Connect with us

Film Studio

Stree 2: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धड़ाधड़ छाप रही नोट, साल की पहली 300 करोड़ी फिल्म बनी ‘स्त्री-2’

Published

on

Stree 2: The film is doing well at the box office, 'Stree 2' becomes the first Rs 300 crore film of the year

Stree 2 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार दर्शकों को खींचने में कामयाब हो रही है। फिल्म के कलेक्शन गुजरते दिन के साथ कमजोर नहीं पड़े हैं। अब फिल्म के नाम एक नया रिकॉर्ड जुड़ गया है। 8 दिनों के कलेक्शन के साथ श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ‘स्त्री 2’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर आठवें दिन के कलेक्शन के साथ ‘स्त्री 2’ ने 300 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है।

घरेलू बॉक्स ऑफिस ‘स्त्री 2’ ने एक हफ्ते में कुल 289 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसी के साथ फिल्म ने राम चरण की फिल्म ‘आआरआर’ के लाइफटाइम कलेक्शन (हिंदी वर्जन) को शिकस्त दे दी थी। अब ‘स्त्री 2’ के आठवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं और सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने अभी तक 10.44 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं।

‘स्त्री 2’ ने भारत में अब तक कुल 299.44 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसी के साथ ये साल 2024 की पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म बन गई है जो 300 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी है। इसके अलावा श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

Continue Reading
Advertisement

Film Studio

Shefali Jariwala: मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन, ‘कांटा लगा’ गाने से हुईं थीं फेमस

Published

on

Shefali Jariwala: Model and actress Shefali Jariwala passed away, she became famous with the song 'Kaanta Laga'

Mumbai:रीमेक सॉन्ग ‘कांटा लगा’ से मशहूर हुईं मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक,शुक्रवार रात अचानक रात 11 बजे के आस-पास उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। उनके पति पराग त्यागी उन्हें नजदीक के एक मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल उनके परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार 27 जून की रात 11 बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिससे उनकी मौत हो गई।

शेफाली जरीवाला मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला इलाके में रहती थीं। फिलहाल मुंबई पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। शेफाली जरीवाला के घर पर फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। वहीं, अंबोली पुलिस स्टेशन में घर की मेड और कुक से पूछताछ की गई है। परिजनों के भी बयान लिए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, शेफाली को उनके पति पराग त्यागी, के साथ तीन अन्य लोग बेहोशी की हालत में शुक्रवार रात अंधेरी स्थित बेलेव्यू अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बता दें, शेफाली जरीवाला ने अपने करियर की शुरुआत 19 साल की उम्र में म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से की थी, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। इस गाने में उनके बोल्ड अंदाज और डांसिंग स्टाइल ने लोगों का ध्यान खींचा था। शेफाली ने कई डांस रियलिटी शोज में हिस्सा लिया। उन्होंने चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 13 में भी हिस्सा लिया। इसके अलावा शेफाली ने नच बलिए समेत कई रियलिटी शोज में हिस्सा लिया था। वे अपने डांस को लेकर भी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय रहीं।

Continue Reading

Film Studio

Housefull 5 Trailer: कॉमेडी-एंटरटेनमेंट का फुल डोज लेकर आ रही है ‘हाउसफुल-5’, फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

Published

on

Housefull 5 Trailer: 'Housefull-5' is coming with a full dose of comedy-entertainment, the trailer of the film is released

Housefull 5 Trailer: बॉलीवुड की सबसे हिट कॉमेडी-एंटरटेनमेंट फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की अगली फिल्म ‘हाउसफुल-5’ एक बार फिर से दर्शकों को लोटपोट करने के लिए तैयार है। ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे देखकर फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। फिल्म में एक बार फिर से अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की तिकड़ी धमाल मचाने को तैयार है। साथ ही इस बार कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए कई नए चेहरे भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा नजर आ रही हैं।

 

फिल्म ‘हाउसफुल-5’ को प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला ने किया है और इसका डायरेक्शन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं। इस फिल्म को अगले महीने 6 जून को रिलीज किया जाएगा। फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो यह शुरू से लेकर आखिर तक पूरी तरह से एंटरटेनमेंट से भरा हुआ है। ट्रेलर में कॉमिक टाइमिंग, रंगीन लोकेशंस और फुल ऑन मसाला देखने को मिला है।

Continue Reading

Film Studio

Mukul Dev Death: बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन, शाम 5 बजे दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार

Published

on

Mukul Dev Death: Bollywood actor Mukul Dev dies at the age of 54, last rites will be held in Delhi at 5 pm

Mukul Dev Passes Away: बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट जगत के लिए शनिवार सुबह एक दुखद खबर सामने आई है। एक्टर मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। आज शाम पांच बजे उनका अंतिम संस्कार दयानंद मुक्ति धाम दिल्ली में किया जाएगा। अभिनेता मुकुल देव पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। हालांकि उनके निधन की वजह अब तक सामने नहीं आई है। मुकुल देव हिंदी, पंजाबी और साउथ फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन जगत में भी सक्रिय थे। उनको हाल फिलहाल की फिल्मों ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर… राजकुमार’, ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जाना जाता है।

शाम पांच बजे दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार

मुकुल के बड़े भाई राहुल देव ने उनके अंतिम संस्कार की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। इसके साथ राहुल देव ने लिखा, “हमें आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारे भाई मुकुल देव का कल रात नई दिल्ली में निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी बेटी सिया देव हैं। उनके भाई-बहन रश्मि कौशल, राहुल देव और उनके भतीजे सिद्धांत देव उन्हें बहुत याद करेंगे। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे होगा।”

Continue Reading

Film Studio

Raid 2 Trailer: अमर पटनायक की फिर हुई वापसी, रेड-2 का ट्रेलर रिलीज, 1 मई को रिलीज होगी फिल्म

Published

on

Raid 2 Trailer: Amar Patnaik returns again, Raid-2 trailer released, film will be released on May 1

feaRaid 2 Trailer: अजय देवगन एक बार फिर ‘अमय पटनायक’ के सुपरहिट किरदार में वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें वो रितेश देशमुख के किरदार दादा मनोहर भाई के घर पर रेड डालते नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर काफी दमदार है। इसमें साफ पता चल रहा है कि अजय देवगन एक बार फिर अपने धांसू अंदाज में नजर आएंगे। रितेश देशमुख का किरदार भी दमदार नजर आ रहा है। फिल्म में अजय और रितेश के अलावा अमित सियाल, वाणी कपूर और सुप्रिया पाठक भी अहम रोल निभाती नजर आएंगी। डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज होगी।

Continue Reading

Film Studio

Manoj Kumar: पंचतत्व में विलीन हुए मनोज कुमार, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

Published

on

Manoj Kumar: Manoj Kumar merged into the five elements, final farewell given with state honors

Manoj Kumar Last Rites: भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर मनोज कुमार का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर मुंबई के जुहू स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर लाया गया था। जहां 21 तोपों की सलामी के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। बेटे कुणाल गोस्वामी ने उनको मुखाग्नि दी।

बॉलीवुड के लीजेंड कलाकार को उनके आखिरी सफर पर विदाई देने के लिए अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, प्रेम चोपड़ा, रंजीत, सलीम खान, सुभाष घई, रजा मुराद, अनु मलिक समेत कई फिल्मी हस्तियां पहुंची। बता दें कि शुक्रवार 4 अप्रैल को सुबह करीब 3:30 बजे 87 साल की उम्र में मनोज कुमार का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया था।

Continue Reading

Advertisment

ख़बर उत्तर प्रदेश

Ujjain: After the formation of Mahakal Lok, the treasure of Baba Mahakal increased four times, the number of devotees increased three to four times
ख़बर मध्यप्रदेश17 hours ago

Ujjain: महाकाल लोक बनने के बाद चार गुना बढ़ गया बाबा महाकाल का खजाना, तीन से चार गुना हुई भक्तों की संख्या

UP News: The way is cleared for the merger of primary schools, the High Court dismissed the petitions challenging the order
ख़बर यूपी / बिहार18 hours ago

UP News: प्राथमिक स्कूलों के विलय का रास्ता साफ, आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाएं हाईकोर्ट ने खारिज कीं

Naxal Encounter: Naxal Kanna, carrying a bounty of Rs 8 lakh, killed in Bijapur, Chief Minister congratulates security forces
ख़बर छत्तीसगढ़18 hours ago

Naxal Encounter: बीजापुर में 8 लाख का इनामी नक्सली कन्ना ढेर, मुख्यमंत्री ने सुरक्षाबलों को दी बधाई

Khandwa: Devotee found mutton pieces in tomato sev at Dhaba, Muslim operator running Dhaba under Hindu name arrested
ख़बर मध्यप्रदेश1 day ago

Khandwa: श्रद्धालु को ढाबे में सेव टमाटर में मिले मटन के पीस, हिंदू नाम से ढाबा चला रहा मुस्लिम संचालक गिरफ्तार

IND vs ENG: India beat England by 336 runs in Birmingham Test, five-match series tied 1-1
खेल खिलाड़ी2 days ago

IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराया, पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending