ख़बर देश
Mahmood Madani Statement: भारत मुसलमानों का पहला वतन, इस्लाम दुनिया का सबसे पुराना धर्म

Jamiat Ulema-e-Hind Chief Mahmood Madani: जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया है। उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि भारत में इस्लाम बाहर से आया है। उन्होंने कहा कि इस धरती की खासियत ये है कि ये खुदा के सबसे पहले पैगंबर की सरजमीं है। यह मुसलमानों का पहला वतन है, इसलिए यह समझना कि इस्लाम बाहर से आया हुआ मजहब है सरासर गलत है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘दुनिया का सबसे पुराना धर्म इस्लाम है और इस्लाम की पैदाइश भारत में हुई। मदनी ने कहा कि भारत मुसलमानों के लिए सबसे अच्छा देश है। बता दें कि मदनी ने दिल्ली में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के 34वें अधिवेशन को संबोधित करते हुए यह बयान दिया है।
#WATCH | This land is the first homeland of Muslims. Saying that Islam is a religion that came from outside is totally wrong & baseless. Islam is the oldest religion among all religions. India is the best country for Hindi Muslims: Jamiat Ulema-e-Hind Chief Mahmood Madani (10.02) pic.twitter.com/hQ5YQhEeqh
— ANI (@ANI) February 11, 2023
देश जितना नरेंद्र मोदी और भागवत का, उतना महमूद का भी- मौलना महमूद मदनी
मदनी ने कहा कि भारत हमारा देश है। जितना ये नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत का देश है, उतना ही महमूद का भी है। न तो महमूद उनसे एक इंच आगे हैं और न ही वे महमूद से एक इंच आगे हैं। उन्होंने कहा कि यह सोचकर कि हम पाकिस्तान चले जाते या भेज दिया होता या यह सोचना कि हमने तो अपना हिस्सा ले लिया। हो सकता है हमें जिन राजाओं की औलाद कहकर पुकारा जाता है हम उनके साथ रहे हों, लेकिन अब मेरा कनेक्शन इस देश की सरजमीं से है। न बुलाए आपके आए हैं, ना निकाले आपसे जाएंगे।
#WATCH | Delhi: India is our country. As much as this country belongs to Narendra Modi and Mohan Bhagwat, equally, this country belongs to Mahmood. Neither Mahmood is one inch ahead of them nor they are one inch ahead of Mahmood: Jamiat Ulema-e-Hind Chief Mahmood Madani (10.02) pic.twitter.com/mB2JBqpTHI
— ANI (@ANI) February 11, 2023


ख़बर देश
Manipur: 15 दिनों में हालात का राजनीतिक समाधान निकल आएगा- गृह मंत्री अमित शाह

Manipur Violence: गृह मंत्री अमित शाह के मणिपुर दौरे का आज अंतिम दिन है। राज्य में हो रही हिंसक घटनाओं के बीच मणिपुर दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री शाह ने कहा कि राज्य में कुछ दिनों में हम शांति ले आएंगे। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों में इस हालात का राजनीतिक समाधान निकाल लिया जाएगा। शाह ने कहा कि मणिपुर जैसे शांतिपूर्ण राज्य में हिंसा होना बेहद दुखद है। पिछले 6 वर्षों में जब से मणिपुर में भाजपा सरकार आई, तब से मणिपुर बंद, कर्फ्यू और हिंसा से मुक्त हो गया था।
मृतकों के परिजनों को मिलेगी 10 लाख की आर्थिक सहायता
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि पिछले 1 महीने में मणिपुर में हिंसक घटनाएं हुई हैं। जिन नागरिकों की हिंसा में मृत्यु हुई है, उनके परिजनों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी, भारत सरकार और मेरी तरफ से संवेदना व्यक्त करता हूं। इस हिंसा में जिनकी मृत्यु हुई है, उनके परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसमें 5 लाख राज्य और 5 लाख की मदद केंद्र सरकार करेगी।
हथियार तुरंत पुलिस के पास जमा करा दें- अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह में नागरिकों से अपील करते हुए कहा, कि जिस किसी के पास हथियार हैं, वे पुलिस के सामने सरेंडर कर दें। अगर पुलिस की कॉम्बिंग में किसी के पास हथियार मिले, तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और भ्रामक ख़बरों से बचें। शाह ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ख़बर देश
Manipur: मणिपुर में सुरक्षाबलों के साथ झड़प में 40 उग्रवादी ढेर, सीएम एन बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Manipur: मणिपुर में मैतई और गैर मैतई समुदायों के बीच भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर विद्रोहियों ने रविवार तड़के एके-47 औॉर M-16 हथियारों से लैस होकर आम नागरिकों पर हमला किया। सेना, पैरा मिलिट्री और मणिपुर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 40 आतंकियों को मार गिराया गया है। साथ ही कुछ उग्रवादियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार भी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के हवाले से बताया गया, कि आतंकी समूहों के खिलाफ ये कार्रवाई जवाबी और रक्षात्मक अभियानों के तहत की गई है।
कर्फ्यू छूट को घटाया गया
इंफाल में पिछले 10 घंटों में हुई हिंसक घटनाओं की वजह से इंफाल पूर्वी और पश्चिमी जिले में कर्फ्यू छूट की अवधि 11 घंटे को घटाकर अब केवल साढ़े छह घंटे कर दिया गया है। मणिपुर में बिगड़े हालातों को सामान्य स्थिति में लाने के लिए अर्धसैनिक बलों के अलावा सेना और असम राइफल्स की करीब 140 कॉलम की तैनाती की गई है। जिसमें 10000 से अधिक सुरक्षाकर्मी आम नागरिकों और सार्वजनिक संपत्तियों की सुरक्षा में लगाए गए हैं।

ख़बर देश
New Sansad Bhawan: प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया, ‘सेंगोल’ को किया संसद में स्थापित

New Sansad Bhawan: प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया। सबसे पहले पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन किया गया। फिर प्रधानमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर संसद के नए भवन का उद्घाटन किया। तमिलनाडू से आए अधीनम संतों ने पूजन के बाद प्रधानमंत्री मोदी को सेंगोल सौंपा। जिसे उन्होंने साष्टांग प्रमाण के बाद संसद में लोकसभा अध्यक्ष के आसन के बगल में स्थापित किया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी उनके साथ मौजूद रहे।
#WATCH | The 'Sengol' was consecrated amid Vedic chanting by Adheenams before its installation in the new Parliament building pic.twitter.com/lbYgDwZxkR
— ANI (@ANI) May 28, 2023
#WATCH | PM Modi bows as a mark of respect before the 'Sengol' during the ceremony to mark the beginning of the inauguration of the new Parliament building pic.twitter.com/7DDCvx22Km
— ANI (@ANI) May 28, 2023
#WATCH | PM Modi handed over the historic 'Sengol' by Adheenams before its installed in the new Parliament building pic.twitter.com/vGWhI9mg34
— ANI (@ANI) May 28, 2023
नए संसद भवन में सेंगोल स्थापना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने संसद भवन निर्माण का हिस्सा रहे श्रमिकों का सम्मान किया। इसके बाद सर्वधर्म सभा हुई। जिसमें केंद्रीय मंत्रियों के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। आज का कार्यक्रम सुबह साढ़े सात बजे पूजा-हवन के साथ शुरू हुआ और ये दोपहर ढाई बजे तक करीब सात घंटे तक चलेगा। प्रधानमंत्री दोपहर 1 बजे 75 रुपए का स्पेशल सिक्का और स्टाम्प भी जारी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शेयर किए वीडियो को कई हस्तियों ने दी आवाज
प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन से पहले 26 मई को नए संसद भवन की बिल्डिंग का एक वीडियो शेयर कर सभी से इसको वॉयस ओवर(अपनी आवाज) देने की अपील की थी। इसके बाद अक्षय कुमार, शाहरुख खान, अनुपम खेर और गीतकार मनोज मुंतशिर शक्ला समेत कई हस्तियों ने वीडियो को अपनी आवाज दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर अक्षय और शाहरुख के वॉयस ओवर की तारीफ की है।
You have conveyed your thoughts very well.
Our new Parliament is truly a beacon of our democracy. It reflects the nation's rich heritage and the vibrant aspirations for the future. #MyParliamentMyPride https://t.co/oHgwsdLLli
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2023
Beautifully expressed!
The new Parliament building is a symbol of democratic strength and progress. It blends tradition with modernity. #MyParliamentMyPride https://t.co/Z1K1nyjA1X
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2023
आपकी कविता में व्यक्त यह वो भावना है, जो लोकतंत्र के मंदिर में जन-जन की आस्था को और प्रगाढ़ करने वाली है। https://t.co/FgDQ6xGl2o
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2023
नए संसद भवन को लेकर आपकी ये भावनाएं हर किसी को उमंग और उत्साह से भर देने वाली हैं। https://t.co/sKSodIMUef
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2023

ख़बर देश
New Sansad Bhawan: अधीनम प्रमुख ने प्रधानमंत्री को सौंपा ‘सेंगोल’, रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन

New Sansad Bhawan: संसद के नए भवन के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर आज शनिवार को चेन्नई से पहुंचे अधीनम महंतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पवित्र राजदंड ‘सेंगोल’ सौंपा। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर ऐतिहासिक और पवित्र ‘सेंगोल’ की संसद भवन में स्थापना करेंगे। नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए 21 अधीनम चेन्नई से दिल्ली पहुंचे हैं। अधीनम महंतों का आशीर्वाद लेते हुए अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, कि आज मेरे निवास स्थान पर आप सभी के चरण पड़े हैं, ये मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। मुझे इस बात की भी खुशी है कि कल नए संसद भवन के लोकार्पण के समय आप सभी वहां आकर आशीर्वाद देने वाले हैं।
Feel very blessed that I had the opportunity to welcome the respected Adheenams to my residence. pic.twitter.com/ozDvbDKQ8I
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2023
प्रधानमंत्री ने कहा कि, तमिल परंपरा में शासन चलाने वाले को सेंगोल (पवित्र राजदंड) दिया जाता था। सेंगोल इस बात का प्रतीक था कि उसे धारण करने वाले व्यक्ति पर देश के कल्याण की जिम्मेदारी है और वो कभी कर्तव्य के मार्ग से विचलित नहीं होगा। प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन को लोकतंत्र का मंदिर बताते हुए कहा कि यह भारत के विकास पथ को मजबूत करता रहे और लाखों लोगों को सशक्त बनाए। इससे पहले बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि पवित्र राजदंड ‘सेंगोल’ अंग्रेजों से भारत को सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक है। संसद भवन ऐतिहासिक सेंगोल को स्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त है।
अब भारत की महान परंपरा के प्रतीक उसी सेंगोल को नए संसद भवन में स्थापित किया जाएगा। pic.twitter.com/NzUIiV2dX6
— PMO India (@PMOIndia) May 27, 2023

ख़बर देश
New Parliament House: नए संसद भवन का पहला वीडियो जारी, प्रधानमंत्री ने की अपील

New Parliament House: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नए संसद भवन का 28 मई को लोकार्पण करेंगे। इसको लेकर राजनीति भी गर्म है। इस बीच सरकार ने संसद के नए भवन का 1 मिनट 48 सेकंड का वीडियो जारी किया है। जिसमें नए संसद भवन की भव्यता और सौंदर्य के दर्शन हो रहे हैं। वीडियो की शुरुआत संसद बिल्डिंग के शीर्ष पर स्थापित राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह से की गई है। इसके बाद मुख्य द्वार दिखाया गया है, जिसके ऊपर सत्यमेव जयते अंकित है।
वीडियो में संसद के अंदर के एरियल व्यू में नए संसद भवन की भव्यता देखने लायक है, नजरें जहां पड़ती हैं वहीं थम सी जाती है। लोकसभा में स्पीकर के आसन के ऊपर अशोक चक्र स्थापित है। मोर के पंख की आकृति नए संसद भवन की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। वहीं लाल रंग के बैकग्राउंड और इंटीरियर से राज्यसभा की भव्यता भी मोहने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नए संसद भवन का वीडियो शेयर कर देशवासियों से अपील की है। उन्होंने लिखा ‘नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा। यह वीडियो इस प्रतिष्ठित इमारत की झलक पेश करता है। मेरा एक विशेष अनुरोध है- इस वीडियो को अपने स्वयं के वॉयस-ओवर के साथ साझा करें, जो आपके विचारों को व्यक्त करता है। मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट करूंगा।
The new Parliament building will make every Indian proud. This video offers a glimpse of this iconic building. I have a special request- share this video with your own voice-over, which conveys your thoughts. I will re-Tweet some of them. Don’t forget to use #MyParliamentMyPride. pic.twitter.com/yEt4F38e8E
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2023

-
ख़बर छत्तीसगढ़22 hours ago
CG News: मोबाइल के लिए जलाशय से पानी बहाने का मामला, फूड इंस्पेक्टर, SDO समेत 3 पर FIR
-
ख़बर छत्तीसगढ़2 hours ago
National Ramayana Festival: मार्च पास्ट में दिखी विविध रंगी परंपरा और संस्कृति की झलक, ट्विटर पर नंबर वन ट्रेंड कर रहा महोत्सव
-
ख़बर छत्तीसगढ़4 hours ago
Breaking News: मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का किया शुभारंभ, रामनामी सम्प्रदाय को किया सम्मानित
-
ख़बर देश7 hours ago
Manipur: 15 दिनों में हालात का राजनीतिक समाधान निकल आएगा- गृह मंत्री अमित शाह