ख़बर यूपी / बिहार
प्रधानमंत्री मोदी ने किया काशी विश्वनाथ कॉरि़डोर का लोकार्पण, देशवासियों से तीन संकल्प लेने की अपील की

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 900 करोड़ की लागत से करीब 33 महीने में तैयार हुए काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का विधि विधान के साथ लोकार्पण किया। इससे पहले वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले नगर कोतवाल काल भैरव की पूजा अर्चना कर आरती की। इसके बाद प्रधानमंत्री वाराणसी के खिड़कियां घाट से क्रूज़ में बैठकर ललिता घाट पहुंचे। पीएम मोदी ने ललिता घाट पर गंगा में डुबकी लगाकर स्नान किया। यहां से पीएम जल लेकर बाबा दरबार में पहुंचे और जलाभिषेक कर बाबा विश्वनाथ की विधि विधान से पूजा की। काशी विश्वनाथ की पूजा के बाद पीएम मोदी ने कहा- सभी काम बाबा के आशीर्वाद से हो रहे हैं। सब कुछ महादेव करते हैं।
https://twitter.com/AHindinews/status/1470266984667385860?s=20
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1470322075608838146?s=20
इस प्रोजेक्ट का शिलांन्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च 2019 को किया था, एक अध्यादेश के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मंदिर पर क्षेत्र को विशिष्ट क्षेत्र घोषित किया था। जिसके बाद आसपास के कई भवनों को अधिग्रहित किया गया था। काशी विश्वनाथ मंदिर का 1780 में जीर्णोद्धार महारानी अहिल्या बाई होल्कर ने किया था। इसके बाद महाराजा रणजीत सिंह ने 1853 में मंदिर के शिखर सहित अन्य स्थानों पर सोना जड़वाया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने 3 संकल्प लेने की अपील की
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से तीन संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा- आज मैं आप सभी लोगों से तीन चीजें मांग रहा हूं। स्वच्छता, सृजनता और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए निरंतर प्रयास का संकल्प सभी लोग करें। प्रधानमंत्री मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम परिसर का लोकार्पण करने के बाद उन मजदूरों के साथ भोजन किया, जिन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाया है।
कितना बदल गया बाबा विश्वनाथ का धाम
- काशी विश्वनाथ मंदिर का जो परिसर 5 हजार वर्ग फुट में भी नहीं था, अब उसका दायरा काशी विश्वनाथ विस्तारीकरण और सुंदरीकरण परियोजना के तहत बढ़कर 5 लाख 27 हजार 730 वर्ग फुट हो गया है।
- आर्किटेक्टों ने जो सर्वे किया उसमें कॉरिडोर को भव्य और दिव्य रूप देने के लिए मंदिर के आस-पास की तीन सौ से संपत्तियों की जरूरत थी । इसके लिए 320 मकान बाजार भाव से ज्यादा मूल्य पर खरीदे गए।
- पौराणिक, धार्मिक, अध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं स्थापत्य संबंधी सौन्दर्य बोध विकसित कर इस अद्भुत योजना के भीतर आने वाले निजी भवनों में छिप कर अपनी आभा खो चुके प्राचीन मंदिरों की पुनर्स्थापना की गई है।
- कॉरिडोर को 3 भागों में बांटा गया है। इसमें 4 बड़े-बड़े गेट और प्रदक्षिणा पथ पर संगमरमर के 22 शिलालेख लगाए गए हैं। जिसमें काशी की महिमा का वर्णन है।
- धाम में मकराना, चुनार के लाल बलुआ पत्थर सहित सात विशेष पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है।
- कॉरिडोर में मंदिर चौक, मुमुक्षु भवन, तीन यात्री सुविधा केंद्र, चार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मल्टीपरपस हॉल, सिटी म्यूजियम, वाराणसी गैलरी जैसी सुख-सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई है।
ख़बर बिहार
Bihar: नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली बिहार केे मुख्यमंत्री पद की शपथ, 26 मंत्रियों ने भी ली शपथ

Patna: नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा एनडीए सरकार में 26 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। इसमें बीजेपी से 14, जदयू से 8, लोजपा(R) से 2, जीतनराम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से 1-1 मंत्री बनाए गए। बता दें कि बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। ये दोनों नेता पिछली सरकार में भी उपमुख्यमंत्री के पद पर ही थे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, जे.पी. नड्डा सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री व एनडीए नेता मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण समारोह में लखेंद्र कुमार रौशन, श्रेयसी सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह और दीपक प्रकाश के साथ लेसी सिंह, नितिन नबीन, मदन साहनी, राम कृपाल यादव, संतोष कुमार सुमन, सुनील कुमार, मोहम्मद जमा खान, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद और रमा निषाद ने भी मंत्री पद की शपथ ली। वहीं, विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रावण कुमार, मंगल पांडे, डॉ. दिलीप जायसवाल और अशोक चौधरी भी मंत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं।
ख़बर उत्तरप्रदेश
UP News: फर्जी पैन कार्ड केस में आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला को 7-7 की सजा, MP-MLA कोर्ट का फैसला

Azam khan: यूपी के रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को सपा नेता आजम खां और उनके बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को दो पैन कार्ड मामले में दोषी ठहराते हुए 7-7 की कैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा दोनों पर 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। फैसले के बाद दोनों को अदालत ने तुरंत कस्टडी में ले लिया। रामपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने फर्जी पैन कार्ड मामले में सोमवार को ही दोनों को दोषी करार देने के कुछ देर बाद सजा सुना दी। कोर्ट ने दोनों पर 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया है।फैसले को देखते हुए कचहरी परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बाहर बड़ी संख्या में भाजपा और सपा कार्यकर्ता भी एकत्र हो गए थे। इससे परिसर के आसपास तनाव का माहौल बना रहा।
पूर्व मंत्री आजम खान को 23 सितंबर यानी 2 महीने पहले ही सीतापुर जेल से रिहा हुए थे। जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला 9 महीने पहले हरदोई जेल से रिहा हुए थे। अब दोनों फिर से जेल जाएंगे। बता दें कि फर्जी पैन कार्ड का मामला 2019 का है। रामपुर में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस थाने में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने आरोप लगाया था कि आजम ने बेटे अब्दुल्ला को चुनाव लड़वाने के लिए दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों के आधार पर दो पैन कार्ड बनवाए। असली जन्म तिथि यानी 1 जनवरी 1993 के मुताबिक, अब्दुल्ला 2017 में चुनाव लड़ने के योग्य नहीं थे। उनकी उम्र 25 साल नहीं हुई थी। इसलिए आजम ने दूसरा पैन कार्ड बनवाया, जिसमें उन्होंने जन्म का साल 1990 दिखाया था।
ख़बर बिहार
Bihar: 19 नवंबर को भंग होगी बिहार विधानसभा, 20 नवंबर को शपथ लेगी नई सरकार

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव सौंप दिया। 19 नवंबर को मौजूदा विधानसभा भंग हो जाएगी। इससे पहले आज वर्तमान सरकार की आखिरी कैबिनेट मीटिंग हुई, जिसमें मौजूदा विधानसभा को 19 नवंबर को भंग करने का प्रस्ताव पास हुआ। सभी मंत्रियों ने अपना इस्तीफा दे दिया। जनता दल यूनाईटेड नेता विजय चौधरी ने कहा कि राजभवन में सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव राज्यपाल को सौंप दिया।
मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण
पटना में मंगलवार को जेडीयू (JDU) विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। कल ही बीजेपी विधायक दल की भी बैठक होगी। इसके बाद एनडीए की बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा, उसके बाद नई सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।
20 नवंबर को गांधी मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह
पटना के गांधी मैदान में 20 नवंबर को नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बताया कि नई कैबिनेट में 36 मंत्री होंगे, जिसमें 16 भाजपा से, 15 जदयू से, 3 लोजपा (आर) से, हम और रालोमो से 1-1 मंत्री होंगे। गांधी मैदान में इसकी तैयारी चल रही है। शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
ख़बर बिहार
Bihar Election Result: बिहार की जनता ने एनडीए को दिया रिकॉर्डतोड़ बहुमत, महागठबंधन को मिली दशकों तक चुभने वाली हार

Bihar Chunav Result: बिहार के चुनावी नतीजे लगभग सामने आ चुके हैं, जिसमें NDA सरकार की वापसी ऐतिहासिक जीत के साथ लगभग तय मानी जा रही है। बिहार की जनता ने मोदी-नीतीश के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को रिकॉर्डतोड़ बहुमत दिया है। वहीं, आंकड़ों से स्पष्ट है कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेतृत्व वाले महागठबंधन को इतनी करारी हार मिली है कि वो उन्हें दशकों तक सताएगी।
बिहार चुनाव के ताजा रुझानों के मुताबिक, एनडीए को 202 और महागठबंधन को 35 सीटें मिलती दिख रही हैं। आंकड़ों का समझने की कोशिश करें तो पता चलता है कि, बिहार की सियासत के इतिहास में RJD का इतना खराब प्रदर्शन कभी नहीं रहा। वहीं बीजेपी लगभग 90% स्ट्राइक रेट के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बिहार के चुनाव में मुस्लिम-यादव मतदाताओं का आरजेडी से मोहभंग होना महागठबंधन की हार की बड़ी वजह मानी जा रही है।
चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम पर विश्वास जताया है। यही कारण रहा कि, ओवैसी की पार्टी ने सीमांचल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 सीटें जीतीं। वहीं यादव वोटर्स की बात करें तो राजद ने 50 सीटों पर यादव कैंडिडेट उतारे थे मगर इसका फायदा उन्हें नहीं मिला। ऐसा माना जा रहा है कि यादव वोटर्स ने भी RJD पर अविश्वास जताते हुए NDA को वोट किया।
ख़बर उत्तरप्रदेश
UP Encounter: मुरादाबाद में दो बदमाशों का एनकाउंटर, 24 घंटे में तीन बदमाश मारे गए

Moradabad Encounter: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस और एसटीएफ के ज्वॉइंट ऑपरेशन में दो बदमाश एनकाउंटर में मारे गए हैं। मारे गए बदमाशों के नाम आसिफ उर्फ टिड्डा और दीनू उर्फ इलियास हैं। टिड्डा ने हरियाणा में 40 लाख की डकैती डाली, जिसमें उसे सजा भी हो चुकी थी। लेकिन वह फरार चल रहा था। उसने मुरादाबाद के एक व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी भी मांगी थी। आसिफ उर्फ टिड्डा पर हत्या-लूट और डकैती जैसे 65 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। वह एक लाख का इनामी था, जबकि बदमाश दीनू उर्फ इलियास पर 50 हजार का इनाम था। उस पर 35 मुकदमे थे। मुठभेड़ में मुरादाबाद एसएसपी सतपाल अंतिल और मेरठ एसटीएफ यूनिट के एएसपी की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी और धंस गई। दोनों अधिकारी बाल-बाल बचे।
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक कार, कार्बाइन 30 बोर, तीन पिस्टल 32 बोर, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस 30 बोर और 32 बोर बरामद किए हैं। ये मुठभेड़ सोमवार देर शाम भोजपुर थाना क्षेत्र में गोट रेलवे स्टेशन के पास हुई है। जानकारी के अनुसार एनकाउंटर में दोनों बदमाश गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया , जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि बीते बीते 24 घंटे में उत्तरप्रदेश में तीन बदमाश एनकाउंटर में ढेर हुए हैं। रविवार देर रात हापुड़ में पुलिस ने गो-तस्कर हसीन को एनकाउंटर में मार गिराया था। हसीन पर 50 हजार का इनाम था। प्रदेश में 38 दिनों में 13 बदमाश एनकाउंटर में मारे गए हैं।


















