ख़बर दुनिया
Viral Video: टीवी चैनल के लाइव प्रसारण के दौरान घुसे हथियारबंद लोग, पुलिस ने कर्मचारियों को छुड़ाया

Viral Video: दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर के हाई प्रोफाइल ड्रग माफिया जोस एडोल्फो मैकियास, जिसे ‘फिटो’ के नाम से भी जाना जाता है, के जेल से भागने के बाद देश में हिंसा शुरू हो गई है। इसमें अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ ने आपराधिक गिरोहों के खिलाफ सैन्य अभियान का आदेश दिया है। उन्होंने ये भी बताया कि देश अब ‘आंतरिक सशस्त्र संघर्ष’ की स्थिति में है। राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ ने सोमवार को देश भर में आपातकाल की घोषणा कर दी है।
टीवी चैनल के लाइव प्रसारण में घुसे बंदूकधारी
इक्वाडोर में जारी अराजकता किस हद तक पहुंच चुकी है, ये दुनिया के सामने तब आ गया, जब एक टीवी शो के लाइव प्रसारण के दौरान बंदूकधारी स्टूडियो में घुस गए और कर्मचारियों को जमीन पर लिटाकर बंधक बना लिया। इस हंगामे का लाइव प्रसारण पूरी दुनिया ने देखा।बंदरगाह शहर गुआयाकिल में घटी इस घटना के बाद राष्ट्रपति ने तुरंत हमलावरों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने टीवी चैनल में ऑपरेशन चला कर सभी कर्मचारियों को मुक्त कराकर हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।
ख़बर दुनिया
US Plane Crash: अमेरिका में यात्री विमान और मिलिट्री हेलिकॉप्टर में टक्कर, अब तक 19 शव निकाले गए

US Plane Crash: अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में बुधवार रात को एक यात्री विमान और मिलिट्री हेलिकॉप्टर की टक्कर में अब तक 19 शव बरामद हो चुके हैं। भिड़ंत के बाद विमान और हेलिकॉप्टर क्रैश होकर पोटोमैक नदी में गिर गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 64 यात्रियों और चालक दल को ले जा रहा यात्री विमान हवा में अमेरिकी सेना के एक हेलिकॉप्टर से टकरा गया और नदी में गिर गया। CBS न्यूज के मुताबिक अब तक 19 शव बरामद कर लिए गए हैं, जहां जमा देने वाली ठंड में खोज और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल अधिकारी जांच कर रहे हैं और पास के रोनाल्ड रीगन वॉशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रोक दी गई हैं।
अमेरिका में कैसे हुए विमान हादसा?
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, बुधवार को स्थानीय समयानुसार रात के लगभग नौ बजे अमेरिकन एयरलाइंस 5342 के रूप में संचालित पीएसए एयरलाइंस का एक जेट विमान रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पहुंचते ही एक अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया। अमेरिकन एयरलाइंस ने कहा कि यात्री विमान बॉम्बार्डियर सीआरजे700 कंसास के विचिटा से रवाना हुआ था और उसमें 60 यात्री और चालक दल के चार क्रू मेंबर सवार थे। पेंटागन ने कहा कि दुर्घटना का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर सिकोरस्की एच-60 था, जिसने वर्जीनिया के फोर्ट बेलवोइर से उड़ान भरी थी। जिसमें तीन अमेरिकी सैनिक सवार थे।
टक्कर के बाद दो हिस्सों में टूटा विमान
यूएस मीडिया में शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया गया कि यात्री विमान को पोटोमैक नदी पर दो हिस्सों में टूटा देखा जा सकता था, जबकि हेलीकॉप्टर पानी में उल्टा पड़ा था। वाशिंगटन डीसी फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के प्रमुख जॉन डोनेली ने कहा कि जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए रबर की नावों पर लगभग 300 बचावकर्मियों को तैनात किया गया है।
ख़बर दुनिया
Kailash Mansarovar Yatra: कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर शुरू होगी, विदेश सचिव स्तर बातचीत में बनी सहमति

Kailash Mansarovar Yatra: महाकुंभ के बीच सनातनियों के लिए एक बहुत ही अच्छी ख़बर है। भारत-चीन के बीच कैलाश मानसरोवर यात्रा को एक बार फिर शुरू करने पर सहमति बन गई है। दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तरीय बातचीत में इसका फैसला लिया गया। बता दें कि भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री दो दिवसीय चीन दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया। यह बैठक विदेश सचिव और चीनी उप विदेश मंत्री के बीच संवाद के लिए आयोजित की गई थी। बैठक में भारत और चीन के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की गई और भविष्य में संबंधों को मजबूत बनाने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाने पर सहमति जताई गई। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
गर्मियों में फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा
भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक, बैठक के दौरान दोनों देशों ने कैलाश मानसरोवर यात्रा को इस साल गर्मियों में फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। इस यात्रा को फिर से शुरू करने के लिए मौजूदा समझौतों के तहत जरूरी व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, भारत और चीन ने जलवायु आंकड़ों के आदान-प्रदान करने और सीमा पार नदियों से जुड़े अन्य सहयोग पर बातचीत के लिए दोनों देशों के बीच विशेषज्ञ स्तर के तंत्र की जल्द बैठक आयोजित करने पर सहमति जताई।
भारत-चीन के बीच सीधी हवाई सेवा जल्द शुरू होगी
विदेश सचिव स्तरीय बातचीत में दोनों देशों के लोगों के आपसी संबंधों को बढ़ावा देने के लिए मीडिया और विचार मंचों की बातचीत को प्रोत्साहित करने की योजना बनाई है। इसके साथ ही, दोनों देशों के बीच सीधी हवाई सेवाएं फिर से शुरू करने का भी फैसला लिया गया। इसके लिए जल्द ही दोनों देशों के तकनीकी अधिकारी बैठक करेंगे और एक नया ढांचा तैयार करेंगे।
ख़बर दुनिया
Trump: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने ट्रंप, बाइबिल पर हाथ रखकर ली शपथ, जेडी वेंस बने उपराष्ट्रपति

Trump Oath Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पद की शपथ ले ली है। उनके साथ जे डी वेंस ने उपराष्ट्रति पद की शपथ ली है। अमेरिका में पड़ रही जबरदस्त ठंड के चलते 40 साल बाद राष्ट्रपति पद की शपथ संसद के अंदर रखी गई है। इससे पहले 1985 में राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की शपथ कैपिटल हिल के अंदर हुई थी। अमेरिका में सामान्य तौर पर राष्ट्रपति खुले मैदान नेशनल मॉल में शपथ लेते हैं। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई पूर्व राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट के जज, ट्रंप का पूरा कैबिनेट, उनका परिवार के साथ-साथ तमाम देशों के शीर्ष प्रमुख और कई टेक कंपनियों के दिग्गज भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, “मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई। मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं। आगामी सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।
ख़बर दुनिया
Earthquake: जापान में आया 6.9 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

Earthquake: दक्षिण-पश्चिमी जापान के क्यूशू में सोमवार (13 जनवरी, 2025) को 6.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी ने कई इलाकों में सुनामी की भी चेतावनी जारी की। रात के 9.19 बजे भूकंप आया और इसके तुरंत बाद मियाजाकी प्रान्त के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई। निकटवर्ती कोच्चि प्रांत के लिए भी चेतावनी जारी की गई। फिलहाल किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को समुद्र के किनारे न जाने की सलाह दी गई है।
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि भूकंप मियाजाकी प्रान्त में स्थानीय समय मुताबिक रात 9 बजकर 29 मिनट पर आया। बता दें कि जापान में अक्सर भूकंप आते रहते हैं, क्योंकि यह प्रशांत बेसिन में ज्वालामुखियों और फॉल्ट लाइनों के एक चाप “रिंग ऑफ फायर” के साथ स्थित है। जापान में 2004 में भीषण भूकंप के बाद सुनामी आई थी। 26 दिसंबर, 2004 को आई सुनामी में जापान में हजारों लोगों की मौत हुई थी।
ख़बर दुनिया
California fire: लॉस एंजिलिस के जंगल में लगी आग में 10 की मौत, 28 हजार एकड़ इलाका खाक, 10 हजार इमारतें भी जलीं

California Fire:अमेरिका के कैलिफोर्निया में लॉस एंजिलिस के चारों तरफ फैली आग अब विकराल रूप ले चुकी है। अब तक आग की चपेट में लगभग 40 हजार एकड़ का इलाका आ चुका है। इसमें 28 हजार एकड़ का एरिया पूरी तरह जल गया है। आग की वजह से 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 लाख लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
भीषण आग के कारण पेरिस हिल्टन समेत कई स्टार्स के बंगले जलकर खाक हो गए हैं। हॉलीवुड हिल्स से लेकर पैसिफिक पैलिसेड्स और पासाडेना से लेकर ईटन तक आग ने तबाही मचा रखी है। बताया जा रहा है कि लगातार चल रही तेज हवाओं के कारण आग को काबू करना मुश्किल हो रहा है।अधिकारियों का कहना है कि अग्निशमन दल ने पैलिसेड्स की आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया है।
मौसम और उसके प्रभाव के आंकड़े देने वाली निजी कंपनी एक्यूवेदर ने आग से नुकसान और आर्थिक क्षति का अनुमान बढ़ाकर 135-150 अरब डॉलर कर दिया। पहले कंपनी ने 57 बिलियन डॉलर का नुकसान होने का अनुमान लगाया था। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि दक्षिणी कैलिफोर्निया के लोगों के लिए उनका संदेश है कि हम आपके साथ हैं। हम कहीं नहीं जा रहे हैं।