Connect with us

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम को भाजपा में लाने से खुश नहीं ताई, बोलीं- भाजपा के लोग नोटा को वोट कर रहे

Published

on

MP News: Tai was not happy with bringing Indore Congress candidate to BJP, said - BJP people are voting for NOTA

Indore: कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में लाने से पार्टी के अंदर ही विरोध के सुर ऊंचे होने लगे हैं। अब पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी पूरे घटनाक्रम पर हैरानी जताई है। एक निजी चैनल को इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि यह घटना आश्चर्यचकित करने वाली है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। ताई ने कहा कि मुझे बहुत से भाजपाईयों के फोन आ रहे हैं कि वे नोटा को वोट करेंगे।

कांग्रेस पार्टी को पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के बयान से बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया है। पार्टी ने ताई के इंटरव्यू के वीडियो को ट्वीट किया है। वीडियो में ताई कह रही हैं कि इस घटनाक्रम की कोई आवश्यकता नहीं थी, क्योंकि दीवार पर लिखा हुआ है कि इंदौर में भाजपा को कोई भी नहीं हरा सकता।

ताई ने आगे कहा कि इंदौर लोकसभा सीट के इतिहास में पहली बार यह हुआ है। इस तरह से चुनाव के पहले पाला बदलने पर शहर के कुछ पढ़े-लिखे लोगों ने मुझे फोन करके नाराजगी जताई। फोन करने वालों ने मुझसे कहा कि अब वे EVM पर NOTA का विकल्प चुनेंगे, क्योंकि भाजपा ने जो किया, वह उन्हें अच्छा नहीं लगा।

ताई ने आगे कहा कि मैंने लोगों को समझाया कि इस प्रकरण में भाजपा की कोई भूमिका नहीं है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी अपनी मूल विचारधारा पर अडिग होकर काम कर रही है और हमारे उम्मीदवार (शंकर लालवानी) मैदान में हैं, इसलिए उन्हें नोटा के बजाय भाजपा को वोट देना चाहिए। वहीं ताई ने यह भी दावा किया कि बम के कांग्रेस को झटका देकर भाजपा में आने के घटनाक्रम के पीछे की कहानी के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।

MP Weather: मध्यप्रदेश में गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में दो दिन तक आंधी-बारिश का अनुमान

Advertisement

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: मध्यप्रदेश में थ्री लेयर सुरक्षा में होगी मतगणना, पूरे प्रदेश पर नियुक्त किए गए 116 केंद्रीय ऑब्जर्वर

Published

on

MP News: Counting of votes will be done under three layer security in Madhya Pradesh, 116 central observers appointed in the entire state

Bhopal: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर मतगणना मंगलवार चार जून को सुबह आठ बजे से शुरू की जाएगी। थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच काउंटिंग पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी। काउंटिंग स्थल पर केंद्रीय एजेंसी तैनात रहेंगी। साथ ही पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण मतगणना के लिए दस हजार पुलिस बल की तैनाती रहेगी। स्ट्रांग रूम के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। वहीं, वोटों की गिनती शुरू होने के बाद प्रदेश में खरगोन का परिणाम सबसे पहले और भोपाल का सबसे आखिरी में आने की संभावना है। यह जानकारी मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। राजन ने बताया कि काउंटिंग हाल में कैलकुलेटर, मोबाइल, आईपैड लाने पर रोक रहेगी है। कैलकुलेटर का उपयोग केवल अधिकारी कर सकेंगे। खास बात यह है कि काउंटिंग करने वाले व्यक्ति को चार जून को पता लगेगा कि किस टेबल में उसकी तैनाती है।

116 केंद्रीय ऑब्जर्वर को किया नियुक्त

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि 116 केंद्रीय ऑब्जर्वर पूरे प्रदेश पर नियुक्त किए गए हैं। जो की हर टेबल पर मौजूद रहेंगे। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए तीन केंद्रीय ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए है। अनुपम राजन ने बताया कि मतगणना की तैयारियों के संबंध में जानकारी देने के लिए मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। जिसमें उन्हें जानकारी दी गई कि चार जून को 52 जिला मुख्यालयों में सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। 29 आरो मुख्यालय में पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी।

पवई में ज्यादा तो दतिया सबसे कम काउंटिंग राउंड

अनुपम राजन ने काउंटिंग राउंड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सबसे ज्यादा 24 राउंड में मतगणना पवई विधानसभा में होंगी और सबसे कम 12 राउंड में दतिया में होगी। जानकारी के अनुसार, सबसे अधिक पोस्टल बैलेट भिंड में है, जिसकी संख्या 8,349 है। वहीं, दमोह में सबसे कम 2,154 पोस्टल बैलेट है। मतगणना स्थल पर लोगों की सेहत का भी ध्यान रखा गया है। गर्मी को देखते हुए छाया, पीने के पानी और कूलर और कुछ जगह एसी के भी इंतजाम किए गए हैं।

Advertisement

खरगोन में सबसे पहले, भोपाल में सबसे आखिर में नतीजे आने की संभावना

मध्यप्रदेश की 29 सीटों के परिणाम सुबह आठ बजे के बाद आने लगेंगे। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। जानकारी के अनुसार, सबसे पहले रिजल्ट खरगोन जिले में आ सकते हैं। खरगोन में सबसे कम पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। भोपाल में आखिरी में रिजल्ट आएगा। यहां सबसे अधिक 22 उम्मीदवार हैं।

Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: जबलपुर कलेक्टर के बेटे का दिल्ली में निधन, दिल्ली एम्स में चल रहा था इलाज

Published

on

MP News: Jabalpur Collector's son dies in Delhi, undergoing treatment in Delhi AIIMS

Jabalpur: जबलपुर कलेक्टर के बेटे अमोल सक्सेना (21) का रविवार को दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। अमोल दिल्ली में रहकर फिल्म स्टडीज की पढ़ाई कर रहे थे। शनिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद अमोल को एम्स(AIIMS) में भर्ती कराया गया था। दिल्ली में कल पोस्टमार्टम के बाद अमोल का पार्थिव शरीर एयर एंबुलेंस से जबलपुर लाया जाएगा। बताया जा रहा है कि हीट स्ट्रोक के चलते उनकी मौत हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना की एक बेटी भी है, जो दिल्ली में ही प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि ‘जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना जी के युवा और होनहार पुत्र अमोल सक्सेना जी के असामयिक देहावसान का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत की पुण्य आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान दें। मैं मध्यप्रदेश शासन की ओर से दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ।।ॐ शांति।।”

MP News: Jabalpur Collector's son dies in Delhi, undergoing treatment in Delhi AIIMS

ये भी पढ़ें:

Raveena Tandon: फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन को झूठे मामले में फंसाने की कोशिश, सीसीटीवी से खुली पोल

Advertisement
Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: भाजयुमो नेता के मर्डर के आरोपी का तीन मंजिला अवैध घर ढहाया गया, दुकान भी सील

Published

on

MP News: Three-storey illegal house of accused of murder of BJYM leader demolished, shop also sealed

Bhopal: राजधानी भोपाल में सेंट्रल जेल के बाहर 17 मई की शाम भाजयुमो नेता सुरेंद्र कुशवाहा की हत्या के आरोपी और आदतन अपराधी तंजील के अवैध तीन मंजिला मकान को आज ढहा दिया गया। सुबह 9 बजे प्रशासन और नगर निगम की टीम ने पंचशील नगर में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में यह कार्रवाई की। शुक्रवार को पंचशील नगर में ही आवासीय भूखंड पर बिना किसी अनुमति के व्यवसायिक गतिवधि संचालित करने के चलते एसडीएम टीटी नगर ने आरोपी की दुकान भी सील की गई थी। हत्या का आरोपी तंजील उर्फ शूटर वारदात के बाद से ही फरार है।

बताया जा रहा है कि आरोपी तंजील का तीन मंजिला मकान बिना परमिशन के बना हुआ था। किसी भी हंगामे से निपटने के लिए पुलिस फोर्स तैनात रहा। पुलिस ने आसपास के इलाके को सील भी किया। हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी। अब तक राघवेंद्र उर्फ छोटू पिता श्यामलाल सेन निवासी भीम नगर अरेरा हिल्स, फैजल खान पिता मो. अशफाक निवासी हसनाथ नगर, दीपांशु उर्फ तन्नू पिता शशांक सेन निवासी पंचशील नगर, राज पिता अनिल सोम कुंवर निवासी पंचशील नगर और अजय पिता संजय पासवान निवासी पंचशील नगर समेत कुल 8 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है।

Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: अशोकनगर में रेप और दबंगई दिखाने के आरोपियों का घर ढहाया गया, टीआई भी सस्पेंड

Published

on

MP News: House of rape and violence accused demolished in Ashoknagar, TI also suspended

Ashoknagar: अशोकनगर में युवती से दुष्कर्म और उसको घर से हथियारों के दम पर अगवा करने की कोशिश के दौरान परिजनों पर कातिलाना हमले के आरोपियों के घर को शुक्रवार को ढहा दिया गया। साथ ही इस मामले में टीआई को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर नाराजगी जताई थी और घटना में लापरवाही पर थाना प्रभारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री यादव ने शुक्रवार को अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंचकर अफसरों की बैठक ली, और कानून व्यवस्था को दुरुस्त कर प्रदेश में भयमुक्त माहौल बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

क्या है पूरा घटनाक्रम?

अशोकनगर में एक 22 वर्षीय युवती से मुख्य आरोपी कालू उर्फ शमीम पुत्र आबिद खान ने दुष्कर्म किया था। इस दौरान आरोपी कालू के साथी ने पीड़िता का वीडियो भी बना लिया और उसे बदनाम कर दिया। इसके बाद भी जब पीड़िता की शादी दूसरी जगह तय हो गई, तो आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर बुधवार शाम 6 बजे लड़की को उसके घर से जबरन उठा लिया। विरोध करने पर लड़की के पिता का एक पैर और भाई का एक हाथ तोड़ दिया। मां को भी बुरी तरह पीटा। आरोपियों ने तलवारों के दम पर मोहल्ले वालों को भी धमकाया, लेकिन भीड़ बढ़ने पर भाग खड़े हुए।

पुलिस ने रिपोर्ट लिखने में की आनाकानी

मामला गंभीर होने के बाद भी पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी की। बुधवार रात जब हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दबाव बनाया, तब कोतवाली पुलिस ने कालू उर्फ शमीम खान पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया। पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता के अलावा उसके पिता की शिकायत पर एक दूसरा प्रकरण भी दर्ज किया, जिसमें मुख्य आरोपी कालू के अलावा जोधा, समीर और शाहरुख को आरोपी बनाया गया है। शुक्रवार 31 मई को नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम मुख्य आरोपी कालू उर्फ शमीम के घर पहुंची और मकान पर बेदखली का नोटिस चिपकाया। फिर ताला तोड़कर सामान निकालने के बाद बुलडोजर चलाकर घर तोड़ दिया।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: भीषण गर्मी से पेंट की जेब में रखे मोबाइल में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Published

on

MP News: Mobile kept in the pocket of pants catches fire due to extreme heat, major accident averted

Sagar: सागर जिले के देवरी में एक युवक के पेंट की जेब में रखे मोबाइल ने भीषण गर्मी के चलते गर्म होकर आग पकड़ ली। युवक को जैसे ही गर्माहट महसूस हुई, तो उसने धुआं निकलते देखा। उसने समय रहते पैंट उतारकर सड़क पर फेंक दिया। इससे उसे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। युवक के हाथ की उंगली में जरूर चोट आई है। गनीमत रही कि मोबाइल फोन में कोई विस्फोट नहीं हुआ।

जानकारी के मुताबिक रामबाबू प्रजापति निवासी ग्राम गोपालपुर थाना देवरी ने बताया कि वो गांव से वाहन सुधरवाने के लिए देवरी आया था। एक दुकान पर वाहन सुधरवा रहा था, तभी अचानक पेंट की जिस जेब में मोबाइल रखा था, उसमें से धुआं निकलने लगा। उसने तुरंत पेंट उतारकर सड़क पर फेंक दिया, जिससे हाथ की उंगली में चोट आई है। मोबाइल में ब्लास्ट नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

Encounter: Accused of rape and robbery killed in encounter, had escaped from the hospital on Friday morning Encounter: Accused of rape and robbery killed in encounter, had escaped from the hospital on Friday morning
ख़बर उत्तर प्रदेश3 days ago

Encounter: रेप और लूट का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, अस्पताल से शुक्रवार सुबह हुआ था फरार

Mathura: मथुरा जिला अस्पताल से शुक्रवार सुबह पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ रेप और लूट का आरोपी मनोज उर्फ...

UP News: Bad news for those who consume tobacco and pan masala in Uttar Pradesh, this order will be implemented on June 1 UP News: Bad news for those who consume tobacco and pan masala in Uttar Pradesh, this order will be implemented on June 1
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP News: उत्तरप्रदेश में तंबाकू-पान मसाला खाने वालों के लिए बुरी ख़बर, 1 जून को लागू होगा ये आदेश

Pan Masala & Tobacco In UP: उत्तरप्रदेश में 1 जून यानि कल से पान मसाला-तंबाकू विक्रेता पान मसाला और तंबाकू...

UP News: Hearing completed in Shri Krishna Janmabhoomi case, judgment reserved, decision may come in July UP News: Hearing completed in Shri Krishna Janmabhoomi case, judgment reserved, decision may come in July
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP News: श्री कृष्ण जन्मभूमि केस में सुनवाई पूरी, जजमेंट रिजर्व, जुलाई में आ सकता है फैसला

Shri Karishna Janmbhoomi Case: मथुरा की श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले दाखिल याचिकाओं की पोषणीयता पर...

Lucknow: Retired IAS's wife's murder case revealed, driver conspired with brother and friend Lucknow: Retired IAS's wife's murder case revealed, driver conspired with brother and friend
ख़बर उत्तर प्रदेश7 days ago

Lucknow: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में खुलासा, ड्राइवर ने भाई और दोस्त के साथ रची साजिश

Lucknow: राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर 20 में रिटायर्ड आईएएस देवेंद्रनाथ दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या उनके...

ख़बर उत्तर प्रदेश2 weeks ago

Agra IT Raid: जूता कारोबारियों के यहां छापे में 100 करोड़ की नकदी बरामद, रविवार रात भी जारी रही गिनती

Agra IT Raid: आगरा में हरमिलाप ट्रेडर्स के रामनाथ डंग, बीके शूज और मंशु फुटवियर के आवास व फर्म पर...

Advertisement

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending