ख़बर देश
Driving Licence: भारत में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नए नियमों का ऐलान, 1 जून होंगे ये बदलाव

Driving Licence: भारत में ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करना आसान काम नहीं है। इसके लिए आरटीओ ऑफिस के कई चक्कर काटने पड़ते हैं। बोझिल सरकारी प्रक्रिया से परेशान होकर लोग दलालों के चक्कर में उलझकर भ्रष्ट सरकारी सिस्टम का हिस्सा बन जाते हैं। कई बार इस पूरी व्यवस्था में कुछ अपात्र भी ड्राइविंग लाइसेंस पा जाते हैं। जो आखिरकार भारत में सड़क सुरक्षा को प्रभावित करते हैं। अब ऐसी कमियों से निपटने के लिए, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भारत में नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। जो ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने की प्रक्रिया को काफी सरल और पारदर्शी कर देंगे।
ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए 1 जून से लागू होंगे ये नए नियम
1.आवेदकों को अपने नजदीकी केंद्र पर ड्राइविंग टेस्ट देने का ऑपशन होगा। इसके लिए सरकार निजी क्षेत्र के उन संस्थानों को प्रमाणपत्र जारी करेगी जो ड्राइविंग टेस्ट आयोजित करने के लिए अधिकृत होंगे। वर्तमान समय में संबंधित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में ड्राइविंग टेस्ट देना होता है।
2.बिना वैध लाइसेंस के वाहन चलाने का जुर्माना अब सख्त कर दिया गया है. जिसमें 1,000 रुपए से 2,000 रुपए तक का जुर्माना शामिल है। इसके अलावा, यदि किसी नाबालिग को वाहन चलाते हुए पाया जाता है। तो उसके माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। और 25,000 रुपए का भारी जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही वाहन का रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया जाएगा।
3.ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के इच्छुक आवेदकों को पहले से सूचित किया जाएगा कि जिस तरह का लाइसेंस वे हासिल करना चाहते हैं, उसके लिए किन विशिष्ट दस्तावेजों की जरूरत है।
4.ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले की तरह ही रहेगी। आवेदक सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट – https://parivahan.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। हालांकि, वे मैनुअल प्रक्रिया के जरिए आवेदन जमा करने के लिए अपने संबंधित आरटीओ पर भी जा सकते हैं।
ख़बर देश
Delhi: दिल्ली में 27 साल बाद फिर BJP सरकार, केजरीवाल, मनीष सिसोदिया हारे, आतिशी जीतीं

Delhi: दिल्ली में 27 साल बाद फिर भाजपा की वापसी हो रही है। चुनाव आयोग के अभी तक जारी आंकड़ों के मुताबिक 70 सीटों में से भाजपा ने 48 और 22 सीट आप ने जीती हैं। कांग्रेस पार्टी और अन्य को एक भी सीट नहीं मिली है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए हैं। बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को 3182 वोट से हरा दिया है। वहीं दिल्ली की कालकाजी सीट से चुनाव में हारते-हारते सीएम आतिशी जीत गई हैं।
भाजपा के वोट शेयर में पिछले चुनाव (2020) के मुकाबले इस बार 9% से ज्यादा का इजाफा हुआ। वहीं, AAP को 10% से ज्यादा वोट शेयर का नुकसान हुआ है। आम आदमी पार्टी को 43.19 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि 2020 के चुनाव में 53.6 प्रतिशत वोट शेयर मिला था।कांग्रेस को इस बार भले ही एक भी सीट नहीं मिली, लेकिन उसके वोट शेयर में 2% का इजाफा हुआ है। हालांकि कांग्रेस के 70 में से 67 उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए।
कांग्रेस के वोट शेयर में मामूली सुधार ने आप आदमी पार्टी को भारी नुकसान पहुंचाया है। कांग्रेस आप के लिए खेल बिगाड़ने में कामयाब रही। उसकी वजह से अनुसूचित जाति और मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में आप को भारी नुकसान उठाना पड़ा। कांग्रेस ने आप की कीमत पर मामूली बढ़त हासिल की और इसका सीधा फायदा भाजपा को हुआ। दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव खुद बादली सीट पर तीसरे स्थान पर रहे, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा कालकाजी में तीसरे स्थान पर रहीं।
ख़बर देश
Jammu Kashmir News: LoC पर घुसपैठ कर रहे थे आतंकी, सेना ने 7 को किया ढेर

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के बॉर्डर वाले इलाके में घुसपैठ कर रहे 7 आतंकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया है। यह घटना पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में हुई है। सेना ने 4-5 फरवरी की रात को LoC पर 7 घुसपैठिओं को मार गिराया। जिसमें 2 से 3 पाकिस्तानी आर्मी की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के कमांडो भी शामिल थे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ये घुसपैठिए पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के साथ मिलकर भारतीय सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला करना चाहते थे। इससे पहले भी पाक सेना की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) भारतीय सेना पर छिपकर हमला कर चुकी है।
मारे गए घुसपैठिए अल-बदर आतंकी संगठन से जुड़े
रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए घुसपैठिओंं में आतंकी संगठन अल-बदर के आतंकी भी शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (5 फरवरी) को सभी सुरक्षा एजेंसियों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तेज करने का निर्देश दिया था ताकि जीरो घुसपैठ के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। गृह मंत्री शाह ने कहा था कि आतंकवादियों के अस्तित्व को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा। उन्होंने कहा था कि मादक पदार्थ तस्करी का नेटवर्क घुसपैठियों और आतंकवादियों को उनकी गतिविधियों को अंजाम देने में मदद कर रहा है।
ख़बर देश
Delhi: IGI एयरपोर्ट पर दो यात्रियों से पकड़ा गया करीब 8 करोड़ का सोना, ‘बेल्ट’ में छिपा रखा था खजाना

Delhi: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने सोने की तस्करी के बड़े मामले का खुलासा किया है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जांच के दौरान दो यात्रियों के पास से 7.8 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के सिक्के जब्त किए हैं। जिनका वजन 10 किलोग्राम से ज्यादा बताया जा रहा है। पकड़े गए दोनों आरोपी कश्मीर के रहने वाले हैं।
कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, 5 जनवरी को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-138 के जरिए मिलान से आने वाले कश्मीर के दो पुरुष यात्रियों को जांच के लिए रोका गया। लेकिन उनके लगेज में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। लेकिन डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से गुजरते ही अलर्ट साउंड बज उठा। इसके बाद तलाशी के दौरान उनके कमर में पहनी खास प्रकार की बेल्ट में प्लास्टिक के लिफाफों में छिपाकर रखे गए शुद्ध सोने के सिक्के बरामद हुए।
सीमा शुल्क विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट के माध्यम से बताया कि अधिकारियों ने 10.092 किलोग्राम सोने के सिक्के जब्त किए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 7.8 करोड़ रुपये आंकी गई है। विभाग ने बताया कि दोनों कश्मीरी यात्रियों को जांच के लिए हिरासत में लिया गया है।
ख़बर देश
Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव पर 9 एग्जिट पोल में से 7 में BJP आगे, 2 में AAP को बढ़त

Exit Poll: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। 57.85% लोगों ने इस बार वोट डाले हैं। सबसे ज्यादा नार्थ-ईस्ट दिल्ली में 63.83% और सबसे कम साउथ-ईस्ट में 53.77% मतदान हुआ है। यह भाजपा सांसद मनोज तिवारी का संसदीय क्षेत्र है। पिछले 12 सालों में यह सबसे कम वोटिंग है। अब सभी को 8 फरवरी .को नतीजों का इंतजार है। वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल भी अपने-अपने अनुमान लेकर सामने आए हैं। अभी तक आए 9 एग्जिट पोल में से 7 एग्जिट पोल में बीजेपी को आगे दिखाया गया है। वहीं 2 एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बढ़त का अनुमान जताया गया है।
जानें किन Exit Poll में बीजेपी को बढ़त का अनुमान
1.MATRIZE – बीजेपी को 35-40, आदमी पार्टी को 32-37, कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है।
2.पीपल्स पल्स- BJP को 51-60, AAP को 10-19, कांग्रेस को 0 सीट मिलने का अनुमान है।
3.JVC- BJP को 39-45, AAP को 22-31, कांग्रेस को 0-2 सीटें मिल सकती हैं।
4.CHANAKYA STRATEGIES- बीजेपी को 39-44, आप को 25-28 और कांग्रेस को 2-3 सीटें मिल सकती हैं।
5. PEOPLES INSIGHT- बीजेपी को 40-44, आप को 25-29 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है।
6.POLL DIARY- बीजेपी को 42-50, आप को 18-25 और कांग्रेस को 0-2 सीट का अनुमान है।
7.MARQ- बीजेपी को 39-49, आप को 21-31 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है।
जानें किन Exit Poll में AAP को दिखाया आगे
1.वीप्रिसाइड– AAP को 46-52 सीटें और BJP को 18-23 सीटें मिलने का अनुमान, कांग्रेस को 0-1 सीट।
2.माइंडब्रिंक- AAP को 44-49 सीटें, BJP को 21-25 सीटें, कांग्रेस को 0-1 सीट।
ख़बर देश
Immigrants: अमेरिका से 104 भारतीयों को लेकर भारत पहुंचा US एयरफोर्स का C-17 विमान, अमृतसर में हुई लैडिंंग

Immigrants: अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिकी एयरफोर्स का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान भारत पहुंच चुका है। विमान को पंजाब के अमृतसर में गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। अमेरिकी सैन्य विमान C-17 में 13 बच्चों समेत 104 अवैध अप्रवासी सवार थे, इनमें 79 पुरुष और 25 महिलाएं हैं। इनमें गुजरात और हरियाणा के 33-33, पंजाब के 30, उत्तर प्रदेश के तीन, महाराष्ट्र के तीन और चंडीगढ़ के दो लोग शामिल हैं। अमृतसर डिप्टी कमीश्नर ने पुष्टि की है कि बुधवार को दोपहर 1.59 बजे प्लेन अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हो गया। एयरपोर्ट पर इनके दस्तावेज की जांच करने के बाद सभी को इनके घरों की तरफ रवाना किया जाएगा।
अमेरिका में राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने वहां अवैध तरीके से रह रहे लोगों पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने अपने देश से दूसरे देश के लोगों को निकाल दिया है। इसी के तहत अमेरिका से डिपोर्ट होकर आ रहे 104 भारतीय लोगों को लेकर यूएस आर्मी का विमान बुधवार दोपहर श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर पर लैंड हुआ। वैसे अमेरिका ने कुल 205 अवैध भारतीयों को डिपोर्ट करने के लिए पहचान की थी। 186 भारतीयों को डिपोर्ट करने वाली लिस्ट भी सामने आई। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बाकी बचे लोग कहां हैं और कब डिपोर्ट किए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक, अमेरिका से डिपोर्ट कर लाए गए भारतीयों को मेक्सिको-अमेरिकी सीमा से पकड़ा गया था। कहा जा रहा है कि ये भारत से वैध तरीके से रवाना हुए थे। लेकिन बाद में इन्होंने डंकी रूट से अमेरिका में घुसने की कोशिश की। भारत पहुंचे 104 लोगों पर देश में कोई कानूनी कार्रवाई की संभावना नहीं हैं। क्योंकि उन्होंने कानूनी तरीके से देश छोड़ा, ऐसे में घरेलू कानूनों के मुताबिक उन पर कोई कार्रवाई नहीं बनती।