ख़बर देश
Uttarakashi Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे मजदूरों का पहला वीडियो आया सामने, सुरक्षित दिख रहे मजदूर

Uttarakashi Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 10वां दिन है। द को लेकर मंगलवार को एक बड़ी राहत भरी तस्वीर सामने आई है। टनल में फंसे मजदूरों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमेंं सुरंग में फंसे सभी मजदूर सुरक्षित दिख रहे हैं। सोमवार को सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए एक 6 इंच चौड़े पाइप को ड्रिल करके डाला गया है, जिसके जरिए सोमवार को मजदूरों को खाने के लिए खिचड़ी, पानी, संतरे, सेब और नीबू का रस भेजा गया। इसी पाइप के जरिए एक एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे को भी अंदर भेजा गया, जिसमें सभी मजदूर सुरक्षित और सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। रेस्क्यू टीम ने वॉकी टॉकी के जरिए बात करके मजदूरों का हौसला भी बढ़ाया।
वर्टिकल सुंरग के जरिए भी निकालने की कोशिश
मजदूरों को टनल से निकालने के लिए सभी विकल्पों पर एकसाथ काम किया जा रहा है। वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए बीआरओ ने पहाड़ की ऊंचाई तक रास्ता काट कर सड़क तैयार की है। इसी के सहारे ड्रिल मशीन पहाड़ के ऊपरी हिस्से तक पहुंची है। अमेरिकी ऑगर मशीन ने भी आज से काम करना शुरू कर दिया है। ऑगर ड्रिल मशीन सुरंग में अंदर की ओर से मलबे में 800-900 मिमी का स्टील का पाइप डाल रही है। अभी तक 24 मीटर पाइप डाला जा चुका है। मशीन में खराबी आने से काम रुक गया था। अभी करीब 25-30 मीटर पाइप और ड्रिल करना बाकी रह गया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े अंतरराष्ट्रीय टनल एक्सपर्ट
उत्तरकाशी में सुरंग हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए सोमवार को अंतरराष्ट्रीय टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स भी पहुंच गए हैं। उन्होंनेे सोमवार को सुरंग के ऊपर पहाड़ के उस हिस्से में पहुंचकर निरीक्षण किया, जहां से ड्रिलिंग शुरू की जाएगी। मीडिया से बातचीत में प्रो. डिक्स ने कहा, हम सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, कि जो स्थान चुना गया है, वह सुरंग के मुख्य द्वार से 320 मीटर दूरी पर है, जहां से करीब 90 मीटर डि्ल करने के बाद मजदूरों तक पहुंचा जा सकेगा।
ख़बर देश
PM Modi: अमेरिका दौरा खत्म कर दिल्ली के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, ट्रंप ने भारत को F-35 फाइटर जेट देने की पेशकश की

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका का दौरा खत्म कर दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार देर रात 3 बजे प्रेसिडेंट ट्रम्प से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे। दोनों नेता करीब ढाई घंटे तक साथ रहे। इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। इसमें दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा और द्विपक्षीय साझेदारियों को लेकर व्यापक रूप से चर्चा की। राष्ट्रपति ट्रंप ने मीडिया से कहा, “भारत के प्रधानमंत्री का यहां आना मेरे लिए सम्मान की बात है। वह काफी लंबे समय से मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। हमने एक मजबूत रिश्ता कायम किया था और अपने 4 साल के कार्यकाल के दौरान उस रिश्ते को बरकरार रखा।”
राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ मामले पर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें एक टफ नेगोशिएटर बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं और वे अच्छा काम कर रहे हैं। वो मुझसे भी बेहतर नेगोशिएटर हैं। पीएम मोदी के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि इस साल से हम भारत को कई अरब डॉलर की सैन्य बिक्री बढ़ाना चाहते हैं। इस क्रम में हम भारत को F-35 स्टील्थ फाइटर जेट देने का रास्ता भी तैयार कर रहे हैं।
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने पर ट्रंप को बधाई दी। मोदी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि मुझे ट्रंप के साथ दोबारा काम करने का अवसर मिला है। मेरे और ट्रंप के मिलने का मतलब एक और एक ग्यारह है। पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के दौरान एक बार फिर आतंकवाद का मुद्दा उठाया। दोनों नेताओं ने आपसी बातचीत के दौरान कहा कि हम आतंकवाद के मुद्दे पर एक दूसरे के साथ दृढ़ता के साथ खड़े हैं।
पीएम मोदी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि उनके प्रशासन ने दुनिया के ‘सबसे बुरे लोगों’ में से एक (तहव्वुर राणा) को भारत प्रत्यर्पित करने को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा, ‘वह न्याय का सामना करने के लिए भारत वापस जा रहा है।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम उसे तुरंत भारत वापस भेज रहे हैं।’ पीएम मोदी ने इस बातचीत के दौरान कहा है मैं राष्ट्रपति ट्रंप का आभारी हूं कि उन्होंने 2008 में जिसने भारत में नरसंहार किया था, उस मुजरिम को भारत के हवाले करने का फैसला लिया है।
ख़बर देश
Manipur: मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने दिया था रविवार को इस्तीफा

President rule In Manipur: केंद्र सरकार ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया है। हिंसा से जूझते मणिपुर में बीते सप्ताह मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस्तीफा दे दिया था। गुरुवार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया। गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राज्यपाल से मिली रिपोर्ट के आधार पर राष्ट्रपति इस नतीजे पर पहुंची हैं कि मणिपुर में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसमें यहां की सरकार भारत के संविधान के मुताबिक नहीं चल सकती। इसलिए राष्ट्रपति संविधान के अनुच्छेद 356 का इस्तेमाल कर यहां की शासन व्यवस्था अपने हाथ में ले रही हैं। बता दें कि राज्य में विधानसभा का अंतिम सत्र 12 अगस्त 2024 को खत्म हुआ था।
कैसे लगाया जाता है राष्ट्रपति शासन?
संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने से राज्य सरकार के सभी कार्यों को प्रभावी ढंग से केंद्र को और राज्य विधानमंडल के कार्यों को संसद को हस्तांतरित कर दिया जाता है। हालांकि, कोर्ट की कार्यप्रणाली अपरिवर्तित रहती है। राष्ट्रपति शासन दो महीने तक लागू रह सकता है। इसकी अवधि बढ़ाने के लिए इसके खत्म होने से पहले लोकसभा और राज्यसभा को एक प्रस्ताव के माध्यम से मंजूरी देनी होती है। अगर दोनों सदनों से मंजूरी मिल जाती है तो राष्ट्रपति शासन की घोषणा को 6 महीने और बढ़ाया जा सकता है। संसद 6 महीने के विस्तार को तीन साल तक मंजूरी दे सकती है।
ख़बर देश
1984 Riots: कांग्रेस नेता सज्जन कुमार 1984 सिख दंगा केस में दोषी करार, 41 साल बाद फैसला

1984 Anti Sikh Riots: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को 1984 सिख दंगा केस में दोषी करार दिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट में 18 फरवरी को सज्जन कुमार की सजा को लेकर बहस होगी। सज्जन कुमार को 1984 सिख विरोधी दंगों के दौरान सरस्वती विहार में दो सिखों की हत्या के केस में दोषी पाया गया है। आरोप है कि सज्जन कुमार के उकसावे के बाद भीड़ ने बाप-बेटे को उनके घर में जिंदा जला दिया गया। भीड़ ने घर में तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी भी की थी। मारपीट कर घर के अन्य लोगों को भी घायल कर दिया था। इस मामले में 41 साल बाद फैसला आया है।
सज्जन कुमार पर दंगाईयों की भीड़ का नेतृत्व करने का आरोप
देश की राजधानी दिल्ली में 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिख विरोधी दंगे भड़क गए थे। इसी दौरान 1 नवंबर को पश्चिमी दिल्ली के राज नगर पार्ट-1 में सरदार जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुण दीप सिंह की हत्या कर दी गई। शाम करीब 4.30 बजे दंगाइयों भीड़ ने उनके घर पर हमला किया था। आरोप है कि भीड़ का नेतृत्व सज्जन कुमार कर रहे थे। इस मामले में दिल्ली के सरस्वती विहार थाने में सज्जन कुमार के खिलाफ दंगा, हत्या और डकैती के आरोप में IPC की धारा 147, 149, 148, 302, 308, 323, 395, 397, 427, 436, 440 के तहत केस दर्ज किया गया था।
ख़बर देश
IED Blast: अखनूर में LoC के पास IED ब्लास्ट, सेना के 2 जवान शहीद, 1 गंभीर

