Film Studio
Abhishek-Aishwarya: बेटे-बहू के बिगड़ते रिश्ते की अफवाहों पर बिग बी का जवाब, लिखा- ‘अटकलें तो अटकलें ही हैं’

Abhishek-Aishwarya: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादीशुदा जिंदगी को लेकर पिछले काफी समय से तरह-तरह की अटकलें लगाई जाती रही हैं। दावे तो यहां तक किए जा रहे हैं कि दोनों तलाक लेने जा रहे हैं। हालांकि, ये ख़बरें फिलहाल अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं हैं, क्योंकि इसको लेकर कोई भी पुष्ट जानकारी नहीं दे पाया है। इस बीच अपने परिवार को लेकर उठ रही अटकलों के बीच अमिताभ बच्चन ने आज अपने ब्लॉग पर एक नोट साझा किया है। उन्होंने इसमें अटकलों के संदंर्भ में ही बात की है।
‘फैमली को लेकर कम ही बोलता हूं’
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। वे नियमित रूप से पोस्ट साझा करने के साथ-साथ ब्लॉग लेखन भी करते हैं। अपने हालिया ब्लॉग में उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि बिग बी ने ब्लॉग के जरिए अपने बेटे और बहू के रिश्ते को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। बिग बी ने ब्लॉग की शुरुआत इस तरह की है, ‘अलग दिखने और जीवन में इसकी उपस्थिति पर यकीन करने के लिए बहुत साहस, दृढ़ विश्वास और ईमानदारी की दरकार होती है। मैं अपने परिवार को लेकर बहुत कम ही बोलता हूं, क्योंकि वह मेरा अधिकार क्षेत्र है। मैं इसकी निजता को बनाए रखता हूं’।
‘अटकलें तो अटकलें ही हैं’
बिग बी ने आगे लिखा, ‘अटकलें तो अटकलें ही हैं…वे बिना वेरिफिकेशन के वे असत्य अटकलें हैं…’। वेरिफिकेशन चाहने वाले अपने पेशे के लिए प्रमाण मांगते हैं। मैं तो उनकी पसंद के पेशे में होने की उनकी इच्छा को चुनौती नहीं दूंगा और मैं समाज की सेवा में उनकी कोशिशों की तराफी ही करूंगा। लेकिन असत्य.. या प्रश्न चिन्ह लगी कुछ चुनिंदा जानकारियां उनके लिए कानूनी सुरक्षा हो सकती हैं, जो सूचना देते हैं.. लेकिन संदिग्ध भरोसे का बीज भी इसी प्रतीक के साथ रोपा जाता है, जिसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है’।
प्रश्नवाचक लगाकर कंटेट लिखने वालों पर सवाल
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में प्रश्न चिन्ह (?) का हवाला देते हुए लिखा है, ‘प्रश्न चिन्ह के साथ आप जो चाहें लिखें, अभिव्यक्त करें… लेकिन जब आप उसके बाद प्रश्न चिह्न लगाते हैं, तो आप न केवल यह कह रहे होते हैं कि लिखा हुआ संदिग्ध हो सकता है… बल्कि आप गुप्त रूप से यह भी चाहते हैं कि पाठक उस पर विश्वास करे और उसे आगे बढ़ाए, जिससे वह फिर से मूल्यवान साबित हो जो आपने लिखा है’।
आपका काम खत्म हो गया?
आपका कंटेंट लिख जाता है। सिर्फ उस वक्त के लिए नहीं, बल्कि कई और पलों के लिए। पाठक जब उस पर प्रतिक्रिया देते हैं और फिर उस कंटेंट को विस्तार मिलता है। प्रतिक्रिया कैसी भी हो सकती है। नकारात्मक भी और भरोसे वाली भी। जो भी हो, लेखक को विश्वसनीयता प्रदान करनी चाहिए, यही लेखक का व्यवसाय है। दुनिया को झूठ या प्रश्ननाचक असत्य से भर दें और आपका काम खत्म हो गया? इस चीज ने किसी व्यक्ति या परिस्थिति को किस हद तक प्रभावित किया होगा, इसका ख्याल नहीं किया गया। अगर आपके पास कभी विवेक था तो इस तरह उसे दबा दिया गया????? इस पर मैंने प्रश्नवाचक चिन्ह लगा दिया…’।
Film Studio
Raid 2 Trailer: अमर पटनायक की फिर हुई वापसी, रेड-2 का ट्रेलर रिलीज, 1 मई को रिलीज होगी फिल्म

feaRaid 2 Trailer: अजय देवगन एक बार फिर ‘अमय पटनायक’ के सुपरहिट किरदार में वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें वो रितेश देशमुख के किरदार दादा मनोहर भाई के घर पर रेड डालते नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर काफी दमदार है। इसमें साफ पता चल रहा है कि अजय देवगन एक बार फिर अपने धांसू अंदाज में नजर आएंगे। रितेश देशमुख का किरदार भी दमदार नजर आ रहा है। फिल्म में अजय और रितेश के अलावा अमित सियाल, वाणी कपूर और सुप्रिया पाठक भी अहम रोल निभाती नजर आएंगी। डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज होगी।
Film Studio
Manoj Kumar: पंचतत्व में विलीन हुए मनोज कुमार, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

Manoj Kumar Last Rites: भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर मनोज कुमार का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर मुंबई के जुहू स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर लाया गया था। जहां 21 तोपों की सलामी के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। बेटे कुणाल गोस्वामी ने उनको मुखाग्नि दी।
बॉलीवुड के लीजेंड कलाकार को उनके आखिरी सफर पर विदाई देने के लिए अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, प्रेम चोपड़ा, रंजीत, सलीम खान, सुभाष घई, रजा मुराद, अनु मलिक समेत कई फिल्मी हस्तियां पहुंची। बता दें कि शुक्रवार 4 अप्रैल को सुबह करीब 3:30 बजे 87 साल की उम्र में मनोज कुमार का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया था।
Film Studio
Manoj Kumar Death: अभिनेता मनोज कुमार का निधन, 87 साल की उम्र में मुंबई में ली अंतिम सांस

Manoj Kumar Death: दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का निधन हो गया है। 87 साल की उम्र में उन्होंने शुक्रवार को तड़के सुबह करीबन 3.30 बजे मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वो लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर हॉस्पिटल में ही रखा जाएगा। शनिवार को मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को हॉस्पिटल से उनके जुहू स्थित घर ले जाया जाएगा। शनिवार (5 अप्रैल) दोपहर 12 बजे मुंबई के विले पार्ले में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने दिग्गज एक्टर मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा: ‘महान अभिनेता और फिल्म निर्माता श्री मनोज कुमार जी के निधन से बहुत दुख हुआ। वह भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें विशेष रूप से उनकी देशभक्ति के उत्साह के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फिल्मों में भी झलकता था। मनोज जी के कार्यों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को प्रज्वलित किया और यह पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।’
एक्टिंग के लिए मिले ये बड़े अवॉर्ड्स
मनोज कुमार को उनके फिल्मी करियर में शानदार काम के लिए फिल्म फेयर समेत कई बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें पहला फिल्म फेयर अवॉर्ड 1968 में फिल्म उपकार के लिए मिला। उपकार ने बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्टोरी और बेस्ट डायलॉग राइटर के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड जीते। फिल्म “बेईमान” (1972) के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर अवार्ड मिला। फिल्म “रोटी कपड़ा और मकान” (1974) के लिए उन्हें फिर से सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्म फेयर पुरस्कार मिला। 1992 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया। 2016 में उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया।
Film Studio
Sushant Singh Rajput: सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत केस में फाइल की क्लोजर रिपोर्ट, जानें क्या थी मौत की वजह?

Sushant Singh Rajput Case: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। सीबीआई ने शनिवार (22 मार्च,2025) को सुशांत सिंह राजपूत केस में दाखिल अपनी फाइनल रिपोर्ट में मौत की असली वजह आत्महत्या को ही माना है। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा में के अपने घर में मृत पाए गए थे। पहली नजर में मामला सुसाइड का ही लगा था, लेकिन बाद में मामले को संदेहास्पद बताते हुए सुशांत की मौत की जांच CBI को सौंपी गई थी।
CBI ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा?
1.सुशांत सिंह राजपूत की मौत सुसाइड थी और इसके लिए उन्हें किसी ने मजबूर नहीं किया।
2.सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को मामले में क्लीन चिट मिल गई है।khabritaau
3.सीबीआई जांच में कोई क्रिमिनल एंगल या ‘फाउल प्ले’ (षड्यंत्र) नहीं पाया गया।
4.एम्स फॉरेंसिक टीम ने भी हत्या की संभावना को खारिज किया।
5.सोशल मीडिया चैट्स की अमेरिका भेजकर जांच की गई, छेड़छाड़ का कोई सबूत नहीं मिला।
Film Studio
Chhaava Trailer: विक्की की फिल्म ‘छावा’ के ट्रेलर की धूम, 14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

Chhaava Trailer: विक्की कौशल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर रिलीज के बाद ट्रेंड में है। इसे रिलीज के तीन दिन में ही साढ़े तीन करोड़ से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं। ट्रेलर में विक्की कौशल संभाजी महाराज के दमदार किरदार में नजर आए हैं। वहीं अक्षय खन्ना मुगल बादशाह औरंगजेब का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। फिल्म में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को आप महारानी येसूबाई के किरदार में देखेंगे।इसके अलावा ‘छावा’ में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह, डायना पेंटी जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं। मैडॉक फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर दमदार एक्शन सीन और बेहतरीन डालयॉग्स से भरा हुआ है।
-
ख़बर देश23 hours ago
Bengaluru: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की हत्या, किसी करीबी पर हत्या का शक, जांच में जुटी पुलिस
-
ख़बर देश10 hours ago
JD Vance: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत पहुंचे, अक्षरधाम मंदिर जाएंगे, PM मोदी के साथ करेंगे डिनर
-
ख़बर दुनिया6 hours ago
Pope Francis: ईसाईयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन, 88 की उम्र में ली अंतिम सांस
-
ख़बर मध्यप्रदेश4 hours ago
MP News: उज्जैन में क्षिप्रा नदी के 29 किमी के नए घाट बनेंगे, सीएम डॉ. यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान में लिया हिस्सा
-
ख़बर छत्तीसगढ़52 mins ago
New Delhi: नए कानूनों के कार्यान्वयन पर गृहमंत्री शाह ने ली बैठक, सीएम साय बोले- प्रभावी ढंग से लागू करने में छत्तीसगढ़ निभाएगा अग्रणी भूमिका
-
ख़बर मध्यप्रदेश24 hours ago
MP News: छतरपुर जिला चिकित्सालय में मारपीट का आरोपी डॉक्टर और रेडक्रॉसकर्मी बर्खास्त, सिविल सर्जन निलंबित