ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: कमलनाथ के दिग्विजय-जयवर्धन को लेकर कथित बयान पर राजनीति तेज, दिग्विजय की पोस्ट- बड़े लोग धैर्य पूर्वक समाधान निकालें

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की 144 उम्मीदवारों की पहली सूची के आने के बाद से ही पार्टी के अंदर बगावत के सुर फूट पड़े हैं। इस बीच टिकट की चाह में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थक पीसीसी चीफ कमलनाथ से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात का कथित वीडियो बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने शेयर करते हुए लिखा है “दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए…” अरे कमलनाथ जी आप तो कपड़े फड़वाने पर भी उतारू हो गये। खैर आप भी कर ही क्या सकते हैं जब पूरी कांग्रेस ही दो फाड़ हो गई है। वैसे शिवपुरी से आए वीरेन्द्र रघुवंशी के समर्थकों की कमलनाथ जी से बातचीत का यह वीडियो देख दिग्विजय सिंह जी आप और आपके सुपुत्र को पीड़ा तो जरूर होगी और बदला भी तगड़ा लेंगे! अब देखना दिलचस्प होगा कि कपड़े कौन किसके फाड़ेगा। कांग्रेस ने आशीष अग्रवाल के द्वारा शेयर किए गए वीडियो के फेक होने की आशंका जताई है।
दिग्विजय की पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज ‘X’ पर लिखाा कि ‘जब परिवार बड़ा होता है तो सामूहिक सुख और सामूहिक द्वंद्व दोनों होते हैं। समझदारी यही कहती है कि बड़े लोग धैर्यपूर्वक समाधान निकालें। ईश्वर भी उन्हीं का साथ देते हैं जो मन और मेहनत का मेल रखते हैं। नर्मदे हर।’ दिग्विजय सिंह ने अपने इस पोस्ट को एमपी कांग्रेस, आईएनसी कांग्रेस, एमपी बीजेपी, बीजेपी इंडिया और कमलनाथ के सोशल मीडिया अकाउंट को भी टैग किया। इस ट्वीट को लेकर कयास लगाए जा रहे है कि कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर कहीं न कहीं दिग्विजय सिंह असंतुष्ट चल रहे हैं।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: आईएएस वीरा राणा होंगी प्रदेश की नई मुख्य सचिव, जीएडी ने जारी किया आदेश

MP News(MP New Chief Secretary): मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना तीन दिसंबर को होने जा रही है। इससे तीन दिन पहले मध्यप्रदेश की वरिष्ठ आईएएस अफसर वीरा राणा को मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार देने के आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए हैं। प्रदेश के वर्तमान मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस 30 नवंबर गुरुवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सीएस बैंस की दूसरी सेवावृद्धि 30 नवंबर को समाप्त हो रही है। वे 30 नवंबर 2022 को ही सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन शिवराज सरकार ने उन्हें 6 माह की सेवावृद्धि दे दी थी। इसके बाद 30 मई 2023 को उन्हें दूसरी बार भी सेवावृद्धि दे दी गई।
आईएएस वीरा राणा 1988 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं। वे इकबाल सिह बैंस के बाद मध्यप्रदेश में पदस्थ सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं। फिलहाल उनके पास माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल के चेयरमैन तथा कृषि उत्पादन आयुक्त, मथ्यप्रदेश (अतिरिक्त प्रभार) का प्रभार है। सामान्य प्रशासन के आदेश के अनुसार उनको अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएएस वीरा राणा 2024 में सेवानिवृत्त होंगी।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: अवैध रेत उत्खनन रोकने गए पटवारी को ट्रेक्टर से कुचला, मौके पर हुई मौत

MP News (Shahdol): मध्यप्रदेश में रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस और प्रशासन किसी का भी खौफ नहीं है। हालत इतने बिगड़ चुके हैं कि प्रदेश के रेत माफिया जरूरत पड़ने पर अफसरों और कर्मचारियों की जान लेने से भी नहीं चूकते। अब शहडोल जिले में बीती रात अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी को रेत से भरे ट्रेक्टर से रौंद दिया गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शहडोल एसपी प्रतीक कुमार का कहना है कि टीम बनाई गई है। मौके से फरार ट्रैक्टर चालक और वाहन को ढूंढा जा रहा है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
अवैध उत्खनन की सूचना पर पहुंचे थे पटवारी
शनिवार रात को शहडोल जिले के सीमा पर स्थित बाणसागर थाना के ग्राम गोपालपुर में सोन नदी के किनारे अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर ब्यौहारी ब्लॉक के खड्डा सर्कल के पटवारी सहित चार पटवारी मौके पर पहुंचे थे। सभी पटवारियों ने रेत भरकर ले जा रहे ट्रेक्टरों को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान एक ट्रेक्टर चालक ने पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल को रौंद दिया और मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP Election 2023: मतगणना के दिन कानून व्यवस्था बनाए रखने जिलों में भेजें जाएंगे अतिरिक्त बल, ईवीएम की हो रही थ्री लेयर सुरक्षा

MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में 17 नवंबर को मतदान संपन्न होने के बाद अब 3 दिसंबर को मतगणना के लिए चुनाव आयोग जोर शोर से तैयारियों में लगा हुआ है। सभी जिलों में ईवीएम की थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं मतगणना के दिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जिलों में अतिरिक्त कंपनिंयों को भेजा जा रहा है। 3 दिसंबर को होने वाली काउंटिंग के दिन शहरों में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बनाए रखने के लिए एसएएफ की 80 अतिरिक्त कंपनियां अलग-अलग जिलों में भेजी जाएंगी। इसके अलावा रिजर्व फोर्स को भी तैनात किया जाएगा।
पैरामिलिट्री फोर्स के हवाले स्ट्रांग रूम की सुरक्षा
चुनाव आयोग ने प्रदेश भर में जिला मुख्यालय स्तर पर रखी ईवीएम की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। पहली लेयर में राउंड द क्लॉक सुरक्षा के लिए सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स की 30 कंपनियों की तैनाती की गई है। इसमें इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, भिंंड, मुरैना, बालाघाट, डिंडौरी और मंडला जिलों में एक-एक कंपनी तैनात है। इसके अलावा बाकी जिलों में आधी आधी कंपनी यानी 40-40 जवान तैनात किए गए हैं। इसके बाद दूसरी लेयर में एसएएफ और तीसरी लेयर में जिला पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी 24 घंटे निगरानी की जा रही है।
मतगणना के दिन रहेंगे खास इंतजाम
तीन दिसंबर को मतगणना के दिन अधिकृत व्यक्ति ही पहचान पत्र के साथ मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए पात्र होगा। अन्य किसी व्यक्ति को मतगणना स्थल में प्रवेश की पात्रता नहीं होगी। मतगणना स्थल के आसपास किसी भी प्रकार की भीड़ को एकत्रित होने की इजाजत नहीं होगी। सुरक्षाकर्मियों को मतगणना स्थल के आसपास असामाजिक तत्वों पर नजर रखने को कहा गया है। इसके अलावा शहर के प्रमुख बाजारों में भी कानून व्यवस्था को बनाए रखने भीड़ भाड़ वाली जगह पर जवान तैनात किए जाएंगे, ताकि किसी भी प्रकार से माहौल खराब करने वालों की कोशिशों को विफल किया जा सके।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP Elections 2023: दिग्विजय सिंह समेत 60 पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज, खजुराहो थाने के सामने प्रदर्शन का मामला

MP Elections 2023(Chhatarpur): मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत 60 लोगों के खिलाफ खजुराहो थाने के सामने धरना प्रदर्शन के मामले में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। छतरपुर एएसपी विक्रम सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि “अपर कलेक्टर छतरपुर का प्रतिवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमें उल्लेख था कि जिले में आचार संहिता प्रभावी होने के बावजूद कुछ लोगों ने बिना अनुमति थाना खजुराहो परिसर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इसमें 2 नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी भी शामिल हैं।”
बीजेपी प्रत्याशी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिया था धरना
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस पार्षद सलमान खान की मौत के बाद उनके परिजनों से शनिवार 18 नवंबर को मुलाकात की थी। इसके बाद दिग्विजय सिंह राजनगर, छतरपुर और महाराजपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशियों और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ वहीं धरने पर बैठ गए थे। उन्होंने हत्या के केस में आरोपी अरविंद पटेरिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खजुराहो थाना परिसर में भी विरोध प्रदर्शन किया था। हालांकि बाद में रविवार 19 नवंबर को दिग्विजय सिंह ने धरना समाप्त कर दिया था।
ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आई एक ख़बर से हड़कंप, 10 से 12 दिसंबर के बीच चलेगा अभियान

MP News(Bhopal): मध्यप्रदेश के 16 जिलों में 10 से 12 दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान के अतिरिक्त चरण में 0-5 साल तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी जाएगी। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो के केस मिलने के बाद एनएचएम मुख्यालय में हुई राज्य टास्क फोर्स की बैठक में ये फैसला लिया गया। बैठक में महिला-बाल विकास, स्कूल शिक्षा, नगरीय प्रशासन, वन, पंचायत, आदिम जाति कल्याण, आयुष, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों और डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, यूएनडीपी और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इन जिलों में दी जाएगी खुराक
प्रदेश के खरगौन, इंदौर, भोपाल, विदिशा, दतिया, ग्वालियर, भिंड, श्योपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, नरसिंहपुर, मंदसौर, नीमच, सतना, टीकमगढ़ और निवाड़ी में पल्स पोलियो अभियान का अतिरिक्त चरण संचालित होगा। इन जिलों में पोलियो दवाई पिलाने के लिए स्थानीय बूथ के साथ-साथ माइग्रेटरी पापुलेशन को कवर करने के लिए मोबाइल टीम भी गठित की जायेगी।