ख़बर उत्तर प्रदेश
Bahraich Accident: रोडवेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 6 की मौत, 15 घायल

Bahraich Accident: उत्तर प्रदेश के बहराइच में रोडवेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 15 लोग घायल हुए हैं। घटना बहराइच के जरवल इलाके के तप्पे सिपाह इलाके की है। एसएचओ राजेश सिंह ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया, घायलों को अस्पताल भेजा गया है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल रवाना किया।
Bahraich, Uttar Pradesh | Six people died and 15 injured in a collision between a Roadways bus and a truck in Tappe Sipah, Bahraich, confirms SHO Rajesh Singh. The injured have been sent to a hospital. The cause of the accident is yet to be ascertained. Police present at the spot pic.twitter.com/A5MPOomd05
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 30, 2022
R.O. No. 12276/ 129



ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: यूपी में बोर्ड परीक्षाओं में नकल माफिया पर होगी गैंगस्टर के तहत कार्रवाई, NSA भी लगेगा

UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं में नकल माफियाओं के खिलाफ लगाम कसने के लिए सरकार काफी सख्त है।शासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि, अगर किसी भी केंद्र पर नकल की शिकायत मिलती है, तो जिम्मेदार पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी होगी। बीते दिनों परीक्षा को लेकर हुई वीडियो क्रांफ्रेंसिंग में स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित किया जाए जो नकल कराने की गतिविधियों में शामिल रहे हैं। ऐसे लोग जो सांठ-गांठ कर परीक्षा में नकल कराते हैं। उनके विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम की कार्रवाई की जाएगी।
गड़बड़ी की तो रासुका भी लगेगा

डीएम के निर्देशन में नकल रोकने के लिए जिलों में जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। वहीं उत्तर पुस्तिकाओं सहित प्रश्नपत्रों की सुरक्षा में पुलिस तैनात रहेगी। बताया गया कि अगर किसी ने परीक्षाओं के दौरान कानून व्यवस्था को बाधित करने की हिमाकत की, तो उसके खिलाफ रासुका के तहत भी कार्रवाई होगी।
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: यूपी में महंगा हुआ बस का सफर, यूपी रोडवेज ने की किराए में बढ़ोतरी

Up Roadways Bus Fare: यूपी में अब बस का सफर महंगा हो जाएगा। प्रदेश में रोडवेज ने बसों के किराए में 25 पैसे प्रति किमी के हिसाब से बढ़ोतरी की है। इसके बाद अब साधारण बस का किराया एक् रुपए 30 पैसे प्रति किमी प्रति व्यक्ति के हिसाब से बढ़ जाएगा। नई दरें आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल वेंकटेश्वर लू ने सोमवार को इससे जुड़ा आदेश जारी किया।
किराए में वृद्धि के बाद साधारण बस सेवा का किराया प्रति यात्री प्रति किलोमीटर 1.30 रुपए होगा। जनरथ 3X2 का किराया-1.63 रुपए, जनरथ 2×2 का नया किराया- 1.93 रुपए प्रति किलोमीटर, एसी स्लीपर का किराया- 2.58 रुपए प्रति किलोमीटर, हाई एंड वॉल्वो/स्कैनिया का किराया- 2.86 रुपए प्रति किलोमीटर होगा।

ऑटो और टैंपो का रेट भी बढ़ने की संभावना
प्रदेश में करीब एक हफ्ते पहले हुई राज्य परिवहन निगम प्राधिकरण की बैठक में ऑटो रिक्शा और टेंपो का रेट बढ़ने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई थी। लेकिन यह किराया कब से और कितना बढे़गा अभी यह तय नहीं हो पाया है। यूपी रोडवेज की बसों में यह बढ़ोतरी करीब तीन साल बाद हो रही है। इससे पहले रोडवेज ने 2020 में रोडवेज ने 20 पैसे प्रति किलोमीटर प्रति यात्री की बढ़ोतरी की थी।
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर उत्तर प्रदेश
Guru Ravidas Jayanti 2023: वाराणसी में रविदास मंदिर में सीएम योगी ने टेका मत्था, प्रधानमंत्री का पढ़ा संदेश

Varanasi News: संत रविदास की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह वाराणसी में सीर गोवर्धनपुर में रविदास मंदिर पहुंचकर मत्था टेका। इस मौके पर सेवादारों ने सीएम को रुमाल बांधा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत निरंजन दास से बातचीत की साथ ही प्रधानमंत्री मोदी का संदेश भी पढ़ा। संत रविदास की जयंती पर वाराणसी में पंजाब से लेकर विदेशों तक से करीब तीन लाख रैदासी सीर गोवर्धनपुर पहुंचे हैं। शाम तक ये आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है।
आज काशी के सीर गोवर्धन में संत शिरोमणि गुरु रविदास की पावन जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य मिला।
उनके दर्शन-विचार और संपूर्ण जीवन से कर्म प्रधान व समरस समाज के निर्माण के लिए सीख मिलती है। pic.twitter.com/DrdutCVoZY
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 5, 2023
कृष्ण भक्त मीरा के गुरू थे संत रविदास
संत रविदास जयंती (Ravidas Jayanti 2023) हर साल माघ माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। इस वर्ष संत रविदास की 646वीं जयंती मनाई जा रही है। संत रविदास जी रैदासजी के नाम से भी अपने भक्तों के बीच प्रसिद्ध हैं। कृष्ण दीवानी मीरा बाई को संत रविदास ने ही भक्ति के लिए प्रेरित किया था। मीरा बाई संत रविदास जी की शिष्या थीं। मीरा बाई के पद “गुरु मिलिआ संत गुरु रविदास जी, दीन्ही ज्ञान की गुटकी.’‘मीरा सत गुरु देव की करै वंदा आस जिन चेतन आतम कहया धन भगवन रैदास..” में संत रविदास जी का जिक्र है। ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ रविदास जी का यह कथन आज भी बहुत प्रसिद्ध है। उनका मानना था कि यदि आप कोई काम शुद्ध मन और निष्ठा से करेंगे तो आपको इसका अच्छा ही परिणाम मिलेगा।
Putin Nuclear Briefcase: पुतिन के साथ दिखा संदिग्ध ब्रीफकेस, क्या परमाणु जंग के लिए तैयार है रूस
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर उत्तर प्रदेश
Ayodhya: शालिग्राम शिलाएं पहुंची अयोध्या, सत्कार और समर्पण कार्यक्रम के बाद सौंपी जाएंगी

Ayodhya: नेपाल के जनकपुर से 26 जनवरी को चलीं शालिग्राम शिलाएं बुधवार रात अयोध्या पहुंच गईं। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य डॉ अनिल मिश्र और महंद दीनेंद्र दास ने क्रमश: 26 टन और 14 टन वजनी दोनों शिलाओं को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से पूजा अर्चना कर इनका स्वागत किया। नेपाल की काली गंडकी नदी से लगभग 6 करोड़ वर्ष पुरानी इन दोनों शालिग्राम शिलाओं को विशेष पूजा अर्चना के बाद निकाल कर दो ट्रकों पर रखकर अयोध्या लाया गया है। रास्तेभर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जगह-जगह इन शिलाओं के दर्शन के लिए जुटती रही। मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया, कि दोनों शालिग्राम शिलाओं को गुरुवार यानी आज कारसेवक पुरम के पास स्थित राम सेवक पुरम में संतों द्वारा पूजन-अर्चन का कार्यक्रम है।
प्रभु श्रीराम जी की मूर्ति के लिए जनकपुर, नेपाल से लायी जा रही शिलायें अनेक शहरों से होकर आज़ अयोध्या पहुँची। समस्त रामभक्तों की अटूट श्रद्धा और विश्वास से मन हर्षित है। pic.twitter.com/DnfLMhU9bc
— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) February 1, 2023
कर्नाटक और ओडिशा से भी आ रही हैं शिलाएं
नेपाल से लाई गई शालिग्राम शिलाओं से ही रामलला का विग्रह बनेगा। हालांकि मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है कि मूर्ति निर्माण के विशेषज्ञ ही अंतिम रूप से इसे फाइनल करेंगे। यदि कोई तकनीकी दिक्कत नहीं आती है तो शालिग्राम शिलाओं से ही राम लला का विग्रह इसी से बनेगा। विकल्प के तौर पर कर्नाटक और ओडिशा से भी शिलाओं को मंगाया जा रहा है। सभी शिलाओं के परीक्षण के बाद विशेषज्ञ टीम अंतिम फैसला करेगी।
शालिग्राम शिलाओं का महत्व
नेपाल से लाई गई शालिग्राम शिला को भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है। भगवान विष्णु के 24 अवतारों में शालिग्राम भी हैं। इसी वजह से सनातम धर्म में इसकी पूजा भगवान विष्णु के तौर पर होती है। मान्यता है कि पूजा के लिए इन शिलाओं को प्राण प्रतिष्ठा की जरूरत नहीं पड़ती। किसी भी मंदिर के गर्भगृह में सीधे रखकर इनकी पूजा की जा सकती है। शालिग्राम शिला बहुत मुश्किल से मिलते हैं। नेपाल की काली गंडकी नदी में ही ये पाए जाते हैं।
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: गोरखानाथ मंदिर में पुलिसकर्मियों पर हमले के दोषी मुर्तजा को फांसी की सजा, NIA कोर्ट का फैसला

Gorkhanath Temple: गोरखानाथ मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर जानलेवा हमले के दोषी अहमद मुर्तजा को फांसी की सजा का ऐलान हुआ है। एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने नौ महीने की सुनवाई के बाद मुर्तजा को देश के खिलाफ जंग छेड़ने, जानलेवा हमले में दोषी पाते हुए यह सजा सुनाई है। बता दें कि गोरखनाथ थाने में 4 अप्रैल 2022 को मुर्तजा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने IPC की धारा 121 में मौत की सजा और 307 आईपीसी में आजीवन कारावास की सजा का ऐलान किया है।
बता दें कि अहमद मुर्तजा अब्बास ने मंदिर परिसर में हथियार लहराया था। आरोपी ने गोरखनाथ मंदिर में तैनात उत्तर प्रदेश प्रोविंशियल आर्म्ड कांस्टेबुलरी के जवानों पर हमला कर उन्हें घायल भी कर दिया था। मुर्तजा ने मौजूद लोगों को हथियार से डराने की कोशिश भी की थी। हालांकि केमिकल इंजीनियर अहमद मुर्तजा अब्बासी को कुछ देर बाद जवानों ने काबू कर गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले की जांच करते हुए NIA को मुर्तजा के पास से कई संदिग्ध दस्तावेज भी मिले थे। उसके नेपाल जाने की जानकारी भी सामने आई थी।

R.O. No. 12276/ 129


-
Film Studio20 hours ago
Sidharth Kiara Wedding: एकदूजे के हुए सिद्धार्थ-कियारा, 9 को दिल्ली, 12 को मुंबई में रिसेप्शन
-
अर्थ जगत8 hours ago
RBI: भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में किया 0.25% का इजाफा, इतना महंगा हो जाएगा आपका लोन
-
ख़बर देश1 hour ago
PM Modi: ‘तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं, प्रधानमंत्री का विपक्ष पर हमला
-
ख़बर उत्तर प्रदेश21 hours ago
UP News: यूपी में बोर्ड परीक्षाओं में नकल माफिया पर होगी गैंगस्टर के तहत कार्रवाई, NSA भी लगेगा