खेल खिलाड़ी
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता कांस्य पदक, 4-3 से दी मात

नई दिल्ली:(Hero Men’s Asian Champions Trophy Dhaka 2021)एशियन चैंपियंस ट्रॉफी ढाका में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से मात देकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। सेमीफाइनल में जापान के हाथों मिली हार के बाद भारत के पास पदक जीतने का यह आखिरी मौका था। यह पाकिस्तान पर भारत की एक हफ्ते में लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले भारत ने राउंड रॉबिन में पाकिस्तान को 3-1 से हराया था।
Congratulations to the #MenInBlue for clinching the 3rd place in the Hero Men’s Asian Champions Trophy Dhaka 2021. 🏆
Well played, team 🇮🇳.👏🤩#IndiaKaGame #HeroACT2021 pic.twitter.com/j7UDwYoins
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 22, 2021
भारत ने पहले मिनट में हरमनप्रीत सिंह के गोल की मदद से बढत बना ली। इसके बाद सुमित (45वां मिनट), वरूण कुमार (53वां मिनट) और आकाशदीप सिंह (57वां मिनट) ने गोल दागे। पाकिस्तान के लिए अफराज, अब्दुल राणा और अहमद नदीम ने गोल किए। फाइनल में दक्षिण कोरिया का सामना जापान से होगा।
R.O. No. 12276/ 129



खेल खिलाड़ी
U19 T-20 Women’s World Cup 2023: भारत ने जीता वर्ल्ड कप, इंग्लैड को 7 विकेट से हराकर जीता खिताब

U19 T-20 Women’s World Cup 2023: भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर पहले अंडर 19 विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले इंग्लैंड को 68 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद सिर्फ 14 ओवर में 3 विकेट गंवाकर टूर्नामेंट पर कब्जा कर लिया।
The first Women's #U19T20WorldCup champions😍 pic.twitter.com/87cjb4AEV4
— T20 World Cup (@T20WorldCup) January 29, 2023
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को पिच पर टिकने नहीं दिया। तितस साधू ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से इंग्लैंड के हौसले पस्त कर दिए। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। अर्चना देवी ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 और पार्शवी चोपड़ा ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट झटके।
Incredible pictures from a memorable title win 📸#U19T20WorldCup pic.twitter.com/PcMk36ESGi
— T20 World Cup (@T20WorldCup) January 29, 2023
टीम इंडिया की सौम्या तिवारी और तृषा ने अपनी लाजवाब बैटिंग से इंग्लैंड के छक्के छुड़ा दिए। तृषा ने 29 गेंदों में 3 चौके के दम पर 24 रन की पारी खेली, जबकि सौम्या 37 गेंदों में 3 चौके के दम पर 24 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इन दोनों ने इंग्लैंड को संभलने का मौका ही नहीं दिया। इस तरह भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया।
R.O. No. 12276/ 129


खेल खिलाड़ी
India vs New Zealand 1st T20: न्यूजीलैंड ने भारत को पहले टी20 में 21 रन से हराया, फ्लॉप साबित हुए भारतीय बल्लेबाज

India vs New Zealand 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को कीवी टीम ने 21 रन से हरा दिया। भारत ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 176 रन बना डाले। उसकी तरफ से डेवोन कॉनवे ने 52 और डेरिल मिचेल ने नाबाद 59 रन की शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 47 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 50 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का अगला मुकाबला रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
That's that from Ranchi.
New Zealand win the first T20I by 21 runs in Ranchi.#TeamIndia will look to bounce back in the second #INDvNZ T20I.@mastercardindia pic.twitter.com/Lg8zmzwYVH
— BCCI (@BCCI) January 27, 2023
भारतीय बल्लेबाजी ने किया निराश
आज रांची में खेले गए टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज कागजी शेर साबित हुए। सूर्यकुमार और सुंदर के अलावा बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। वहीं, भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। अर्शदीप ने चार ओवर में 51 रन दे डाले।
न्यूजीलैंड के धुरंधर
रांची टी20 में कीवी टीम की शुरुआत अच्छी रही। फिन एलेन और कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने कॉनवे के साथ मिलकर 47 गेंदों में 60 रन की साझेदारी निभाई। कॉनवे ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में नौवां अर्धशतक जड़ा। वह 35 गेंदों में 52 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर कैच आउट हुए। कॉनवे ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया।
R.O. No. 12276/ 129


खेल खिलाड़ी
ICC ODI Ranking: मोहम्मद सिराज बने दुनिया के नंबर एक गेंदबाज, टॉप 10 में पहुंचे शुभमन गिल

ICC ODI Ranking: आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय क्रिकेटरों का दबदबा दिख रहा है। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर मोहम्मद सिराज दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। सिराज का पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन रहा है, जिसकी बदौलत ही वे ट्रेंट बोल्ट को हटाकर वनडे रैकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं। ये पहला मौका है जब सिराज ने आईसीसी वनडे रैकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं आईसीसी वनडे रैकिंग में तेज गेंदबाज शमी की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। उन्हें रैंकिंग में 11 स्थान का फायदा हुआ है और वह 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
बल्लेबाजों के लिए जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल भी टॉप-10 में पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में दोहरा शतक और एक शतक लगाने के बाद उनकी रैकिंग में भी जबरदस्त सुधार हुआ है। गिल 20 स्थान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं वनडे रैकिंग के टॉप-10 में विराट कोहली सांतवें और रोहित शर्मा आठवें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अभी भी रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं।

R.O. No. 12276/ 129


खेल खिलाड़ी
IND vs NZ ODI Today: भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराकर सीरीज में किया क्लीन स्वीप, रैंकिंग में टॉप पर पहुंची टीम

IND vs NZ ODI Indore Today: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 90 रनों से हराकर क्लीन स्वीप कर लिया है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीतकर भारत वनडे रैकिंग में भी टॉप पर पहुंच गया है। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम वनडे में नंबर वन टीम थी। भारत ने आज पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित और शुभमन गिल की शतकीय पारी की बदौलत 9 विकेट पर 385 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कीवी टीम 295 रन ही बना सकी और 42वें ओवर में ही सिमट गई। हालांकि न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे ने 138 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम की हार टालने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भारत के शुभमन गिल के नाम रहा।
Another comprehensive performance from #TeamIndia as they outclass New Zealand by 90 runs in Indore to complete a 3-0 whitewash. 🙌🏽
Scorecard ▶️ https://t.co/ojTz5RqWZf…#INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/7IQZ3J2xfI
— BCCI (@BCCI) January 24, 2023
3⃣6⃣0⃣ runs in three matches 🙌@ShubmanGill becomes the Player of the Series for his sensational performance with the bat, including a double-hundred in the #INDvNZ ODI series👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/ojTz5RqWZf…@mastercardindia pic.twitter.com/77HJHLgJoL
— BCCI (@BCCI) January 24, 2023
रोहित और शुभमन ने खेली तूफानी पारी
इंदौर वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने धुंआधार पारी खेली। उन्होंने 85 गेंदों पर नौ चौकों और छह छक्कों की मदद से शानदार 101 रन बनाए। जनवरी 2020 के बाद ये उनका पहला वनडे शतक है। वहीं उनके जोड़ीदार शुभमन गिल ने 78 गेंदों पर 13 चौकों और पांच छक्कों से 112 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रोहित और शुभमन ने 212 रन की बड़ी साझेदारी निभाई। रही सही कसर हार्दिक पंड्या ने पूरी कर दी है, उन्होंने आखिरी ओवरों में 38 गेंद पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों से 54 रन की पारी खेली। पंड्या ने शार्दुल ठाकुर(25) के साथ सातवें विकेट के लिए 54 रन जोड़कर टीम को 385 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड की तरफ से डफी और ब्लेयर टिकनर ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
Captain @ImRo45 collects the trophy as #TeamIndia clinch the #INDvNZ ODI series 3⃣-0️⃣ 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/ojTz5RqWZf…@mastercardindia pic.twitter.com/5D5lO6AryG
— BCCI (@BCCI) January 24, 2023
काम नहीं आई कॉन्वे की मेहनत
भारत के दिए 386 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को पहले ही ओवर में हार्दिक पंड्या ने झटका दे दिया। उन्होंने एलेन को बिना खाता खोले ही बोल्ड कर दिया। हालांकि डेवोन कॉन्वे ने दूसरे विकेट के लिए हेनरी निकोल्स (42) के साथ 106 और डैरल मिशेल (24) के साथ 78 रनों की साझेदारी बनाई। एक छोर से कॉन्वे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रही। लेकिन 32वें ओवर में उमरान मलिक ने कॉन्वे को पवेलियन भेज दिया। अपनी 100 गेंदों की पारी में कॉन्वे ने 12 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 138 रन बनाए। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट और चहल को दो विकेट मिले। शार्दुल ठाकुर मैन ऑफ द मैच भी रहे।
.@imShard scalped 3️⃣ crucial wickets with the ball when the going got tough and bagged the Player of the Match award as #TeamIndia registered a 90-run victory in the final #INDvNZ ODI 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/ojTz5RqWZf…@mastercardindia pic.twitter.com/cpKbBMOTll
— BCCI (@BCCI) January 24, 2023
R.O. No. 12276/ 129


खेल खिलाड़ी
Hockey World Cup 2023 IND vs NZ: वर्ल्ड कप से बाहर हुआ भारत, पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हारा

Hockey World Cup 2023: भारतीय हॉकी टीम को वर्ल्ड कप के क्रॉसओवर मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों पेनेल्टी शूटआउट में 5-4 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। जबकि न्यूजीलैंड ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। आज दोनों टीमों के बीच हुए क्रॉसओवर मुकाबले में फुल टाइम तक स्कोर 3-3 की बराबरी पर रहा। भारतीय टीम ने इस मैच में धमाकेदार आगाज किया था लेकिन आखिरी में न्यूजीलैंड की टीम ने कड़ी टक्कर देते हुए पेनल्टी शूटआउट में मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
भारत और न्यूजीलैंड मैच के टर्निंग प्वॉइंट

- पहले क्वार्टर में दोनों टीमों की तरफ से एक भी गोल नहीं किया जा सका था।
- दूसरे क्वार्टर में ललित उपाध्याय ने बेहतरीन गोल दागकर टीम इंडिया को 1-0 से आगे कर दिया।
- सुखजीत ने पांचवें पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी।
- पहले हाफ तक भारत की न्यूजीलैंड पर 2-0 की बढ़त थी।
- तीसरे क्वार्टर में न्यूजीलैंड की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए स्कोर को 2-2 से बराबर कर लिया।
- इसके वरुण कुमार ने फिर एक मैदानी गोल दागकर भारत को 3-2 से आगे कर दिया।
- चौथे क्वार्टर के खेल में फाइनल हूटर बजने से पहले न्यूजीलैंड ने गोल दागकर स्कोर को 3-3 से बराबरी पर ला दिया।
- मुकाबला बराबरी पर रहने की वजह से नतीजे के लिए पेनालटी शूटआउट में चला गया। जिसमें न्यूजीलैंड ने बाजी मार ली।
R.O. No. 12276/ 129


-
खेल खिलाड़ी8 hours ago
U19 T-20 Women’s World Cup 2023: भारत ने जीता वर्ल्ड कप, इंग्लैड को 7 विकेट से हराकर जीता खिताब
-
ख़बर मध्यप्रदेश17 hours ago
MP News: प्रदेश के कई हिस्सों में फिर से लौटेगी कड़ाके की ठंड, कुछ हिस्सों में जारी रहेगी हल्की बूंदाबांदी
-
ख़बर देश13 hours ago
Odisha Naba Das Shot: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को करीब से मारी गोली, हालात गंभीर
-
ख़बर देश7 hours ago
Naba Das Death: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास का निधन, ASI ने मारी थीं गोलियां
-
ख़बर उत्तर प्रदेश12 hours ago
UP News: समाजवादी पार्टी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, 14 महासचिव बनाए गए
-
ख़बर छत्तीसगढ़5 hours ago
Chhattisgarh: राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लेट-लतीफी पर कलेक्टर होंगे जिम्मेदार- मुख्यमंत्री बघेल