ख़बर देश
Mumbai Fire: मुंबई के गोरेगांव में 6 मंजिला बिल्डिंग में आग से 7 की मौत, 39 घायल

Mumbai Fire: मुंबई के गोरेगांव में छह मंजिला बिल्डिंग में शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे लगी भीषण आग से 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि आग में झुलसने से 39 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से 2 की हालत गंभीर है। दो दर्जन से ज्यादा बाइक और चार कारें भी आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गई। आग किस वजह से लगी, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की और बिल्डिंग में फंसे लोगों को निकालकर उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवाया।
ख़बर देश
Pahalgam Terror Attack: पीएम आवास पर शाम 6 बजे होगी CCS की बैठक, उरी में घुसपैठ कर रहे 2 आतंकी ढेर

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर दिल्ली वापस लौट आए हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस बीच हमलावरों की तलाश के लिए सेना बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। आर्मी के साथ साथ सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस भी सर्च ऑपरेशन में साथ है। आर्मी की विक्टर फोर्स के साथ साथ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान हमलावर आतंकियों की तलाश कर रहे हैं। हमले की ज़िम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन TRF ने ली है।
तीन आतंकियों को स्केच जारी
पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों को स्केच जारी किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान से आए आतंकियों ने एके 47 से ताबड़तोड़ फायरिंग की। वहीं इन आतंकियों को दो स्थानीय आतंकियों का लोकल सपोर्ट भी मिला।
आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश, 2 मारे गए
मिली जानकारी के मुताबिक, बारामुल्ला के ओपी टिक्का में आज लगभग 2-3 आतंकवादियों ने बारामुल्ला के उरी नाला में सरजीवन के जनरल क्षेत्र से घुसपैठ करने की कोशिश की, हालांकि लाइन कंट्रोल पर सतर्क टीपीएस के जवानों ने उन्हें देखा और रुकने को कहा। फिर आतंकियों ने गोली चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। सेना ने आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध जैसे अन्य सामान बरामद किए हैं।
शाम 6 बजे होगी CCS की बैठक
ताजा जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कश्मीर से लौटने के बाद शाम 6 बजे सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट की बैठक होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: अमित शाह
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
ख़बर देश
Pahalgam Attack: पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला, 27 पर्यटकों की मौत , धर्म पूछकर मारी गोली

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, जिसमें आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को निशाना बनाया । इस हमले में 27 लोगों की मौत हुई है। दो दिवसीय सऊदी अरब दौरे पर गए पीएम मोदी दौरे को बीच में ही छोड़कर भारत लौट रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने क्राउन प्रिंस के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत के बाद रात्रि भोज में हिस्सा नहीं लिया। अब प्रधानमंत्री आज रात भारत के लिए रवाना होंगे। खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक भी बुलाई है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विटरलैंड’ नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर मंगलवार दोपहर करीब तीनॉ हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक हैं। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है। एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि 27 मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय निवासी हैं।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले को ‘‘हाल के वर्षों में आम लोगों पर हुए किसी भी हमले से कहीं बड़ा’’ हमला बताया। अधिकारियों ने बताया कि यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत की यात्रा पर हैं और पर्यटन तथा ट्रैकिंग का मौसम जोर पकड़ रहा है।
ख़बर देश
JD Vance: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत पहुंचे, अक्षरधाम मंदिर जाएंगे, PM मोदी के साथ करेंगे डिनर

JD Vance India Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार को पत्नी उषा वेंस और तीनों बच्चों के साथ भारत पहुंचे। वे 4 दिन तक भारत में रहेंगे। अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनने के बाद जेडी वेंस का यह पहला आधिकारिक भारत दौरा है। वेंस आज परिवार सहित अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। शाम को उनका प्रधानमंत्री मोदी और अन्य अधिकारियों से मुलाकात का कार्यक्रम है। बैठक में टैरिफ और द्विपक्षीय रिश्तों जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके बाद पीएम मोदी वेंस और उनके परिवार के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे।
वेंस आज रात ही 9 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे। जहां वे होटल रामबाग पैलेस में रुकेंगे। 22 अप्रैल की सुबह वह परिवार के साथ यूनेस्को की वैश्विक धरोहर में शामिल आमेर किला समेत कई ऐतिहासिक इमारतों को देखेंगे। 23 अप्रैल की सुबह वेंस परिवार के साथ आगरा में ताजमहल का दीदार करेंगे। उसी शाम वेंस आगरा से वापस जयपुर जाएंगे और अगले दिन 24 अप्रैल की सुबह वापस अमेरिका के लिए रवाना होंगे।
ख़बर देश
Bengaluru: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की हत्या, किसी करीबी पर हत्या का शक, जांच में जुटी पुलिस

Bengaluru:कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की आज बेंगलुरु में एचएसआर लेआउट स्थित उनके आवास पर रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। उनके तीन मंजिला घर के ग्राउंड फ्लोर पर खून से लथपथ हालत में शव मिला। घटना के समय घर में उनकी पत्नी और बेटी ही मौजूद थीं, जो कि घर के लिविंग रूम में थीं। पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की पत्नी पल्लवी ने ही पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस को प्रारंभिक जांच में परिवार के ही किसी सदस्य पर हत्या का शक है। पूर्व डीजीपी के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। घटना की जानकारी लगने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
मीडिया से बातचीत करते हुए बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 4 से 4:30 बजे के बीच हमें हमारे पूर्व डीजीपी और आईजीपी ओम प्रकाश की मृत्यु की जानकारी मिली। उनके बेटे से संपर्क किया गया है और वह इस घटना के संबंध में शिकायत दे रहे हैं। उस शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
पत्नी पर हत्या की आशंका
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस को पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की पत्नी पल्लवी पर ही हत्या का शक है। क्योंकि घटना के वक्त उनकी पत्नी और बेटी ही घर के लिविंग रूम में थीं। बताया जा रहा है कि पूर्व डीजीपी की पत्नी ने ही पुलिस को फोन करके हत्या की जानकारी दी थी, लेकिन जब पुलिस टीम उनके घर पहुंची तो उन्होंने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश अपनी पूरी प्रॉपर्टी बेटे के नाम करना चाहते थे। उनके इस फैसले से उनकी पत्नी खुश नहीं थीं। फिलहाल, पत्नी ही मुख्य संदिग्ध है।
बिहार के रहने वाले थे पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। वे बिहार के चंपारण के मूल निवासी थे। उन्हें 1 मार्च 2015 को कर्नाटक का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे कर्नाटक होम गार्ड्स और फायर ब्रिगेड के महानिदेशक भी रह चुके थे।
ख़बर देश
J&K News: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश, ओलावृष्टि और भूस्खलन से तबाही, 3 की मौत, 100 को बचाया गया

Ramban Landslide: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं ने एक बार फिर कहर बरपाया है। इसके चलते राज्य के कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस प्राकृतिक आपदा से नेशनल हाईवे बंद हो गया है और तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुछ परिवारों को संपत्ति का भी नुकसान हुआ है।
रामबन जिले में भारी बारिश से धर्म कुंड गांव सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि 100 से अधिक ग्रामीणों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन और कीचड़ धंसने (मडस्लाइड) की घटनाएं हुईं, जिससे यातायात दोनों ओर बंद हो गया है। धर्म कुंड गांव में बाढ़ ने लगभग 40 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के साथ मिलकर स्थिति का सामना करें।
IMD ने जारी किया ‘रेड अलर्ट’
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जम्मू-कश्मीर में आगामी 48 घंटों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि ऊपरी इलाकों में भारी वर्षा, ओलावृष्टि और तेज हवाएं जारी रह सकती हैं, जिससे बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति और बिगड़ सकती है। नदियों और नालों के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन और स्थानीय पुलिस बल हाई अलर्ट पर हैं।