Connect with us

ख़बर देश

USA: अवैध भारतीय प्रवासियों को भारत भेजने का काम शुरू, सैन्य विमान भारत के लिए रवाना

Published

on

USA: Work to send illegal Indian immigrants to India begins, military aircraft leaves for India

USA: अमेरिका से बड़ी संख्या में अवैध अप्रवासियों को निर्वासित करने का काम जारी है। अभी तक दक्षिण अमेरिकी देशों के अवैध अप्रवासियों को निर्वासित किया जा रहा था, लेकिन अब भारत के अवैध अप्रवासियों पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिकी एयरफोर्स का C-17 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट अवैध अप्रवासियों को लेकर भारत के लिए उड़ान भर चुका है। इसे पहुंचने में कम से कम 24 घंटे लगेंगे। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा है कि अमेरिका के एल पासो, टेक्सास और सैन डिएगा, कैलिफोर्निया से पांच हजार से ज्यादा अवैध अप्रवासियों को लेकर जल्द ही सेना के विमान उड़ान भरेंगे।

अमेरिका ने किया 18 हजार अवैध अप्रवासी भारतीयों की पहचान का दावा

राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद प्रेसिडेंट ट्रंप ने अमेरिका से करीब 1.1 करोड़ अवैध अप्रवासियों को निर्वासित करने की बात कही थी। पिछले सप्ताह ही अमेरिकी सेना ने लैटिन अमेरिकी देशों में अवैध अप्रवासियों को लेकर छह उड़ानें भरी हैं। हालांकि कोलंबिया ने अमेरिका के विमानों को अपने देश में उतरने की इजाजत नहीं दी थी, लेकिन ट्रंप के सख्त रुख के बाद कोलंबिया ने अपने नागरिकों को लाने के लिए अपने ही विमान भेजे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका ने लगभग 18,000 भारतीय अप्रवासियों की पहचान की है जो अवैध रूप से अमेरिका में हैं।

सेना के विमानों का हो रहा इस्तेमाल

ट्रंप अवैध अप्रवासियों पर शिकंजा कसने के लिए सेना का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने मेक्सिको सीमा पर सेना के जवानों की तैनाती की है। वहीं अवैध अप्रवासियों को रखने के लिए सैन्य ठिकानों का इस्तेमाल किया जा रहा है और सेना के विमानों से ही अवैध अप्रवासियों को निर्वासित किया जा रहा है। ट्रंप ने अवैध अप्रवासियों को निकालने के साथ ही कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ भी लगा दिया है और यूरोप पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement

ख़बर देश

Indian Army: दुनिया की सबसे मजबूत सेनाओं की लिस्ट में चौथे नंबर पर भारत, जाने पाकिस्तान में है कितना दम

Published

on

Indian Army: India at number four in the list of world's strongest armies, know how much power Pakistan has

GFP Index: दुनियाभर के देशों की सैन्य शक्ति के आधार पर रैंकिंग तय करने वाली संस्था ग्लोबल फायरपावर ने नई रैकिंग जारी कर दी है। इस लिस्ट में भारत दुनिया में सैन्य ताकत के मामले में चौथे नंबर पर है। भारत को मिली यह रैंकिंग बताती है कि अब देश मजबूत सैन्य शक्ति के रूप में उभर रहा है। इसी के साथ भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान इस लिस्ट में पिछड़ गया है। पाकिस्तान पिछले साल यानी 2024 में 9 वें स्थान पर था, जो फिसलकर 12वें नंबर पर पहुंच गया है। इसके साथ ही पहली पोजिशन पर अमेरिका, दूसरे पर रूस और तीसरे नंबर चीन है।

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स में भारत की सैन्य ताकत का चौथे स्थान पर जगह बनाना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस रैंकिंग को सैन्य इकाइयों, वित्तीय स्थिति, रसद क्षमता, भौगोलिक स्थितियों समेत 60 से अधिक चीजों को देखते हुए तैयार किया गया है।

GFP Index में शामिल दुनिया की टॉप-10 सैन्य शक्तियां

1.अमेरिकाः अपनी अत्याधुनिक क्षमताओं, वित्तीय शक्ति और वैश्विक प्रभाव के कारण शीर्ष स्थान पर कायम है। अमेरिका का पावर इंडेक्स स्कोर- 0.0744 है।

2.रूसः यूक्रेन से युद्ध के बावजूद रूस ने ईरान, उत्तर कोरिया और चीन के साथ रणनीतिक गठबंधन के कारण मजबूती बनाए रखी। रूस का पावर इंडेक्स स्कोर 0.0788 है।

Advertisement

3.चीनः रक्षा और तकनीकी निवेश में भारी वृद्धि के चलते चीन टॉप थ्री में शामिल है। चीन का पावर इंडेक्स स्कोर 0.0788 है।

4.भारतः उन्नत सैन्य उपकरणों, आधुनिक हथियारों और रणनीतिक स्थिति के कारण हमारी सैन्य ताकत में वृद्धि हुई है। भारत का पावर इंडेक्स स्कोर 0.1184 है।

5.दक्षिण कोरियाः रक्षा क्षेत्र में बड़े निवेश और वैश्विक साझेदारियों से मजबूत स्थिति के चलते साउथ कोरिया पावर इंडेक्स स्कोर 0.1656 के साथ टॉप-5 शामिल है।

6.यूनाइटेड किंगडम: यूनाइटेड किंगडम का पावर इंडेक्स स्कोर 0.1785 है।

7.फ्रांस: 0.1878 के पावर इंडेक्स के साथ सातवें स्थान पर है।

Advertisement

8.जापान: 0.1839 के पावर इंडेक्स के साथ आठवें स्थान पर है।

9.तुर्की: 0.1902 के पावर इंडेक्स के साथ नौवें स्थान पर है।

10.इटलीः 0.2164 के पावर इंडेक्स के साथ दसवें स्थान पर है।

Continue Reading

ख़बर देश

Budget 2025: रेलवे के लिए 2.52 लाख करोड़ रुपए आवंटित, 200 वंदे भारत, 100 अमृत भारत समेत कई बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी

Published

on

Budget 2025: Rs 2.52 lakh crore allocated for Railways, many big projects including 200 Vande Bharat, 100 Amrit Bharat approved

Budget 2025: रेलवे को बजट में 2.55 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इनमें राजस्व में 3445 करोड़ रुपए और कैपिटल एक्सपेंडिचर में 2,52,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस तरह रेलवे बजट में कुल 2,55,445 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि अगले वित्त वर्ष के बजट में रेलवे के लिए 17,500 जनरल क्लास के डिब्बे, 200 वंदे भारत और 100 अमृत भारत ट्रेनें बनाने जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है। वैष्णव ने वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश होने के बाद दिल्ली के रेल भवन में मीडिया के साथ बातचीत में रेलवे के लिए अलॉटेड प्रोजेक्ट्स और भविष्य के परिव्यय की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘बजट में 4.6 लाख करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट्स शामिल किए गए हैं, जो 4 से 5 साल में पूरे हो जाएंगे। ये नई रेल लाइन बिछाने, मौजूदा रेल लाइन का दोहरीकरण करने, नए निर्माण, स्टेशनों के पुनर्विकास और फ्लाईओवर और अंडरपास जैसे कामों से जुड़े हैं।’’

कम दूरी वाले कई शहरों को नई अमृत भारत ट्रेनों से जोड़ने की तैयारी 

रेल मंत्री ने कहा कि रेल यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए अगले 2-3 सालों में 100 अमृत भारत, 50 नमो भारत और 200 वंदे भारत ट्रेनें बनाई जाएंगी। रेल मंत्री ने कहा, ‘‘नई अमृत भारत ट्रेनों के साथ हम कम दूरी वाले कई अन्य शहरों को भी जोड़ेंगे।’’ ट्रेनों में जनरल क्लास के डिब्बों की किल्लत के बारे में पूछे जाने पर वैष्णव ने कहा कि आने वाले सालों में इस तरह के 17,500 डिब्बे बनाने को मंजूरी दी गई है। वैष्णव ने कहा, ‘‘जनरल क्लास के डिब्बों का निर्माण पहले से ही चल रहा है और 31 मार्च के अंत तक ऐसे 1400 डिब्बे बनकर तैयार हो जाएंगे। अगले वित्त वर्ष में हमारा लक्ष्य 2000 डिब्बे बनाना है। इसके साथ 1000 नए फ्लाईओवर के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है।’’

ट्रेनों के जरिए माल ढुलाई में चीन से थोड़ा पीछे भारत

केंद्रीय रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव कहा, ‘‘हम 31 मार्च तक 1.6 अरब टन माल ढोने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे और भारतीय रेल दुनिया में माल ढुलाई के मामले में चीन के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि भारतीय रेल चालू वित्त वर्ष के अंत तक 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन का लक्ष्य हासिल करने जा रही है। वैष्णव ने रेल ऑपरेशन की सेफ्टी पर जोर देते हुए कहा कि सरकार ने इसके लिए अलॉटेड 1.08 लाख करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1.14 लाख करोड़ रुपए कर दिया है और अगले वित्त वर्ष में इसे 1.16 लाख करोड़ रुपए कर दिया जाएगा। रेल मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत आने वाले निवेश को भी इसमें जोड़ दिया जाए तो कुल बजट 2.64 लाख करोड़ रुपए हो जाता है।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर देश

Budget 2025: बजट में नौकरीपेशा के लिए बड़ा ऐलान, 12.75 लाख तक की आय टैक्स फ्री

Published

on

Budget 2025: Big announcement for employed people in the budget, income up to Rs 12.75 lakh will be tax free

Income Tax: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिली है। अब नौकरीपेशा लोगों को नई टैक्स रिजीम चुनने पर सालाना ₹12.75 लाख तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। न्यू टैक्स रिजीम के तहत अब 12 लाख रुपए तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए 75 हजार के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ यह छूट 12.75 लाख रुपए हो जाएगी।

नई आयकर व्यवस्था में 7 टैक्स स्लैब

क्र.सं.   स्लैब टैक्स
1. 0 – 4 लाख रुपए तक 0
2. 4 लाख से 8 लाख रुपए तक 5%
3. 8 लाख से 12 लाख रुपए तक 10%
4. 12 लाख से 16 लाख रुपए तक 15%
5. 16 लाख से 20 लाख रुपए तक 20%
6. 20 लाख से 24 लाख रुपए तक 25%
7. 24 लाख रुपए से ज्यादा 30%

नई टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपए तक की छूट इनकम टैक्स एक्ट की धारा 87A के तहत दी गई है। यानी नई टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख तक की सालाना कमाई वालों पर 4-8 लाख रुपए पर लगने वाले 5% टैक्स और 8-12 लाख की कमाई पर लगने वाला 10% टैक्स सरकार माफ कर देगी। इससे टैक्सपेयर को 60 हजार रुपए का फायदा होगा। मतलब यह कि अगर किसी की कमाई सालाना 12 लाख रुपए से ऊपर होती है तो उसकी टैक्स की कैलकुलेशन में 4-8 लाख पर 5% टैक्स और 8-12 लाख पर 10% टैक्स भी जोड़ा जाएगा।

वित्त मंत्री ने कहा है कि इस फैसले से मध्यम वर्ग पर करों को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी। उनके पास अधिक पैसा छोड़ने, घरेलू खपत, बचत और निवेश बढ़ाने का मौका होगा। पुरानी टैक्स रिजीम चुनने पर अभी भी आपकी 2.5 लाख रुपए तक की इनकम ही टैक्स फ्री रहेगी। हालांकि इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 87A के तहत आपको 5 लाख तक की इनकम पर जीरो टैक्स देना होगा।

टीडीएस पर वित्त मंत्री का ऐलान

Advertisement

वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा है कि टीडीएस की सीमा में बदलाव किए जाएंगे ताकि इसमें एकरूपता लाई जा सके। वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस में छूट की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपए किया जाएगा। किराए से होने वाली आमदनी पर टीडीएस में छूट की सीमा को बढ़ाकर छह लाख रुपए किया जाएगा। वित्त मंत्री के अनुसार, नॉन-पैन मामलों में उच्च टीडीएस के प्रावधान लागू रहेंगे। अपडेटेड रिटर्न दाखिल करने की सीमा को दो साल से बढ़ाकर चार साल कर दिया है।

Continue Reading

ख़बर देश

Sonia Gandhi: प्रेसिडेंट मुर्मू को लेकर अपनी विवादित टिप्पणी पर घिरीं सोनिया गांधी, राष्ट्रपति भवन का जवाब-“Poor Taste”

Published

on

Sonia Gandhi criticized for her controversial comment on President Murmu, Rashtrapati Bhavan's response - "Poor Taste"

New Delhi: संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के ‘Poor Lady’ यानी बेचारी महिला तंज पर राष्ट्रपति भवन ने जवाब दिया है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के बयान का जवाब देते हुए राष्ट्रपति भवन ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस सांसद की टिप्पणी ”Poor Taste” और “दुर्भाग्यपूर्ण” है। राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि ये नेता हिंदी जैसी भारतीय भाषाओं के मुहावरे और विमर्श से वाकिफ नहीं हों, इसलिए इस तरह की गलत धारणा बना ली। राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘किसी भी मामले में, ऐसी टिप्पणियां गलत, दुर्भाग्यपूर्ण और पूरी तरह से टालने योग्य हैं।’’

राष्ट्रपति भवन का बयान

राष्ट्रपति भवन ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति भवन यह स्पष्ट करना चाहता है कि यह धारणा पूरी तरह गलत है। राष्ट्रपति किसी भी समय थकी नहीं थीं। वास्तव में, उनका मानना ​​है कि हाशिए पर पड़े समुदायों, महिलाओं और किसानों के लिए बोलना, जैसा कि वह अपने संबोधन के दौरान कर रही थीं, कभी भी थकाऊ नहीं हो सकता है।’’

सोनिया गांधी ने क्या कहा था

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बजट सत्र के पहले दिन यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि ‘‘राष्ट्रपति, अंत तक बहुत थक गई थीं। वह मुश्किल से बोल पा रही थीं, जबकि उनके बेटे राहुल गांधी ने उनके भाषण को उबाऊ बताया। दरअसल राष्ट्रपति द्वारा संसद की संयुक्त बैठक में अपना अभिभाषण समाप्त करने के तुरंत बाद, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को अभिभाषण पर चर्चा करते देखा गया। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में सोनिया गांधी को यह कहते हुए सुना गया, ‘‘राष्ट्रपति, अंत तक बहुत थक गई थीं। वह मुश्किल से बोल पा रही थीं… Poor Thing’’

Advertisement
Continue Reading

ख़बर देश

Economic Survey 2025: वित्त वर्ष 2025-26 में 6.3-6.8% के बीच रह सकती है GDP ग्रोथ, वित्त मंत्री शनिवार को पेश करेंगी बजट

Published

on

Economic Survey 2025: GDP growth may be between 6.3-6.8% in financial year 2025-26, Finance Minister will present the budget on Saturday

Economic Survey 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 31 जनवरी को लोकसभा और राज्यसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 पेश किया। आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, विकास के उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए, वित्त वर्ष 2026 में वास्तविक जीडीपी वृद्धि 6.3 से 6.8 प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद है।

बता दें कि आर्थिक सर्वेक्षण एक वार्षिक दस्तावेज है जिसे सरकार द्वारा केंद्रीय बजट से पहले अर्थव्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए प्रस्तुत किया जाता है।वित्त मंत्री शनिवार को वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करेंगी। 1964 के बाद से इसे केन्द्रीय बजट से अलग कर दिया गया और तभी से बजट प्रस्तुत होने से एक दिन पहले इसे पेश किया जाता है।

आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 के प्रमुख बिंदु

1.जीडीपी वृद्धि 6.3 से 6.8 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान। सर्वे में यह भी कहा गया कि 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए अगले एक से दो दशक तक 8% की दर से विकास करना होगा।

2. 2023-2024 में रिटेल महंगाई 5.4% थी, जो अप्रैल-दिसंबर 2024 में 4.9% हो गई। चौथी तिमाही में खाद्य मुद्रास्फीति के नरम पड़ने की संभावना।

Advertisement

3.सब्जियों की कीमतों में गिरावट, खरीफ फसलों की आवक से मिलेगी मदद।

4.ऊंचे सार्वजनिक व्यय और बेहतर होती कारोबारी उम्मीदों से निवेश गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद।

5.वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की आर्थिक संभावनाएं संतुलित हैं।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

Mahakumbh 2025: 2.57 crore devotees took the holy dip in the last Amrit Snan, till now more than 37 crore devotees have taken bath in Mahakumbh Mahakumbh 2025: 2.57 crore devotees took the holy dip in the last Amrit Snan, till now more than 37 crore devotees have taken bath in Mahakumbh
ख़बर उत्तर प्रदेश9 hours ago

Mahakumbh 2025: आखिरी अमृत स्नान में 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी, महाकुंभ में अब तक 37 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान

Mahakumbh 2025: भारत की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना के जीवंत महोत्सव ‘महाकुम्भ-2025, प्रयागराज’ में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर...

UP News: Link of admit card for physical examination of UP police constable recruitment released, download it like this UP News: Link of admit card for physical examination of UP police constable recruitment released, download it like this
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

UP News: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की शारीरिक परीक्षा के प्रवेश पत्र का लिंक जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UP Police Constable Recruitment: उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कुल 60,244 पदों के लिए हो रही सिपाही भर्ती...

Prayagraj: Government confirms death of 30 devotees in Mahakumbh stampede, treatment of 60 injured continues Prayagraj: Government confirms death of 30 devotees in Mahakumbh stampede, treatment of 60 injured continues
ख़बर उत्तर प्रदेश6 days ago

Prayagraj: महाकुंभ भगदड़ में सरकार ने 30 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि की, 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग करेगा हादसे की जांच

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ मेले में भगदड़ को लेकर बुधवार शाम 6.30 बजे मेला अधिकारी विजय किरण आनंद और डीआईजी वैभव...

Mahakumbh 2025: Late night stampede at Sangam Nose in Mahakumbh, PM Modi expressed grief over the deaths Mahakumbh 2025: Late night stampede at Sangam Nose in Mahakumbh, PM Modi expressed grief over the deaths
ख़बर उत्तर प्रदेश6 days ago

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में संगम नोज पर देर रात मची भगदड़, मौतों पर पीएम मोदी ने जताया दुख

Maha Kumbh Stampede: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान देर रात संगम तट के पास  मची भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी...

UP News: Accident at Nirvana Mahotsav in Baghpat, 7 dead, many injured due to stage collapse UP News: Accident at Nirvana Mahotsav in Baghpat, 7 dead, many injured due to stage collapse
ख़बर उत्तर प्रदेश7 days ago

UP News: बागपत में निर्वाण महोत्सव में हादसा, मंच ढहने से 7 की मौत, कई घायल

Nirvana Mahotsav in Baghpat: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मंगलवार को भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर कार्यक्रम...

USA: Work to send illegal Indian immigrants to India begins, military aircraft leaves for India
ख़बर देश4 hours ago

USA: अवैध भारतीय प्रवासियों को भारत भेजने का काम शुरू, सैन्य विमान भारत के लिए रवाना

Mahakumbh 2025: 2.57 crore devotees took the holy dip in the last Amrit Snan, till now more than 37 crore devotees have taken bath in Mahakumbh
ख़बर उत्तर प्रदेश9 hours ago

Mahakumbh 2025: आखिरी अमृत स्नान में 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी, महाकुंभ में अब तक 37 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान

Chhattisgarh: New record in paddy procurement made in Chhattisgarh, 149.25 lakh metric tonnes of paddy purchased
ख़बर छत्तीसगढ़20 hours ago

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बना धान खरीदी में नया कीर्तिमान, 149.25 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी

Jashpur: Chief Minister Saayi reached Maa Sharda Dham on Basant Panchami festival, offered prayers at Saraswati temple
ख़बर छत्तीसगढ़2 days ago

Jashpur: बसंत पंचमी पर्व पर मां शारदा धाम पहुंचे मुख्यमंत्री साय, सरस्वती मंदिर में की पूजा अर्चना

UP News: Link of admit card for physical examination of UP police constable recruitment released, download it like this
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

UP News: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की शारीरिक परीक्षा के प्रवेश पत्र का लिंक जारी, ऐसे करें डाउनलोड

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending