ख़बर देश
Doda Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा में भीषण हादसा, बस खाई में गिरने से 36 की मौत
Doda Bus Accident: जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के असार क्षेत्र में किश्तवाड़ जिले से जम्मू को जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 36 पहुंच गया है। 19 के करीब लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसा बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब हुआ है। घायलों को इलाज के लिए जीएमसी डोडा ले जाया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में ये सामने आया है, कि हादसा ओवरटेक के लिए होड़ की वजह से हुआ। किश्तवाड़-जम्मू मार्ग पर तीन बसें एक साथ चल रही थीं, जिनके बीच ओवरटेक कर एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी हुई थी। इस बीच एक बस का चालक बस पर से नियंत्रण खो बैठा और बस 250 मीटर नीचे एक खाई में जा गिरी।
हादसे के बाद सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव दल ने घटनास्थल पर घायलों को निकालने का काम शुरू कर दिया। इसके अलावा कई स्थानीय अधिकारी, नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता भी बचाव अभियान में जुटे हुए हैं।
ख़बर देश
PM Kisan Nidhi: किसानों के खाते में पहुंची 18वीं किस्त, पैसे खातों में पहुंचे या नहीं ऐसे करें चेक
PM Kisan Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (5 अक्टूबर) को महाराष्ट्र के वाशिम में पीएम-किसान (PM-Kisan) की 18वीं किस्त जारी कर दी। पीएम मोदी ने बटन दबाकर 9.4 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से किस्त के 2-2 हजार रुपए डिजिटली ट्रांसफर किए। इसके लिए सरकार ने 20 हजार करोड़ रुपये जारी किए हैं। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत डायरेक्टर बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से किसान परिवारों के बैंक अकाउंट में हर 4 महीने में 3 समान किस्तों में प्रति वर्ष 6000 रूपए का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है।
किस्त आई या नहीं कैसे जाने?
अगर आपके बैंक खाते में किस्त के पैसे आ गए हैं, तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आता है, जिसमें आपको जानकारी दी जाती है कि आपके बैंक खाते में किस्त के पैसे आ गए हैं। ऐसे में आपके खाते में किस्त आते ही आपके पास मैसेज आ जाएगा। अगर आपको अब तक मैसेज प्राप्त नहीं हुआ है तो आप एटीएम से बैलेंस चेक कर या अपने बैंक जाकर पता कर सकते हैं।
इन किसानों को मिला योजना का लाभ
- पीएम किसान योजना के अंतर्गत उन किसानों को 18वीं किस्त का लाभ मिला है जिन किसानों ने ई-केवाईसी करवाई है। किस्त पाने के लिए जरूरी है।
- किसानों को ई-केवाईसी के अलावा भू-सत्यापन कराना भी जरूरी है। अगर आपने ई-केवाईसी के साथ ये काम करवा रखा है तो आपको किस्त का लाभ मिलता है।
- आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवाना भी जरूरी है। अगर आपने ये काम भी करवा रखा है, तो जाहिर है कि आपके खाते में 18वीं किस्त आ चुकी होगी।
छत्तीसगढ़ के 24 लाख से अधिक किसानों के खातों में 566 करोड़ 77 लाख रुपए ट्रांसफर
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 18वीं किस्त के ऑनलाइन अंतरण कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 18वीं किस्त के रूप में प्रदेश के 24 लाख 98 हजार से अधिक किसानों के खातों में 566 करोड़ 77 लाख रुपए से अधिक की राशि अंतरित होने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। सीएम साय ने इस मौके पर प्रदेश के किसानों को बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री साय ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त की तुलना में इस बार 66 हजार 485 अधिक किसानों ने योजना का लाभ उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में किसानों की उन्नति जय जवान-जय किसान के नारे को सार्थक कर रही है।
ख़बर देश
MEA: विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान जाएंगे, एससीओ बैठक में लेंगे हिस्सा
Delhi: विदेश मंत्रालय ने बताया है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर 15-16 अक्टूबर को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाएंगे। वे इस्लामाबाद में SCO के हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (CHG) की बैठक में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार (4 अक्टूबर) को इसकी जानकारी दी। शंघाई सहयोग संगठन की इस बैठक में भारत और पाकिस्तान के अलावा कजाखस्तान, चीन, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान के शीर्ष नेता भी हिस्सा लेंगे। ऐसा पिछले 9 साल में पहली बार होगा जब भारत का कोई मंत्री पाकिस्तान जाएगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि विदेश मंत्री जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा का कोई और मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत SCO चार्टर को लेकर प्रतिबद्ध है। विदेश मंत्री की यात्रा का यही कारण है और इसे इसी रूप में देखा जाना चाहिए।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आखिरी बार साल 2015 में एक सरप्राइज विजिट पर लाहौर पहुंचे थे। तब उन्होंने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात की थी। इसके बाद दिसंबर 2015 में भारत की तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी पाकिस्तान दौरे पर गई थीं। उनके इस दौरे के बाद से भारत के किसी भी प्रधानमंत्री या मंत्री ने पाकिस्तान की यात्रा नहीं की है।
ख़बर देश
Tirupati: सुप्रीम कोर्ट ने तिरुपति लड्डू विवाद की जांच के लिए नई SIT बनाने के निर्देश दिए, सीबीआई डायरेक्टर करेंगे जांच की निगरानी
Tirupati Laddu Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के लड्डू बनाने में पशु चर्बी के इस्तेमाल के आरोपों की जांच के लिए एक नई स्वतंत्र एसआईटी गठित करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, एसआईटी में सीबीआई के दो अधिकारी, आंध्र प्रदेश पुलिस के दो अधिकारी और फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) का एक वरिष्ठ अधिकारी होगा। सीबीआई निदेशक एसआईटी जांच की निगरानी करेंगे।
मामलै की सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि अगर आरोप में कोई भी सच्चाई है तो यह अस्वीकार्य है। सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि एसआईटी की निगरानी किसी वरिष्ठ केंद्रीय अधिकारी की ओर से की जाए, इससे लोगों में भरोसा बढ़ेगा। एसजी ने कहा कि देश भर में भक्त हैं, खाद्य सुरक्षा भी है। मुझे एसआईटी के सदस्यों के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली।
इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया कि एक स्वतंत्र एसआईटी बनाई जाए। इसमें सीबीआई और राज्य सरकार से दो-दो सदस्य रह सकते हैं। इसके अलाव FSSAI से भी एक सदस्य को इस समिति में रखा जाए। खाद्य पदार्थों की जांच के मामले में FSSAI सबसे विशेषज्ञ शीर्ष निकाय है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह करोड़ों लोगों की आस्था का सवाल है। ऐसे में वह नहीं चाहता कि यह राजनीतिक ड्रामा बन जाए। अगर एक स्वतंत्र निकाय होगा, तो विश्वास पैदा होगा। सर्वोच्च न्यायालय ने यह टिप्पणी करते हुए याचिका का निपटारा कर दिया कि यदि कोई बात हो तो आप जांच लंबित रहने तक फिर से न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकते हैं
ख़बर देश
Union Cabinet: रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस मंजूर, किसानों के लिए 1 लाख करोड़ की योजनाएं
New Delhi: प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं को मंजूरी दी गई। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पीएम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अलावा किसानों से जुड़ी कई योजनाओं को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने बताया कि सरकार ने पीएम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और कृषि उन्नति योजना को मंजूरी दी है। इन दोनों के अंतर्गत 9-9 योजनाएं शामिल की गई हैं। इसमें से कई चीजें उनका सीधा कनेक्शन किसानों की आय और मिडिल क्लास परिवारों की थाली से है। इन योजनाओं के लिए 1,01,321 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा। इसके अलावा 63 हजार करोड़ रुपए से अधिक की चेन्नई मेट्रो फेज-2 परियोजना को भी मंजूरी दी गई है।
रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिन का बोनस
कैबिनेट ने 11,72,240 रेलवे कर्मचारियों को 2028.57 करोड़ रुपए के 78 दिनों के बोनस के भुगतान को मंजूरी दी है। यह राशि विभिन्न श्रेणियों के रेलवे कर्मचारियों जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, तकनीशियन, तकनीशियन हेल्पर, पॉइंट्समैन, मंत्रालयिक मंत्रालयिक कर्मचारी और अन्य ग्रुप एक्ससी कर्मचारियों को दी जाएगी।
5 भाषाओं को मिला क्लासिकल भाषा का दर्जा
कैबिनेट में 5 भाषाओं को Classical भाषा का दर्जा दिया गया है। इसमें मराठी, पाली, प्राकृत, असमिया और बंगाली भाषा को क्लासिकल भाषा का दर्जा दिया गया है। तमिल, संस्कृत, तेलगु, कन्नड़, मलयालम, ओड़िया को पहले से ही क्लासिकल भाषा का दर्जा प्राप्त है।
ख़बर देश
Delhi: इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट पकड़ाया, 2000 करोड़ कीमत की 560 किलो ड्रग्स जब्त, 4 अरेस्ट
Delhi: दिल्ली पुलिस ने एक अंतराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 500 किलो से ज्यादा कोकीन बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में नार्को-टेरर एंगल की भी जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
पुलिस पकड़े गए चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इतनी बड़ी मात्रा में कोकीन आखिर राजधानी में कैसे आई। ये बड़ा सवाल है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि 2,000 करोड़ रुपए कीमत की 560 किलो से ज्यादा की कोकीन जब्त की है। यह राष्ट्रीय राजधानी में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी है। पुलिस के अनुसार, कोकीन की इस बड़ी खेप के पीछे एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह का हाथ है।
-
ख़बर मध्यप्रदेश17 hours ago
MP Cabinet: दमोह के सिंग्रामपुर में हुई कैबिनेट की बैठक, धूमधाम से मनेगा दशहरा, जैन आयोग को मंजूरी
-
ख़बर देश17 hours ago
PM Kisan Nidhi: किसानों के खाते में पहुंची 18वीं किस्त, पैसे खातों में पहुंचे या नहीं ऐसे करें चेक
-
ख़बर छत्तीसगढ़15 hours ago
सशस्त्र सैन्य समारोह: जवानों के साहस, क्षमता और कौशल का अद्भुत प्रदर्शन, मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी को 7 अक्टूबर तक बढ़ाने की घोषणा
-
ख़बर उत्तर प्रदेश11 hours ago
UP News: पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर एक माह के लिए लगी रोक, इस दिन से लागू होगा नियम