ख़बर देश
बाबा केदार के दर्शन के लिए कर रहे हैं इंतजार, इस तारीख को खुलेंगे कपाट

देहरादून: देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में एक बाबा केदार के दर्शन का इंतजार अब खत्म होने वाला है। केदारनाथ धाम के कपाट छह मई को सुबह 6.25 बजे बृष लग्न में खोले जाएंगे। इसके बाद बाबा केदार की छह माह की पूजा-अर्चना धाम में ही होगी। बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से दो मई को अपने धाम केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में रावल भीमाशंकर लिंग की मौजूदगी में वेदपाठी व पंचपुरोहितों ने पंचांग गणना के आधार पर शुभ लग्न व मुहुर्त को देखकर श्रीकेदारनाथ के कपाटोद्घाटन की तिथि व समय किया। पचांग गणना के अनुसार भगवान केदारनाथ के कपाट 6 मई को बृष लग्न में सुबह 6.25 बजे विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे।
बाबा केदार की डोली प्रस्थान का कार्यक्रम
- 2 मई को पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से प्रस्थान करते हुए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में रात्रि प्रवास।
- 3 मई को विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रस्थान करते हुए फाटा में रात्रि प्रवास।
- 4 मई को फाटा से प्रस्थान करते हुए सोनप्रयाग होते हुए गौरीकुंड में रात्रि प्रवास।
- 5 मई को गौरीकुंड से प्रस्थान करते हुए जंगलचट्टी, लिनचोली, रुद्रा प्वाइंट होते हुए केदारनाथ पहुंचेगी।
ये भी पढ़़ें:
https://khabritaau.com/pm-modi-held-another-high-level-meeting-on-ukraine-crisis-no-more-indians-left-in-kyiv-foreign-secretary/
ख़बर देश
Pahalgam Attack: सुरक्षाबलों ने अब तक 9 आतंकियों के घर विस्फोट से उड़ाए, कश्मीर घाटी में 1500 से अधिक संदिग्ध पकड़े गए

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन जारी है। इसी कड़ी में रविवार सुबह बांदीपोरा की नाज कॉलोनी में आतंकी जमील अहमद शीर गोजरी पुत्र अब्दुल अहद शीर गोजरी के दो मंजिला मकान को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया है। इससे पहले सेना ने शनिवार रात को वंडिना, जैनापोरा निवासी आतंकी अदनान शफी का भी घर ध्वस्त कर दिया था। अदनान एक साल पहले आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ था और पिछले एक साल से घाटी में सक्रिय था। शनिवार को ही कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी फारूक अहमद के घर को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था। फारूक फिलहाल पाकिस्तान में है और वहीं से आतंकी गतिविधियों में लगा हुआ है। सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले के बाद अब तक 9 आतंकियों के घरों को मिट्टी में मिला दिया है।
कश्मीर घाटी में 1500 से अधिक संदिग्ध हिरासत में लिए गए
हमले के बाद से पूरी कश्मीर घाटी में 63 आतंकी ठिकानों पर सुरक्षाबलों ने छापेमार कार्रवाई की है। जिसमें 1,500 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। अकेले अनंतनाग से ही करीब 175 संदिग्ध पकड़े गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने श्रीनगर समेत कई अन्य जगहों पर भी आतंकियों व उनके समर्थकों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मारकर संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इस बीच, जम्मू-कश्मीर में सक्रिय 14 स्थानीय आतंकियों की सूची जारी की गई है। ये आतंकी पाकिस्तानी दहशतगर्दों को रसद व जमीनी सहायता के अलावा सुरक्षित पनाह भी मुहैया कराते हैं। इनमें तीन हिजबुल मुजाहिदीन, आठ लश्कर और तीन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं।
ख़बर देश
Kailash Manasarovar Yatra: विदेश मंत्रालय ने कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर दिया बड़ा अपडेट, जून से अगस्त तक चलेगी

Kailash Manasarovar Yatra: विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कैलाश मानसरोवर यात्रा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 2019 के बाद पहली बार यह यात्रा 30 जून से अगस्त 2025 के बीच होने जा रही है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस साल पांच बैच, जिनमें से प्रत्येक में 50 यात्री होंगे, उत्तराखंड से लिपुलेख दर्रे को पार करते हुए यात्रा करेंगे। ऐसे ही 10 बैच, जिनमें से प्रत्येक में 50 यात्री होंगे, सिक्किम से नाथू ला दर्रे को पार करते हुए यात्रा करेंगे। इच्छुक श्रद्धालु यात्रा के आवेदन करने के लिए वेबसाइट http://kmy.gov.in पर जा सकते हैं। आवेदकों में से यात्रियों का चयन निष्पक्ष, कंप्यूटर से तैयार, रैंडम और जेंडर बैलेंस सिलेक्शन प्रोसेस के माध्यम से किया जाएगा।
30 जून से शुरू होगी यात्रा
कैलाश मानसरोवर यात्रा 30 जून से शुरू होगी। यात्रा का संचालन प्रदेश सरकार और विदेश मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से किया जाएगा। बता दें कि कैलाश मानसरोवर यात्रा कोविड महामारी के कारण वर्ष 2020 से संचालित नहीं हो पाई थी। हालांकि, पांच साल बाद शुरू हो रही कैलाश मानसरोवर यात्रा पर भी महंगाई की मार पड़ेगी।
35,000 की जगह 56 हजार रुपये चुकाने पड़ेंगे
श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) को 35,000 की जगह 56 हजार रुपए चुकाने पड़ेंगे। केएमवीएन इस धनराशि से यात्रियों के आने-जाने, ठहरने और भोजन आदि का प्रबंध करेगा। इसके अलावा, मेडिकल जांच, चीन का वीजा, कुली, तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र और चीन सीमा में अलग से खर्च करना पड़ेगा। कुमाऊं मंडल विकास निगम लिपुलेख दर्रे के रास्ते कैलाश मानसरोवर यात्रा का प्रबंध करता है। इस बार पंजीकरण के साथ श्रद्धालुओं को भोजन, आने-जाने और ठहरने के लिए केएमवीएन को 56000 रुपए देने होंगे।
प्रत्येक दल की 22 दिनों की यात्रा की जाएगी
उत्तराखंड की ओर से कैलाश मानसरोवर यात्रा का संचालन कुमाऊं मंडल विकास निगम करेगा। यह यात्रा दिल्ली से प्रारंभ होकर पिथौरागढ़ के लिपुलेख पास मार्ग से संचालित की जाएगी। पहला दल 10 जुलाई को लिपुलेख पास से होते हुए चीन में प्रवेश करेगा। अंतिम यात्रा दल 22 अगस्त को चीन से भारत के लिए प्रस्थान करेगा। प्रत्येक दल दिल्ली से प्रस्थान कर टनकपुर, धारचूला में एक-एक रात, गुंजी व नाभीढांग में दो रात रुकने के बाद (तकलाकोट) चीन में प्रवेश करेगा। कैलाश दर्शन के बाद वापसी में चीन से प्रस्थान कर बूंदी, चौकोड़ी, अल्मोड़ा में एक-एक रात रुकने के बाद दिल्ली पहुंचेगा। प्रत्येक दल की 22 दिनों की यात्रा की जाएगी।
ख़बर देश
Pahalgam Attack: केंद्र सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए जारी किए निर्देश, सेना के मूवमेंट का सीधा प्रसारण न करें

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने शनिवार को देश के मीडिया चैनलों से रक्षा अभियानों और सेना के मूवमेंट का सीधा प्रसारण करने से बचने की सलाह दी है और कहा कि इस तरह की रिपोर्टिंग से जाने-अनजाने में दुश्मनों को मदद मिल सकती है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है, कि ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में, सभी मीडिया प्लेटफॉर्म, समाचार एजेंसियों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे रक्षा और अन्य सुरक्षा-संबंधी अभियानों से संबंधित मामलों पर रिपोर्टिंग करते समय अत्यधिक जिम्मेदारी बरतें और मौजूदा कानूनों और विनियमों का सख्ती से पालन करें।’
ख़बर देश
Pahalgam Terror attack: जम्मू-कश्मीर में 4 आतंकियों के घर और गिराए गए, अहमदाबाद-सूरत में 550 अवैध बांग्लादेशी पकड़ाए

Pahalgam Terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने बड़ा सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया है।। पुलवामा हमले के जिम्मेदार आतंकियों की तलाश में सेना ने घेराबंदी कर रखी है। जंगलों और पहाड़ों में छुपे आतंकियों को खोज निकालने के लिए ड्रोन और हेलिकॉप्टर की मदद भी ली जा रही है। वहीं पुलमान में आतंकियों के स्थानीय मददगारों और सक्रिय आतंकियों के घरों को मिट्टी में मिलाने का काम भी जारी है।
48 घंटों में कुल 6 आतंकवादियों के घरों को मिट्टी में मिलाया
सेना ने लश्कर के आतंकियों आसिफ शेख, आदिल ठोकेर के घरों को ब्लास्ट से उड़ाने के बाद अब चार और सक्रिय केडरों को घरों को उड़ा दिया है। इसमें जून 2023 से लश्कर के आतंकी एहसान अहमद शेख का दो मंजिला घर सुरक्षा बलों ने आईईडी से उड़ा दिया। एक और कार्रवाई में 2 साल पहले लश्कर में शामिल हुए शाहिद अहमद का घर शोपियां के चोटीपोरा इलाके में विस्फोट से उड़ा दिया गया। इसके अलावा जाकिर अहमद गनी और हारिस अहमद का घर भी ध्वस्त कर दिया गया है।
गुजरात में 550 से अधिक बांग्लादेशियों की धरपकड़
शनिवार सुबह पुलिस गुजरात के सूरत और अहमदाबाद में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई की गई। दोनों शहरों में 550 से अधिक बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिरासत में लिया गया। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्रियों से अपील की थी कि घुसपैठियों की जल्द से जल्द पहचान करें और उन्हें वापस उनके देश भेजें।
ख़बर देश
Pahalgam Attack: पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, आदिल गुरी और आसिफ शेख का घर ब्लास्ट से उड़ा

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। एनआईए ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर हमले की जांच भी शुरू कर दी है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक पहलगाम आतंकी हमले को लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकियों ने 2 स्थानीय आतंकियों आसिफ शेख और आदिल गुरी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबल जब आदिल और आसिफ शेख के घर तलाशी ले रहे थे। तभी संदिग्ध सामान देख कर वो पीछे हट गए। इसी दौरान घर में जोरदार धमाका हो गया।
आदिल ने 2018 में ली थी आतंक की ट्रेनिंग
पहलगाम हमले में आतंकियों के लोकल सपोर्ट के रूप में शामिल आदिल थोकर लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी है। उसे आदिल गुरी के नाम से भी जाना जाता है। आदिल बीजबेहरा का रहने वाला है। उसने 2018 में कानूनी रूप से पाकिस्तान की यात्रा की थी। कथित तौर पर उसने पाकिस्तान में आतंक की ट्रेनिंग ली थी। वह पिछले साल ही जम्मू कश्मीर लौटा है।
सेना प्रमुख लेंगे बॉर्डर के हालात का जायजा
बॉर्डर पर तनाव की स्थिति के बीच भारतीय सेना के प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर और उधमपुर जाएंगे। वे जल्द ही यहां के लिए रवाना होंगे। जनरल उपेंद्र द्विवेदी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पहलगाम पहुंचे थे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ सीसीएस की बैठक हुई। इसमें अहम फैसले लिए गए।
-
ख़बर मध्यप्रदेश13 hours ago
MP News: मंदसौर में बाइक को टक्कर मारकर कुएं में गिरी वैन, 10 लोगों की मौत
-
ख़बर देश17 hours ago
Pahalgam Attack: सुरक्षाबलों ने अब तक 9 आतंकियों के घर विस्फोट से उड़ाए, कश्मीर घाटी में 1500 से अधिक संदिग्ध पकड़े गए
-
ख़बर छत्तीसगढ़14 hours ago
Chhattisgarh: प्रधानमंत्री मोदी को पसंद आया दंतेवाड़ा विज्ञान केन्द्र, ‘मन की बात’ कार्यक्रम में की तारीफ
-
ख़बर मध्यप्रदेश7 hours ago
MP News: केंद्र के समान हुआ राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, अब 55% मिलेगा
-
ख़बर छत्तीसगढ़9 hours ago
Chhattisgarh: प्रदेश में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला, अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएं