Connect with us

ख़बर दुनिया

पुतिन सशर्त बातचीत के लिए तैयार, बोले- यूक्रेन पर कब्जा नहीं करेंगे, परमाणु हथियार भी बनाने नहीं देंगे

Published

on

Russia ready for nuclear war

मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को देश की रक्षा परिषद के साथ बैठक की। इस दौरान पुतिन ने कहा कि यूक्रेन पर कब्जा नहीं करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन को परमाणु हथियान नहीं बनाने देंगे। पुतिन ने यह आरोप भी लगाया कि यूक्रेन अपने नागरिकों को ढाल बना रहा है।

जानकारी के अनुसार पुतिन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की इस्तीफे की मांग भी उठाई है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सेना को सत्ता अपने हाथ में ले लेनी चाहिए। इससे पहले पुतिन ने कहा ता कि हम यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए अपना उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल मिंस्क भेजने के लिए तैयार हैं। वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि लड़ाई में रूस के 1 हजार से ज्यादा सैनिक मारे गए हैं।

Continue Reading
Advertisement

ख़बर दुनिया

Bangladesh violence: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले जारी, एक और युवक को भीड़ ने मारा

Published

on

Bangladesh violence: Attacks on minority Hindus continue in Bangladesh; another young man killed by a mob

Bangladesh violence: बांग्लादेश में जारी अशांति के बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बांग्लादेश के राजबाड़ी जिले के पांगशा उपजिला में बुधवार रात एक और हिंदू युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना रात करीब 11 बजे कलीमोहर यूनियन के होसेंदंगा गांव में हुई, जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया। मृतक की पहचान अमृत मंडल, उर्फ सम्राट, के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और अमृत मंडल को गंभीर हालत में भीड़ से बचाया। जानकारी के अनुसार घटना के दौरान पुलिस ने अमृत मंडल के एक साथी मोहम्मद सलीम को मौके से गिरफ्तार किया है।

भीड़ के हमले में गंभीर घायल अमृत मंडल की इलाज के दौरान मौत

पुलिस ने बताया कि अमृत मंडल, उर्फ सम्राट की गंभीर हालात को देखते हए उसे तुरंत पांगशा उपजिला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान रात करीब 2 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सलीम के पास से एक पिस्टल और एक देसी बंदूक बरामद की और उसे हिरासत में ले लिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजबाड़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।

दिसंबर महीने में चार हिंदुओं की हत्या

बांग्लादेश में दिसंबर महीने में, चार हिंदू नागरिकों की बेरहमी से हुई हत्या ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठा दिए। इनमें से किसी का गला रेत दिया गया, किसी को पीट-पीटकर मार डाला गया, तो कहीं सरेआम सड़क पर लाश को लटकाकर खौफ का संदेश दिया गया। मृतकों में अमृत मंडल, दीपू दास, जोगेश चंद्र रॉय और सुबर्णा रॉय का नाम शामिल हैं। अलग-अलग जगहों में हुई इन वारदातों का तरीका अलग था, लेकिन एक बात कॉमन थी- मृतकों की धार्मिक पहचान।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर दुनिया

Australia: सिडनी के बॉन्डी बीच पर त्योहार मना रहे यहूदियों पर दो आतंकियों ने की फायरिंग, 11 की मौत, 29 घायल

Published

on

Australia: Two terrorists opened fire on Jews celebrating a festival at Sydney's Bondi Beach, killing 11 and injuring 29

Sydney Bondi Beach Firing: ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर रविवार दोपहर हनुक्का त्योहार मना रहे यहूदियों पर दो बंदूकधारियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 29 लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार सिडनी में फायरिंग से दहशत मचाने वाला एक हमलावर मारा गया है। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। इस हमले के आतंकी होने की आशंका है। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी इसे आतंकवादी हमला घोषित नहीं किया गया है। मारे गए हमलावर की पहचान नावीद अकरम के रूप में हुई है।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने बयान जारी कर कहा, “बॉन्डी में दृश्य चौंकाने वाले और पीड़ादायक हैं। पुलिस और आपातकालीन सेवाएं जान बचाने के लिए मौके पर जुटी हुई हैं। यह घटना ऑस्ट्रेलिया के लिए दुर्लभ है, जहां बंदूक नियंत्रण सख्त हैं। जांच जारी है, और अधिकारी लोगों से इलाके से दूर रहने की अपील कर रहे हैं। पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना। यह एक दुखद दिन है।” वहीं न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर क्रिस मिन्स ने इसे “गंभीर रूप से परेशान करने वाला” हादसा बताया है।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Earthquake: जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप, तटीय इलाकों में सुनामी का अलर्ट जारी

Published

on

Earthquake: 7.6 magnitude earthquake strikes Japan, tsunami alert issued in coastal areas

Earthquake:जापान में भूकंप के तेज झटके के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी(JMA) के अनुसार, आओमोरी प्रांत में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया। JMA के मुताबिक, भूकंप धरती की लगभग 50 किलोमीटर की गहराई में आया था। मौसम विभाग ने आओमोरी, इवाते और होक्काइडो प्रांतों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है। जानकारी के मुताबिक सोमवार (8 दिसंबर, 2025) की रात करीब 11:15 बजे जापान के आओमोरी प्रांत के पूर्वी तट के पास 7.6 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद आओमोरी, इवाते और होक्काइडो प्रांतों के तटीय इलाकों के लिए चेतावनी जारी की गई है। प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों और ऊंचाई वाले इलाकों में जाने की सलाह दी गई है। भूकंप के बाद स्थिति से निपटने के लिए जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में एक आपदा प्रबंधन कार्यालय (Crisis Management Office) को स्थापित किया गया है।

अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने दी जानकारी

अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने जापान में आए भूकंप के बारे में जानकारी साझा की। USGS ने कहा कि इसका तीव्र भूकंप का केंद्र ऊपरी जापान के शहर मिसावा से 73 किलोमीटर पूर्व-उत्तर में था। उल्लेखनीय है कि सोमवार (8 दिसंबर, 2025) से पहले दक्षिणी-पश्चिमी जापान के एक दूर के द्वीप पर 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि, तब सुनामी को लेकर चेतावनी जारी नहीं की गई थी।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Hong kong fire: हांगकांग में रिहायशी इमारतों में लगी भीषण आग, अब तक 55 की मौत, 279 लोग लापता

Published

on

Hong Kong fire: A massive fire broke out in residential buildings in Hong Kong, so far 55 people died, 279 people missing

Hong kong fire: हॉन्ग कॉन्ग में ताई पो जिले के वांग फुक कोर्ट के बहुमंजिला रिहायशी परिसर में लगी विनाशकारी आग ने 55 से अधिक लोगों की जान ले ली है। जबकि 279 से अधिक लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। चीनी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, 68 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 16 की हालत गंभीर है। हजारों निवासियों को आपातकालीन आश्रय शिविरों में पहुंचाया गया है। यह भयंकर त्रासदी हॉन्ग कॉन्ग के 77 सालों के इतिहास में सबसे घातक आग बन गई है। बुधवार को लगी इस आग से चीनी क्षेत्र के स्काईलाइन पर बड़े पैमाने पर धुआं छाया रहा। आज सुबह यानी गुरुवार तक भी आग पूरी तरह से बुझाई नहीं जा सकी है। घटनास्थल पर अभी भी 760 से अधिक दमकलकर्मी तैनात है।

पुलिस की जांच में पता चला है कि रिहायशी इमारतों पर लगे सुरक्षा नेट्स, वाटरप्रूफ कैनवास और प्लास्टिक की चादर के चलते आग तेजी से भड़की और पूरे ब्लॉक में फैल गई। साथ ही खिड़कियों को सील करने के लिए पॉलीयूरेथेन फोम का इस्तेमाल किया गया, जो कि बेहद ज्वलनशील तत्व है, इसकी वजह से भी आग विकराल हुई। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, आग एक इमारत में लगी थी, लेकिन शाम तक वह सात इमारतों में फैल गई थी। 1983 में बनी इन इमारतों में फिलहाल मेंटेनेंस का काम चल रहा था। इमारतों के बाहरी हिस्से पर बांस का मचान और जाल लगा हुआ था। फुटेज से पता चलता है कि आग बांस के माध्यम से भी बहुत तेजी से फैली।

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के प्रति संवेदनाएं जाहिर की। शी जिनपिंग ने आग की घटना को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट भी मांगी है। हादसे के बाद 900 से अधिक लोगों को बचाकर सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया और बड़ी संख्या में लोगों को अस्थायी कैंपों में शिफ्ट किया गया है। हांन्ग कांन्ग पुलिस ने अग्निकांड को लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें निर्माण कंपनी के निदेशक और सलाहकार भी शामिल हैं। इन लोगों पर निर्माण में लापरवाही करने का आरोप लगाया गया है।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Saudi Arabia: मक्का से मदीना जा रहे 42 भारतीयों की मौत, बस में टैंकर से टकरा कर लगी भीषण आग

Published

on

Saudi Arabia: 42 Indians travelling from Mecca to Medina died after their bus collided with a tanker and caught fire

Makkah Madinah Bus Accident: सऊदी अरब में देर रात हुए एक सड़क हादसे में 42 भारतीय उमरा यात्रियों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मक्का से मदीना जाते समय इनकी बस में डीजल टैंकर से टकरा कर भीषण आग लग गई। मृतकों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसे में सिर्फ बस का ड्राइवर ही जिंदा बचा है। मृतकों में ज्यादातर यात्री हैदराबाद के बताए जा रहे हैं। हादसा मदीना से लगभग 160 किलोमीटर दूर मुफ्रिहात इलाके में भारतीय समयानुसार रात लगभग 1:30 बजे हुआ। उस समय कई यात्री सो रहे थे और उन्हें बचने का मौका भी नहीं मिला।

तेलंगाना सरकार ने कहा है कि वह रियाद में भारतीय दूतावास के संपर्क में है। राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे दूतावास से नजदीकी तालमेल बनाकर पीड़ितों की पहचान और अन्य औपचारिकताओं में मदद करें।

जेद्दा में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। दूतावास ने कहा , “सऊदी अरब के मदीना के निकट भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों के साथ हुई दुखद बस दुर्घटना को देखते हुए , जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में 24×7 कंट्रोल रूम बनाया गया है। हेल्पलाइन का संपर्क विवरण 8002440003 है।”

Continue Reading

Advertisment

ख़बर उत्तर प्रदेश

Raipur: Chief Minister Sai released the government calendar for the year 2026. The calendar is based on the themes of 'Mother's Pride Year' and a strong and prosperous Chhattisgarh
ख़बर छत्तीसगढ़3 hours ago

Raipur: CM साय ने वर्ष 2026 के शासकीय कैलेंडर का किया विमोचन, ‘महतारी गौरव वर्ष’ तथा सशक्त एवं समृद्ध छत्तीसगढ़ थीम पर आधारित है कैलेंडर

Bastar: The Bastar Pandum festival will be organized in a grand and spectacular manner in 2026 as well; CM Sai held a high-level meeting to review the preparations
ख़बर छत्तीसगढ़4 hours ago

Bastar: बस्तर पंडुम का वर्ष 2026 में भी होगा भव्य एवं आकर्षक ढंग से आयोजन, सीएम साय ने तैयारियों को लेकर की हाईलेवल बैठक

MP News: A regional industry conclave for the MSME sector will be held in Satna, and a new industrial park will be built on 100 acres of land: Chief Minister Dr. Yadav
ख़बर मध्यप्रदेश20 hours ago

MP News: सतना में एमएसएमई सेक्टर की रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होगी, 100 एकड़ भूमि पर बनेगा नया इंडस्ट्रियल पार्क : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Chhattisgarh: Railways has an ambitious plan to double its operating capacity in 48 major cities across the country, and Raipur is also included in the plan
ख़बर छत्तीसगढ़21 hours ago

Chhattisgarh: रेलवे की देश के 48 प्रमुख शहरों में संचालन क्षमता दोगुनी करने की महत्वाकांक्षी योजना, रायपुर भी योजना में शामिल

CGPSC: Admit cards issued for document verification and PST for SI, Subedar and PC recruitment
ख़बर छत्तीसगढ़1 day ago

CGPSC: एसआई, सूबेदार और पीसी भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और PST के लिए प्रवेश पत्र जारी

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending