ख़बर देश
Election 2023: पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Election 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो जाएगा।PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, आज दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। जिसमें पांचों राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में एक चरण में मतदान कराया जा सकता है, जबकि नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हो सकता है। बता दें कि साल 2018 में हुए पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान छह अक्तूबर को हुआ था। मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में एक चरण में वोटिंग हुई थी। वहीं छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में कराए गए थे। सभी पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे एक साथ 11 दिसंबर को आए थे।
पांच राज्यों की 679 सीटों के लिए होंगे चुनाव
चुनाव आयोग मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम की कुल 679 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। इसके साथ ही सभी राज्यों में आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं, उसमें मध्यप्रदेश में भाजपा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस, तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस की सरकार है। मिजोरम में जोरमथंगा की मिजो नेशनल फ्रंट सत्ताधारी पार्टी है।
ख़बर देश
Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग के अंदर 52 मीटर हॉरिजोंटल ड्रिलिंग पूरी, अगले 24 घंटों में बाहर आ सकते हैं मजदूर

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर दिवाली के दिन सुबह से फंसे 41 मजदूरों को आज निकाला जा सकता है। पाइप में फंसे ऑगर मशीन के हेड के सोमवार देर शाम निकाले जाने के बाद रेट माइनर्स ने हाथ से मेनुअल हॉरिजोंटल ड्रिलिंग का काम शुरू कर दिया था। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अब से कुछ देर पहले मीडिया को जानकारी दी कि 52 मीटर तक मेनुअल ड्रिलिंग कर पाइप डाला जा चुका है। उन्होंने कहा कि संभावना है कि 5 मीटर और ड्रिलिंग के बाद छेद आर-पार हो जाएगा।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Visuals from the Silkyara tunnel where the operation to rescue 41 workers is ongoing.
Manual drilling is going on inside the rescue tunnel and auger machine is being used for pushing the pipe. As per the last update, about 2… pic.twitter.com/26hw32fChI
— ANI (@ANI) November 28, 2023
#WATCH | Uttarakashi (Uttarakhand) tunnel rescue | CM Pushkar Singh Dhami says, "Almost 52 metres has been done (pipe inserted). It is expected that there will be a breakthrough around 57 metres. 1 metre of the piple was pushed in before me, if 2 metres more of it is pushed in it… pic.twitter.com/cwVSYLtp8x
— ANI (@ANI) November 28, 2023
वर्टिकल ड्रिलिंग का भी काम जारी
मजदूरों को बाहर निकालने के लिए हॉरिजोंटल ड्रिलिंग के साथ टनल के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग भी की जा रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि टनल के ऊपर से करीब 86 मीटर ड्रिलिंग की जानी है, जिसमें से 36 मीटर तक ड्रिलिंग हो चुकी है। बता दें उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर को निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था। इसके चलते सुरंग में काम कर रहे 41 मजदूर अंदर फंस गए थे।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | CM Pushkar Singh Dhami says, "All engineers, experts and others are working with all their strength. As of now, pipe has gone 52 metres in. The manner in which the work is ongoing, we hope that there will be a breakthrough very… pic.twitter.com/MNacENvwti
— ANI (@ANI) November 28, 2023
ख़बर देश
Uttarkashi Tunnel Rescue: पाइप में फंसी ऑगर मशीन की ब्लेड निकाली गईं, सेना के इंजीनियर्स भी रेस्क्यू मिशन से जुड़े

