ख़बर उत्तर प्रदेश
UP Result: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम कल होंगे जारी, ऐसे करें चेक

UP News: उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम कल यानी मंगलवार को जारी किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है। जारी पत्र के मुताबिक बोर्ड का परिणाम दोपहर डेढ़ बजे प्रयागराज स्थित मुख्यालय से जारी किया जाएगा। सभी परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in तथा एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है। बता दें कि इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 58,85,745 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें कक्षा दसवीं के 31,16,487 छात्र और कक्षा 12वीं के 27,69,258 छात्र शामिल थे। परीक्षाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया 18 मार्च को शुरू होकर 1 अप्रैल को समाप्त हुई थी।

UP News: Result of high school-intermediate examination will be released tomorrow
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP Cabinet: ट्रांसफर नीति को मंजूरी, 15 मई से हो सकेंगे तबादले, 17 नगर निगमों में पार्किंग बनेगी

UP Cabinet: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैूबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। बैठक के बाद हुई मंत्री सुरेश खन्ना ने इस बैठक के महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में जानकारी दी। बैठक में तबादले की नई नीति पर मुहर लगी। अब प्रदेश के सभी कर्मचारियों के तबादले 15 मई से 15 जून के बीच होगी। उसके पहले संबंधित विभाग में इसकी पूरी प्रक्रिया कर ली जाएगी।
कैबिनेट ने फैसला लिया कि उत्तर प्रदेश के सभी नगर निगमों में एक समान पार्किंग नियम लागू किए जाएंगे। सरकार 17 जिलों में पार्किंग बनाने के साथ सभी जिलों में पीपीपी मोड पर निजी बस स्टैंड बनाएगी। इसके लिए न्यूनतम 2 एकड़ की जमीन अनिवार्य होगी। यह जमीन शहर से 5 किमी से ज्यादा दूर नहीं होनी चाहिए। पार्किंग के लिए पांचव बस स्टैंड के लिए डीएम की अध्यक्षता में 9 सदस्यों की कमेटी गठित की गई है।
योगी कैबिनेट के अन्य महत्वपूर्ण फैसले
- राज्य कर विभाग का दर्जा, व्यवसायिक से बदलकर सेवारत विभाग किया गया।
- उत्तरप्रदेश स्टेट कैरिज बस अड्डा, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज व ऑल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क( स्थापना व विनियमन) नीति 2025 प्रस्ताव को मंजूरी।
- प्राइवेट बसों के लिए सभी 75 जिलों में बस स्टैंड बनेंगे। इन बस अड्डों पर यात्रियों और ड्राइवर-कंडक्टरों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
- यूपी में निजी बसों के संचालन को व्यवस्थित करने के लिए सरकार उत्तर प्रदेश स्टेट कैरिज बस अड्डा, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज व ऑल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क (स्थापना एवं विनियमन) नीति 2025 लागू करेगी।
- लखीमपुर खीरी स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व में दुधवा महोत्सव कराने का निर्णय लिया है। दुधवा महोत्सव नवंबर में होगा। यह प्रदेश का पहला आवासीय सांस्कृतिक एवं वन्यजीव महोत्सव है।
- यूपी में बिजली की खरीद अडानी पॉवर लिमिटेड से होगी। लगभग 5.38 रुपए प्रति यूनिट की दर से यह बिजली खरीदी जाएगी। एक अनुमान के मुताबिक इससे 2958 करोड़ की बजत होगी।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: आगरा ज्वेलर्स हत्या और लूट कांड का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, चार दिन पहले हुई थी वारदात

Agra:उत्तर प्रदेश के आगरा में ज्वेलरी शोरूम में लूट और हत्या के आरोपी अमन यादव को आगरा पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। मंगलवार सुबह सिकंदरा थाना इलाके में अंसल एपीआई के पास पुलिस अमन को लेकर लूटी गई ज्वेलरी बरामद करने पहुंची थी। इसी दौरान उसने दरोगा की पिस्टल छीनकर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अमन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां से उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वारदात में शामिल अमन के भाई सुमित यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य आरोपी फारूख फरार है। लूटी गई पूरी ज्वेलरी पुलिस ने बरामद कर ली है।
बता दें कि सिकंदरा में दो मई को बाइक सवार दो बदमाशों ने बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम में लूटपाट की थी। 22 लाख रुपए से ज्यादा के जेवरात लूट लिए गए थे। वारदात के बाद भागते समय शोरूम के सामने ही सराफा कारोबारी योगेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद पुलिस टीमों ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले। जिससे पुलिस को आरोपियों के बिचपुरी ब्लॉक के एक गांव के होने का सुराग लगा था।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: गंगा एक्सप्रेसवे पर वायुसेना ने किया टच एंड गो का अभ्यास, एयर शो में गरजे राफेल-जगुआर

Ganga Expressway: भारतीय वायुसेना ने आज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों की आपात लैंडिंग के लिए ट्रायल कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेसवे पर देश की पहली ऐसी हवाई पट्टी बनाई गई है, जहां वायुसेना के लड़ाकू विमान दिन और रात में भी उतर सकेंगे। साढ़े तीन किलोमीटर लंबी इस हवाई पट्टी पर शुक्रवार दोपहर को राफेल, मिराज और जगुआर जैसे लड़ाकू विमानों ने टच एंड गो का अभ्यास किया। गंगा एक्सप्रेसवे पर इस एयर शो का उद्देश्य युद्ध या आपदा के समय एक्सप्रेसवे को वैकल्पिक रनवे के रूप में इस्तेमाल करना है।
शुक्रवार को मौसम बिगड़ने और बारिश की आशंका के चलते एयर शो और विमानों की लैंडिंग का कार्यक्रम स्थगित होने की संभावना बढ़ गई थी, लेकिन मौसम सही होने पर एयर शो शुरू हुआ। राफेल, मिराज और जगुआर विमानों ने हवाई पट्टी पर टचडाउन किया। स्कूली बच्चों समेत सैकड़ों लोगों ने एयर शो देखा। उनके लिए यह पल रोमांचकारी रहे।
गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों किनारों पर करीब 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। विमान लैंडिंग का आयोजन दिन और रात दोनों समय में इसलिए किया जा रहा है, ताकि एयर स्ट्रिप की नाइट लैंडिंग कैपेबिलिटी का भी टेस्ट किया जा सके।
मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे का बदायूं से लेकर प्रयागराज तक 464 किलोमीटर के एक्सप्रेसवे का निर्माण अदाणी ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। गंगा एक्सप्रेस का लगभग 80 प्रतिशत से ऊपर काम पूरा हो गया है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Ayodhya: श्री राम मंदिर के मुख्य शिखर पर स्थापित हुआ ध्वज दंड, जाने कब पूरा होगा मंदिर निर्माण?

Ayodhya: प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या के लिए मंगलवार का दिन काफी अहम रहा। आज वैशाख शुक्ल की द्वितीया के दिन प्रातः 8.00 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य शिखर पर विधि विधान पूर्वक ध्वज दंड स्थापित कर दिया गया। यह प्रक्रिया सुबह 6:30 बजे शुरू हुई और 8:00 बजे समाप्त हुई। ध्वज दंड की ऊंचाई 42 फीट है। शिखर कलश समेत मंदिर की ऊंचाई 161 फीट थी। अब इसमें 42 फीट का ध्वज दंड भी जुड़ गया है।
क्रेन की मदद से स्थापित हुआ ध्वज दंड
ध्वज दंड को दो क्रेन की सहायता से ट्राला के ऊपर से उठाया गया। धीरे-धीरे वर्टिकल खड़ा हुआ। इसके बाद टावर क्रेन के माध्यम से ध्वज दंड को शिखर पर स्थापित कर दिया गया। ध्वज दंड को राम मंदिर के मुख्य शिखर पर स्थापित करने की प्रक्रिया के दौरान लार्सन एंड टुब्रो व टाटा कंसलटेंसी के इंजीनियर ऊपर मौजूद रहे।
राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने की फाइनल तारीख सामने आई
राम मंदिर के निर्माण कार्य पूरा होने की फाइनल तारीख सामने आ गई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा का कहना है, ‘राम मंदिर का निर्माण इस साल 5 जून तक पूरा हो जाएगा।’ उन्होंने कहा कि ‘मंदिर परिसर में महर्षि वाल्मीकि, श्री वशिष्ठ जी, अहिल्या जी, निषादराज महाराज, शबरी माता और अगस्त्य मुनि के मंदिर भी 5 जून के बाद आम जनता के लिए खुल जाएंगे।’ नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, ‘मंदिर के परकोटे पर बने राम दरबार और छह मंदिरों की पूजा 5 जून को होगी। चंपत राय 5 जून के लिए विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा करेंगे।’
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP Board Result 2025: 10वीं में यश प्रताप सिंह, 12वीं में महक जायसवाल ने किया टॉप, छात्राओं ने मारी बाजी

Prayagraj: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसके साथ ही टॉपरों की सूची भी जारी कर दी गई है। कक्षा 10वीं में यश प्रताप सिंह और कक्षा 12वीं में महक जायसवाल ने टॉप किया है। बता दें कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक प्रदेश के 8140 केंद्रों में आयोजित की गई थीं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 54,37,233 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 51,34,725 परीक्षार्थी (94.44 फीसदी ) उपस्थित और 3,02,508 (5.56 फीसदी) अनुपस्थित रहे।
जालौन के यश प्रताप सिंह रहे 10वीं टॉपर
इस साल कक्षा 10वीं में जालौन के रहने वाले यश प्रताप सिंह ने 600 में से 587 अंक(97.83%) हासिल कर टॉप किया है। दूसरे स्थान पर इटावा की अंशी तिवारी 97.67 प्रतिशत और बाराबंकी के रहने वाले अभिषेक कुमार यादव 97.67 प्रतिशत रहे। अंशी और अभिषेक ने 586 अंक प्राप्त किए। वहीं, मुरादाबाद की ऋतु गर्ग, सीतापुर के अर्पित वर्मा और जालौन की सिमरन गुप्ता 97.50 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। रितु, अर्पित, सिमरन ने 585 अंक प्राप्त किए हैं। इस बार 10वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11% रहा है।
12वीं में महक जायसवाल रहीं टॉपर
इंटरमीडिएट (12वीं) में प्रयागराज की छात्रा महक जायसवाल ने 500 में से 486 अंक (97.2%) हासिल कर टॉप किया है। दूसरे नंबर पर अमरोहा की साक्षी 96.80 फीसदी, सुल्तानपुर के आदर्श यादव 96.80 प्रतिशत, प्रयागराज की शिवानी सिंह 96.80%, कौशाम्बी की अनुष्का सिंह 96.80 प्रतिशत संयुक्त रूप से रहे हैं। जबकि तीसरे नंबर पर इटावा की मोहिनी 96.40 फीसदी रहीं हैं। 12वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15% रहा है।
-
ख़बर देश11 hours ago
Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान पर किया पलटवार, लाहौर-सियालकोट-कराची और इस्लामाबाद पर बरसाए बम
-
ख़बर देश19 hours ago
Operation Sindoor: पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से की हमले की कोशिश, एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी को मार गिराया
-
ख़बर देश13 hours ago
Operation Sindoor: भारत ने मार गिराया पाकिस्तान का F-16 और JF-17 फाइटर जेट, सुसाइ़ड ड्रोन्स और मिसाइलों के हमले को S-400 ने नाकाम किया
-
ख़बर देश17 hours ago
Operation Sindhoor: सर्वदलीय बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ ने बताया, 100 से अधिक आतंकी मारे, ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है
-
ख़बर छत्तीसगढ़20 hours ago
Sushasan Tihar: एमपी बॉर्डर से लगे माथमौर में उतरा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर, बैगा समुदाय की टॉपर बिटिया को किया सम्मानित
-
ख़बर छत्तीसगढ़15 hours ago
Sushasan Tihar: मुख्यमंत्री बोले- नवविवाहिताओं को जल्द मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ, सभी पंचायतों में एक साल के भीतर मिलेगी बैंकिंग सुविधा
-
ख़बर देश7 mins ago
Operation Sindoor: पाकिस्तान के सभी हमले हुए नाकाम, भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकाने किए तबाह
-
ख़बर देश18 hours ago
Operation Sindoor: भारत के मिसाइल हमले में आतंकी रऊफ अजहर मारा गया, कंधार हाईजैक का था मास्टर माइंड