Connect with us

ख़बर दुनिया

Goldy Brar Murder: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ के अमेरिका में मारे जाने की ख़बर, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी

Published

on

Goldy Brar, the main accused in Sidhu Moosewala murder case, murdered in America, this gang took responsibility

Goldy Brar Murder: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ के अमेरिका में मारे जाने की ख़बर है। गोल्डी की हत्या की जिम्मेदारी डल्ला-लखबीर गैंग ने ली है। गोल्डी बराड़ को भारत की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का करीबी माना जाता है। गोल्डी ही अमेरिका में रहकर भारत में स्थानीय शूटरों की मदद से लॉरेंस की गैंग को ऑपरेट कर रहा था। कुछ समय पहले ही केंद्र सरकार की ओर से गोल्डी को आतंकवादी घोषित किया था।

गोल्डी बराड़ का चचेरा भाई गुरलाल बराड़ लॉरेंस बिश्नोई का सबसे करीबी था। चंडीगढ़ में चचेरे भाई छात्र नेता गुरलाल बराड़ की हत्या के बाद ही गोल्डी बराड़ ने अपराध की दुनिया में कदम रखा था। गुरलाल बराड़ की हत्या के बाद लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि अब नई जंग की शुरुआत है, सड़कों पर खून नहीं सूखेगा।

बता दें कि 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव के पास पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ली थी। गोल्डी ने दावा किया था कि मोहाली में मिड्डूखेड़ा की हत्या में शामिल लोगों को मूसेवाला के मैनेजर ने आश्रय दिया था। बाद में मूसेवाला ने भी अपने मैनेजर की मदद की। इसी रंजिश में लॉरेंस गैंग ने मूसेवाला की हत्या की।

Continue Reading
Advertisement

ख़बर दुनिया

Canada: कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी, कनाडा में गैंगस्टरों ने दिया वारदात को अंजाम

Published

on

Canada: Firing at Kapil Sharma's cafe, gangsters in Canada carried out the incident

Kapil Sharma: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित सरे में हाल ही में खोले गए ‘Kap’s Cafe’ पर बुधवार रात गैंगस्टरों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैफे पर कई राउंड गोलीबारी की गई। हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। NDTV की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हरजीत सिंह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की लिस्ट में मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में शामिल है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है।

कपिल शर्मा ने तीन दिन पहले, 7 जुलाई को ‘Kap’s Cafe’ नाम के इस कैफे का उद्घाटन किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावरों ने कैफे पर 9 राउंड फायरिंग की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैफे के बाहर एक कार में बैठा व्यक्ति गाड़ी के अंदर से लगातार फायरिंग करते दिख रहा है। हालांकि, अभी तक घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Russia-Taliban: तालिबान सरकार को रूस ने दी आधिकारिक मान्यता, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बना

Published

on

Russia-Taliban: Russia officially recognizes the Taliban government, becoming the first country in the world to do so

Russia Recognizes Taliban Govt: रूस दुनिया का पहला देश बना है, जिसने आधिकारिक तौर पर अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को आधिकारिक मान्यता दे दी है। यह घोषणा गुरुवार को काबुल में अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी और अफगानिस्तान में रूस के राजदूत दिमित्री झिरनोव के बीच हुई बैठक के बाद की गई।तालिबान सरकार ने रूस के इस कदम को बहादुरी भरा फैसला बताया है। अफगान विदेश मंत्री मुत्ताकी ने बैठक के बाद जारी एक वीडियो बयान में कहा, यह साहसी फैसला दूसरों के लिए एक मिसाल बनेगा। अब मान्यता की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, रूस सबसे आगे रहा।तालिबान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जिया अहमद तकाल ने भी AFP को पुष्टि करते हुए कहा कि रूस पहला देश है जिसने इस्लामिक अमीरात को आधिकारिक मान्यता दी है।

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग तेजी से बढ़ेगा- रूस

रूसी विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी कर कहा कि इस्लामिक अमीरात की सरकार को मान्यता देने से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग तेजी से बढ़ेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस की राजधानी मॉस्को में अफगानिस्तान के दूतावास पर तालिबान का झंडा फहराया गया है। रूस के इस बदले रुख से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। बता दें कि चीन, पाकिस्तान और ईरान जैसे कई देशों ने अपने-अपने यहां तालिबान राजनयिकों को तैनात कर रखा है, लेकिन अभी तक किसी ने भी तालिबान शासन को आधिकारिक मान्यता नहीं दी थी। दरअसल मान्यता मिलने से किसी देश को वैधता, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में जगह और दूसरे देशों से व्यापार व रिश्ते बनाने का मौका मिलता है।

अफगानिस्तान की सत्ता पर 2021 में काबिज हुआ था तालिबान

तालिबान ने अगस्त 2021 में अमेरिका की वापसी के बाद अफगानिस्तान की सत्ता दोबारा हासिल की थी। तब से अब तक अधिकांश देश सतर्कता के साथ तालिबान से दूरी बनाए हुए हैं। तालिबान की स्थापना 1994 में अफगानिस्तान के कंधार शहर में हुई थी। यह संगठन उन गुटों में शामिल था, जो 1989 में सोवियत सेना की वापसी के बाद अफगानिस्तान में सत्ता के लिए चल रहे गृहयुद्ध में शामिल थे। तालिबान के ज्यादातर सदस्य वही मुजाहिदीन थे, जिन्होंने अमेरिका की मदद से नौ साल तक सोवियत संघ के खिलाफ युद्ध लड़ा और उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। इस सहयोग की वजह से तालिबान को शुरुआत में अमेरिका का समर्थन भी मिला।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर दुनिया

Shubhanshu Shukla: शुभांशु समेत चारों एस्ट्रोनॉट की इंंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में हुई एंट्री, 14 दिन ISS में रहकर करेंगे रिसर्च

Published

on

Shubhanshu Shukla: All four astronauts including Shubhanshu entered the International Space Station, will do research by staying in ISS for 14 days

Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री और वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सहित चारों एस्ट्रोनॉट स्पेस स्टेशन पहुंच गए हैं। आज 26 जून को शाम 4:01 बजे करीब 28 घंटे के सफर के बाद चारों एस्ट्रोनॉट ISS पहुंचे। करीब 6 बजे स्पेस स्टेशन का हैच खुला और सभी एस्ट्रोनॉट ISS के अंदर दाखिल हुए। इंंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर मौजूद अंतरिक्षयात्रियों ने चारों मेहमानों का वेलकम ड्रिंक से स्वागत किया। अब अगले 14 दिन के लिए सभी एस्ट्रोनॉट ISS पर रहकर रिसर्च करेंगे।

शुभांशु शुक्ला ISS पर जाने वाले पहले और स्पेस में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं। इससे 41 साल पहले 1984 में भारतीय एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा ने सोवियत यूनियन के स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष यात्रा की थी। शुभांशु समेत चारों एस्ट्रोनॉट ने नासा के Axiom Mission 4 के तहत फाल्कन-9 रॉकेट से जुड़े स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए 25 जून को दोपहर करीब 12 बजे उड़ान भरी थी।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Israel-Iran War: सीजफायर के बाद इजराइल ने तेहरान पर दागी मिसाइलें, नेतन्याहू बोले- पहला हमला ईरान ने किया, पलटवार जरूरी

Published

on

Israel-Iran War: After ceasefire, Israel fired missiles on Tehran, Netanyahu said- Iran attacked first, retaliation is necessary

Israel-Iran War: ईरान और इजरायल ने सीजफायर के ऐलान के कुछ घंटों के अंदर फिर एकदूसरे पर हमले शुरू कर दिए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार सुबह सीजफायर का ऐलान किया। हालांकि इसके करीब ढाई घंटे बाद ईरान ने इजराइल पर 6 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। बता दें कि इजराइल-ईरान के बीच जारी जंग के 12वें दिन, मंगलवार यानि आज सुबह 3:32 बजे ट्रंप ने सीजफायर पर सहमति बनने का ऐलान किया था। सुबह 10:38 बजे उन्होंने एक और पोस्ट किया और लिखा- “अभी से सीजफायर लागू होता है, प्लीज इसे न तोड़ें।”

नेतन्याहू बोले- सीजफायर तोड़ने का पलटवार जरूरी

ईरान के हमले के जवाब में इजराइल ने तेहरान के पास स्थित एक ईरानी रडार ठिकाने पर हवाई हमले किए। इजराइल के ताजा हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को ईरान पर हमले रोकने के लिए कहा था। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को साफ कर दिया कि हमले को टालना संभव नहीं है और ईरान की कार्रवाई के जवाब में पलटवार करना जरूरी है।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Iran-Israel War: ईरान ने अमेरिका पर किया पलटवार, कतर में अमेरिकी मिलिट्री बेस पर दागी मिलाइलें

Published

on

Iran-Israel War: Iran hits back at America, fires missiles at US military base in Qatar

Iran-Israel War: ईरान ने कतर में स्थित अमेरिकी मिलिट्री बेस अल-उदीद की तरफ मिसाइलें दागी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कतर की राजधानी दोहा में अभी कई बार धमाकों की आवाज सुनी गई। AXIOS रिपोर्टर ने एक इजरायली अधिकारी के हवाले से दावा किय़ा है कि ईरान ने कतर में स्थित अमेरिकी ठिकानों की ओर 6 मिसाइलें दागी हैं।

ख़बर ये भी आ रही है कि ईरानी सेना ने बहरीन में भी अमेरिकी मिलिट्री बेस को निशाना बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ओमान, कुवैत, इराक और बहरीन में भी हमले को लेकर साइरन बज रहे हैं। ईरान की जवाबी कार्रवाई के बीच कतर ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। इधर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान के हमलों के बाद सुरक्षा समीति की आपात बैठक बुलाई है।

ईरान के स्टेट टीवी ने कतर में अमेरिकी एयरबेस पर हमले की पुष्टि की है। ईरान ने अपने इस मिशन को ‘बशएर अल फतेह’ नाम दिया है। ईरान के अमेरिकी ठिकानों पर इस हमले के बाद पूरी दुनिया की नजर अमेरिका के अगले कदम पर टिक गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में सैन्य कमांडरों के साथ बैठक कर रहे हैं। ईरान पर हमला करने के बाद ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अब या तो शांति होगी या त्रासदी।

Continue Reading

Advertisment

ख़बर उत्तर प्रदेश

Chhattisgarh: Seven urban bodies of the state will get national awards in the Swachh Survey, President Murmu will award them
ख़बर छत्तीसगढ़17 hours ago

Chhattisgarh: स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रदेश के सात नगरीय निकायों को मिलेंगे राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी पुरस्कृत

Chhattisgarh: VAT liabilities of up to Rs 25 thousand pending for more than ten years will be eliminated, more than 40 thousand traders will get benefit
ख़बर छत्तीसगढ़21 hours ago

Chhattisgarh: दस साल से अधिक लंबित 25 हजार रुपए तक की वैट देनदारियां खत्म होंगी, 40 हजार से अधिक व्यापारियों को मिलेगा लाभ

Air India Plane Crash: 'Both engines stopped due to the fuel switch being off', revealed in AAIB report
ख़बर देश1 day ago

Air India Plane Crash: ‘फ्यूल स्विच बंद होने की वजह से बंद हुए दोनों इंजन’, AAIB की रिपोर्ट में खुलासा

MP Teacher Recruitment 2025: Schedule released for Primary Teacher Selection Exam 2025, total 13,089 posts will be recruited
ख़बर मध्यप्रदेश1 day ago

MP Teacher Recruitment 2025: प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025 के लिए शेड्यूल जारी, कुल 13,089 पदों पर होगी भर्ती

Chhattisgarh: Domestic electricity rates increased by 10 to 20 paise per unit, non-domestic consumers will have to pay 25 paise more per unit
ख़बर छत्तीसगढ़2 days ago

Chhattisgarh: घरेलू बिजली दर में प्रति यूुनिट 10 से 20 पैसे तक वृद्धि, गैर घरेलू उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा देना होगा

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending