ख़बर उत्तर प्रदेश
उत्तरप्रदेश: सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी, पेंशनर्स को भी मिलेगा फाएदा

लखनऊ: उत्तरप्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 3 प्रतिशत की वृद्धि की है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जुलाई 2021 से देय होगा। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 26 लाख से ज्यादा राज्यकर्मियों व पेंशनरों को फायदा होगा।
वित्त विभाग की ओर से राज्यकर्मियों का डीए 28 से बढ़ाकर 31 प्रतिशत करने का प्रस्ताव बीते सप्ताह मुख्यमंत्री के पास अनुमोदन के लिए भेजा गया था। जिसे आज मंजूरी दे दी गई। जुलाई से नवंबर तक का डीए कर्मचारियों के जीपीएफ में जमा कराया जाएगा, जबकि दिसंबर के डीए का नकद भुगतान वेतन के साथ एक जनवरी को किया जाएगा।

R.O. No. 12276/ 129



ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: समाजवादी पार्टी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, 14 महासचिव बनाए गए

SP National Executive: समाजवादी पार्टी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान हो गया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीन माह बाद अपनी टीम की घोषणा कर दी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर किरणमय नंदा और प्रमुख महासचिव पद पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव बरकरार हैं। पिछली कार्यकारिणी में भी दोनों इसी पद पर थे। सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 14 महासचिव बनाए गए हैं। इसमें शिवपाल सिंह यादव, मोहम्मद आजम खान, लालजी वर्मा, बलराम यादव, रवि प्रकाश वर्मा, विशम्भर प्रसाद निषाद, राम अचल राजभर, अवधेश प्रसाद, इंद्रजीत सरोज, रामजीलाल सुमन, हरेंद्र मलिक, नीरज चौधरी, जो एंटोनी और स्वामी प्रसाद मौर्य शामिल हैं। अखिलेश की 62 सदस्यीय नई टीम में जातीय संतुलन का पूरा ध्यान रखा गया है।
समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित/मनोनीत पदाधिकारियों व सदस्यों की सूची। pic.twitter.com/Bs7YrfrAvN
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 29, 2023
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: अलाया अपार्टमेंट के मलबे से अब तक 14 लोग निकाले गए, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता की मां की मौत

Lucknow Building Collapses: राजधानी लखनऊ में वजीर हसनगंज (Hasanganj) रोड पर मंगलवार शाम करीब सवा छह बजे पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट ताश के पत्ते की तरह ढह गई थी। इसके बाद NDRF, SDRF और सेना ने करीब 16 घंटे से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में 14 लोगों को निकाल लिया है। हादसे में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां की मौत हो गई है। जबकि उनकी पत्नी अभी भी मलबे में दबी हुई हैं। डीजीपी डीएस चौहान ने बताया कि अभी राहत और बचाव कार्य करीब 5 से 6 घंटे और चलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जितने लोगों को निकाला है, वे सभी हॉस्पिटल में सुरक्षित हैं।
Lucknow building collapse | Uttar Pradesh: So far 14 people have been rescued after a residential building collapsed yesterday on Wazir Hasanganj Road in Lucknow.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 25, 2023
सपा सरकार में मंत्री रहे शाहिद मंजूर का बेटा गिरफ्तार
पुलिस ने बिल्डिंग गिरने के मामले में सपा सरकार में मंत्री रहे शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश और भतीजे तारिक पर एफआईआर दर्ज की है। डीजी ऑफिस के मुताबिक अलाया अपार्टमेंट की लैंड डीड नवाजिश और उसके चचेरे भाई तारिक के नाम थी। पुलिस ने मंगलवार रात नवाजिश को मेरठ से गिरफ्तार किया है। जबकि तारिक अभी फरार है। बिल्डिंग बनाने वाले यजदान बिल्डर्स के मालिकों पर भी एफआईआर के निर्देश आला अधिकारियों ने दिए हैं। यजदान बिल्डर्स द्वारा बनाई दूसरी इमारतों की भी जांच की जा रही है। अवैध निर्माण पाए जाने पर उसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
Lucknow building collapse | Nawazish Manzoor, son of former UP Minister and SP leader Shahid Manzoor has been taken into custody. The land deed of the apartment was in the name of Shahid's son Nawazish and nephew Tariq: DG office https://t.co/VPBRpkAjPY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 25, 2023
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: लखनऊ में 5 मंजिला अपार्टमेंट गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, मलबे से 9 लोग निकाले गए-डीएम

Lucknow Building Collapse: राजधानी लखनऊ में मंगलवार शाम एक पांच मंजिला आवासी इमारत ढह गई। बताया जा रहा है कि वजीर हसन रोड पर स्थित अलाया अपार्टमेंट के भूतल में खुदाई का काम चल रहा था। इसी दौरान शाम करीब सवा छह बजे पूरी बिल्डिंग ताश के पत्ते की तरह ढह गई। इस हादसे में 30 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की बात की जा रही है। डीएम लखनऊ ने बताया कि 9 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है। जबकि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ पुलिस भी रेस्क्यू में लगी हुई है। सेना को भी बचाव और राहत के लिए बुला लिया गया है।
Lucknow building collapse | 9 people have been rescued. NDRF, SDRF involved in the rescue operation and Army has also been called: Lucknow DM Surya Pal Gangwar pic.twitter.com/g1PMgstaK0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 24, 2023
मुख्यमंत्री योगी रेस्क्यू ऑपरेशन पर सीधे नजर बनाए हुए हैं। खुद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, डीजीपी डीएस चौहान, पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर डीएम लखनऊ सूर्य पाल गंगवार समेत शासन, प्रशासन, पुलिस के सभी आला अधिकारी मौके पर हैं। अधिकारियों का कहना है कि बिल्डिंग के ढहने का कारण क्या है? इसकी जांच कराई जा रही है। घटना स्थल तक पहुंचने का रास्ता काफी संकरा होने की वजह से बचाव दलों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। डीजीपी डीएस चौहान का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में 12-13 घंटों का समय लग सकता है।
We estimate that 5-7 people are still trapped. It will take around 12-13 hours to complete the rescue operation: Uttar Pradesh DGP DS Chauhan pic.twitter.com/GTkkRgiyej
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 24, 2023
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर उत्तर प्रदेश
Fuel Price: कम हो सकती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, तेल कंपनियों से पेट्रोलियम मंत्री की अपील

Fuel Price: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के कम होने की उम्मीद जताई है। केंद्रीय मंत्री पुरी वाराणसी में सीएनजी वोट रैली को हरी झंडी दिखाने के लिए पहुंचे थे। पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें स्थिर हैं। वहीं तेल कंपनियां भी घाटे से उबर चुकी हैं। ऐसे में मेरा उनसे अनुरोध है कि वे तेल की कीमतों को कम करें। वहीं उन्होंने कुछ राज्य सरकारों पर भी वैट (VAT) कम नहीं करने को लेकर निशाना साधा। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मूल्य वृद्धि के बावजूद, हम तेल की कीमतों का प्रबंधन कर सके, क्योंकि केंद्र ने नवंबर 2021 और मई 2022 को एक्साइज ड्यूटी घटा दी थी।
I request the oil companies that If the international oil prices are in control & under-recovery of their companies have stopped then reduce the oil prices in India also: Hardeep Singh Puri, Petroleum Minister pic.twitter.com/ILyIHcPg4a
— ANI (@ANI) January 22, 2023
ये भी पढ़ें:
Hockey World Cup 2023 IND vs NZ: वर्ल्ड कप से बाहर हुआ भारत, पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हारा
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर उत्तर प्रदेश
Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ में दो समुदायों के बीच विवाद के बाद पथराव, पुलिस ने काबू किए हालात

Aligarh News: उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में मामूली बात पर हुआ विवाद दो सुमदायों के बीच संघर्ष की वजह बन गया। दोनों समुदायों ने एक दूसरे के ऊपर पथराव भी किया। घटना की सूचना पर आला अधिकारियों समेत भारी पुलिस बस मौके पर है। आईजी रेंज अलीगढ़ खुद मौके पर हैं। उन्होंने कहा कि हालात पूरी तरह काबू है। किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। सिर्फ दो लोगों को मामूली चोट की वजह से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
#अलीगढ़ के क्षेत्रांतर्गत थाना सासनीगेट में हुई घटना के सम्बंध में #IGRangeAligarh @DeepakKumarIPS2 द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु सम्बंधित अधिकारीगण को निर्देशित किया| मौके पर शांति व्यवस्था कायम है घटना के सम्बन्ध दी गयी बाइट.. pic.twitter.com/oxHHY6UK5Z
— IG Range Aligarh (@rangealigarh) January 16, 2023
पुलिस की तत्परता से टला बड़ा बवाल
बताया जा रहा है कि अलीगढ़ के थाना सासनी गेट के अंतर्गत सराय सुल्तानी में एक ढावे पर हुई मामूली कहासुनी इतना बढ़ गई, कि दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। इसके बाद पत्थरबाजी होने लगी। घटना की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। आईजी अलीगढ़ रेंज के अलावा डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नेथानी, एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत भी मौके पर हालात संभालने में लगे हुए हैं।
R.O. No. 12276/ 129


-
ख़बर देश18 hours ago
Bharat Jodo Yatra: पुलवामा हमले के घटनास्थल पर राहुल ने दी श्रद्धांजलि, यात्रा में शामिल हुईं महबूबा मुफ्ती
-
ख़बर छत्तीसगढ़22 hours ago
Chhattisgarh: युवा महोत्सव एवं लोक साहित्य महोत्सव का हुआ आगाज, प्रदेश की विविध संस्कृति एवं परंपराओं की दिखी झलक
-
ख़बर मध्यप्रदेश18 hours ago
MP News: नर्मदा जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज का बड़ा ऐलान, प्रदेश में शुरू होगी लाड़ली बहन योजना
-
ख़बर मध्यप्रदेश5 hours ago
MP News: प्रदेश के कई हिस्सों में फिर से लौटेगी कड़ाके की ठंड, कुछ हिस्सों में जारी रहेगी हल्की बूंदाबांदी
-
ख़बर देश1 hour ago
Odisha Naba Das Shot: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को करीब से मारी गोली, हालात गंभीर
-
ख़बर उत्तर प्रदेश45 mins ago
UP News: समाजवादी पार्टी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, 14 महासचिव बनाए गए