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड के उत्तराकाशी की सिलक्यारा-बड़कोट सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 16वां दिन है। टनल में हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग कर पाइप डालने में जुटी ऑगर मशीन के फंसे हुए सॉफ्ट को लेजर और प्लाजमा कटर की मदद से काटकर निकाल लिया गया है। भारतीय सेना के कोर ऑफ इंजीनियर्स और मद्रास सैपर्स की यूनिट इस काम में लगी थी। सोमवार सुबह उन्हें सुरंग के अंदर पाइप में फंसे मशीन के हिस्से को काटकर निकालने में कामयाबी मिल गई। अब मशीन के बजाय हाथों से मैनुअली मलबा निकाला जाएगा। इसके अलावा सुरंग के दूसरी ओर बड़कोट की तरफ से भी हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग कर रास्ता बनाने की कोशिश की जा रही है। जिसमें 10 मीटर अंदर तक ही जा पाए हैं।
हाथों से मलबा हटाकर बनाया जा रहा रास्ता
सुरंग में अब हॉरिजॉन्टल मैनुअल ड्रिलिंग कर 60 मीटर मलबे के बचे हुए 9-10 मीटर हिस्से में 800 एमएम के पाइप डाले जाएंगे। इससे पहले हाथों से मलबा हटाकर रास्ता बनाने का जिम्मा 11 लोगों की रैट माइनर टीम को सौंपा गया है। ये टीम हाथों से मलबा हटाएगी और इस दौरान यदि कोई पाइप, सरिया या पत्थर सामने आएगा, तो उसे काटकर रास्ता क्लियर करेगी। इस काम में मुंबई से आए 7 सीवेज एक्सपर्ट्स भी टीम की मदद करेंगे। रेट माइनर टीम को इस तरह के कामों में महारत हासिल है। माइक्रो टनलिंग के काम में सहायता और सलाह के लिए विदेशी विशेषज्ञ भी मौके पर मौजूद हैं।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Micro tunnelling expert Chris Cooper says, "… All the debris (of the Auger machine) removed…(Manual drilling) will probably start after 3 hours…We have 9 meters of hand tunnelling to do. It really depends on how the ground… pic.twitter.com/ORRGlMovbH
— ANI (@ANI) November 27, 2023
वर्टिकल ड्रिलिंग का काम भी जारी
सिलक्यारा सुरंग के ऊपरी हिस्से से भी सोमवार को वर्टिकली ड्रिलिंग शुरू कर दी गई है। मशीन को मजदूरों तक पहुंचने के लिए करीब 86 मीटर खुदाई करनी है। इसमें पहले दिन ही 20 मीटर खुदाई की गई थी। वहीं अब तक कुल 36 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग हो चुकी है। यदि सबकुछ ठीक रहा और रास्ते में कोई बड़ी बाधा नहीं आई, तो 100 घंटो का टारगेट इस काम के लिए रखा गया है। वर्टिकली ड्रिलिंग में यदि शाफ्ट या बिट कहीं फंसती है, तो उसे काटने के लिए मैग्नम कटर मशीन साइट पर बुला ली गई है। 45 मीटर की ड्रिलिंग के बाद बड़ी मशीन को ड्रिलिंग के लिए लगाया जाएगा।
ख़बर देश
Alert: चीन में रहस्यमयी बीमारी को लेकर भारत सरकार अलर्ट, राज्यों को जारी की एडवायजरी, तैयारी रखने के निर्देश

Alert(China Pneumonia Outbreak): चीन में पिछले कुछ हफ्तों से बच्चों में फैल रहे रहस्यमयी निमोनिया के बढ़ते मामलों को लेकर भारत सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन में फैल रही इस रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए देश में श्वसन संबंधी बीमारियों के खिलाफ तैयारियों के उपायों की समीक्षा का निर्णय लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में, सार्वजनिक स्वास्थ्य और अस्पतालों की तैयारियों की तुरंत समीक्षा करने की सलाह दी है।
Union Health Ministry decides to proactively review preparedness measures against respiratory illnesses in view of emerging public health situation in China. Advises States/UTs to immediately review public health and hospital preparedness measures. All States/UTs to implement… pic.twitter.com/Q6RNymrmfS
— ANI (@ANI) November 26, 2023
केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन को अस्पताल के बिस्तर, इन्फ्लूएंजा के लिए दवाएं और टीके, मेडिकल ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, पीपीई किट की उपलब्धता, परीक्षण किट, ऑक्सीजन संयंत्रों और वेंटिलेटर की कार्यक्षमता को दुरुस्त रखने को कहा है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस साल की शुरुआत में साझा किए गए ‘कोविड-19 के संदर्भ में संशोधित निगरानी रणनीति के लिए परिचालन दिशानिर्देश’ को लागू करने की सलाह दी गई है।
ख़बर देश
Kochi Stampede: सिंगर निकिता गांधी के कॉन्सर्ट में मची भगदड़, 4 की मौत, CUSAT में हो रहा था शो

Kochi Stampede: कोच्चि यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (CUSAT) में चल रहे टेक फेस्ट के आखिरी दिन एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान भगदड़ मचने से 4 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो छात्र और दो छात्राएं शामिल हैं। भगदड़ में 46 लोग घायल भी हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक CUSAT में तीन दिवसीय टेक फेस्ट का आयोजन किया था। जिसमें आज आखिरी दिन सिंगर निकिता गांधी/ध्वनि भानुशाली परफॉर्म कर रही थीं।
बारिश से बचने की कोशिश में मची भगदड़
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉन्सर्ट के दौरान बारिश हो गई। इसके चलते मौजूद भीड़ में से ज्यादातर लोग मंच के सामने की ओर दौड़ पड़े। इससे वहां दबाव बढ़ गया और लोगों को घुटने होने की वजह से भगदड़ जैसे हालत बन गए। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एर्नाकुलम के जिला कलेक्टर एनएसके उन्मेश ने कहा कि घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
ख़बर देश
Uttarkashi Tunnel Rescue: ऑगर मशीन से ड्रिलिंग हुई मुश्किल, मैनुअली मलबा हटाने की तैयारी

Uttarkashi Tunnel Rescue: दिवाली के दिन से उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए अब मैनुअली मलबा हटाने की तैयारी है। गुरुवार शाम 4 बजे से बंद ऑगर मशीन ने शुक्रवार शाम करीब 24 घंटे बाद 4.30 बजे काम करना शुरू किया, तो बड़ी उम्मीद जगी थी। लेकिन कुछ देर बाद ही शाम करीब 6.40 बजे मशीन की राह में लोहे का पाइप आ जाने से फिर काम रुक गया। सुरंग के भीतर ऑगर मशीन को भारी नुकसान पहुंचा है। मशीन के खराब हुए ब्लेड्स को काटकर बाहर निकाला गया है। एनएचआईडीसीएल के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल ने बताया कि अब तक मलबे में करीब 47 मीटर ही पाइप पहुंच पाया है।
#WATCH | Damaged blades of the auger drilling machine brought out of Uttarkashi's Silkyara tunnel, where operation is underway to rescue 41 trapped workers pic.twitter.com/OZe8TE9C0G
— ANI (@ANI) November 25, 2023
मैनुअली मलबा हटाने और वर्टिकल ड्रिलिंग की भी तैयारी
रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 14वां दिन है। ऑगर ड्रिलिंग मशीन के आगे बार-बार आ रही बाधा के चलते अब बाकी बचे 9 मीटर मलबे को अंदर फंसे मजदूरों से ही हटवाने के बारे में विचार किया जा रहा है। अगर ये प्लान काम कर गया तो श्रमिक जल्दी बाहर आ सकेंगे। वहीं वर्टिकल ड्रिलिंग की तैयारी भी तेज कर दी गई है। ऑगर मशीन के आगे आई बाधाओं को भी दूर करने का काम जारी है। गैस कटर से आगे आ रहे सरिया और पाइप को काटा जा रहा है। इसके साथ ही मशीन के फंसे हिस्सों को भी गैस कटर से काटकर निकाला जा रहा है।
SJVN and ONGC teams have reached the hill above the Silkyara tunnel. Vertical drilling work will start as soon as the drilling machine arrives. https://t.co/KtAn7MkRwh
— ANI (@ANI) November 25, 2023