ख़बर उत्तर प्रदेश
विंग कमांडर प्रथ्वी सिंह चौहान को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, शनिवार को होगा अंतिम संस्कार

आगरा:(Wing Commander Prithvi Singh Chauhan)मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले वायुसेना के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के आवास पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। बुधवार को हुए हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्यकर्मियों की मृत्यु हो गई थी। सीएम योगी ने दिवंगत विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार से मुलाकात की। विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा।
कुन्नूर, तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत हुए माँ भारती के वीर सपूत विंग कमांडर श्री पृथ्वी सिंह चौहान जी के पैतृक आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी व परिजनों से भेंट की।
प्रदेश सरकार परिजनों के साथ है।
परमपिता शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दु:ख सहन करने की शक्ति दें। pic.twitter.com/Pp9WdwBanY
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 10, 2021
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की ओर से शहीद परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और किसी एक संस्था का नाम शहीद के नाम पर रखने का भी ऐलान किया। योगी ने ट्विटर पर लिखा, कुन्नूर, तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत हुए मां भारती के वीर सपूत विंग कमांडर श्री पृथ्वी सिंह चौहान जी के पैतृक आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी व परिजनों से भेंट की। प्रदेश सरकार परिजनों के साथ है। परमपिता शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दु:ख सहन करने की शक्ति दें।
R.O. No. 12276/ 129



ख़बर उत्तर प्रदेश
Ayodhya: शालिग्राम शिलाएं पहुंची अयोध्या, सत्कार और समर्पण कार्यक्रम के बाद सौंपी जाएंगी

Ayodhya: नेपाल के जनकपुर से 26 जनवरी को चलीं शालिग्राम शिलाएं बुधवार रात अयोध्या पहुंच गईं। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य डॉ अनिल मिश्र और महंद दीनेंद्र दास ने क्रमश: 26 टन और 14 टन वजनी दोनों शिलाओं को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से पूजा अर्चना कर इनका स्वागत किया। नेपाल की काली गंडकी नदी से लगभग 6 करोड़ वर्ष पुरानी इन दोनों शालिग्राम शिलाओं को विशेष पूजा अर्चना के बाद निकाल कर दो ट्रकों पर रखकर अयोध्या लाया गया है। रास्तेभर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जगह-जगह इन शिलाओं के दर्शन के लिए जुटती रही। मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया, कि दोनों शालिग्राम शिलाओं को गुरुवार यानी आज कारसेवक पुरम के पास स्थित राम सेवक पुरम में संतों द्वारा पूजन-अर्चन का कार्यक्रम है।
प्रभु श्रीराम जी की मूर्ति के लिए जनकपुर, नेपाल से लायी जा रही शिलायें अनेक शहरों से होकर आज़ अयोध्या पहुँची। समस्त रामभक्तों की अटूट श्रद्धा और विश्वास से मन हर्षित है। pic.twitter.com/DnfLMhU9bc
— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) February 1, 2023
कर्नाटक और ओडिशा से भी आ रही हैं शिलाएं
नेपाल से लाई गई शालिग्राम शिलाओं से ही रामलला का विग्रह बनेगा। हालांकि मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है कि मूर्ति निर्माण के विशेषज्ञ ही अंतिम रूप से इसे फाइनल करेंगे। यदि कोई तकनीकी दिक्कत नहीं आती है तो शालिग्राम शिलाओं से ही राम लला का विग्रह इसी से बनेगा। विकल्प के तौर पर कर्नाटक और ओडिशा से भी शिलाओं को मंगाया जा रहा है। सभी शिलाओं के परीक्षण के बाद विशेषज्ञ टीम अंतिम फैसला करेगी।
शालिग्राम शिलाओं का महत्व
नेपाल से लाई गई शालिग्राम शिला को भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है। भगवान विष्णु के 24 अवतारों में शालिग्राम भी हैं। इसी वजह से सनातम धर्म में इसकी पूजा भगवान विष्णु के तौर पर होती है। मान्यता है कि पूजा के लिए इन शिलाओं को प्राण प्रतिष्ठा की जरूरत नहीं पड़ती। किसी भी मंदिर के गर्भगृह में सीधे रखकर इनकी पूजा की जा सकती है। शालिग्राम शिला बहुत मुश्किल से मिलते हैं। नेपाल की काली गंडकी नदी में ही ये पाए जाते हैं।
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: गोरखानाथ मंदिर में पुलिसकर्मियों पर हमले के दोषी मुर्तजा को फांसी की सजा, NIA कोर्ट का फैसला

Gorkhanath Temple: गोरखानाथ मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर जानलेवा हमले के दोषी अहमद मुर्तजा को फांसी की सजा का ऐलान हुआ है। एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने नौ महीने की सुनवाई के बाद मुर्तजा को देश के खिलाफ जंग छेड़ने, जानलेवा हमले में दोषी पाते हुए यह सजा सुनाई है। बता दें कि गोरखनाथ थाने में 4 अप्रैल 2022 को मुर्तजा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने IPC की धारा 121 में मौत की सजा और 307 आईपीसी में आजीवन कारावास की सजा का ऐलान किया है।
बता दें कि अहमद मुर्तजा अब्बास ने मंदिर परिसर में हथियार लहराया था। आरोपी ने गोरखनाथ मंदिर में तैनात उत्तर प्रदेश प्रोविंशियल आर्म्ड कांस्टेबुलरी के जवानों पर हमला कर उन्हें घायल भी कर दिया था। मुर्तजा ने मौजूद लोगों को हथियार से डराने की कोशिश भी की थी। हालांकि केमिकल इंजीनियर अहमद मुर्तजा अब्बासी को कुछ देर बाद जवानों ने काबू कर गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले की जांच करते हुए NIA को मुर्तजा के पास से कई संदिग्ध दस्तावेज भी मिले थे। उसके नेपाल जाने की जानकारी भी सामने आई थी।

R.O. No. 12276/ 129


ख़बर उत्तर प्रदेश
Ayodhya: 6 करोड़ साल पुरानी शिलाएं आज पहुंचेंगी अयोध्या, रामलला की मूर्ति का होगा निर्माण

Ayodhya: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान राम और माता सीता की प्रतिमा निर्माण के लिए नेपाल से दो विशेष शिलाएं लाई जा रही हैं। जिनके आज अयोध्या पहुंचने की पूरी संभावना है। अगर आज किन्हीं वजहों से देरी होती है, तो कल सुबह तक हर हाल में शालिग्राम शिलाखंड अयोध्या पहुंच जाएंगे। नेपाल की काली गंडकी नदी से लाई जा रहीं ये दो विशाल शिलाएं आज सुबह जनकपुरधाम से अयोध्या के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। प्रतिमा निर्माण के लिए लाई जा रहीं दोनों शालिग्राम शिलाएं करीब 6 करोड़ वर्ष पुरानी हैं। इन्हें विशेष पूजा अर्चना के बाद नदी से क्षमा याचना कर निकाला गया है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक शालिग्राम शिला में स्वयं भगवान विष्णु बसते हैं। इसका वर्णन रामचरितमानस में भी है।
Nepal has dispatched two Shaligram (non-anthropomorphic representation of Lord Vishnu in Hindu religion) stones to India's Ayodhya for the construction of idols of Ram and Janaki
These are expected to be kept in the main temple complex of the under-construction Ram temple. pic.twitter.com/sKJzFMpvfA
— ANI (@ANI) January 29, 2023
शिलाओं का रास्ते भर हो रहा भव्य स्वागत
शालिग्राम शिलाओं जिनका वजन 26 टन और 14 टन है, नदी से निकालकर पूजा अर्चना के बाद 26 जनवरी को दो ट्रकों पर रखा गया है। नेपाल में जहां-जहां से ये ट्रक गुजर रहे हैं भारी संख्या में श्रद्धालु शालिग्राम शिलाओं के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए उमड़ रहे हैं। शिलाओं के अयोध्या पहुंचने के बाद इनका भव्य स्वागत होगा। इसके बाद मुंबई के फाईन आर्ट्स के प्रोफेसर बासदेव कामत की डिजाइन पर मूर्तिकार लगभग 10 महीने में प्रतिमाएं तैयार करेंगे। फिर इन्हें गर्भ गृह में विधि विधान से स्थापित कर दिया जाएगा। बता दें कि साल 2024 की शुरूआत में राम मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: समाजवादी पार्टी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, 14 महासचिव बनाए गए

SP National Executive: समाजवादी पार्टी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान हो गया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीन माह बाद अपनी टीम की घोषणा कर दी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर किरणमय नंदा और प्रमुख महासचिव पद पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव बरकरार हैं। पिछली कार्यकारिणी में भी दोनों इसी पद पर थे। सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 14 महासचिव बनाए गए हैं। इसमें शिवपाल सिंह यादव, मोहम्मद आजम खान, लालजी वर्मा, बलराम यादव, रवि प्रकाश वर्मा, विशम्भर प्रसाद निषाद, राम अचल राजभर, अवधेश प्रसाद, इंद्रजीत सरोज, रामजीलाल सुमन, हरेंद्र मलिक, नीरज चौधरी, जो एंटोनी और स्वामी प्रसाद मौर्य शामिल हैं। अखिलेश की 62 सदस्यीय नई टीम में जातीय संतुलन का पूरा ध्यान रखा गया है।
समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित/मनोनीत पदाधिकारियों व सदस्यों की सूची। pic.twitter.com/Bs7YrfrAvN
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 29, 2023
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: अलाया अपार्टमेंट के मलबे से अब तक 14 लोग निकाले गए, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता की मां की मौत

Lucknow Building Collapses: राजधानी लखनऊ में वजीर हसनगंज (Hasanganj) रोड पर मंगलवार शाम करीब सवा छह बजे पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट ताश के पत्ते की तरह ढह गई थी। इसके बाद NDRF, SDRF और सेना ने करीब 16 घंटे से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में 14 लोगों को निकाल लिया है। हादसे में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां की मौत हो गई है। जबकि उनकी पत्नी अभी भी मलबे में दबी हुई हैं। डीजीपी डीएस चौहान ने बताया कि अभी राहत और बचाव कार्य करीब 5 से 6 घंटे और चलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जितने लोगों को निकाला है, वे सभी हॉस्पिटल में सुरक्षित हैं।
Lucknow building collapse | Uttar Pradesh: So far 14 people have been rescued after a residential building collapsed yesterday on Wazir Hasanganj Road in Lucknow.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 25, 2023
सपा सरकार में मंत्री रहे शाहिद मंजूर का बेटा गिरफ्तार
पुलिस ने बिल्डिंग गिरने के मामले में सपा सरकार में मंत्री रहे शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश और भतीजे तारिक पर एफआईआर दर्ज की है। डीजी ऑफिस के मुताबिक अलाया अपार्टमेंट की लैंड डीड नवाजिश और उसके चचेरे भाई तारिक के नाम थी। पुलिस ने मंगलवार रात नवाजिश को मेरठ से गिरफ्तार किया है। जबकि तारिक अभी फरार है। बिल्डिंग बनाने वाले यजदान बिल्डर्स के मालिकों पर भी एफआईआर के निर्देश आला अधिकारियों ने दिए हैं। यजदान बिल्डर्स द्वारा बनाई दूसरी इमारतों की भी जांच की जा रही है। अवैध निर्माण पाए जाने पर उसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
Lucknow building collapse | Nawazish Manzoor, son of former UP Minister and SP leader Shahid Manzoor has been taken into custody. The land deed of the apartment was in the name of Shahid's son Nawazish and nephew Tariq: DG office https://t.co/VPBRpkAjPY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 25, 2023
R.O. No. 12276/ 129


-
अर्थ जगत4 hours ago
Gautam Adani: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के झटके से आधी हुई अडाणी की दौलत, अब सुधरने लगे हालात
-
ख़बर छत्तीसगढ़11 hours ago
Raipur News: तेलघानी आरओबी और गोगांव आरयूबी का हुआ लोकार्पण, 6 लाख से अधिक को मिलेगा लाभ
-
ख़बर मध्यप्रदेश3 hours ago
MP News: CM शिवराज 5 फरवरी को करेंगे विकास यात्रा का शुभारंभ, इस जिले में दिखाएंगे हरी झंडी
-
ख़बर मध्यप्रदेश3 hours ago
MP News: लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा अपडेट, मुख्यमंत्री ने बताई आवेदन की तारीख