ख़बर उत्तर प्रदेश
Bahraich Violence: रामगोपाल मिश्रा की हत्या में शामिल दो आरोपियों का एनकाउंटर, कुल पांच आरोपी गिरफ्तार
Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुई हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों में से 2 आरोपियों सरफराज और तालिब का नेपाल बॉर्डर पर एनकाउंटर हुआ है। दोनों आरोपियों को पुलिस के साथ मुठभेड़ में पैर में गोली लगी है। जबकि तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी राजा उर्फ साहिर की गिरफ्तारी बुधवार को चुकी है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। एक दिन पहले ही आरोपी सरफराज की गोली चलाते हुए तस्वीर सामने आई थी।
बहराइच एसी वृंदा शुक्ला का कहना है कि मामले में गिरफ्तार आरोपियों सरफराज और मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किए गए हथियार की रिकवरी के लिए नानपारा कोतवाली क्षेत्र में हांडा बसेहरी नहर के पास आरोपियों को ले जाया गया। तो आरोपियों ने पुलिस पर छुपाए गए हथियारों से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों को गोली लगी है। पुलिस ने सरफराज के भाई फहीम, पिता अब्दुल हमीद और मोहम्मद अफजल को भी पकड़ा है।
आपको बता दें कि बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी रामगोपाल मिश्रा बीते रविवार की शाम करीब 6 बजे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले जुलूस में शामिल था। ये जुलूस जब महराजगंज कस्बे में समुदाय विशेष के मोहल्ले से गुजर रहा था, तभी दो पक्षों में कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने पर दूसरे समुदाय की तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिसमें प्रतिमाएं भी खण्डित हो गई। इसी दौरान एक युवक एक घर की छत पर चढ़ गया और हरा झंडा हटाकर भगवा झंडा फहराने लगा। तभी दूसरे पक्ष ने उसे घर में खींचकर गोली मारकर हत्या कर दी।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: पत्नी और तीन बच्चों की हत्या, कातिल पति ने भी की खुदकुशी, तांत्रिक के आदेश पर वारदात
Varanasi:वाराणसी में एक शराब कारोबारी के अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या के मामले में पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और राजेंद्र के घर गई तो नीतू अपने तीनों बच्चों के साथ खून से लथपथ मृत पड़ी थी। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। वहीं, राजेंद्र घटना को अंजाम देने के बाद घर से फरार हो गया। वारदात के कुछ घंटों बाद राजेंद्र का शव मीरापुर लठिया स्थित अर्धनिर्मित एक मकान में मिला है।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि राजेंद्र किसी तांत्रिक के संपर्क में था। वह देसी शराब ठेका का संचालन करता था। बताया जा रहा है कि कारोबार में फायदे के लिए उसने किसी तांत्रिक से संपर्क किया। जिसने राजेंद्र से कहा कि उसकी पत्नी और बच्चे उसकी प्रगति की राह में बाधक हैं। इसी वजह से राजेंद्र ने पत्नी और बच्चों की हत्या की है। पुलिस ने तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी है।
राजेंद्र गुप्ता अपराधी किस्म का व्यक्ति था और हत्या के मामलों में पहले भी जेल में रह चुका है। उसके घर के आसपास के लोगों ने बताया कि 20 वर्ष पहले भी आरोपी राजेंद्र कई हत्याएं कर चुका है। वह जेल में सजा काटकर आया है। मृतका नीतू उसकी दूसरी पत्नी थी। भेलूपुर पुलिस आरोपी राजेंद्र गुप्ता का और इतिहास खंगाल रही है। यह भी पता किया जा रहा है कि वह तांत्रिक कौन था जिससे राजेंद्र मिलता-जुलता था।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: योगी कैबिनेट ने ग्रेच्युटी भुगतान नियमों में बदलाव को दी मंजूरी, शिक्षकों की तबादला नीति भी बदली
Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने सोमवार को कई अहम फैसले लिए। इसमें सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए फैसला किया है कि अब पांच साल की न्यूनतम सेवा की जगह सिर्फ 3 साल की सेवा के बाद तबादले का अवसर मिल सकेगा। कैबिनेट ने सोमवार को इसके लिए उत्तर प्रदेश सहायता प्राप्त महाविद्यालय अध्यापक स्थानांतरण नियमावली 2024 को मंजूरी दी है। शिक्षक अपने तबादले के लिए कॉलेज के प्रबंधतंत्र और विश्वविद्यालय के अनुमोदन के साथ तबादले का आवेदन कर सकेंगे। इसे निदेशक उच्च शिक्षा को देना होगा।
फैसले की जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि नई उच्चतर सेवा नियमावली 2024 के अनुसार प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में कार्यरत शिक्षक जो नियमित आधार पर नियुक्त और स्थायी हैं। अब केवल तीन साल की सेवा के बाद अपने तबादले का आवेदन कर सकेंगे। नई नियमावली में यह प्रावधान किया गया है कि शिक्षक अपने पूरे सेवाकाल में सिर्फ एक बार तबादले के हकदार होंगे। इस निर्णय से घर से दूर सेवा दे रही महिला व अन्य शिक्षकों को काफी राहत मिलेगी। बता दें कि प्रदेश के लगभग 331 एडेड महाविद्यालयों में लगभग 10 हजार शिक्षक कार्यरत हैं। जो लंबे समय से तबादला नीति में संशोधन की मांग कर रहे थे।
ग्रेच्युटी भुगतान नियमों में बदलाव को मंजूरी
सोमवार को कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि ग्रेच्युटी को लेकर बड़ी राहत दी गई है। अभी तक कोई सरकारी कर्मचारी यदि अपने पीछे कोई वारिस या नामिनी नहीं छोड़ जाता है, तो उसका पैसा सरकार के खाते में चला जाता रहा है। लेकिन अब अगर कोई उत्तराधिकारी होने का दावा करता है, तो उसे सक्षम न्यायालय से आदेश या उत्तराधिकार प्रमाण पत्र (सक्सेशन सर्टिफ़िकेट) लाना होगा तो ग्रेच्युटी का पैसा दे दिया जाएगा। इस फैसले से हजारों की संख्या में लावारिस धनराशि को उनका वारिस मिल जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश रिटायरमेंट बेनिफिट्स रूल्स 1961 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
योगी कैबिनेट के अन्य महत्वपूर्ण फैसले
1.मुख्यमंत्री बाल आश्रय योजना के तहत लखनऊ समेत प्रदेश के 10 शहरों में 10 बाल संरक्षण गृह खुलेंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इन संरक्षण गृहों के निर्माण पर खर्च होने वाली राशि में 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार द्वारा मिशन वात्सल्य योजना के तहत प्राप्त होगी, जबकि शेष धनराशि राज्य सरकार देगी।
2.किसी दूसरे राज्य में नियमानुसार पंजीकृत सोसाइटी, न्यास, कंपनियां भी उत्तर प्रदेश में निजी विश्वविद्यालय स्थापित कर सकेंगी। इसके लिए कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम 2019 में संशोधन को भी मंजूरी दे दी है।
3.कैबिनेट ने धान खरीद के लिए उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव फेडरेशन (पीसीएफ) और उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन (पीसीयू) को राष्ट्रीयकृत बैंक से अल्पकालिक ऋण लेने के लिए शासकीय गारंटी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: 10 माह पहले हुई थी बेटे की शादी, मां ने ही करा दी अपने बेटे-बहू की हत्या
Agra: उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के थाना अछनेरा क्षेत्र के रहने वाले एक नवदंपति की हत्या राजस्थान के करौली में छोटी दिवाली (30 अक्टूबर) पर कर दी गई थी। करौली पुलिस ने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि मृतक विकास सिसौदिया और उनकी पत्नी दीक्षा की हत्या की साजिश विकास की मां ने ही रची थी। दोहरे हत्याकांड को विकास के मामा और उसके ड्राइवर ने अंजाम दिया। दरअसल विकास की मां ललिता उर्फ लालो ने अपने बहू-बेटे के चाल-चलन से परेशान होकर अपने भाई की मदद से दोनों की हत्या कराई। पुलिस ने विकास की मां ललिता, मामा रामबरन, चालक चमन खान को गिरफ्तार किया है।
10 माह पहले ही हुई थी विकास-दीक्षा की शादी
घटना का खुलासा करते हुए एसपी करौली बृजेंद्र ज्योति उपाध्याय ने बताया, कि करौली जिले के मासलपुर थाना क्षेत्र में गांव भोजपुर के पास कार में 30 अक्टूबर की सुबह अछनेरा के गांव सांथा निवासी विकास सिसौदिया और उनकी पत्नी दीक्षा की कार में गोली मारकर हत्या की गई थी। विकास-दीक्षा की शादी 10 माह पहले ही हुई थी। दोनों करौली माता का दर्शन करने के लिए अपने मामा रामबरन (निवासी सैपऊ के गांव ईंटकी) की कार मांगकर ले गए थे। कार में विकास का शव ड्राइविंग सीट व उनकी पत्नी का शव पिछली सीट पर मिला था।
मामा के ड्राइवर ने खोला राज
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान पति-पत्नी के साथ एक और युवक दिखाई दिया था। उसकी पहचान गांव ईंटकी (धौलपुर) निवासी चमन खान के रूप में हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि चमन तीन-चार दिन से उनके घर ही रह रहा था। विकास को कार चलाना सिखा रहा था। कार विकास के मामा रामबरन (ईंटकी, धौलपुर) की है। करौली पुलिस ने चमन से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने और विकास के मामा रामबरन ने मिलकर हत्या की।
बेटे-बहू के बिगड़े चाल-चलन के चलते मां ने कराई हत्या
पुलिस पूछताछ में विकास की मां ललिता उर्फ लालो को अपने किए का कोई पछतावा नहीं दिखा। कातिल मां ललिता ने पुलिस को बताया कि 10 माह पहले धूमधाम से बेटे विकास की शादी की थी। लेकिन बेटे का पहले से ही एक लड़की से अफेयर था। उसका चक्कर छुड़ाने के लिए जैसे-तैसे एक लड़की से शादी करवाई, पर बहू दीक्षा तो बेटे से भी एक कदम आगे निकली। उसके भी विवाहेत्तर संबंध चल रहे थे। पता चलने पर उसने दोनों को समझाया, लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं थे। अगर बेटे-बहू की करतूतों की ख़बर गांव में फैल जाती, तो वो कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहती। समाज में भी बातें फैलने लगी थीं। इससे दूसरे बच्चों की शादियां नहीं हो पातीं।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: मधुमक्खियों के हमले में भाजपा नेता के इकलौते बेटे की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के गांव करौंदा चौधर में मधुमक्खियों के हमले में भाजपा नेता नरेंद्र त्यागी के इकलौते बेटे विकास त्यागी की मौत हो गई। जबकि मधुमक्खियों ने उनकी पत्नी अनीता त्यागी को बुरी तरह घायल कर दिया। दिवाली के दिन घर का चिराग बुझ जाने से त्यागी परिवार गहरे सदमे में है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली देहात के करौंदा चौधर निवासी भाजपा नेता नरेंद्र त्यागी का इकलौता बेटा विकास त्यागी उर्फ विक्की (38) अपनी मां अनीता त्यागी के साथ दिवाली पर मंदिर में दीये रखने गया था। इसी दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने दोनों पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए आए और दोनों को इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए।
दोनों की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उन्हें पीएचसी ले जाने को कहा, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बिजनौर रेफर कर दिया। विकास त्यागी उर्फ विक्की की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि उसकी मां अनीता त्यागी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। नरेंद्र त्यागी भाजपा नेता हैं। विकास त्यागी के दो बेटे हैं। विकास की मौत से परिवार में गम का माहौल है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Ayodhya: दीपोत्सव में अयोध्या में बने दो गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड, 28 लाख दीपों से जगमग हुई अयोध्या
Ayodhya Deepotsav: प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव के मौके पर दो रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज हुए। इसमें पहला रिकॉर्ड सबसे अधिक लोगों के आरती करने का, जबकि दूसरा सबसे ज्यादा दीप जलाने का। सरयू नदी के किनारे एक साथ एक हजार 121 वेदाचार्यों ने आरती में भाग लिया। इस साल अयोध्या में यह नया रेकॉर्ड बना है। इसके अलावा अयोध्या ने अपना ही मौजूदा रेकॉर्ड तोड़ते हुए सरयू नदी के किनारे 25 लाख 12 हजार 585 दीप जलाए गए, जो कि नया रिकॉर्ड है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसकी घोषणा भी की। वहीं सरयू नदी के 55 घाटों पर कुल 28 लाख दीप प्रज्जवलित किए गए।
अयोध्या में बुधवार को उत्सव का माहौल रहा। सरयू के तट दीयों की झिलमिल से रोशन हो उठे। आठवें दीपोत्सव के अवसर पर सरयू तट पर शानदार लाइटिंग की गई, साथ ही भव्य लेजर लाइट शो का आयोजन भी किया गया। नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद राम नगरी में पहली बार दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्रीराम के सीता और लक्ष्मण हनुमान और अन्य लोगों के साथ ‘पुष्पक विमान’ (हेलीकॉप्टर) से अयोध्या पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने उनका स्वागत किया। भगवान राम के रथ को मुख्यमंत्री और अन्य लोगों ने राम दरबार स्थल तक खींचकर पहुंचाया।
संत समाज ने योगी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीरामलला के पुनः अपने महल में विराजमान होने का यह दिव्य अवसर सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है। संतों का कहना है कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने अयोध्या की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को फिर से संजीवित किया है। इससे संपूर्ण संत समाज में प्रसन्नता है।
-
ख़बर देश17 hours ago
Union Cabinet: मोदी कैबिनेट ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी, उच्च शिक्षा के लोन पर भारत सरकार 75% क्रेडिट गारंटी देगी
-
ख़बर छत्तीसगढ़15 hours ago
Rajyotsav 2024: देशभर में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा छत्तीसगढ़ का राज्योत्सव, एक्स पर छाया रहा छत्तीसगढ़ राज्योत्सव- 2024
-
ख़बर छत्तीसगढ़11 hours ago
Chhattisgarh Rajyotsav 2024: निःस्वार्थ सेवा के नाम पर हमारी श्रद्धा को परिवर्तन करने का प्रयास किया जा रहा- उपराष्ट्रपति धनखड़
-
ख़बर दुनिया18 hours ago
US President Election: राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को मिली बड़ी जीत, भारत समेत कई देशों ने दी बधाई