ख़बर देश
Z-Morh Tunnel: PM Modi ने सोनमर्ग जेड-मोड़ सुरंग का किया उद्घाटन, जानें कितनी अहम है ये सुरंग

Jammu Kashmir: कश्मीर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनमर्ग सुरंग (जेड-मोड़ टनल) को आम जनता के लिए खोल दिया है। यह सुरंग जम्मू-कश्मीर के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में मील का पत्थर साबित होने वाली है। जेड-मोड़ टनल सुरंग श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर स्थित है। सुरंग के खुलने से श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर सड़क का हिस्सा सभी मौसमों के लिए खुला रहेगा और सोनमर्ग क्षेत्र में सर्दियों के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस सुरंग को जेड मोड़ सुरंग इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यह अंग्रेजी के अक्षर जेड के आकार की है। इस सुरंग के बनने के बाद अब 12 किलोमीटर की दूरी घटकर 6.5 किलोमीटर में सिमट गई है और इस दूरी को पूरा करने में महज 15 मिनट का समय लगेगा।
सामरिक दृष्टि से भी सोनमर्ग टनल काफी अहम है। इस सुरंग के बनने के बाद लद्दाख जाना-आना अब पहले से आसान हो जाएगा। साथ ही साथ भारतीय सेना के लिए ये सुरंग काफी फायदेमंद साबित होने वाली है। अब सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी के कारण इस हाईवे को बंद नहीं किया जा सकेगा। यानी हमारी सेना पूरे साल इस सुरंग का इस्तेमाल कर सीमावर्ती इलाकों तक पहुंच सकती है। सुरंग के खुलने से सर्दियों के मौसम में यहां से गुजरते समय हिमस्खलन की वजह घंटों हाइवे पर फंसे रहने का डर नहीं होगा। आपको बता दें कि जोजिला सुरंग का काम पूरा होने के बाद श्रीनगर-लेह मार्ग साल भर खुला रहेगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) का दावा है कि सुरंग की यात्रा महज 15 मिनट में हो जाएगी। इतनी ही दूरी तो तय करने में पहले कई घंटे लग जाते थे। यदि बर्फबारी और बर्फीले तूफान का मौसम हो तो, रात में रुकने की भी जरूरत पड़ जाती थी। लेकिन अब जेड मोड़ टनल हर मौसम में निर्बाध कनेक्टिविटी और सामरिक सुरक्षा सुनिश्चित करती है। मतलब कि कुछ ही घंटों में आप श्रीनगर से लेह चले जाएंगे। क्योंकि जेड मोड़ टनल (6.4 किमी) से आगे ज़ोजिला टनल (13.1 किमी) का निर्माण भी चल रहा है।
ख़बर देश
1984 Riots: कांग्रेस नेता सज्जन कुमार 1984 सिख दंगा केस में दोषी करार, 41 साल बाद फैसला

1984 Anti Sikh Riots: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को 1984 सिख दंगा केस में दोषी करार दिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट में 18 फरवरी को सज्जन कुमार की सजा को लेकर बहस होगी। सज्जन कुमार को 1984 सिख विरोधी दंगों के दौरान सरस्वती विहार में दो सिखों की हत्या के केस में दोषी पाया गया है। आरोप है कि सज्जन कुमार के उकसावे के बाद भीड़ ने बाप-बेटे को उनके घर में जिंदा जला दिया गया। भीड़ ने घर में तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी भी की थी। मारपीट कर घर के अन्य लोगों को भी घायल कर दिया था। इस मामले में 41 साल बाद फैसला आया है।
सज्जन कुमार पर दंगाईयों की भीड़ का नेतृत्व करने का आरोप
देश की राजधानी दिल्ली में 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिख विरोधी दंगे भड़क गए थे। इसी दौरान 1 नवंबर को पश्चिमी दिल्ली के राज नगर पार्ट-1 में सरदार जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुण दीप सिंह की हत्या कर दी गई। शाम करीब 4.30 बजे दंगाइयों भीड़ ने उनके घर पर हमला किया था। आरोप है कि भीड़ का नेतृत्व सज्जन कुमार कर रहे थे। इस मामले में दिल्ली के सरस्वती विहार थाने में सज्जन कुमार के खिलाफ दंगा, हत्या और डकैती के आरोप में IPC की धारा 147, 149, 148, 302, 308, 323, 395, 397, 427, 436, 440 के तहत केस दर्ज किया गया था।
ख़बर देश
IED Blast: अखनूर में LoC के पास IED ब्लास्ट, सेना के 2 जवान शहीद, 1 गंभीर

IED Blast: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में LoC के पास मंगलवार को गश्त के दौरान IED ब्लास्ट की चपेट में आने से सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। मंगलवार को दोपहर करीब 3:50 बजे भट्टल इलाके में हुए ब्लास्ट के बाद तीनों जवानों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दो ने दम तोड़ दिया, जबकि एक का इलाज जारी है। घायल जवान की हालत स्थिर, मगर खतरे से बाहर है। ब्लास्ट के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान चलाया गया है।
पाकिस्तान ने एक दिन पहले किया था स्नाइपर हमला
सोमवार को केरी सेक्टर में पाकिस्तान ने भारतीय सेना के गश्ती दल पर स्नाइपर हमला किया था। इसमें गोली लगने से गश्ती दल का एक जवान घायल हुआ था। केरी सेक्टर में ही एलओसी से सटे बारतगाला में आठ फरवरी को भी पाकिस्तानी सेना ने गश्त कर रहे भारतीय जवानों पर गोलीबारी की थी। मुंहतोड़ जवाब दिए जाने पर पाकिस्तान ने गोलीबारी बंद कर दी थी।
ख़बर देश
Delhi: दिल्ली में 27 साल बाद फिर BJP सरकार, केजरीवाल, मनीष सिसोदिया हारे, आतिशी जीतीं

Delhi: दिल्ली में 27 साल बाद फिर भाजपा की वापसी हो रही है। चुनाव आयोग के अभी तक जारी आंकड़ों के मुताबिक 70 सीटों में से भाजपा ने 48 और 22 सीट आप ने जीती हैं। कांग्रेस पार्टी और अन्य को एक भी सीट नहीं मिली है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए हैं। बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को 3182 वोट से हरा दिया है। वहीं दिल्ली की कालकाजी सीट से चुनाव में हारते-हारते सीएम आतिशी जीत गई हैं।
भाजपा के वोट शेयर में पिछले चुनाव (2020) के मुकाबले इस बार 9% से ज्यादा का इजाफा हुआ। वहीं, AAP को 10% से ज्यादा वोट शेयर का नुकसान हुआ है। आम आदमी पार्टी को 43.19 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि 2020 के चुनाव में 53.6 प्रतिशत वोट शेयर मिला था।कांग्रेस को इस बार भले ही एक भी सीट नहीं मिली, लेकिन उसके वोट शेयर में 2% का इजाफा हुआ है। हालांकि कांग्रेस के 70 में से 67 उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए।
कांग्रेस के वोट शेयर में मामूली सुधार ने आप आदमी पार्टी को भारी नुकसान पहुंचाया है। कांग्रेस आप के लिए खेल बिगाड़ने में कामयाब रही। उसकी वजह से अनुसूचित जाति और मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में आप को भारी नुकसान उठाना पड़ा। कांग्रेस ने आप की कीमत पर मामूली बढ़त हासिल की और इसका सीधा फायदा भाजपा को हुआ। दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव खुद बादली सीट पर तीसरे स्थान पर रहे, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा कालकाजी में तीसरे स्थान पर रहीं।
ख़बर देश
Jammu Kashmir News: LoC पर घुसपैठ कर रहे थे आतंकी, सेना ने 7 को किया ढेर

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के बॉर्डर वाले इलाके में घुसपैठ कर रहे 7 आतंकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया है। यह घटना पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में हुई है। सेना ने 4-5 फरवरी की रात को LoC पर 7 घुसपैठिओं को मार गिराया। जिसमें 2 से 3 पाकिस्तानी आर्मी की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के कमांडो भी शामिल थे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ये घुसपैठिए पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के साथ मिलकर भारतीय सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला करना चाहते थे। इससे पहले भी पाक सेना की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) भारतीय सेना पर छिपकर हमला कर चुकी है।
मारे गए घुसपैठिए अल-बदर आतंकी संगठन से जुड़े
रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए घुसपैठिओंं में आतंकी संगठन अल-बदर के आतंकी भी शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (5 फरवरी) को सभी सुरक्षा एजेंसियों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तेज करने का निर्देश दिया था ताकि जीरो घुसपैठ के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। गृह मंत्री शाह ने कहा था कि आतंकवादियों के अस्तित्व को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा। उन्होंने कहा था कि मादक पदार्थ तस्करी का नेटवर्क घुसपैठियों और आतंकवादियों को उनकी गतिविधियों को अंजाम देने में मदद कर रहा है।
ख़बर देश
Delhi: IGI एयरपोर्ट पर दो यात्रियों से पकड़ा गया करीब 8 करोड़ का सोना, ‘बेल्ट’ में छिपा रखा था खजाना

Delhi: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने सोने की तस्करी के बड़े मामले का खुलासा किया है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जांच के दौरान दो यात्रियों के पास से 7.8 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के सिक्के जब्त किए हैं। जिनका वजन 10 किलोग्राम से ज्यादा बताया जा रहा है। पकड़े गए दोनों आरोपी कश्मीर के रहने वाले हैं।
कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, 5 जनवरी को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-138 के जरिए मिलान से आने वाले कश्मीर के दो पुरुष यात्रियों को जांच के लिए रोका गया। लेकिन उनके लगेज में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। लेकिन डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से गुजरते ही अलर्ट साउंड बज उठा। इसके बाद तलाशी के दौरान उनके कमर में पहनी खास प्रकार की बेल्ट में प्लास्टिक के लिफाफों में छिपाकर रखे गए शुद्ध सोने के सिक्के बरामद हुए।
सीमा शुल्क विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट के माध्यम से बताया कि अधिकारियों ने 10.092 किलोग्राम सोने के सिक्के जब्त किए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 7.8 करोड़ रुपये आंकी गई है। विभाग ने बताया कि दोनों कश्मीरी यात्रियों को जांच के लिए हिरासत में लिया गया है।