ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें, हम सभी अपने-अपने परिवार के लिए अनमोल- मुख्यमंत्री साय
Raipur: छत्तीसगढ़ में मनाये जा रहे 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हेलमेट लगाकर स्कूटर चलाते हुए प्रदेशवासियों को हेलमेट लगाने और यातायात के नियमों के नियमों का पालन करने का संदेश दिया। मुख्यमंत्री साय ने आज राजधानी रायपुर के रोहणीपुरम गोल चौक पहुंचकर वाहन रैली में हिस्सा लिया। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों के साथ साथ चार पहिया वाहन चालकों से भी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। इस दौरान सीएम साय ने हरी झंडी दिखाकर भव्य वाहन रैली को रवाना भी किया। रैली के दौरान स्वंयसेवी संस्थाओं ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने से होने वाले फायदों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया।
मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि मनुष्य का जीवन अत्यंत अनमोल है। मनुष्य के अपने परिवार और समाज के प्रति दायित्व होते हैं, जिनका उनको निर्वहन करना होता है। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने अपने परिवार के लिए अनमोल हैं, जिसकी जगह कोई अन्य कभी नहीं ले सकता। इसलिए स्वयं को और अपने परिवार के सदस्यों को सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वाहन चलाते समय हम सभी को यातायात नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। दो पहिया वाहन चलाते समय सिर पर हेलमेट अवश्य ही पहनना चाहिए और कार चलाते समय सीट बेल्ट भी लगाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं में हर वर्ष हो रही मौतों पर चिंता जताते हुए इसे देश व राज्य की क्षति बताया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटनाएं यातायात के नियमों का पालन नहीं करने से होती है। मुख्यमंत्री साय ने कहा सीमित रफ्तार में वाहन चलाने से वाहन पर बेहतर नियंत्रण होने से दुर्घटना होने की संभावना बहुत कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि कभी भी नशे का सेवन कर वाहन नहीं चलाना चाहिए। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दिया ताकि अपने जीवन के साथ-साथ दूसरे लोगों का जीवन भी सुरक्षित रहें और पारिवारिक एवं सामाजिक जिम्मेदारियों का पूरी तरह से निर्वहन किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि 36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 31 जनवरी 2025 तक मनाया जा रहा है। इसके तहत रायपुर यातायात पुलिस द्वारा लोगों को सुरक्षित वाहन चलाने के लिए जरूरी नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है। रोचक तरीके से सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा की थीम पर बैनर-पोस्टर लगाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। पुलिस और प्रशासन ने इस पूरे अभियान के लिए अलग-अलग दिनों पर अलग-अलग जगहों पर विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में वाहन चालकों, स्थानीय नागरिकां और छात्र-छात्राओं के पालकों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जा रही है। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह सहित पुलिस और परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ख़बर छत्तीसगढ़
Bijapur Naxal Encounter: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 12 नक्सली हुए ढेर
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गये। अब तक मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक दक्षिण बीजापुर के जंगल में सुबह करीब नौ बजे गोलीबारी शुरू हो गई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी और देर शाम तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस अभियान में राज्य पुलिस के तीन जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), कोबरा की 5 बटालियन और सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन के करीब 1500 जवान शामिल हैं। सर्चिंग के दौरान मुठभेड़ स्थल से SLR और कई हथियार बरामद हुए हैं।
ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: नगरीय निकाय चुनाव EVM, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे, अधिसूचना जारी
Raipur: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम से होंगे, जबकि पंचायत चुनाव मतपत्र के जरिए होंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी है। जिसमें बैलेट पेपर का प्रावधान विलोपित कर ईवीएम से चुनाव कराने के संशोधित प्रावधान लागू किए गए हैं। दरअसल प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने का प्रावधान किया था। इसके चलते प्रदेश में पिछला नगरीय निकाय चुनाव(2019) मतपत्र के जरिए हुआ था।
