ख़बर दुनिया
Chinese Spy Balloon: F-22 फाइटर जेट ने फोड़ा चीन का गुब्बारा, बाइडेन ने दी पायलट्स को बधाई
Chinese Surveillance Balloon Shot Down: अमेरिकी एयरफोर्स के F-22 फाइटर जेट ने शनिवार को दक्षिण कैरोलिना के तट पर एक मिसाइल हमले में चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से अमेरिकी फाइटर जेट ने एक झटके में संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराया। हमले के बाद गुब्बारा टुकड़े-टुकड़े होकर समुद्र में गिर गया।
https://twitter.com/rawsalerts/status/1621980596346953729?s=20&t=nFkyFfjQpog-ylwExRSDZg
राष्ट्रपति बाइडेन ने दी एयरफोर्स पायलट्स को बधाई
चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराए जाने की कार्रवाई के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, बुधवार को जब मुझे गुब्बारे के बारे में बताया गया, तो मैंने पेंटागन को आदेश दिया कि इसे जल्द से जल्द गिराया जाए। उन्होंने सफलतापूर्वक इसे गिरा दिया। मैं अपने सैनिकों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने इसे अंजाम दिया। वहीं अमेरिका ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन का चीन का दौरा रद्द कर दिया है।
तीन बसों के बराबर बड़ा था चीनी गुब्बारा
चीनी गुब्बारे को पहली बार कुछ दिन पहले मोंटाना के ऊपर आसमान में देखा गया था। तब से ही जासूसी गुब्बारे पर नजर रखी जा रही थी। बताया गया कि इस गुब्बारे का आकार करीब तीन बसों के जितना बड़ा था। इसके बारे में पता चलते ही अमेरिकी सरकार ने संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए तुरंत कार्रवाई की। पेंटागन ने कहा कि जासूसी गुब्बारा कुछ दिन पहले चीन से अलास्का के पास अलेउतियन आईलैंड आया था। यहां से उत्तर-पश्चिम कनाडा होते हुए यह मोंटाना शहर पहुंचा था।
https://khabritaau.com/putin-nuclear-briefcase-suspicious-briefcase-seen-with-putin-is-russia-ready-for-nuclear-war/
ख़बर दुनिया
Earthquake: जापान में आया 6.9 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी
Earthquake: दक्षिण-पश्चिमी जापान के क्यूशू में सोमवार (13 जनवरी, 2025) को 6.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी ने कई इलाकों में सुनामी की भी चेतावनी जारी की। रात के 9.19 बजे भूकंप आया और इसके तुरंत बाद मियाजाकी प्रान्त के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई। निकटवर्ती कोच्चि प्रांत के लिए भी चेतावनी जारी की गई। फिलहाल किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को समुद्र के किनारे न जाने की सलाह दी गई है।
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि भूकंप मियाजाकी प्रान्त में स्थानीय समय मुताबिक रात 9 बजकर 29 मिनट पर आया। बता दें कि जापान में अक्सर भूकंप आते रहते हैं, क्योंकि यह प्रशांत बेसिन में ज्वालामुखियों और फॉल्ट लाइनों के एक चाप “रिंग ऑफ फायर” के साथ स्थित है। जापान में 2004 में भीषण भूकंप के बाद सुनामी आई थी। 26 दिसंबर, 2004 को आई सुनामी में जापान में हजारों लोगों की मौत हुई थी।
ख़बर दुनिया
California fire: लॉस एंजिलिस के जंगल में लगी आग में 10 की मौत, 28 हजार एकड़ इलाका खाक, 10 हजार इमारतें भी जलीं
California Fire:अमेरिका के कैलिफोर्निया में लॉस एंजिलिस के चारों तरफ फैली आग अब विकराल रूप ले चुकी है। अब तक आग की चपेट में लगभग 40 हजार एकड़ का इलाका आ चुका है। इसमें 28 हजार एकड़ का एरिया पूरी तरह जल गया है। आग की वजह से 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 लाख लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
भीषण आग के कारण पेरिस हिल्टन समेत कई स्टार्स के बंगले जलकर खाक हो गए हैं। हॉलीवुड हिल्स से लेकर पैसिफिक पैलिसेड्स और पासाडेना से लेकर ईटन तक आग ने तबाही मचा रखी है। बताया जा रहा है कि लगातार चल रही तेज हवाओं के कारण आग को काबू करना मुश्किल हो रहा है।अधिकारियों का कहना है कि अग्निशमन दल ने पैलिसेड्स की आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया है।
मौसम और उसके प्रभाव के आंकड़े देने वाली निजी कंपनी एक्यूवेदर ने आग से नुकसान और आर्थिक क्षति का अनुमान बढ़ाकर 135-150 अरब डॉलर कर दिया। पहले कंपनी ने 57 बिलियन डॉलर का नुकसान होने का अनुमान लगाया था। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि दक्षिणी कैलिफोर्निया के लोगों के लिए उनका संदेश है कि हम आपके साथ हैं। हम कहीं नहीं जा रहे हैं।
ख़बर दुनिया
Los Angeles: जंगलों में भड़की आग में 1900 इमारतें खाक, कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले भी जले
Los Angeles Fire: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स शहर के जंगलों में भड़की आग में कई हजार एकड़ जंगल राख हो चुके हैं। आग की लपटें अब मशहूर हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच चुकी है, जिसने पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एश्टन कुचर समेत कई हॉलीवुड सितारों के घरों को भी अपनी चपेट में लिया है। एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा- परिवार के साथ बैठकर टीवी पर न्यूज में अपने मलीबू में स्थित बंगले को लाइव टीवी पर जलता देख बहुत दुख हो रहा है। इस घर को हमने मेहनत से तैयार किया था, जिसके साथ कई यादें जुड़ी हैं।
जंगल की भीषण आग की वजह से 1900 इमारतें पूरे तरह जल चुकी हैं, जबकि 28000 के करीब घरों को आग ने नुकसान पहुंचाया है। सुरक्षा को देखते हुए लॉस एंजिल्स इलाके के कई सारे स्कूल और कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है। बीबीसी के मुताबिक कैलिफोर्निया की आग जिस तरह फैल रही है, उसमें बीच हॉलीवुड हिल्स पर अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री की पहचान ‘हॉलीवुड बोर्ड’ के जलने का खतरा मंडरा रहा है।
जंगल में फैल रही आग से अब तक 5 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। करीब 50 हजार लोगों को तुरंत अपना घर खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है। वहीं करीब तीन लाख लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी है।
ख़बर दुनिया
Los Angeles: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में जंगल की आग घरों तक पहुंची, इमरजेंसी लगाई गई
Los Angeles Fire:अमेरिका के कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग तेज हवाओं के चलते अब रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है। तेजी से फैल रही इस आग में सैकड़ों घर जल गए हैं। वहीं कई प्रमुख सड़कें बंद हो गई हैं। भीषण आग के कारण हजारों लोगों को अपना घर खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। आग के बढ़ते प्रसार को देखते हुए लगभग 30,000 लोगों को दूसरी सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है। लॉस एंजिल्स ने आपातकाल घोषित कर दिया है।
तेज हवाओं ने मुश्किल किए हालात
लॉस एंजिल्स के पेसिफिक पेलिसेड्स इलाके में फैली बेकाबू आग की चपेट में अब तक 2,900 एकड़ से ज़्यादा क्षेत्र को जला कर खाक कर दिया है। आग को बुझाने की सारी कोशिशें और इंतजाम फेल होते नजर आ रहे हैं। अधिकारियों ने लोगों को घरों को छोड़कर निकल कर जाने के निर्देश दिए हैं। आग के साथ ही बवंडर जैसी हवाएं चल रहीं हैं। इसमें हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच रही है। इससे आग बुझाने में परेशानी आ रही है।
1.5 लाख घरों की बिजली बंद
लॉस एंजिल्स काउंटी में तीन अन्य जगहों पर भी आग लगी है। सैन फर्नांडो के उत्तर में लगी हर्स्ट फायर 500 एकड़ में फैली है। अल्ताडेना में लगी ईटन फायर 2,000 एकड़ में फैली है। सेपुलवेडा बेसिन में लगी वुडली फायर 75 एकड़ में फैली है। आग लगने के चलते बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है। लॉस एंजिल्स काउंटी में 150,000 से ज्यादा घर और इमारतें बिना बिजली के हैं। 1,400 से ज्यादा अग्निशामक दल आग पर काबू पाने में लगे हैं। आग बुझाने में विमानों और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल भी हो रहा है।
ख़बर दुनिया
Car Accident: साउथ एक्टर अजीत की कार रेसिंग प्रेक्टिस के दौरान टकराई, दुबई में हुआ हादसा
Ajith Car Accident: साउथ एक्टर अजीत कुमार दुबई में कार रेसिंग इवेंट की प्रेक्टिस के दौरान घायल हो गए हैं। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। कार रेसिंग के 6 घंटे लंबे प्रेक्टिस सेशन खत्म होने में सिर्फ एक मिनट शेष था और इस दौरान ही अजीत की स्पोर्ट्स कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे तेज रफ्तार में आ रही उनकी कार एक बेरियर से टकरा जाती है और टकराने के बाद 5-6 बार घूमती है।
बाल-बाल बचे साउथ सुपरस्टार
रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में अजीत इस रेस कॉम्पिटिशन का हिस्सा बनने के लिए दुबई गए थे और यहां उन्हें रेस की प्रेक्टिस करने की परमिशन मिल गई थी। हादसे के वक्त गाड़ी की रफ्तार 180 Km/hr बताई जा रही है। एक्सीडेंट का वीडियो वायरल होने के बाद से फैंस के बीच सनसनी मच गई है और सभी एक्टर की सलामती की दुआ कर रहे हैं। एक्सीडेंट के बाद तुरंत ही अजीत को अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं। इस घटना को लेकर अभी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं।
-
ख़बर छत्तीसगढ़23 hours ago
Prayagraj: महाकुंभ मेला क्षेत्र में छत्तीसगढ़ पवेलियन तैयार, राज्य के लोगों के लिए हैं पूरे इंतजाम
-
ख़बर मध्यप्रदेश21 hours ago
MP News: अयोध्या की तरह होगा चित्रकूट धाम का विकास: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
-
ख़बर मध्यप्रदेश3 hours ago
MP Cabinet: प्रदेश के हर जिले में बनेगा पुलिस बैंड, 932 नए पद सृजित, सरकारी भवनों में सोलर रूफ टॉप संयंत्रों की स्वीकृति
-
ख़बर उत्तर प्रदेश2 hours ago
Maha Kumbh 2025: कठोर परीक्षा से गुजरकर बनते हैं नागा साधु,रहस्मयी है इनकी दुनिया