ख़बर देश
Operation Sindoor: रक्षामंत्री राजनाथ ने कर दी पाकिस्तान की गजब बेइज्जती, बोले- शेर कभी मेंढक पर हमला नहीं करता

Operation Sindoor: लोकसभा में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की चर्चा की शुरुआत की। रक्षामंत्री ने पाकिस्तान के दुस्साहस को भारत के मुंहतोड़ जवाब का उल्लेख करते हुए पूरी दुनिया को बड़ा संदेश दिया। उन्होंने संसद के मंच से एक बार फिर साफ किया कि पाकिस्तान और भारत के बीच 10 मई को हुए सीजफायर के पीछे कोई तीसरा पक्ष नहीं था, देशों के DGMO की बातचीत के बाद संघर्ष रुका।
सरकार की तरफ से पहले वक्ता के रूप में चर्चा की शुरुआत करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ ने अपने 55 मिनट के भाषण में कहा कि देश की सेना ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने में पूरी सफलता पाई है। उन्होंने ये भी साफ किया कि भारतीय सेनाओं को किसी भी तरह की सैन्य क्षति नहीं हुई है। राजनाथ सिंह ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए उनके सभी सवालों के जवाब दिए और कहा कि संसद को एक सुर में देश की सेना के पराक्रम को सलाम करना चाहिए।
किसी दबाव में नहीं रोका गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’
राजनाथ सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर को ‘रोक’ दिया गया है, क्योंकि हमारी सेनाओं ने अपने राजनीतिक और सैन्य लक्ष्यों को हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा, “हमारे सशस्त्र बलों द्वारा किए गए समन्वित हमलों ने 9 आतंकवादी बुनियादी ढांचे के लक्ष्यों को सटीकता से मारा। इस सैन्य अभियान में, यह अनुमान है कि 100 से अधिक आतंकवादी, उनके प्रशिक्षक, हैंडलर और सहयोगी मारे गए। इनमें से अधिकांश जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े थे। पूरा ऑपरेशन 22 मिनट के अंदर पूरा कर लिया गया।” रक्षामंत्री ने स्पष्ट किया कि अगर पाकिस्तान कोई नई हिमाकत करता है, तो यह ऑपरेशन फिर से शुरू हो सकता है।
‘शेर कभी मेंढक पर हमला नहीं करता’
लोकसभा में विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ-साथ पूरी दुनिया को सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि, ‘लड़ाई हमेशा बराबरी वालों से की जाती है, शेर कभी मेंढक पर हमला नहीं करता, पाकिस्तान से मुकाबला कर भारत लेवल खराब नहीं करेगा।’ उन्होंने कहा, आतंकवाद को समर्थन देने वालों को यह स्पष्ट संदेश चला गया है कि भारत अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है।
‘परीक्षा में रिजल्ट की अहमियत’
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही विपक्ष लगातार सरकार से पूछ रहा है कि भारत की सैन्य कार्रवाई को दौरान हमको कितना नुकसान हुआ।विपक्ष दावे करता रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को राफेल फाइटर जेट का नुकसान हुआ है। आज लोकसभा में विपक्ष के इस सवाल का जवाब देते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- विपक्ष पूछ रहा है कि युद्ध में हमारे कितने फाइटर जेट गिरे? उन्होंने यह नहीं पूछा कि हमारे सशस्त्र बलों ने दुश्मनों के कितने जेट गिराए? परीक्षा में रिजल्ट की अहमियत होती है। कितनी पेंसिल टूटी या पेन गुमे, यह पूछना बेईमानी है।’
ख़बर देश
Delhi Blast: कार ब्लास्ट करने वाले आतंकी डॉ. उमर उन नबी का DNA मैच, 13 हुई मृतकों की संख्या

Delhi Blast: दिल्ली लाल किला ब्लास्ट को अंजाम देने वाले आत्मघाती आतंकी डॉ. उमर उन नबी का डीएनए उसकी मां के डीएनए से मैच हो गया। जांच टीमों को i20 कार से उमर के दांत, हड्डियां, खून लगे कपड़े के टुकड़े और पैर का हिस्सा मिला था, जो स्टेयरिंग व्हील और एक्सीलेटर के बीच फंसा था। इससे स्पष्ट हो गया है कि डॉ. उमर ब्लास्ट के वक्त कार में ही मौजूद था। बता दें कि 10 नवंबर की शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 6 बजकर 52 मिनट पर हुए ब्लास्ट में अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है। एक घायल व्यक्ति की मौत गुरुवार सुबह एलएनजेपी अस्पताल में हो गई। मृतक की पहचान बिलाल के रूप में हुई है।
इधर, फरीदाबाद पुलिस ने आतंकियों द्वारा इस्तेमाल की गई एक और संदिग्ध कार (लाल इको स्पोर्ट) को खंडावली में पार्क करने वाले शख्स को हिरासत में लिया है। आरोपी का नाम फहीम है, जो डॉ. उमर का रिश्तेदार बताया जा रहा है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में उमर का एक नया सीसीटीवी फुटेज मिलने का दावा किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में वह पुरानी दिल्ली की तुर्कमान मस्जिद में नजर आया है। यह दावा किया जा रहा है कि उमर करीब 10 मिनट तक मस्जिद में ही था। इसके बाद वह कार को ब्लास्ट के लिए लेकर निकल गया था।
ख़बर देश
Delhi Blast: सरकार ने दिल्ली ब्लास्ट को माना आतंकी घटना, प्रधानमंत्री मोदी ने ली CCS की बैठक

Delhi Blast: केंद्र सरकार ने दिल्ली कार ब्लास्ट को आतंकी हमला माना है। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लाल किला के पास हुए आतंकी हमले पर प्रस्ताव पारित किया गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रस्ताव पढ़ते हुए कहा- मंत्रिमंडल ने इस आतंकी घटना को ‘राष्ट्र-विरोधी ताकतों ने अंजाम दिया गया जघन्य कृत्य’ बताया। जांच एजेंसियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ कैबिनेट ने 2 मिनट का मौन रखा और मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही कैबिनेट ने तेज जांच के निर्देश दिए हैं। बता दें कि सोमवार शाम को दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में विस्फोट हुआ था। इस घटना में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।
इधर पुलिस ने आशंका जताई थी कि दिल्ली धमाके में शामिल आतंकियों के पास एक और कार थी। लाल रंग की इस फोर्ड इकोस्पोर्ट कार का नंबर DL10-CK-0458 है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इसकी तलाश के लिए दिल्ली के साथ पड़ोसी राज्यों यूपी और हरियाणा में अलर्ट जारी किया गया था। इसके बाद बुधवार शाम को ही कार को हरियाणा के खंदावली गांव के पास से बरामद किया गया। यह कार डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है। FSL और NSG की टीम ने कार की जांच की है।
ख़बर देश
Delhi Blast: गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंपी दिल्ली ब्लास्ट की जांच, 12 हुई मृतकों की संख्या

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास सोमवार (10 नवंबर) को कार में हुए विस्फोट के बाद अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। दो शवों की पहचान हो गई है। जबकि बाकी की पहचान DNA टेस्ट से की जाएगी। इस धमाके में 25 लोग घायल हैं। विस्फोट के बाद राजधानी में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और पुलिस की जगह-जगह छापेमारी चल रही है। एजेंसियां संदिग्धों की धरपकड़ में जुटी हुई हैं। इस मामले में मंगलवार को यूएपीए के तहत एक FIR दर्ज की गई है और राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर छापे मारे गए हैं।
न्यूज एजेंसी PTI ने बताया कि पुलिस को शुरुआती जांच से पता चला है कि विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल और डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया। वहीं जिस कार में सोमवार शाम को ब्लास्ट हुआ, उसके चालक डॉ. मोहम्मद उमर का कथित तौर पर फरीदाबाद आतंकवादी मॉड्यूल से संबंध था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा से एक और डॉक्टर को हिरासत में लिया है। डॉ. सज्जाद को, उमर का दोस्त बताया जा रहा है।
इधर, ब्लास्ट में जिस सफेद i20 कार का इस्तेमाल हुआ, उसका एक CCTV फुटेज मंगलवार को सामने आया। मेट्रो स्टेशन की पार्किंग से निकल रही कार में काला मास्क पहने एक शख्स बैठा दिखाई दिया। उसका नाम डॉ. मो. उमर नबी बताया जा रहा है। ये पुलवामा का रहने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि उमर ने विस्फोटक लदी कार के साथ खुद को भी उड़ा लिया। उसके DNA टेस्ट के लिए कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में उसकी मां और दो भाई को हिरासत में लिया है।
ख़बर देश
Delhi Car Blast: लाल किला मैट्रो स्टेशन के पास ब्लास्ट, 8 की मौत, 20 घायल, देशभर में हाई अलर्ट

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में जोरदार ब्लास्ट हुआ है। इस धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 घायल हुए हैं। इस घटना के बाद दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। ब्लास्ट लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास शाम 6.52 बजे हुआ। बताया जाता है कि ब्लास्ट की वजह वहां खड़ी कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं। एसएफएल की टीम और दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाम LNJP अस्पताल पहुंचे।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि “शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर एक धीरे चल रही कार ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी थी, तभी उसमें अचानक धमाका हुआ।” आयुक्त गोलचा ने कहा, “धमाके की वजह से आसपास खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। सभी एजेंसियां – फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी मौके पर मौजूद हैं और जांच जारी है।”
पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा सके। NIA और NSG को भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से बात करके पूरी घटना की जानकारी ली है। धमाके के बाद दिल्ली समेत मुंबई, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
ख़बर देश
Terrorist Doctor: फरीदाबाद में कश्मीरी डॉक्टर के ठिकानों से 2900kg विस्फोटक, असॉल्ट राइफल, पिस्टल जब्त, बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा

Faridabad Terrorist Doctor: हरियाणा के फरीदाबाद के एक गांव में किराए का मकान लेकर रह रहे एक कश्मीरी डॉक्टर मुजम्मिल शकील के कमरे से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने किसी बड़े संभावित आतंकी हमले को टाल दिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह पूरा मामला एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा है, जिसके तार सीमा पार से भी जुड़े हो सकते हैं।
फरीदाबाद से अरेस्ट किए गए डॉक्टर का नाम मुजम्मिल शकील है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के कोइल का रहने वाला मुजम्मिल शकील 3 साल से फरीदाबाद में रहकर अलफलाह यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रैक्टिस कर रहा था। जानकारी के मुताबिक डॉ. मुजम्मिल शकील ने फरीदाबाद के धौज गांव में 3 महीने पहले किराए पर मकान लिया था। वह यहां रहता नहीं था, केवल सामान रखने के लिए उसने कमरा लिया था। रविवार (9 नवंबर) को डॉ शकील के कमरे में छापेमारी की गई, जिसमें करीब 360 किलो विस्फोटक बरामद किया गया।
छापेमारी के दौरान बरामद 360 किलो विस्फोटक को लेकर पुलिस का कहना है कि यह सामग्री RDX नहीं है, लेकिन बहुत खतरनाक है और बड़े पैमाने पर विस्फोट करने में सक्षम हो सकती है। जांच के दौरान लगभग 5 किलो भारी धातु भी मिली, जिसका इस्तेमाल IED की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही 20 टाइमर, बैटरियां, 24 रिमोट, इलेक्ट्रिक वायरिंग और कई इलेक्ट्रॉनिक सर्किट भी बरामद हुए हैं। इस सामग्री का उपयोग बड़ी मात्रा में आईई़डी बनाने में किया जा सकता था।
सुबह से चल रही छापेमारी में फतेहपुर तगा गांव में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली। यहां एक घर से 2563 किलो संदिग्ध विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। यह घर मुजम्मिल ने एक मौलाना से किराए पर लिया था। पुलिस ने मौलाना को भी गिरफ्तार किया है। फतेहपुर तगा गांव धौज से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
पुलिस को मुजम्मिल की निशानदेही पर एक कार से क्रिंकोव असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन और 83 राउंड बरामद हुए। इसके अलावा एक पिस्टल, 8 राउंड, दो मैग्जीन और दो खाली खोखे भी मिले। कार यूनिवर्सिटी में काम करने वाली एक महिला डॉक्टर शाहीन शाहीद की बताई जा रही है। जिसे लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। शाहीन पर पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार गजवत-उल-हिंद (AGuH) से जुड़े होने के आरोप हैं।
इससे पहले 6 नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सहारनपुर (यूपी) से जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले डॉ. आदिल अहमद को गिरफ्तार किया था और उसके लॉकर से एके-47 गन मिली। डॉ. आदिल अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) में प्रैक्टिस करता था। 2024 में इसने वहां से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद वह सहारनपुर में प्रैक्टिस करने लगा। डॉ. आदिल ने डॉ. मुजम्मिल शकील का नाम लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने लगातार छापेमारी कर अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। यह संख्या 8 से आगे जा सकती है, क्योंकि पूछताछ के दौरान कई नए नाम सामने आ रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की जा रही है।
ख़बर छत्तीसगढ़18 hours agoRaipur: मुख्यमंत्री निवास में 13 नवंबर गुरुवार को होगा जनदर्शन, समस्याओं का होगा त्वरित निराकरण
ख़बर छत्तीसगढ़17 hours agoChhattisgarh: धान खरीदी में सुगमता हेतु ‘तुहर टोकन मोबाइल एप’ प्रारंभ, किसानों को लंबी कतारों से मिलेगी मुक्ति
ख़बर देश18 hours agoDelhi Blast: सरकार ने दिल्ली ब्लास्ट को माना आतंकी घटना, प्रधानमंत्री मोदी ने ली CCS की बैठक
ख़बर देश1 hour agoDelhi Blast: कार ब्लास्ट करने वाले आतंकी डॉ. उमर उन नबी का DNA मैच, 13 हुई मृतकों की संख्या