IED Blast: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में LoC के पास मंगलवार को गश्त के दौरान IED ब्लास्ट की चपेट में आने से सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। मंगलवार को दोपहर करीब 3:50 बजे भट्टल इलाके में हुए ब्लास्ट के बाद तीनों जवानों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दो ने दम तोड़ दिया, जबकि एक का इलाज जारी है। घायल जवान की हालत स्थिर, मगर खतरे से बाहर है। ब्लास्ट के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान चलाया गया है।
पाकिस्तान ने एक दिन पहले किया था स्नाइपर हमला
सोमवार को केरी सेक्टर में पाकिस्तान ने भारतीय सेना के गश्ती दल पर स्नाइपर हमला किया था। इसमें गोली लगने से गश्ती दल का एक जवान घायल हुआ था। केरी सेक्टर में ही एलओसी से सटे बारतगाला में आठ फरवरी को भी पाकिस्तानी सेना ने गश्त कर रहे भारतीय जवानों पर गोलीबारी की थी। मुंहतोड़ जवाब दिए जाने पर पाकिस्तान ने गोलीबारी बंद कर दी थी।
ख़बर देश
Delhi: दिल्ली में 27 साल बाद फिर BJP सरकार, केजरीवाल, मनीष सिसोदिया हारे, आतिशी जीतीं

Delhi: दिल्ली में 27 साल बाद फिर भाजपा की वापसी हो रही है। चुनाव आयोग के अभी तक जारी आंकड़ों के मुताबिक 70 सीटों में से भाजपा ने 48 और 22 सीट आप ने जीती हैं। कांग्रेस पार्टी और अन्य को एक भी सीट नहीं मिली है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए हैं। बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को 3182 वोट से हरा दिया है। वहीं दिल्ली की कालकाजी सीट से चुनाव में हारते-हारते सीएम आतिशी जीत गई हैं।
भाजपा के वोट शेयर में पिछले चुनाव (2020) के मुकाबले इस बार 9% से ज्यादा का इजाफा हुआ। वहीं, AAP को 10% से ज्यादा वोट शेयर का नुकसान हुआ है। आम आदमी पार्टी को 43.19 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि 2020 के चुनाव में 53.6 प्रतिशत वोट शेयर मिला था।कांग्रेस को इस बार भले ही एक भी सीट नहीं मिली, लेकिन उसके वोट शेयर में 2% का इजाफा हुआ है। हालांकि कांग्रेस के 70 में से 67 उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए।
कांग्रेस के वोट शेयर में मामूली सुधार ने आप आदमी पार्टी को भारी नुकसान पहुंचाया है। कांग्रेस आप के लिए खेल बिगाड़ने में कामयाब रही। उसकी वजह से अनुसूचित जाति और मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में आप को भारी नुकसान उठाना पड़ा। कांग्रेस ने आप की कीमत पर मामूली बढ़त हासिल की और इसका सीधा फायदा भाजपा को हुआ। दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव खुद बादली सीट पर तीसरे स्थान पर रहे, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा कालकाजी में तीसरे स्थान पर रहीं।
-
ख़बर मध्यप्रदेश21 hours ago
MP News: ग्वालियर में शक्कर कारोबारी के बेटे का अपहरण, घेराबंदी से घबराकर बच्चे को छोड़ा
-
ख़बर देश6 hours ago
PM Modi: अमेरिका दौरा खत्म कर दिल्ली के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, ट्रंप ने भारत को F-35 फाइटर जेट देने की पेशकश की
-
ख़बर देश21 hours ago
Manipur: मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने दिया था रविवार को इस्तीफा