खिलाड़ी10 hours ago
U19 T-20 Women’s World Cup 2023: भारत ने जीता वर्ल्ड कप, इंग्लैड को 7 विकेट से हराकर जीता खिताब
-
ख़बर मध्यप्रदेश19 hours ago
MP News: प्रदेश के कई हिस्सों में फिर से लौटेगी कड़ाके की ठंड, कुछ हिस्सों में जारी रहेगी हल्की बूंदाबांदी
-
ख़बर देश15 hours ago
Odisha Naba Das Shot: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को करीब से मारी गोली, हालात गंभीर
-
ख़बर देश9 hours ago
Naba Das Death: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास का निधन, ASI ने मारी थीं गोलियां
-
ख़बर उत्तर प्रदेश14 hours ago
UP News: समाजवादी पार्टी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, 14 महासचिव बनाए गए
-
ख़बर छत्तीसगढ़8 hours ago
Chhattisgarh: राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लेट-लतीफी पर कलेक्टर होंगे जिम्मेदार- मुख्यमंत्री बघेल