जारी अधिसूचना में नगर निगम महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में आरक्षण की अधिसूचना का भी प्रकाशन किया गया है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 18 जनवरी को होगा। इससे पहले 15 जनवरी को तारीख तय की गई थीं, लेकिन इसे 3 दिन आगे बढ़ाया गया। प्रदेश में 18 जनवरी के बाद कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।
अधिसूचना के प्रकाशित होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने ईवीएम से चुनाव कराने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा एक साथ की जाएगी, लेकिन मतदान अलग-अलग कराए जाएंगे। त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव मतपत्र के जरिए ही होंगे।
ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ED ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने दी 7 दिन की ED रिमांड
Raipur: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने शराब घोटाले में छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को अरेस्ट कर लिया है। पूर्व मंत्री लखमा बुधवार को तीसरी बार ED दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंचे थे। पूछताछ के दौरान ही ईडी अफसरों ने उन्हें अरेस्ट कर लिया। कवासी लखमा का बेटा हरीश लखमा भी शराब घोटाला केस में आरोपी है, लेकिन फिलहाल उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। वहीं, कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री साय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बिलासपुर में सीएम साय ने कहा- ईडी शराब घोटाले की जांच कर रही है और इसमें जो भी दोषी होगा, उसपर कार्रवाई होगी।
तीसरी बार में हुई पूर्व मंत्री लखमा की गिरफ्तारी
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा आज तीसरी बार ईडी के सामने पूछताछ के लिए हाजिर हुए थे। इससे पहले 2 बार उसने आठ-आठ घंटे के लिए ईडी अफसरों ने पूछताछ की थी। आज तीसरी बार वे अपने बेटे हरीश लखमा के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे थे। जहां उन्हें कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि ईडी शराब घोटाला केस में जल्द नई गिरफ्तारी कर सकती है।
ख़बर छत्तीसगढ़
Prayagraj: महाकुंभ मेला क्षेत्र में छत्तीसगढ़ पवेलियन तैयार, राज्य के लोगों के लिए हैं पूरे इंतजाम
Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ में राज्य के स्थानीय लोगों के लिए छत्तीसगढ़ पवेलियन तैयार है। महाकुंभ जाने वाले प्रदेश के लोगों के लिए छत्तीसगढ़ पवेलियन में ठहरने और भोजन करने की निःशुल्क व्यवस्था की है। छत्तीसगढ़ के जो भी श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाना चाहते हैं, उनके लिए मुख्यमंत्री साय के निर्देश पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
छत्तीसगढ़ पवेलियन तक कैसे पहुंचे?
छत्तीसगढ़ के जो भी श्रद्धालु महाकुंभ जा रहे हैं, उन्हें छत्तीसगढ़ पवेलियन ढूंढ़ने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। छत्तीसगढ़ पवेलियन महाकुंभ मेला के सेक्टर 6 में भारत सरकार के कलाग्राम के सामने स्थित है। यह ठीक बघाड़ा मेला के पास स्थित है, जहां आने के लिए लक्ष्मी द्वार से प्रवेश करना है। यहां से निकटतम रेलवे स्टेशन प्रयाग है। सड़क अथवा हवाई मार्ग से आने वाले श्रद्धालु इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के रास्ते यमुना ब्रिज क्रॉस करके यहां पहुंच सकते हैं।
ऐसा है छत्तीसगढ़ पवेलियन
1.पवेलियन के प्रवेश द्वार को छत्तीसगढ़ की पहचान गौर मुकुट का रूप दिया गया है, जो दूर से ही श्रद्धालुओं को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। प्रवेश द्वार पर ही भारत के नियाग्रा कहे जाने वाले बस्तर के चित्रकोट वाटरफाल की तस्वीर लगी है।
2.पवेलियन के भीतर प्रवेश करते ही छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित की गयी है और प्रवेश द्वार के दाहिनी तरफ राज्य की चार ईष्ट देवियां मां महामाया, मां चंद्रहासिनी, मां दंतेश्वरी और मां बम्लेश्वरी की फोटो और उनकी जानकारी दी गयी है।
3.पवेलियन के भीतर प्रवेश करते ही बांयी तरफ छत्तीसगढ़ के जीवंत ग्रामीण परिवेश को दिखाया गया है। यहां पर परंपरागत ग्रामीण जीवन के साथ ही आदिवासी कला, संस्कृति, आभूषण, वस्त्र समेत एक संपूर्ण गांव का चित्रण स्थापित किया गया है।
4.छत्तीसगढ़ की प्रदर्शनी में प्रवेश करने के पहले बस्तर के ढोकरा शिल्प और राजकीय पशु तथा पक्षी को दर्शाया गया है। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं विशेषतर मोर आवास मोर अधिकार योजना, 3100 रूपए प्रति क्विंटल धान खरीदी योजना की जानकारी दर्शायी गयी है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक विरासत के रूप में सिरपुर और जैतखाम की प्रतिकृति को बनाया गया है।
5.स्थानीय लोग और देश भर से आए श्रद्धालू छत्तीसगढ़ को ज्यादा से ज्यादा करीब से जान पाएं इसके लिए वर्चुअल रियेलिटी हेडसेट और डोम के भीतर 180 डिग्री वीडियो के माध्यम से शासन की योजनाओं और छत्तीसगढ़ राज्य की जानकारी साझा की जा रही है।
तस्वीरों में देखिए छत्तीसगढ़ पवेलियन
ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री साय ने किया तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का शुभारंभ, 177 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन
Tatapani Mahotsav: प्रभु श्री राम छत्तीसगढ़ के कण-कण में बसे हुए हैं, जन-जन में बसे हुए हैं। भगवान श्रीराम हमारे भांचा राम हैं। पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ ही एक ऐसा राज्य है, जहां भांजे को भगवान स्वरूप में पूजते हैं, उनका चरण पखारते हैं। उन्हें दंडवत होकर प्रणाम करते हैं। हमारी सरकार की श्रीराम लला दर्शन योजना से राज्य के 20 हजार से अधिक लोग अयोध्या में भगवान श्रीराम का दर्शन कर चुके हैं। मुख्यमंत्री साय ने आज बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर ये बातें कही।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हम लोग तातापानी संक्रांति परब में हर साल यहां आते हैं। पिछले साल जब हम लोग यहां आए थे, तब इस पावन स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी। परिणाम आप सबके सामने है, आज तस्वीर बहुत कुछ बदली-बदली सी नजर आ रही है। यहां विकास के काम तेजी से हुए हैं और लगातार हो ही रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। खासकर सरगुजा और बस्तर जिले में अनेक ऐसे सुंदर स्थान हैं, जो पूरी दुनिया के आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं। ऐसे स्थलों को चिन्हित कर पर्यटन स्थलों का विकास तेजी से कराया जा रहा है। तातापानी भी ऐसी ही जगहों में से एक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इन सभी दर्शनीय स्थलों को पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित करेंगे। इससे रोजगार और आय के अवसर बढ़ेंगे। अभी हम लोगों ने 177 करोड़ रुपये के 198 विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया है। इनमें करीब 134 करोड़ रुपये की लागत के 140 कार्यों का भूमिपूजन और 43 करोड़ रुपये के 58 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नालंदा परिसर के निर्माण के लिए हम लोगों ने आज भूमिपूजन किया है, जिसके निर्माण से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को विशेष लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बलरामपुर कॉलेज में ऑडिटोरियम निर्माण की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 300 बेटियों के हाथ पीले हुए हैं। उन्होंने सभी नवदंपतियों को आशीर्वाद देते हुए सभी के सुखमय गृहस्थ जीवन की मंगल कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तातापानी संक्रांति परब बलरामपुर-रामानुजगंज जिले का गौरव है। तातापानी दुनिया के उन चुनिंदा स्थानों में से एक है, जहां गर्म-पानी के कुंड के रूप में प्रकृति की शक्ति को प्रत्यक्ष देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि तातापानी संक्रांति परब का यह आयोजन समाज में एकता और सौहार्द का संदेश भी देता है। इस महोत्सव में लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों के साथ ही पतंगबाजी और आरागाही हवाई पट्टी पर पैरासेलिंग का आनंद भी आप लोग उठा पाएंगे। यहां किसान संगोष्ठी और पंच-सरपंच सम्मेलन भी होगा।
-
Film Studio14 hours ago
Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला, 6 जगह जख्म, हालत खतरे से बाहर
-
ख़बर देश6 hours ago
8th Pay Commission: केंद्रीय कैबिनेट ने दी 8वें वेतन आयोग के गठन की मंजूरी, जाने कितनी बढ़ जाएगी सैलरी
-
ख़बर छत्तीसगढ़14 hours ago
Chhattisgarh: नगरीय निकाय चुनाव EVM, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे, अधिसूचना जारी
-
ख़बर छत्तीसगढ़5 hours ago
Bijapur Naxal Encounter: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 12 नक्सली हुए ढेर