Connect with us

ख़बर दुनिया

ट्विटर को ट्रंप का जवाब, लॉन्च करेंगे अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘TRUTH Social’

Published

on

Trump will launch his social media platform ‘TRUTH Social’: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड )ट्रंप को ट्विटर और फेसबुक ने बैन कर रखा है। इसके जवाब में अब ट्रंप खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) लॉन्च करने जा रहे हैं। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नाम  ‘TRUTH Social’ रखा गया है। ट्रंप ने कहा है, ‘हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं, जहां ट्विटर पर तालिबान (Taliban) की भारी मौजूदगी है। जबकि आपके पसंदीदा अमेरिकी राष्ट्रपति को चुप करा दिया गया है।’ ट्रंप ने कहा, ‘मैंने बिग टेक के अत्याचार के खिलाफ खड़े होने के लिए ‘TRUTH Social’ और TMTG (ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप) बनाए हैं।’

ये भी पढ़ें:

ख़बर दुनिया

Israel: इजराइल ने ईरान की मिसाइल और ड्रोन फैक्ट्री पर बरसाये रॉकेट, एयर डिफेंस सिस्टम भी किया तबाह

Published

on

Israel fired rockets at Iran's missile and drone factory, also destroyed the air defense system

Israel Attacks In Iran: इजराइल ने ईरान के हमलों के जवाब में 25 दिन बाद पलटवार किया है। इजरायली मीडिया के मुताबिक ईरान के खिलाफ इजरायली हमले तीन चरणों में किये गए। पहले चरण में ईरानी एयर डिफेंस सिस्टम को टारगेट किया गया। दूसरे और तीसरे चरण में मिसाइल और ड्रोन ठिकानों और प्रोडक्शन सेंटर को निशाना बनाया गया।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इजराइल ने 3 घंटे में ईरान के 20 ठिकानों पर हमले किए। अटैक देर रात 2 बजकर 15 मिनट (इजराइल के समय के मुताबिक) से शुरू होकर तड़के 5 बजे तक जारी रहे। इसमें मिसाइल फैक्ट्री और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। ईरान में सैन्य ठिकानों पर ताजा अटैक में 100 से अधिक इजरायली विमानों ने हिस्सा लिया. 2000 किमी दूर से किए गए इस हमले में एफ-35 फाइटर जेट का इस्तेमाल किया गया।

ईरानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक तेहरान के इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हमले हुए हैं। इजरायल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि 1 अक्टूबर को हुए हमले के जवाब में ईरान पर हमले किए गए हैं। इजराइल डिफेंस फोर्स ने ढाई बजे (स्थानीय समय) ईरान पर हमले की जानकारी दी। डेनियल हगारी ने कहा कि हम इजराइल और हमारे लोगों की रक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेंगे।

हमले के बाद इजराइल, ईरान और इराक ने अपने एयरस्पेस बंद कर दिए हैं। एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने इजराइल का समर्थन किया है और कहा है कि यह ईरान के हमले का जवाब है। अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि ईरान में सैन्य ठिकानों पर हमले से पहले अमेरिका को इसकी जानकारी दे दी गई थी, लेकिन वह ऑपरेशन में शामिल नहीं है।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Israel: आईडीएफ के हमले में मारा गया हमास चीफ याह्या सिनवार, रुटीन स्ट्राइक में किया ढेर

Published

on

Israel: गाजा में इजराइल डिफेंस फोर्स ने एक ऑपरेशन में हमास चीफ याह्या सिनवार को मार गिराया है। इजराइल डिफेंस फोर्स ने सिनवार की मौत की पुष्टि कर दी है। इससे सिनवार के शव की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिन्हें देखकर लगता है कि मारा गया शख्स याह्या सिनवार ही है। आईडीएफ और इस्राइल सिक्योरिटी एजेंसी (आईएसए) ने जांच के बाद याह्या सिनवार के मारे जाने की पुष्टि कर दी है। इससे पहले भी सिनवार को मारने के लिए इजराइल ने कई कोशिशें की थी। हालांकि उसे नाकामयाबी ही हाथ लगी थी। अब याह्या सिनवार की मौत के बाद हमास की टॉप लीडरशिप का करीब-करीब खात्मा हो गया है।

इजराइल ने कुछ हफ्ते पहले लेबनान में एयर स्ट्राइक के जरिए हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्लाह को मार गिराया था। इससे पहले हमास की राजनीतिक शाखा के प्रमुख इस्माइल हानिये की ईरान में एक हमले में हत्या कर दी थी। तेहरान और हमास ने इस हमले के लिए इजराइल को दोषी ठहराया था। हालांकि, इजराइल ने इस आरोप को न तो स्वीकार किया और न ही इनकार किया। हानिये की हत्या के बाद सिनवार को हमास की राजनीतिक शाखा का प्रमुख बनाया गया था। सिनवार को इजराइल पर सात अक्बटूर के हमलों का मास्टरमाइंड माना जाना जाता है।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं का उत्पीड़न जारी, दुर्गा पूजा पंडालों पर हुए 35 हमले

Published

on

Bangladesh: Harassment of Hindus continues in Bangladesh, 35 attacks on Durga Puja pandals

Bangladesh: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले की घटनाएं पहले की अपेक्षा कई गुना बढ़ गई हैं। हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोग शांति से दुर्गा पूजा उत्सव भी नहीं मना पाए। दुर्गा पूजा पंडालों को कट्टरपंथियों द्वारा निशाना बनाने की 35 घटनाएं हुईं। एक दिन पहले ही बांग्लादेश के प्रसिद्ध जेशोरेश्वरी मंदिर में मां काली का मुकुट चोरी होने की घटना घटी। यह मुकुट प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2021 में बांग्लादेश दौरे पर मां काली की प्रतिमा को भेंट किया था। भारत ने इस घटना पर सख्त रुख दिखाया है। ढाका में भारतीय उच्चायोग ने बयान जारी करते हुए इस पर चिंता जताई है। उच्चायोग ने मुकुट को बरामद करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

दुर्गा पूजा पंडाल में घुसकर कट्टरपंथियों ने गाया इस्लामी गीत

गुरुवार 10 अक्टूबर को ढाका से लगभग 250 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में चटगांव के जत्रा मोहन सेन हॉल में दुर्गा पूजा मंडप के मंच पर आधा दर्जन मुल्लों ने इस्लामी क्रांति का आह्वान करते हुए एक गीत गाया, जिससे व्यापक आक्रोश फैल गया। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर खूब चर्चा हुई और बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की गई। इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता

बांग्लादेश में काली मंदिर से मुकुट चोरी होने की घटना और दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि मंदिरों और देवताओं को अपवित्र करने की घटनाएं निंदनीय हैं। बांग्लादेश सरकार हिंदुओं, अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर दुनिया

Israel: ईरान ने इजराइल पर किया बड़ा हमला, 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं

Published

on

Israel: Iran launched a major attack on Israel, fired more than 100 missiles

Iran Israel Conflict: ईरान ने इजराइल पर बड़ा मिसाइल हमला शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार ईरान ने इजराइल पर 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं हैं। इजराइली सेना के मुताबिक, कुछ समय पहले ईरान से इजराइल की ओर मिसाइलें दागी गई थीं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है ईरान ने इजराइल पर 400 मिसाइलें दागी हैं। आईडीएफ के अनुसार देश में कई जगहों पर चेतावनी के सायरन बज रहे हैं, उसने नागरिकों को सतर्क रहने और होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का ठीक से पालन करने का निर्देश दिया है। आईडीएफ ने साथ ही कहा कि इजराइल के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और करेगा।

सोशल मीडिया पर हमले की कुछ तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि इजरायली मिसाइल से उसे इंटरसेप्ट किया जा रहा है और ईरानी अटैक को हवा में ही बेअसर किया जा रहा है। वहीं इससे पहले अमेरिका ने दावा किया था कि ईरान ने इजराइल पर हमले की तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर अमेरिका ने ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी।

इजराइल पर हमले के बाद ईरान का बयान

बैलिस्टिक मिसाइलों से इजराइल पर हमले के बाद ईरान की तरफ से बयान जारी किया गया है। ईरान की सरकारी मीडिया के हवाले से बताया जा रहा है कि ईरान ने चेतावनी दी है कि अगर इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की तो, तेहरान की प्रतिक्रिया “अधिक विनाशकारी होगी।बताया जा रहा है कि ईरान की मिसाइलें और शार्पनेल डेड सी, देश के दक्षिण इलाके और तेल अवीव के आसपास शेरोन क्षेत्र में गिरी हैं। लेकिन किसी हताहत की जानकारी नहीं है।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Thailand: थाईलैंड में स्कूल बस में लगी आग, 25 की मौत, फील्ड ट्रिप पर जा रहे थे छात्र

Published

on

Thailand: School bus catches fire in Thailand, 25 dead, students were going on field trip

Thailand School Bus Fire:थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के बाहरी इलाके में एक स्कूल बस में आग लग जाने से कम से कम 25 की मौत हो गई है, वहीं 16 लोग घायल हुए हैं। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, बस में 44 लोग सवार थे। हादसे का शिकार हुई बस छात्रों और शिक्षकों को लेकर फील्ड ट्रिप पर जा रही थी। फिलहाल अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि बस में आग कैसे लगी। हालांकि मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस का टायर फटने की वजह से आग लगी। रॉयटर्स के मुताबिक हादसा बैंकॉक के खू खोट इलाके में मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुआ।

स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया है कि हादसा बहुत भयावह था और दूर तक आग की लपटे दिख रही थीं। ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि बस गैस पर चल रही थी और दुर्घटना के कारण उसके ईंधन टैंक में आग लगना हो सकता है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। बस में 3 से लेकर 15 साल की उम्र तक के बच्चे मौजूद थे। इसके अलावा इनके साथ 5 टीचर भी सवार थे। BBC के मुताबिक, बस का ड्राइवर फरार है और उसे ढूंढने की कोशिश की जा रही है।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: Son's marriage took place 10 months ago, mother got her son and daughter-in-law murdered UP News: Son's marriage took place 10 months ago, mother got her son and daughter-in-law murdered
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

UP News: 10 माह पहले हुई थी बेटे की शादी, मां ने ही करा दी अपने बेटे-बहू की हत्या

Agra: उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के थाना अछनेरा क्षेत्र के रहने वाले एक नवदंपति की हत्या राजस्थान के करौली में छोटी...

UP News: BJP leader's son dies in bee attack, wife's condition critical UP News: BJP leader's son dies in bee attack, wife's condition critical
ख़बर उत्तर प्रदेश3 days ago

UP News: मधुमक्खियों के हमले में भाजपा नेता के इकलौते बेटे की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के गांव करौंदा चौधर में मधुमक्खियों के हमले में भाजपा नेता नरेंद्र त्यागी के...

Ayodhya: Two Guinness Book of Records made in Ayodhya during Deepotsav, Ayodhya illuminated with 28 lakh lamps Ayodhya: Two Guinness Book of Records made in Ayodhya during Deepotsav, Ayodhya illuminated with 28 lakh lamps
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

Ayodhya: दीपोत्सव में अयोध्या में बने दो गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड, 28 लाख दीपों से जगमग हुई अयोध्या

Ayodhya Deepotsav: प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव के मौके पर दो रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज हुए। इसमें...

UP News: Final answer key of constable recruitment written examination 2024 released, result may be released soon UP News: Final answer key of constable recruitment written examination 2024 released, result may be released soon
ख़बर उत्तर प्रदेश5 days ago

UP News: सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर की जारी, जल्द जारी हो सकता है रिजल्ट

Lucknow: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड UPPRPB ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर-की...

Ayodhya: 28 lakh lamps will be lit on the ghats of Saryu during Deepotsav, preparations are being made to light 35 lakh lamps in entire Ayodhya Ayodhya: 28 lakh lamps will be lit on the ghats of Saryu during Deepotsav, preparations are being made to light 35 lakh lamps in entire Ayodhya
ख़बर उत्तर प्रदेश6 days ago

Ayodhya: दीपोत्सव में सरयू के घाटों पर जलेंगे 28 लाख दिये, पूरे अयोध्या में 35 लाख जलाने की तैयारी

Ayodhya: प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव को इस बार पहले से भी ज्यादा भव्य बनाने की तैयारी है। डाॅ...

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending