Connect with us

ख़बर छत्तीसगढ़

CG News: अतिक्रमण पर होगा सख्त एक्शन, सभी नगर निगम आयुक्तों और सीएमओ को निर्देश जारी

Published

on

CG News: Strict action will be taken on encroachment, instructions issued to all Municipal Corporation Commissioners and CMOs

Raipur: उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने नगर निगमों के आयुक्त तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव बसवराजू एस. ने अधिकारियों को बेहतर साफ-सफाई, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और उन्हें समय-सीमा में पूर्ण करने, अतिक्रमण रोकने, राजस्व वसूली, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, पेयजल तथा विद्युत व्यवस्था के संबंध में परिपत्र जारी कर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए सभी नगरीय निकायों में लोगों को आवश्यक सुविधाएं गुणवत्ता के साथ उपलब्ध कराने को कहा है।

सप्ताह में तीन दिन वार्डों के निरीक्षण के निर्देश

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नागरिकों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तायुक्त सेवा प्रदान करने प्रत्येक सप्ताह तीन दिन, संभवतः हर दूसरे दिन (Every Alternate Day) सुबह किसी एक वार्ड का निरीक्षण कर स्वच्छता, निर्माण कार्य, अतिक्रमण, राजस्व वसूली, पीएम आवास, पेयजल और विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। विभाग ने नगरीय निकाय के हर वार्ड के लिए आवश्यकतानुसार नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर सफाई के लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। सड़कों तथा नालियों की नियमित सफाई के साथ ही गारबेज वल्नरेबल पॉइंट्स को चिन्हांकित कर ऐसे स्थानों पर विशेष सफाई की व्यवस्था के भी निर्देश दिए हैं।

सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए

नगरीय प्रशासन विभाग ने अधिकारियों को शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन और सोर्स सेग्रीगेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। निकाय में एकत्रित कचरे का निपटान वैज्ञानिक रीति से ही करने तथा खुले में कचरे का परिवहन एवं कचरा जलाने पर सख्त कार्यवाही करने के लिए कहा गया है। शहर के चौक-चौराहों, बाजारों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सफाई की व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया गया है। वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट एवं एसएलआरएम सेंटर का हर महीने निरीक्षण कर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों के अनुसार सुनिश्चित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

Advertisement

निर्माण कार्यों की प्रगति की हो नियमित समीक्षा

विभाग ने सभी नगरीय निकायों में निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने इनके निरीक्षण और प्रगति की नियमित समीक्षा करने को कहा है। निर्माण सामग्री एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के परीक्षण के लिए निकाय में कार्यरत अनुभवी तकनीकी अधिकारियों का गुणवत्ता प्रकोष्ठ (Quality Cell) गठित कर विभागीय चलित प्रयोगशाला के माध्यम से गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं। विभागीय सचिव बसवराजू एस. ने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने हर निर्माण कार्य के लिए एक्शन प्लान तैयार करने को कहा है। समय-सीमा में और गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ अनुबंध के प्रावधानों के अनुसार दंडात्मक कार्यवाही करने को कहा है।

अतिक्रमणकारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

नगरीय प्रशासन विभाग ने शहरों में अतिक्रमण को रोकने नगर निगमों के आयुक्त तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी एवं निरंतर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने एक ही वार्ड या जोन में लंबे समय से कार्यरत राजस्व अमले को दूसरे वार्ड का प्रभार देने एवं आवश्यकतानुसार नियमित रूप से राजस्व कर्मचारियों के प्रभार बदलने के भी निर्देश दिए हैं। अतिक्रमण रोकने एवं बेदखली की कार्रवाई की नियमित समीक्षा के भी निर्देश दिए गए हैं।

समीक्षा बैठक में जारी अन्य महत्वपूर्ण निर्देेश 

Advertisement
  • विभाग ने राजस्व वसूली के लिए निकाय की सभी संपत्तियों और भूखंडों पर करारोपण सुनिश्चित करने प्रत्येक वार्ड में सघन सर्वेक्षण के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
  • संपत्ति कर की वसूली के लिए वार्डवार विशेष कैम्पों के आयोजन के साथ ही नवनिर्मित कॉलोनियों एवं व्यावसायिक परिसरों में भी विशेष कैम्प लगाकर वसूली के निर्देश दिए गए हैं।
  • नगरीय प्रशासन विभाग ने आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सर्वेक्षण कराकर शेष हितग्राहियों के लिए आवास स्वीकृत करने प्रस्ताव शीघ्रातिशीघ्र तैयार करने को कहा है।
  • नगरीय निकायों में पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने वार्डवार नोडल अधिकारी नियुक्त कर इनसे संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए नोडल अधिकारी का मोबाइल नंबर सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित करने को कहा है।
  • पेयजल की गुणवत्ता की नियमित जांच एवं समीक्षा करने के भी निर्देश दिए हैं।  प्रत्येक घर में नल से जल पहुंचाना सुनिश्चित करने के साथ ही निदान 1100 एवं अन्य माध्यमों से पेयजल और विद्युत व्यवस्था संबंधी प्राप्त शिकायतों के निराकरण की निरंतर समीक्षा के भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

ख़बर छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: बलौदाबाजार जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, 3 घायल

Published

on

Chhattisgarh: 7 people died, 3 injured due to lightning in Balodabazar district

Balodabazar:बलौदाबाजार जिले के सिटी कोतवाली थाना इलाके के मोहतरा गांव में बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हैं। दुखद हादसा शाम करीब 5 बजे हुआ, जब दुर्घटना के शिकार सभी लोग पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में 10 लोग आ गए। जिसमें से 7 की मौके पर मौत हो गई।

मुख्यमंत्री साय ने आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 ग्रामीणों की मृत्यु और तीन लोगों के घायल होने की घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को तत्काल सहायता राशि दी गई। सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 15-15 हजार रुपए की सहायता दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

Continue Reading

ख़बर छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: स्वाइन फ्लू से स्वास्थ्य विभाग ने की सजग रहने की अपील, इलाज के लिए अस्पतालों में पुख्ता इंतजाम

Published

on

Chhattisgarh: Health department appeals to be alert about swine flu, concrete arrangements are made in hospitals for treatment

Bilaspur: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के मामले में बिलासपुर हॉट स्पॉट बना हुआ है। यहां स्वाइन फ्लू से 9 जान जा चुकी हैं। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन-फ्लू से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज सिम्स, जिला अस्पताल और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आइसोलेशन वार्ड, दवाईयों और ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा है। जरूरत पड़ने पर मरीजों को उच्च संस्थानों में भेजने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी है। उन्होंने बताया कि स्वाइन-फ्लू सामान्य बुखार जैसा ही होता है। शरीर में दर्द, सर्दी और बलगम की शिकायत के साथ बुखार आता है तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श जरूर लें।

बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि बिलासपुर जिले में स्वाइन-फ्लू पीड़ितों की मौत के पीछे कई बीमारियां हैं जो मरीजों को पहले से होती हैं। ऐसे मरीजों द्वारा देर से इलाज लेना प्रारंभ करने पर हालत गंभीर हो जाती है जो मृत्यु का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि स्वाइन-फ्लू से पीड़ित होने पर तुरंत उपचार लेना चाहिए।

सीएमएचओ श्रीवास्तव ने बताया कि स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए भीड़ से दूर रहना चाहिए । सार्वजनिक स्थानों पर थूकने-छींकने से बचें, मास्क का उपयोग करें और अन्य लोगों से दूरी बनाकर रखें। सर्दी, खांसी, बुखार होने पर शुरूआती 72 घंटों में स्वस्थ नहीं होने पर स्वाइन-फ्लू की जांच अवश्य कराएं। किसी भी तरह की जानकारी के लिए फोन नंबर 104 पर चौबीसों घण्टे संपर्क किया जा सकता है।

Continue Reading

ख़बर छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: गणेश पंडाल में डीजे पर डांस को लेकर विवाद में दो गुटों में संघर्ष, तीन भाईयों की हत्या

Published

on

Chhattisgarh: Clash between two groups over dance on DJ in Ganesh pandal, three brothers killed

Durg: जिले के नंदिनी खुंदनी गांव में शुक्रवार की सुबह गणेश पंडाल डीजे पर डांस को लेकर दो गुटों के बीच हुए विवाद को लेकर शनिवार को जमकर लाठी-डंडे और चाकूबाजी हुई। इस खूनी संघर्ष में 2 सगे भाइयों सहित 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस दौरान हुई चाकूबाजी में कई लोग घायल भी हुए हैं। जिसमें से एक की हालत गंभीर है। मामला नंदनी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, नंदिनी खुंदनी गांव में पुराना शीतला पारा और यादव मोहल्ला गुट के कुछ लोगों में शुक्रवार की सुबह भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना करने के दौरान म्यूजिक पर डांस करने के लेकर विवाद हुआ था। हालांकि मौके पर बड़े-बुजुर्गों के हस्तक्षेप से झगड़े को शांत करा दिया गया। लेकिन शनिवार रात को फिर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए और विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया।

दोनों पक्षों ने एकदूसरे पर लाठी-डंडे और लात-घूंसे से हमला बोल दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने चाकूबाजी भी की। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने राजेश यादव, करण यादव और वासु यादव को मृत घोषित कर दिया। इसमें राजेश-करण सगे भाई थी और वासु उनका चचेरा भाई था। वहीं हमले में घायल आकाश पटेल की हालत गंभीर है।

पुलिस ने विवाद में शामिल दोनों पक्षों के 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं गांव में तनाव को देखते हुए घटना स्थल और दोनों मोहल्ले में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। मौके पर स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच और कार्रवाई में जुटी है।

Continue Reading

ख़बर छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ बनेगा नंबर वन राज्य, मशहूर एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी का बयान

Published

on

Chhattisgarh will become number one state under the leadership of Chief Minister Sai, statement of famous actress and MP Hema Malini

Raigarh: रायगढ़ में 39वें चक्रधर समारोह का आगाज शनिवार को हो गया है। समारोह में भरतनाट्यम की प्रस्तुति देने मशहूर एक्ट्रेस-डांसर और मथुरा से बीजेपी सांसद पद्मश्री हेमा मालिनी शनिवार को रायगढ़ पहुंची। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ नंबर वन राज्य बनेगा और बहुत आगे बढ़ेगा।

हेमा मालिनी ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कभी फंड की कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में आदिवासियों, किसानों और महिलाओं की बेहतरी के लिए बहुत अच्छा काम हो रहा है।

सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि पहले नक्सल समस्या के कारण लोग यहां आने में हिचकिचाते थे, लेकिन अब सीएम साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की स्थिति बदल बदल गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में अगर काम किया जाएगा, तो काफी अच्छा किया जा सकता है।

Continue Reading

ख़बर छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

Published

on

Chhattisgarh: Police busted interstate ganja smuggling, 5 accused arrested

Durg: दुर्ग पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के ’’फार्वड लिंक’’ एवं ’’बैकवर्ड लिंक’’ का जोड़ते हुए पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। गुरुवार 5 सितंबर को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर गणेश मंदिर के पास बालाजी नगर खुर्सीपार में एक मकान में छापेमार कार्रवाई करते हुए लगभग साढ़े चार लाख कीमत के 45.145 किलोग्राम गांजा को जब्त कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 2 कार, एक मोटर साइकिल भी जब्त की है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं।

बता दें कि दुर्ग जिले में पहली बार गांजा का ’’फार्वड लिंक’’ एवं ’’बैकवर्ड लिंक’’ स्थापित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी पिन्तू कुमार साहनी ने बताया कि वह ओडिशा के किसी व्यक्ति से गांजा खरीदता है। उसके साथ एबी साहनी और अजय साहनी के सहयोग से दो कारों की डिक्की में भरकर गांजा को छत्तीसगढ़ लाते थे। रास्ते में पुलिस को चकमा देने के लिए कारों की नंबर प्लेट को बार-बार बदला जाता था।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: Three-storey building collapses in Transport Nagar, Lucknow, 4 killed, more than 20 injured UP News: Three-storey building collapses in Transport Nagar, Lucknow, 4 killed, more than 20 injured
ख़बर उत्तर प्रदेश1 day ago

UP News: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, 4 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

Lucknow Building Collapse: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एक बड़ी बिल्डिंग धराशायी हो गई।...

UP News: Bulldozer action to be taken against Madrasa printing fake notes in Prayagraj, investigation into funding also started UP News: Bulldozer action to be taken against Madrasa printing fake notes in Prayagraj, investigation into funding also started
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

UP News: प्रयागराज में नकली नोट छापने वाले मदरसे पर होगी बुलडोजर कार्रवाई, फंडिंग की भी जांच शुरू

Prayagraj: प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने नकली नोट छापने के मामले में चर्चा में आए मदरसे पर अब शिकंजा कसना शुरू...

UP News: UP STF killed the criminal involved in Sultanpur bullion robbery case, one absconding UP News: UP STF killed the criminal involved in Sultanpur bullion robbery case, one absconding
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP News: सुल्तानपुर के सर्राफा डकैती कांड में शामिल बदमाश एनकाउंटर में ढेर, एक फरार

Sultanpur: यूपी एसटीएफ ने गुरुवार तड़के सराफा डकैती कांड में शामिल एक बदमाश को ढेर कर दिया। जबकि एक बदमाश मौके...

UP News: 'Those who rub their nose in front of rioters cannot run bulldozers', Chief Minister Yogi hit back at Akhilesh Yadav UP News: 'Those who rub their nose in front of rioters cannot run bulldozers', Chief Minister Yogi hit back at Akhilesh Yadav
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP News: ‘दंगाईयों के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर नहीं चला सकते’, मुख्यमंत्री योगी ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के 2027 में बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ मोड़ने वाले...

UP News: 5 year old girl injured in wolf attack in Bahraich district, CM Yogi's instructions - if it is not possible to catch, then kill UP News: 5 year old girl injured in wolf attack in Bahraich district, CM Yogi's instructions - if it is not possible to catch, then kill
ख़बर उत्तर प्रदेश6 days ago

UP News: बहराइच जिले में भेड़िए के हमले में 5 साल की बच्ची जख्मी, सीएम योगी के निर्देश- पकड़ना संभव न हो, तो मार दें

Bahraich: जिले के हरदी थाना इलाके में आदमखोर भेड़ियों का आतंक लगातार जारी है। सोमवार देर रात भेड़िये के हमले...

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending