Connect with us

ख़बर दुनिया

Modi France Visit: पीएम मोदी ने मैक्रों को गिफ्ट किया चंदन का सितार, फर्स्ट लेडी को दिया ये खास तोहफा

Published

on

Modi France Visit: PM Modi gifted sandalwood star to Macron

Modi France Visit: प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय फ्रांस दौरे को खत्म कर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी का फ्रांस का दौरा कई उपलब्धियों वाला रहा। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने मेक्रों को रिटर्न गिफ्ट में शुद्ध चंदन की लकड़ी से बनी सितार की प्रतिकृति भेंट की। प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस की फर्स्ट लेडी ब्रिजेट मैक्रों को चंदन की लकड़ी से बने खास डिब्बे में पोचमपल्ली इकत तोहफे में दी। ये तेलंगाना की पारंपरिक साड़ी होती है।

फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न को प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मार्बल इनले वर्क टेबल’ गिफ्ट की। यह राजस्थान के मकराना शहर में पाए जाने वाले उच्च क्वालटी के संगमरमर से बनाई जाती है। पीएम मोदी ने फ्रेंच नेशनल असेंबली के अध्यक्ष येल ब्रॉन-पिवेट को हाथ से बुना हुआ सिल्क कश्मीरी कालीन भेंट किया। वहीं फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर को ‘चंदन की हाथ से बनी हाथी अंबावारी’ उपहार में दी। हाथी की यह मूर्ति शुद्ध चंदन की लकड़ी से बनी है।

प्रधानमंत्री मोदी को मिले ये रिटर्न गिफ्ट

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मेक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी को 1916 में खींची गई एक फोटो की फ्रेम की गई प्रतिकृति भेंट की। इस प्रतिकृति में पेरिस का एक शख्स सिख सैन्य अधिकारी को फूल भेंट करता दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री मोदी को 11वीं सदी की ‘शारलेमैन चैसमेन’ की प्रतिकृति भी गिफ्ट दी गई है और 1913 से 1927 के बीच पब्लिश मार्सल प्राउस्ट के नोबेल ‘आ ला रिसर्च ड्यू टेंम्प्स पर्दू’ के अंक भी भेंट किए गए। इस नोबेल को 20वीं सदी की शुरुआत की फ्रांसीसी साहित्य की सर्वोत्कृष्ट कृतियों में गिना जाता है।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement

ख़बर दुनिया

Brics Summit: कजान में करीब 5 साल बाद मिले मोदी-जिनपिंग, पीएम मोदी बोले- सीमा पर शांति हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए

Published

on

Brics Summit: Modi-Jinping met in Kazan after almost 5 years, PM Modi said - peace on the border should be our priority

Brics Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच रूस के कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर करीब 5 साल बाद द्विपक्षीय वार्ता हुई। दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने के बाद कहा कि अच्छे संबंधों के लिए पारस्परिक सम्मान जरूरी है।  उन्होंने कहा कि विश्व शांति और स्थिरता के लिए हमारा साथ जरूरी है। 5 साल बाद हमारी औपचारिक वार्ता हुई है। हम एलएसी पर शांति समझौते की पहल का स्वागत करते हैं।

वहीं द्विपक्षीय बैठक के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, “…दोनों पक्षों के लिए अधिक संचार और सहयोग करना, हमारे मतभेदों और असहमतियों को ठीक से संभालना व एक-दूसरे की विकास आकांक्षाओं को पूरा करना महत्वपूर्ण है।” जिनपिंग ने कहा कि भारत और चीन को अपने संबंधों को सामान्य बनाए रखने के लिए एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करना चाहिए। तभी दोनों देश अपने विकास के टार्गेट को पूरा कर पाएंगे।

पेट्रोलिंग समझौते का स्वागत किया

प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की वार्ता के बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि दोनों नेताओं की 5 साल बाद बातचीत हुई है। दोनों देशों के नेताओं ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर पेट्रोलिंग समझौते का स्वागत किया है।विदेश सचिव ने कहा कि दोनों देशों के बीच मुद्दों को सुलझाने के लिए स्पेशल रिप्रिजेंटेटिव नियुक्त किए गए है। भारत की तरफ से एनएसए अजीत डोभाल और चीन की तरफ से विदेशमंत्री वांग यी होंगे। ये दोनों जल्द ही औपचारिक बैठक करेंगे।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Israel: आईडीएफ के हमले में मारा गया हमास चीफ याह्या सिनवार, रुटीन स्ट्राइक में किया ढेर

Published

on

Israel: गाजा में इजराइल डिफेंस फोर्स ने एक ऑपरेशन में हमास चीफ याह्या सिनवार को मार गिराया है। इजराइल डिफेंस फोर्स ने सिनवार की मौत की पुष्टि कर दी है। इससे सिनवार के शव की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिन्हें देखकर लगता है कि मारा गया शख्स याह्या सिनवार ही है। आईडीएफ और इस्राइल सिक्योरिटी एजेंसी (आईएसए) ने जांच के बाद याह्या सिनवार के मारे जाने की पुष्टि कर दी है। इससे पहले भी सिनवार को मारने के लिए इजराइल ने कई कोशिशें की थी। हालांकि उसे नाकामयाबी ही हाथ लगी थी। अब याह्या सिनवार की मौत के बाद हमास की टॉप लीडरशिप का करीब-करीब खात्मा हो गया है।

इजराइल ने कुछ हफ्ते पहले लेबनान में एयर स्ट्राइक के जरिए हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्लाह को मार गिराया था। इससे पहले हमास की राजनीतिक शाखा के प्रमुख इस्माइल हानिये की ईरान में एक हमले में हत्या कर दी थी। तेहरान और हमास ने इस हमले के लिए इजराइल को दोषी ठहराया था। हालांकि, इजराइल ने इस आरोप को न तो स्वीकार किया और न ही इनकार किया। हानिये की हत्या के बाद सिनवार को हमास की राजनीतिक शाखा का प्रमुख बनाया गया था। सिनवार को इजराइल पर सात अक्बटूर के हमलों का मास्टरमाइंड माना जाना जाता है।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं का उत्पीड़न जारी, दुर्गा पूजा पंडालों पर हुए 35 हमले

Published

on

Bangladesh: Harassment of Hindus continues in Bangladesh, 35 attacks on Durga Puja pandals

Bangladesh: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले की घटनाएं पहले की अपेक्षा कई गुना बढ़ गई हैं। हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोग शांति से दुर्गा पूजा उत्सव भी नहीं मना पाए। दुर्गा पूजा पंडालों को कट्टरपंथियों द्वारा निशाना बनाने की 35 घटनाएं हुईं। एक दिन पहले ही बांग्लादेश के प्रसिद्ध जेशोरेश्वरी मंदिर में मां काली का मुकुट चोरी होने की घटना घटी। यह मुकुट प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2021 में बांग्लादेश दौरे पर मां काली की प्रतिमा को भेंट किया था। भारत ने इस घटना पर सख्त रुख दिखाया है। ढाका में भारतीय उच्चायोग ने बयान जारी करते हुए इस पर चिंता जताई है। उच्चायोग ने मुकुट को बरामद करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

दुर्गा पूजा पंडाल में घुसकर कट्टरपंथियों ने गाया इस्लामी गीत

गुरुवार 10 अक्टूबर को ढाका से लगभग 250 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में चटगांव के जत्रा मोहन सेन हॉल में दुर्गा पूजा मंडप के मंच पर आधा दर्जन मुल्लों ने इस्लामी क्रांति का आह्वान करते हुए एक गीत गाया, जिससे व्यापक आक्रोश फैल गया। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर खूब चर्चा हुई और बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की गई। इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता

बांग्लादेश में काली मंदिर से मुकुट चोरी होने की घटना और दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि मंदिरों और देवताओं को अपवित्र करने की घटनाएं निंदनीय हैं। बांग्लादेश सरकार हिंदुओं, अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर दुनिया

Israel: ईरान ने इजराइल पर किया बड़ा हमला, 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं

Published

on

Israel: Iran launched a major attack on Israel, fired more than 100 missiles

Iran Israel Conflict: ईरान ने इजराइल पर बड़ा मिसाइल हमला शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार ईरान ने इजराइल पर 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं हैं। इजराइली सेना के मुताबिक, कुछ समय पहले ईरान से इजराइल की ओर मिसाइलें दागी गई थीं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है ईरान ने इजराइल पर 400 मिसाइलें दागी हैं। आईडीएफ के अनुसार देश में कई जगहों पर चेतावनी के सायरन बज रहे हैं, उसने नागरिकों को सतर्क रहने और होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का ठीक से पालन करने का निर्देश दिया है। आईडीएफ ने साथ ही कहा कि इजराइल के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और करेगा।

सोशल मीडिया पर हमले की कुछ तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि इजरायली मिसाइल से उसे इंटरसेप्ट किया जा रहा है और ईरानी अटैक को हवा में ही बेअसर किया जा रहा है। वहीं इससे पहले अमेरिका ने दावा किया था कि ईरान ने इजराइल पर हमले की तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर अमेरिका ने ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी।

इजराइल पर हमले के बाद ईरान का बयान

बैलिस्टिक मिसाइलों से इजराइल पर हमले के बाद ईरान की तरफ से बयान जारी किया गया है। ईरान की सरकारी मीडिया के हवाले से बताया जा रहा है कि ईरान ने चेतावनी दी है कि अगर इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की तो, तेहरान की प्रतिक्रिया “अधिक विनाशकारी होगी।बताया जा रहा है कि ईरान की मिसाइलें और शार्पनेल डेड सी, देश के दक्षिण इलाके और तेल अवीव के आसपास शेरोन क्षेत्र में गिरी हैं। लेकिन किसी हताहत की जानकारी नहीं है।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Thailand: थाईलैंड में स्कूल बस में लगी आग, 25 की मौत, फील्ड ट्रिप पर जा रहे थे छात्र

Published

on

Thailand: School bus catches fire in Thailand, 25 dead, students were going on field trip

Thailand School Bus Fire:थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के बाहरी इलाके में एक स्कूल बस में आग लग जाने से कम से कम 25 की मौत हो गई है, वहीं 16 लोग घायल हुए हैं। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, बस में 44 लोग सवार थे। हादसे का शिकार हुई बस छात्रों और शिक्षकों को लेकर फील्ड ट्रिप पर जा रही थी। फिलहाल अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि बस में आग कैसे लगी। हालांकि मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस का टायर फटने की वजह से आग लगी। रॉयटर्स के मुताबिक हादसा बैंकॉक के खू खोट इलाके में मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुआ।

स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया है कि हादसा बहुत भयावह था और दूर तक आग की लपटे दिख रही थीं। ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि बस गैस पर चल रही थी और दुर्घटना के कारण उसके ईंधन टैंक में आग लगना हो सकता है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। बस में 3 से लेकर 15 साल की उम्र तक के बच्चे मौजूद थे। इसके अलावा इनके साथ 5 टीचर भी सवार थे। BBC के मुताबिक, बस का ड्राइवर फरार है और उसे ढूंढने की कोशिश की जा रही है।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: Blast while fitting oxygen cylinder to a patient, 5 killed, many buried under debris UP News: Blast while fitting oxygen cylinder to a patient, 5 killed, many buried under debris
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

UP News: मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने के दौरान ब्लास्ट, 6 लोगों की मौत

Bulandshahr: उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। हॉस्पिटल से सोमवार शाम को ही डिस्चार्ज होकर घर पहुंची...

Bahraich Violence: The lane of stone pelters will be widened, PWD notices pasted to remove illegal constructions on the road Bahraich Violence: The lane of stone pelters will be widened, PWD notices pasted to remove illegal constructions on the road
ख़बर उत्तर प्रदेश5 days ago

Bahraich Violence: पत्थरबाजों की गली होगी चौड़ी, सड़क पर किए अवैध निर्माण हटाने PWD ने नोटिस किए चस्पा

Bahraich Violence: उत्तरप्रदेश के महसी तहसील क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर दूसरे समुदाय के द्वारा...

Bahraich Violence: Encounter of two accused involved in the murder of Ram Gopal Mishra, total five accused arrested Bahraich Violence: Encounter of two accused involved in the murder of Ram Gopal Mishra, total five accused arrested
ख़बर उत्तर प्रदेश6 days ago

Bahraich Violence: रामगोपाल मिश्रा की हत्या में शामिल दो आरोपियों का एनकाउंटर, कुल पांच आरोपी गिरफ्तार

Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुई हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों में से 2...

UP By Election 2024: Voting on nine assembly seats of UP except Milkipur seat on November 13, results on 23 UP By Election 2024: Voting on nine assembly seats of UP except Milkipur seat on November 13, results on 23
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP By Election 2024: मिल्कीपुर सीट छोड़ यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान, 23 को नतीजे

UP By Election 2024: चुनाव आयोग ने आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के साथ 2 लोकसभा और 48 विधानसभा सीटों...

UP News: Stone pelting during idol immersion in Bahraich, youth shot, tension in the area UP News: Stone pelting during idol immersion in Bahraich, youth shot, tension in the area
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी, युवक को मारी गोली, इलाके में तनाव

Bahraich:उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले की महसी तहसील के महराजगंज कस्बे में रविवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर...

Chhattisgarh: Chief Minister Sai announced bumper bonus for electricity workers, distributed appointment letters to 375 junior engineers
ख़बर छत्तीसगढ़34 mins ago

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री साय ने बिजली कर्मियों के लिए की बंपर बोनस की घोषणा, 375 कनिष्ठ यंत्रियों को बांटे नियुक्ति पत्र

Brics Summit: Modi-Jinping met in Kazan after almost 5 years, PM Modi said - peace on the border should be our priority
ख़बर दुनिया2 hours ago

Brics Summit: कजान में करीब 5 साल बाद मिले मोदी-जिनपिंग, पीएम मोदी बोले- सीमा पर शांति हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए

Agri Carnival-2024: Contribution of farmers is important in making developed India: Chief Minister Sai
ख़बर छत्तीसगढ़2 hours ago

Agri Carnival-2024: विकसित भारत बनाने में किसानों का योगदान महत्वपूर्ण: मुख्यमंत्री साय

MP News: 7 IPS transferred in the state at midnight, Santosh Singh made Indore Commissioner, Rakesh Gupta OSD CM
ख़बर मध्यप्रदेश12 hours ago

MP News: प्रदेश में आधी रात 7 IPS के तबादले, संतोष सिंह इंदौर कमिश्नर, राकेश गुप्ता OSD सीएम बनाए गए, 3 जिलों को मिले नए SP

BRICS Summit: Bilateral meeting to be held between Modi and Xi Jinping tomorrow, formal meeting to be held after 5 years
ख़बर मध्यप्रदेश22 hours ago

BRICS Summit: मोदी और शी जिनपिंग के बीच बुधवार को होगी द्विपक्षीय बैठक, 5 साल बाद होगी औपचारिक मुलाकात

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending