Connect with us

ख़बर देश

Uttarakashi Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे मजदूरों का पहला वीडियो आया सामने, सुरक्षित दिख रहे मजदूर

Published

on

Uttarakashi Tunnel Collapse: First video of workers trapped in the tunnel surfaced

Uttarakashi Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 10वां दिन है। द को लेकर मंगलवार को एक बड़ी राहत भरी तस्वीर सामने आई है। टनल में फंसे मजदूरों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमेंं सुरंग में फंसे सभी मजदूर सुरक्षित दिख रहे हैं। सोमवार को सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए एक 6 इंच चौड़े पाइप को ड्रिल करके डाला गया है, जिसके जरिए सोमवार को मजदूरों को खाने के लिए खिचड़ी, पानी, संतरे, सेब और नीबू का रस भेजा गया। इसी पाइप के जरिए एक एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे को भी अंदर भेजा गया, जिसमें सभी मजदूर सुरक्षित और सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। रेस्क्यू टीम ने वॉकी टॉकी के जरिए बात करके मजदूरों का हौसला भी बढ़ाया।

वर्टिकल सुंरग के जरिए भी निकालने की कोशिश

मजदूरों को टनल से निकालने के लिए सभी विकल्पों पर एकसाथ काम किया जा रहा है। वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए बीआरओ ने पहाड़ की ऊंचाई तक रास्ता काट कर सड़क तैयार की है। इसी के सहारे ड्रिल मशीन पहाड़ के ऊपरी हिस्से तक पहुंची है। अमेरिकी ऑगर मशीन ने भी आज से काम करना शुरू कर दिया है। ऑगर ड्रिल मशीन सुरंग में अंदर की ओर से मलबे में 800-900 मिमी का स्टील का पाइप डाल रही है। अभी तक 24 मीटर पाइप डाला जा चुका है। मशीन में खराबी आने से काम रुक गया था। अभी करीब 25-30 मीटर पाइप और ड्रिल करना बाकी रह गया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े अंतरराष्ट्रीय टनल एक्सपर्ट

उत्तरकाशी में सुरंग हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए सोमवार को अंतरराष्ट्रीय टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स भी पहुंच गए हैं। उन्होंनेे सोमवार को सुरंग के ऊपर पहाड़ के उस हिस्से में पहुंचकर निरीक्षण किया, जहां से ड्रिलिंग शुरू की जाएगी। मीडिया से बातचीत में प्रो. डिक्स ने कहा, हम सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, कि जो स्थान चुना गया है, वह सुरंग के मुख्य द्वार से 320 मीटर दूरी पर है, जहां से करीब 90 मीटर डि्ल करने के बाद मजदूरों तक पहुंचा जा सकेगा।

Advertisement

ख़बर देश

Assembly Election 2023: गहलोत-पायलट के झगड़े में कायम रहा रिवाज, तेलंगाना में दो फीसदी अधिक वोट ने कांग्रेस को दिलाई सत्ता

Published

on

Assembly Election 2023: The tradition continued in the Gehlot-Pilot feud, two percent more votes brought Congress to power in Telangana

Assembly Election 2023: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को 115, कांग्रेस को 69, बीएपी को 3, बीएसपी को 2 और आरएलपी को 1 सीटों पर जीत मिली है। लेकिन राजनीति के पंडितों का कहना है कि अगर अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक होकर चुनाव लड़ते, तो राजस्थान का रिवाज बदल सकता था। यानी राजस्थान में कांग्रेस सत्ता बरकरार रख सकती थी। जानकारों का कहना है कि गहलोत-पायलट के मनमुटाव की वजह से कांग्रेस 20 सीटों पर गुटबाजी की वजह से चुनाव हार गई। अगर ये सीटें कांग्रेस जीतने में सफल रहती, तो हो सकता है इस समय राजस्थान की सियासी तस्वीर कुछ और होती।

तेलंगाना में 2 फीसदी अधिक वोट लेकर कांग्रेस ने पाई सत्ता

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी के हाथों बुरी तरह हारने वाली कांग्रेस के लिए तेलंगाना की जीत ने मरहम का काम किया। तेलंगाना में कांग्रेस ने सत्ताधारी दल बीआरएस से महज दो फीसदी वोट ज्यादा लाकर सत्ता हासिल कर ली। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 119 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस ने 64 सीटों पर जीत हासिल की और उसने 39.40% वोट शेयर हासिल किया। वहीं के चंद्रशेखर राव (केसीआर) के नेतृत्व वाली बीआरएस ने 37.35 फीसदी वोट शेयर के साथ 35 सीटों पर जीत दर्ज की है।

तेलंगाना में भाजपा को भी हुआ जबरदस्त फायदा

विधानसभा चुनावों में भाजपा को तेलंगाना ने भले ही इस बार सत्ता से बहुत दूर रखा हो, लेकिन नतीजों में बीजेपी के लिए भी कई अच्छे संकेत छिपे हैं। इस विधानसभा चुनावों में भाजपा ने अपना वोट शेयर दोगुना कर लिया। उसने कुल आठ सीटों पर जीत हासिल की है। साल 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने सात फीसदी वोट शेयर के साथ सिर्फ एक सीट हासिल की थी।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर देश

Mizoram: विधानसभा चुनाव में ZPM को मिला बहुमत, 27 सीटों पर दर्ज की जीत, CM जोरमथंगा चुनाव हारे

Published

on

Mizoram: ZPM got majority in assembly elections, won 27 seats, CM Zoramthanga lost the election

Mizoram Assembly Election 2023: मिजोरम विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों में 40 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में अब तक जोरम पीपुल्स मूवमेंट(ZPM) 27 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। वहीं सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट(MNF) ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की है और 1 सीट पर आगे चल रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 2 सीटें जीती हैं और कांग्रेस 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। मिजोरम में बहुमत हासिल करने वाली पार्टी जोरम पीपुल्स मूवमेंट(ZPM) का ये दूसरा विधानसभा चुनाव है। 2018 में पहली बार ZPM ने चुनाव लड़ा था और 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

मुख्यमंत्री जोरमथंगा चुनाव हारे 

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा आइजोल-ईस्ट 1 से चुनाव हार गए। उन्हें जोरम पीपुल्स मूवमेंट(ZPM) के ललथनसंगा ने हराया। जोरम पीपुल्स मूवमेंट के नेता और पूर्व आईपीएस अधिकारी लालदुहोमा ने कहा- कि अगले दो दिनों के बीच मैं राज्यपाल से मिलूंगा और शपथ ग्रहण इसी महीने होगा। बता दें कि लालदुहोमा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सिक्योरिटी ऑफिसर रह चुके हैं।

Continue Reading

ख़बर देश

IAF Plane Crash: भारतीय वायुसेना का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, ट्रेनर और ट्रेनी पायलट की मौत

Published

on

IAF Plane Crash: Indian Air Force trainer aircraft crashes, trainer and trainee pilot die

IAF Plane Crash: तेलंगाना के डिंडीगुल स्थित एयर फोर्स एकेडमी से सोमवार सुबह एक बुरी ख़बर आई। भारतीय वायुसेना का ट्रेनर एयरक्राफ्ट सुबह 8.55 बजे हादसे का शिकार हो गया। तेलंगाना के मेदक जिले में हुई इस दुर्घटना में एक ट्रेनर पायलट और एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई। वायुसेना ने जानकारी दी कि Pilatus PC 7 Mk II एयरक्राफ्ट रुटीन उड़ान पर था। इसी दौरान क्रैश हो गया। दोनों पायलट हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। हालांकि विमान क्रैश में कोई आम नागरिक हताहत नहीं हुआ है। वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

 

 

Continue Reading

ख़बर देश

Bank Robbery: सेना की वर्दी में बदमाशों ने बैंक में बोला धावा, 18 करोड़ से अधिक की डकैती

Published

on

Bank Robbery: Miscreants in army uniform raid the bank, commit robbery worth more than Rs 18 crore

Bank Robbery(Manipur): मणिपुर की राजधानी इंफाल से 80 किलोमीटर दूर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में करीब 19 करोड़ रुपए की डकैती हुई है। इसे मणिपुर के इतिहास की सबसे बड़ी बैंक डकैती और देश की अब तक की सबसे बड़ी बैंक डकैतियों में से एक माना जा रहा है। गुरुवार 30 नवंबर की शाम हुई इस बैंक डकैती की वारदात को सेना की वर्दी में आए 8-10 नकाबपोश बदमाशों ने अंजाम दिया। करीब 10 मिनट में ही 18.85 करोड़ की डकैती डालकर बदमाश फरार हो गए।

पीएनबी की चेस्ट शाखा में हुई लूट

बदमाशों ने डकैती के लिए बैंक की शाखा का चुनाव बहुत सोच समझकर किया। राजधानी इंफाल से 80 किलोमीटर दूर स्थित उखरूल शहर की जिस पीएनबी शाखा को डकैती के लिए चुना गया, वो चेस्ट शाखा है। इस शाखा से अन्य बैंकों और ATM में कैश भेजा जाता है। ऐसे में पीएनबी की उखरूल शााखा में बड़ी मात्रा में कैश रहता है। शायद वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को इस बात की जानकारी पहले से थी।

अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे बदमाश

सेना की वर्दी पहने और अत्याधुनिक हथियारों से लैस 8-10 नकाबपोश बदमाशों ने शाम 5 बजकर 40 मिनट पर डकैती को अंजाम दिया। उखरूल शहर के बीचों-बीच स्थित पंजाब नेशनल बैंक की चेस्ट शाखा में घुसकर उन्होंने सबसे पहले सिक्योरिटी गार्ड्स के हथियार छीनकर उन्हें काबू किया और बैंक कर्मचारियों को रस्सी से बांधकर टॉयलेट में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने बैंक मैनेजर से तिजोरी खुलवाकर कैश भरा और फरार हो गए। उखरूल पुलिस स्टेशन में ये मामला दर्ज है और पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सभी बदमाश अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर देश

LPG Price: चुनाव खत्म होते ही गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी, जाने कितना महंगा हुआ सिलेंडर

Published

on

LPG Price: Increase in the prices of gas cylinders, know how expensive the cylinder has become

LPG Price: देश में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की प्रक्रिया गुरुवार को तेलंगाना में मतदान के साथ ही खत्म हो गई। अब तीन दिसंबर को नतीजों का इंतजार है। इस बीच शुक्रवार 1 दिसंबर को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया गया है। इसमें राहत की बात ये है कि घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया है। सिर्फ कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।

देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 1775.50 21 रुपए से बढ़कर 1796.50 रुपए पर आ गए हैं। वहीं मुंबई में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1728 रुपए से बढ़कर 1749 रुपए हो गई है। वहीं कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 22.5 रुपए इजाफा हुआ है और कीमतें 1885.50 रुपए से बढ़कर 1908 रुपए पर आ गई हैं। चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत सबसे ज्यादा 26.50 रुपए बढ़ी है और दाम 1942 रुपए से बढ़कर 1968.50 रुपए पर आ गए हैं।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: Kashi illuminated with 22 lakh lamps on Dev Diwali, ambassadors of more than 70 countries were present UP News: Kashi illuminated with 22 lakh lamps on Dev Diwali, ambassadors of more than 70 countries were present
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: देव दीपावली पर 22 लाख दीपों से जगमगाई काशी, 70 से ज्यादा देशों के राजदूत रहे मौजूद

Varanasi: भगवान शिव की नगरी काशी हर साल की तरह इस साल भी ऐतिहासिक देव दीपावली की साक्षी बनी। शाम होते...

UP News: Deadly attack on bus conductor in the name of insulting Islam, police encountered the accused UP News: Deadly attack on bus conductor in the name of insulting Islam, police encountered the accused
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: इस्लाम के अपमान के नाम पर बस कंडक्टर पर जानलेवा हमला, पुलिस ने किया आरोपी का एनकाउंटर

UP News(Prayagraj): उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को इलेक्ट्रिक बस में कंडक्टर पर चापड़ से जानलेवा हमला करने वाले इंजीनियरिंग के...

UP News: High Court's decision regarding Banke Bihari Temple Corridor, government's plan approved UP News: High Court's decision regarding Banke Bihari Temple Corridor, government's plan approved
ख़बर उत्तर प्रदेश2 weeks ago

UP News: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर हाईकोर्ट का फैसला, सरकार की योजना को मिली मंजूरी

UP News(Allahabad High Court): उत्तरप्रदेश सरकार की मथुरा के वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के चारों ओर कॉरिडोर बनाने की...

UP News: Police Inspector's brother-in-law turns out to be his murderer, wife turns out to be the mastermind of the conspiracy UP News: Police Inspector's brother-in-law turns out to be his murderer, wife turns out to be the mastermind of the conspiracy
ख़बर उत्तर प्रदेश2 weeks ago

UP News: पुलिस इंस्पेक्टर का साला ही निकला उसका हत्यारा, पत्नी निकली साजिश की मास्टर माइंड

UP News(Lucknow): लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र के मानस नगर इलाके में दिवाली की रात PAC इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह...

UP News: Big action by Yogi government, ban on food products with Halal certification in UP UP News: Big action by Yogi government, ban on food products with Halal certification in UP
ख़बर उत्तर प्रदेश2 weeks ago

UP News: योगी सरकार का बड़ा एक्शन, यूपी में हलाल सर्टिफिकेशन वाले फूड प्रोडक्ट पर लगा बैन

UP News(Lucknow): उत्तरप्रदेश में योगी सरकार के एक फैसले से हलाल सर्टिफिकेशन का धंधा चला रही कई कंपनियों और संस्थाओं...

Advertisement

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending