Film Studio
अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, दोनों की हालत स्थिर
मुंबई: बॉलीवुड महानायक अभिताभ बच्चन कोरोना महामारी की चपेट में आ गए हैं। शनिवार देर शाम खुद ट्वीट कर उन्होंने ये जानकारी दी है। बिग बी ने ट्वीट करके बताया कि, ‘मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। अस्पताल में भर्ती हो चुका हूं। मेरे परिवार और स्टाफ के लोगों का टेस्ट हुआ है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से गुजारिश है कि वे अपना टेस्ट कराएं।’
https://twitter.com/SrBachchan/status/1282002456063295490?s=20
अभिषेक बच्चन भी संक्रमण के शिकार
अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि अभिषेक से ही उनके पिता अमिताभ बच्चन को संक्रमण लगा है। क्योंकि अमिताभ लॉकडाउन की शुरूआत से ही न तो घर से बाहर निकल रहे हैं और न ही किसी बाहरी व्यक्ति से मिल रहे हैं। सूत्रों के हवाले से कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अभिषेक अपनी वेबसीरीज ब्रीद की एडटिंग के सिलसिले में घर से नजदीक एक स्टूडियो में आ जा रहे थे। संभवत: वहीं वह किसी संक्रमित के संंपर्क में आए हों।
अभिषेक बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे और मेरे पिता को आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया। हमें कोरोना के बहुत ही हल्के लक्षण थे, और हमें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। हमने सभी जरूरी अथॉरिटीज को जानकारी दे दी है और हमारे परिवार व स्टॉफ के सदस्यों का टेस्ट कराया जा रहा है। मैं सभी से शांत रहने और पैनिक न फैलाने की गुजारिश करता हूं। धन्यवाद।’
https://twitter.com/juniorbachchan/status/1282018653215395840?s=20
परिवार के बाकी सदस्यों की आज आएगी रिपोर्ट
बच्चन परिवार के बाकी सदस्यो जया बच्चन, ऐशवर्या और आराध्या का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है। शनिवार देर रात महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजेश टोपे ने कहा कि जया-ऐश्वर्या और पोती आराध्या का टेस्ट देर से हुआ, जिसकी रिपोर्ट रविवार शाम को आएगी।
ये भी पढ़ें:
https://khabritaau.com/aishwarya-rai-bachchan-and-her-daughter-are-also-corona-positive-jaya-bachchans-report-negative/
Film Studio
Raid 2 Trailer: अमर पटनायक की फिर हुई वापसी, रेड-2 का ट्रेलर रिलीज, 1 मई को रिलीज होगी फिल्म

feaRaid 2 Trailer: अजय देवगन एक बार फिर ‘अमय पटनायक’ के सुपरहिट किरदार में वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें वो रितेश देशमुख के किरदार दादा मनोहर भाई के घर पर रेड डालते नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर काफी दमदार है। इसमें साफ पता चल रहा है कि अजय देवगन एक बार फिर अपने धांसू अंदाज में नजर आएंगे। रितेश देशमुख का किरदार भी दमदार नजर आ रहा है। फिल्म में अजय और रितेश के अलावा अमित सियाल, वाणी कपूर और सुप्रिया पाठक भी अहम रोल निभाती नजर आएंगी। डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज होगी।
Film Studio
Manoj Kumar: पंचतत्व में विलीन हुए मनोज कुमार, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

Manoj Kumar Last Rites: भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर मनोज कुमार का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर मुंबई के जुहू स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर लाया गया था। जहां 21 तोपों की सलामी के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। बेटे कुणाल गोस्वामी ने उनको मुखाग्नि दी।
बॉलीवुड के लीजेंड कलाकार को उनके आखिरी सफर पर विदाई देने के लिए अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, प्रेम चोपड़ा, रंजीत, सलीम खान, सुभाष घई, रजा मुराद, अनु मलिक समेत कई फिल्मी हस्तियां पहुंची। बता दें कि शुक्रवार 4 अप्रैल को सुबह करीब 3:30 बजे 87 साल की उम्र में मनोज कुमार का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया था।
Film Studio
Manoj Kumar Death: अभिनेता मनोज कुमार का निधन, 87 साल की उम्र में मुंबई में ली अंतिम सांस

Manoj Kumar Death: दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का निधन हो गया है। 87 साल की उम्र में उन्होंने शुक्रवार को तड़के सुबह करीबन 3.30 बजे मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वो लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर हॉस्पिटल में ही रखा जाएगा। शनिवार को मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को हॉस्पिटल से उनके जुहू स्थित घर ले जाया जाएगा। शनिवार (5 अप्रैल) दोपहर 12 बजे मुंबई के विले पार्ले में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने दिग्गज एक्टर मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा: ‘महान अभिनेता और फिल्म निर्माता श्री मनोज कुमार जी के निधन से बहुत दुख हुआ। वह भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें विशेष रूप से उनकी देशभक्ति के उत्साह के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फिल्मों में भी झलकता था। मनोज जी के कार्यों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को प्रज्वलित किया और यह पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।’
एक्टिंग के लिए मिले ये बड़े अवॉर्ड्स
मनोज कुमार को उनके फिल्मी करियर में शानदार काम के लिए फिल्म फेयर समेत कई बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें पहला फिल्म फेयर अवॉर्ड 1968 में फिल्म उपकार के लिए मिला। उपकार ने बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्टोरी और बेस्ट डायलॉग राइटर के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड जीते। फिल्म “बेईमान” (1972) के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर अवार्ड मिला। फिल्म “रोटी कपड़ा और मकान” (1974) के लिए उन्हें फिर से सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्म फेयर पुरस्कार मिला। 1992 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया। 2016 में उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया।
Film Studio
Sushant Singh Rajput: सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत केस में फाइल की क्लोजर रिपोर्ट, जानें क्या थी मौत की वजह?

Sushant Singh Rajput Case: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। सीबीआई ने शनिवार (22 मार्च,2025) को सुशांत सिंह राजपूत केस में दाखिल अपनी फाइनल रिपोर्ट में मौत की असली वजह आत्महत्या को ही माना है। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा में के अपने घर में मृत पाए गए थे। पहली नजर में मामला सुसाइड का ही लगा था, लेकिन बाद में मामले को संदेहास्पद बताते हुए सुशांत की मौत की जांच CBI को सौंपी गई थी।
CBI ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा?
1.सुशांत सिंह राजपूत की मौत सुसाइड थी और इसके लिए उन्हें किसी ने मजबूर नहीं किया।
2.सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को मामले में क्लीन चिट मिल गई है।khabritaau
3.सीबीआई जांच में कोई क्रिमिनल एंगल या ‘फाउल प्ले’ (षड्यंत्र) नहीं पाया गया।
4.एम्स फॉरेंसिक टीम ने भी हत्या की संभावना को खारिज किया।
5.सोशल मीडिया चैट्स की अमेरिका भेजकर जांच की गई, छेड़छाड़ का कोई सबूत नहीं मिला।
Film Studio
Chhaava Trailer: विक्की की फिल्म ‘छावा’ के ट्रेलर की धूम, 14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

Chhaava Trailer: विक्की कौशल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर रिलीज के बाद ट्रेंड में है। इसे रिलीज के तीन दिन में ही साढ़े तीन करोड़ से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं। ट्रेलर में विक्की कौशल संभाजी महाराज के दमदार किरदार में नजर आए हैं। वहीं अक्षय खन्ना मुगल बादशाह औरंगजेब का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। फिल्म में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को आप महारानी येसूबाई के किरदार में देखेंगे।इसके अलावा ‘छावा’ में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह, डायना पेंटी जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं। मैडॉक फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर दमदार एक्शन सीन और बेहतरीन डालयॉग्स से भरा हुआ है।
-
ख़बर देश17 hours ago
PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे, ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर पर बोल सकते हैं
-
खेल खिलाड़ी19 hours ago
Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट को विराट कोहली ने कहा अलविदा, लिखा- “मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा”
-
ख़बर देश13 hours ago
PM Modi: ‘पाक के खिलाफ एक्शन सिर्फ स्थगित हुआ है’, राष्ट्र के नाम संदेश में PM मोदी की चेतावनी