ख़बर देश
Adani: अडानी मामले में जांच पैनल के लिए केंद्र के सुझाव को SC ने कहा NO, खुद कराएगा जांच

Adani Case: सुप्रीम कोर्ट ने अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट में हस्तक्षेप की मांग करने वाली याचिकाओं पर शुक्रवार को सुनवाई की। शीर्ष अदालत ने मामले की जांच के लिए पैनल के गठन की मांग पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। वहीं सर्वोच्च अदालत में केंद्र सरकार ने अंडानी हिंडनवर्ग मामले में जांच समिति गठित करने पर सीलबंद लिफाफे में सुझाव देने के लिए कहा था। जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने ‘न’ कह दिया है। उसने कहा है कि वह मामले में पूरी पारदर्शिता चाहता है।
शुक्रवार को सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा, ‘हम कोई सीलबंद कवर नहीं चाहते हैं। हम पूरी पारदर्शिता चाहते हैं… अगर हम इन सुझावों को स्वीकार करते हैं, तो इसे सरकार की ओर से नियुक्त समिति के रूप में देखा जाएगा, जो हम नहीं चाहते। फैसला हम पर छोड़ दें।’
दरअसल केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया था कि शेयर बाजार के लिए नियामकीय तंत्र को मजबूत करने के लिए विशेषज्ञों की समिति गठित करने के प्रस्ताव को लेकर उसे कोई आपत्ति नहीं है। केंद्र सरकार ने पीठ को बताया था कि व्यापक हित को देखते हुए वह सीलबंद लिफाफे में समिति के लिए विशेषज्ञों के नाम और उसके कार्यक्षेत्र की जानकारी देना चाहती है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस सुझाव को मानने से मना कर दिया है।


ख़बर देश
Odisha: बड़ा ट्रेन हादसा, तीन ट्रेनें टकराईं, 50 यात्रियों की मौत

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर (Odisha Balasore) में शुक्रवार शाम को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रेलवे के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में बेपटरी होकर दूसरे ट्रैक पर पलट गए। इसी बीच, उसी ट्रैक पर 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और हावड़ा एक्सप्रेस के पटरी से उतरे हुए डिब्बों से टकराकर उसके भी कुछ डिब्बे पलट गए और एक और ट्रेक से गुजर रही मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 50 यात्रियों की मौत की ख़बर है, जबकि 350 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच चुकी है।
Odisha train accident | There have been casualties but we haven't yet counted. It was such a violent train involving three trains – two passenger trains and one goods train: Odisha Chief Secretary Pradeep Jena pic.twitter.com/jRxoEUbtxf
— ANI (@ANI) June 2, 2023
घायल हुए यात्रियों को बहानागा और आसपास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर दुख जताया है। हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी किया है। हादसे के चलते इस रूट से जाने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं। वहीं, कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 10 लाख, गंभीर घायलों के लिए 2 लाख और मामूली घायलों के लिए 50-50 हजार की मदद का ऐलान किया है।
Odisha train accident | Union Railways Minister Ashwini Vaishnaw announces ex-gratia compensation of Rs 10 lakhs in case of death of accident victims and Rs 2 lakhs for those with grievous injuries and Rs 50,000 for those with minor injuries. pic.twitter.com/Pr7ddxoVi4
— ANI (@ANI) June 2, 2023

ख़बर देश
Manipur: गृह मंत्री अमित शाह की अपील पर लोगों ने सरेंडर किए हथियार, हालत हो रहे सामान्य

Manipur: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद मणिपुर के हालात अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहे हैं। ज्यादातर इलाकों में हालात पहले की तरह सामान्य हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व और बिष्णुपुर में कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील दी जाएगी। सुबह पांच बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगी। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अपील का असर लोगों पर हुआ है। मणिपुर पुलिस का कहना है कि गृह मंत्री की हथियार सरेंडर करने की अपील के बाद कुल 144 हथियार और 11 मैगजीन सरेंडर किए गए हैं। इसमें SLR 29, AK 47, कार्बाइन, इंसास एलएमजी, .303 राइफल, 9 एमएम पिस्टल, .32 बोर पिस्टल, एम 16 राइफल, स्मोक गन, टियर गैस, जेवीपी और ग्रैनेड लॉचर शामिल हैं।
#WATCH | 144 weapons and 11 magazines across Manipur were surrendered after Union Home Minister left, says Kuldeep Singh, Manipur Security Advisor. pic.twitter.com/IggXUHe5CZ
— ANI (@ANI) June 2, 2023
गृह मंत्री अमित शाह ने की थी अपील
मणिपुर में हिंसा फैलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर का तीन दिनी दौरा किया था। इस दौरान हिंसाग्रस्त इलाकों में जाकर उन्होंने हर समुदायों के साथ बैठक की थी। शाह ने लोगों से शांति बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने और हथियार सरेंडर की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि अगर हथियार सरेंडर नहीं किए, तो सख्त एक्शन लिया जाएगा।

ख़बर देश
Manipur: 15 दिनों में हालात का राजनीतिक समाधान निकल आएगा- गृह मंत्री अमित शाह

Manipur Violence: गृह मंत्री अमित शाह के मणिपुर दौरे का आज अंतिम दिन है। राज्य में हो रही हिंसक घटनाओं के बीच मणिपुर दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री शाह ने कहा कि राज्य में कुछ दिनों में हम शांति ले आएंगे। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों में इस हालात का राजनीतिक समाधान निकाल लिया जाएगा। शाह ने कहा कि मणिपुर जैसे शांतिपूर्ण राज्य में हिंसा होना बेहद दुखद है। पिछले 6 वर्षों में जब से मणिपुर में भाजपा सरकार आई, तब से मणिपुर बंद, कर्फ्यू और हिंसा से मुक्त हो गया था।
मृतकों के परिजनों को मिलेगी 10 लाख की आर्थिक सहायता
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि पिछले 1 महीने में मणिपुर में हिंसक घटनाएं हुई हैं। जिन नागरिकों की हिंसा में मृत्यु हुई है, उनके परिजनों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी, भारत सरकार और मेरी तरफ से संवेदना व्यक्त करता हूं। इस हिंसा में जिनकी मृत्यु हुई है, उनके परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसमें 5 लाख राज्य और 5 लाख की मदद केंद्र सरकार करेगी।
हथियार तुरंत पुलिस के पास जमा करा दें- अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह में नागरिकों से अपील करते हुए कहा, कि जिस किसी के पास हथियार हैं, वे पुलिस के सामने सरेंडर कर दें। अगर पुलिस की कॉम्बिंग में किसी के पास हथियार मिले, तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और भ्रामक ख़बरों से बचें। शाह ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ख़बर देश
Manipur: मणिपुर में सुरक्षाबलों के साथ झड़प में 40 उग्रवादी ढेर, सीएम एन बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Manipur: मणिपुर में मैतई और गैर मैतई समुदायों के बीच भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर विद्रोहियों ने रविवार तड़के एके-47 औॉर M-16 हथियारों से लैस होकर आम नागरिकों पर हमला किया। सेना, पैरा मिलिट्री और मणिपुर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 40 आतंकियों को मार गिराया गया है। साथ ही कुछ उग्रवादियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार भी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के हवाले से बताया गया, कि आतंकी समूहों के खिलाफ ये कार्रवाई जवाबी और रक्षात्मक अभियानों के तहत की गई है।
कर्फ्यू छूट को घटाया गया
इंफाल में पिछले 10 घंटों में हुई हिंसक घटनाओं की वजह से इंफाल पूर्वी और पश्चिमी जिले में कर्फ्यू छूट की अवधि 11 घंटे को घटाकर अब केवल साढ़े छह घंटे कर दिया गया है। मणिपुर में बिगड़े हालातों को सामान्य स्थिति में लाने के लिए अर्धसैनिक बलों के अलावा सेना और असम राइफल्स की करीब 140 कॉलम की तैनाती की गई है। जिसमें 10000 से अधिक सुरक्षाकर्मी आम नागरिकों और सार्वजनिक संपत्तियों की सुरक्षा में लगाए गए हैं।

ख़बर देश
New Sansad Bhawan: प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया, ‘सेंगोल’ को किया संसद में स्थापित

New Sansad Bhawan: प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया। सबसे पहले पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन किया गया। फिर प्रधानमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर संसद के नए भवन का उद्घाटन किया। तमिलनाडू से आए अधीनम संतों ने पूजन के बाद प्रधानमंत्री मोदी को सेंगोल सौंपा। जिसे उन्होंने साष्टांग प्रमाण के बाद संसद में लोकसभा अध्यक्ष के आसन के बगल में स्थापित किया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी उनके साथ मौजूद रहे।
#WATCH | The 'Sengol' was consecrated amid Vedic chanting by Adheenams before its installation in the new Parliament building pic.twitter.com/lbYgDwZxkR
— ANI (@ANI) May 28, 2023
#WATCH | PM Modi bows as a mark of respect before the 'Sengol' during the ceremony to mark the beginning of the inauguration of the new Parliament building pic.twitter.com/7DDCvx22Km
— ANI (@ANI) May 28, 2023
#WATCH | PM Modi handed over the historic 'Sengol' by Adheenams before its installed in the new Parliament building pic.twitter.com/vGWhI9mg34
— ANI (@ANI) May 28, 2023
नए संसद भवन में सेंगोल स्थापना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने संसद भवन निर्माण का हिस्सा रहे श्रमिकों का सम्मान किया। इसके बाद सर्वधर्म सभा हुई। जिसमें केंद्रीय मंत्रियों के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। आज का कार्यक्रम सुबह साढ़े सात बजे पूजा-हवन के साथ शुरू हुआ और ये दोपहर ढाई बजे तक करीब सात घंटे तक चलेगा। प्रधानमंत्री दोपहर 1 बजे 75 रुपए का स्पेशल सिक्का और स्टाम्प भी जारी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शेयर किए वीडियो को कई हस्तियों ने दी आवाज
प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन से पहले 26 मई को नए संसद भवन की बिल्डिंग का एक वीडियो शेयर कर सभी से इसको वॉयस ओवर(अपनी आवाज) देने की अपील की थी। इसके बाद अक्षय कुमार, शाहरुख खान, अनुपम खेर और गीतकार मनोज मुंतशिर शक्ला समेत कई हस्तियों ने वीडियो को अपनी आवाज दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर अक्षय और शाहरुख के वॉयस ओवर की तारीफ की है।
You have conveyed your thoughts very well.
Our new Parliament is truly a beacon of our democracy. It reflects the nation's rich heritage and the vibrant aspirations for the future. #MyParliamentMyPride https://t.co/oHgwsdLLli
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2023
Beautifully expressed!
The new Parliament building is a symbol of democratic strength and progress. It blends tradition with modernity. #MyParliamentMyPride https://t.co/Z1K1nyjA1X
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2023
आपकी कविता में व्यक्त यह वो भावना है, जो लोकतंत्र के मंदिर में जन-जन की आस्था को और प्रगाढ़ करने वाली है। https://t.co/FgDQ6xGl2o
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2023
नए संसद भवन को लेकर आपकी ये भावनाएं हर किसी को उमंग और उत्साह से भर देने वाली हैं। https://t.co/sKSodIMUef
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2023

-
ख़बर मध्यप्रदेश15 hours ago
MP News: मुख्यमंत्री ने गौरव दिवस पर छतरपुर को नगर निगम बनाने का किया ऐलान, मेडिकल कॉलेज के लिए भी बड़ी घोषणा
-
ख़बर देश8 hours ago
Odisha: बड़ा ट्रेन हादसा, तीन ट्रेनें टकराईं, 50 यात्रियों की मौत
-
ख़बर छत्तीसगढ़16 hours ago
CG News: रामायण महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम शुरू, भजन संध्या में बाबा हंसराज और लखबीर सिंह लक्खा देंगे प्रस्तुति
-
ख़बर देश13 hours ago
Manipur: गृह मंत्री अमित शाह की अपील पर लोगों ने सरेंडर किए हथियार, हालत हो रहे सामान्य
-
ख़बर छत्तीसगढ़12 hours ago
CG News: इंडोनेशिया में भी आराध्य हैं प्रभु श्री राम, श्रीयानी और पद्मा ने खोले कई राज
-
ख़बर मध्यप्रदेश7 hours ago
MP News: हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने का मामला, स्कूल की मान्यता निरस्त, बाल आयोग पहुंचा स्कूल